scorecardresearch
 

UPA के 16 पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 16 मंत्रियों को सरकारी बंगले पर अनधिकृत कब्जा छोड़ने के लिए नोटिस भेजा गया है.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 16 मंत्रियों को सरकारी बंगले पर अनधिकृत कब्जा छोड़ने के लिए नोटिस भेजा गया है. ये मंत्री एक माह से भी ज्यादा समय तक बंगले में अनधिकृत रूप से ठहरे हुए हैं. इसकी जानकारी बुधवार को संसद में दी गई.

शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि पूर्व मंत्रियों ने समय से ज्यादा समय तक कब्जा रखकर करीब 21 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई है.

बंगले पर अनधिकृत कब्जा रखने वाले पूर्व मंत्रियों में कपिल सिब्बल, अजित सिंह, फारूक अब्दुल्ला, बेनी प्रसाद वर्मा, एम. एम. पल्लम राजू, एस. जयपाल रेड्डी, गिरिजा व्यास, कृष्णा तीरथ, एस. के. जेना, सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह, प्रदीप जैन आदित्य, पारिका बलराम नायक, किल्लि कृपलानी, लालचंद कटारिया और माणिकराव गावित शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement