उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे तरण का प्रचार सोमवार को खत्म हो रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तूफानी प्रचार अभियान की योजना बनाई है. तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा.
बहुजन समाज पार्टी(बसपा), समाजवादी पार्टी(सपा), भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सोमवार को 50 से ज्यादा जनसभाएं करने वाले हैं.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव जौनपुर और सुल्तानपुर में, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी जौनपुर और चंदौली में, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मिर्जापुर और चंदौली में, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित वाराणसी और इलाहाबाद में, कांग्रेस नेता एवं केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद सुल्तानपुर में जनसभाएं करेंगे.
जिन 10 जिलों में मतदान होना है उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहाबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं, तीसरे चरण में कुल 1,018 प्रत्याशी मैदान में हैं, इस दौरान करीब 1.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.