scorecardresearch
 

गायों के लिए अभ्यारण्य बनाने की तैयारी, मंत्री बोले- चलाएंगे PROJECT COW

एक अंग्रेजी अखबार को दिये बयान में अहीर ने कहा, 'हमने ये सोचा था, और काफी दिन से हम इस पर काम भी कर रहे हैं. गोहत्या पर रोक लगाने के काम में सबसे बड़ा अड़ंगा ये आता है कि इनको पाले कौन. इसके लिए गऊ अभ्यारण्य बनाने की जरूरत है और चारे को भी जुटाना होगा.

Advertisement
X
अब गऊ अभ्यारण्य बनाने की तैयारी में सरकार?
अब गऊ अभ्यारण्य बनाने की तैयारी में सरकार?

गोरक्षा पर जारी घमासान के बीच आप बहुत जल्द गाय अभ्यारण्य के बारे में सुन सकते हैं. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि सरकार ऐसे अभ्यारण्य खोलने पर विचार कर रही है. उनके मुताबिक 'प्रोजेक्ट टाइगर' की तर्ज पर गाय के संरक्षण के लिए भी कार्यक्रम चलाया जा सकता है.

'हर राज्य में बने गऊ अभ्यारण्य'
एक अंग्रेजी अखबार को दिये बयान में अहीर ने कहा, 'हमने ये सोचा था, और काफी दिन से हम इस पर काम भी कर रहे हैं. गोहत्या पर रोक लगाने के काम में सबसे बड़ा अड़ंगा ये आता है कि इनको पाले कौन. इसके लिए गऊ अभ्यारण्य बनाने की जरूरत है और चारे को भी जुटाना होगा. तब गोहत्या पर रोक लगाना संभव होगा. ' अहीर की राय में ऐसे अभ्यारण्य हर राज्य में होने चाहिएं.

Advertisement

'PROJECT TIGER की तर्ज पर PROJECT COW'
अहीर का कहना था कि गाय अभ्यारण्यों को हकीकत बनाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर जैसा कार्यक्रम चलाया जा सकता है. उनका मानना था कि इससे किसान बूढ़ी गायों को बेचने नहीं जाएंगे और उन्हें कटने से बचाया जा सकेगा. अहीर ने बताया, 'मैंने पर्यावरण मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर चर्चा की है. हम चारा बैंक बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. जल्द ही प्रस्ताव पर अमल शुरू होगा.'

गोहत्या पर इन दिनों देश में बहस छिड़ी है. एक ओर बीजेपी सरकारें बूचड़खानों पाबंदी लगा रही है, दूसरी तरफ, स्वयंभू गोरक्षक कई जगहों पर कानून अपने हाथ में ले रहे हैं.


Advertisement
Advertisement