केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को Y ग्रेड की सुरक्षा दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब से अर्ध सैनिक बलों के 11 जवान साध्वी की हिफाजत में दिन रात तैनात रहेंगे.
सुरक्षा श्रेणियों के तहत उत्तर प्रदेश की साध्वी को उनके गृह नगर की यात्रा के समय और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कमांडो की सशस्त्र सुरक्षा मिलेगी. फतेहपुर से सांसद साध्वी की सुरक्षा बढ़ाए जाने के पीछे उनके क्षेत्र की पुरानी राजनीतिक रंजिश को वजह बताया जा रहा है. पिछले साल जून में उनपर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें वो बाल बाल बची थी. घटना में उनका गार्ड घायल हो गया था.
सूत्रों के मुताबिक मंत्री की सुरक्षा के खतरे के विश्लेषण के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें सशस्त्र सुरक्षा देने की सिफारिश की थी, जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया.
साध्वी के अलावा अयोध्या में रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी. साल 2011 में उनपर कुछ अनजान लोगों ने हमला किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए गोपाल दास को वीआईपी सुरक्षा मिली है.
गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. अर्धसैनिक बलों के 35 जवान उनकी हिफाजत में तैनात रहेंगे.