scorecardresearch
 

UPA के मंत्रियों की पसंदीदा जगह रही है दुबई

आम चुनाव के समय हताश यूपीए सरकार के 11 मंत्रियों ने अप्रैल-मई में जमकर विदेश दौरे किए. इनमें से 6 मंत्रियों ने दुबई की सैर की, जिनमें प्रफुल्‍ल पटेल, मिलिंद देवड़ा, शशि थरूर के रहमान खान, शरद पवार और के सुरेश का नाम था.

Advertisement
X
शशि थरूर
शशि थरूर

आम चुनाव के समय हताश यूपीए सरकार के 11 मंत्रियों ने अप्रैल-मई में जमकर विदेश दौरे किए. इनमें से 6 मंत्रियों ने दुबई की सैर की, जिनमें प्रफुल्‍ल पटेल, मिलिंद देवड़ा, शशि थरूर के रहमान खान, शरद पवार और के सुरेश का नाम था.

दुबई के अलावा दूसरी जगह जाने वाले मं‍त्री में प्रफुल्‍ल पटेल का नाम है जो 5 से 12 मई लंदन और ज्‍यूरिख में थे और 16 अप्रैल मलेशिया. शरद पवार 1 से 7 मई तक लंदन, कपिल सिब्‍बल 7 से 14 मई तक प्राग और इस्‍तांबुल और फारुख अब्‍दुल्‍ला 9 से 14 मार्च तक सउदी अरब में थे. नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह चुनाव खत्‍म होने के बाद 24 से 28 मई तक दुबई में थे. इसके पहले 2 से 7 जनवरी भी वह दुबई ही थे. इसी महीने में शशि थरुर और ई अहमद भी वहां गए थे.

'इंडियन एक्‍सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक मंत्रियों के विदेश दौरे का ब्‍यौरा आरटीआई के जरिये मिला है. इन मंत्रियों को निजी दौरे के लिए विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री दफ्तर से क्‍लीयरेंस भी मिली है. ऐसे मुश्किल ही हुआ है कि दोनों महत्‍वपूर्ण जगह से क्‍लीयरेंस मिलने के बाद किसी मंत्री ने अपना ट्रिप रद्द किया हो.

Advertisement

अजित, थरुर, सिब्‍बल, रहमान और के सुरेश ने अपनी यात्रा की पुष्टि की. वहीं, शरद पवार और प्रफुल्‍ल पटेल ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की. कई मंत्रियों के साथ संपर्क नहीं हो सका. थरुर ने कहा, 'यह मेरा निजी भ्रमण था, मैं अपने परिवार से मिलने गया था. इसमें सरकार का कोई खर्च नहीं था. सभी क्‍लीयरेंस पहले से ही लिए थे.'

पीएओ और विदेश मंत्रालय से 7 से 13 मई तक ऑस्ट्रिया जाने का ट्रिप का क्लियरेंस लेने के बाद सचिन पायलट ने इसे कैंसिल किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री केसी वेणुगोपाल ने दुबई और तुर्की के निजी ट्रिप के लिए अप्‍लाई किया था, ल‍ेकिन बाद में नहीं जाने का फैसला किया. राजीव शुक्‍ला को विदेश मंत्रालय और पीएमओ से 9 से 10 मार्च मलेशिया जाने की इजाजत मिल गई थी, लेकिन उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने अपना ट्रिप रद्द कर दिया था. बाद में शुक्‍ला 1 से 30 जून तक यूएस, यूके और फ्रांस के ट्रिप पर गए थे.

इस साल ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को तीन निजी ट्रिप की क्‍लीयरेंस मिली थी. वह 25 जनवरी से 1 फरवरी यूके, 22 से 28 फरवरी दुबई और 7 से 25 जून यूके और इटली गए थे. फारुख अब्‍दुल्‍ला ने इस साल 9 से 14 मार्च में सउदी अरब जाने की इजाजत ली थी. चुनाव के दौरान ही जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला अपने बेटे के साथ कई निजी ट्रिप पर गए. उनका यूके का ट्रिप 26 फरवरी से 3 मार्च, सिंगापुर का 6 से 12 मई और फिर दोबारा यूके ट्रिप 20 से 29 जून को था.

Advertisement

खास बात यह है कि यूपीए सरकार की हार के बाद भी प्रफुल्‍ल पटेल को ब्राजील जाने का क्‍लीयरेंस मिल गया. यह क्‍लीयरेंस उन्‍हें 9 मई को मिला, पटेल 7 से 14 जून ब्राजील यात्रा पर थे. कमलनाथ को विदेश मंत्रालय से अप्रैल 2014 के तीसरे हफ्ते में क्लियरेंस मिला. मिलिंद देवड़ा और के रहमान खान 4 से 7 और 4 से 8 मई दुबई यात्रा पर थे. खान के साथ उनकी पत्‍नी भी गई थीं. इससे पहले के सुरेशन 23 अप्रैल से 4 मई तक दुबई यात्रा पर थे.

यूपीए के मंत्रियों के अलावा दुबई कई अन्‍य मंत्रियों का भी फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है. केरल के एमके मुनीर 2 से 7 जून तक दुबई थे, कर्नाटक के मंत्री एमके बेग भी 30 जनवरी को दुबई जाना चाहते थे. पूर्व आंध्र प्रदेश मंत्री जी अरुण कुमारी को भी 10 से 13 जून तक परिवार के साथ दुबई जाने की इजाजत मिली थी. छत्तीसगढ़ के मंत्री अमित अग्रवाल ने भी 28 फरवरी से 4 मार्च तक दुबई जाने के लिए अर्जी लगाई थी.

ओडिशा के गवर्नर एससी जमीर भी 16 से 23 फरवरी दुबई जाना चाहते थे. यूपी के मंत्री पंचायती राजकमल अख्‍तर को भी 13 से 19 जून तक दुबई जाने का क्लियरेंस मिला था. अन्‍य यूपी के मंत्री फिरोज अहमद किदवई भी 20 से 25 फरवरी दुबई गए थे. हरियाणा के स्‍पीकर कुलदीप शर्मा को भी पत्‍नी के साथ 6 से 15 जनवरी दुबई जाने की अर्जी को मंजूरी मिली थी.

Advertisement

डिप्‍टी स्‍पीकर मोहम्‍मद अकरम ने 21 जून से 5 जुलाई तक सिडनी जाने की इजाजत ली थी. अकरम के साथ इनके परिवार के तीन अन्‍य सदस्‍य भी गए थे. हरियाणा के मंत्री किरण चौधरी ने 20 से 30 जून सिंगापुर जाने की अर्जी लगाई थी. विदेश मंत्रालय ने महाराष्‍ट्र के नेता नारायण राणे ने 27 अप्रैल से 10 मई को लंदन, फौजिया तहसीन खान को 25 अप्रैल से 12 मई तक यूएस और पतंगराव कदम ने 1 से 8 मई तक इटली जाने की अर्जी लगाई थी.

Advertisement
Advertisement