scorecardresearch
 

रक्षा बजट में 6 फीसदी इजाफा, सेना के आधुनिकीकरण से ज्यादा पेंशन पर होंगे खर्च

बजट में वित्तवर्ष 2018-19 के लिए रक्षा मंत्रालय को वित्तवर्ष 2017-18 की तुलना में 7.81 फीसदी अधिक आवंटन किया गया है, जोकि 2,74,114 करोड़ रुपये है, और संशोधित अनुमान 2,79,003 करोड़ रुपये से 5.91 फीसदी अधिक है.

Advertisement
X
वित्तमंत्री अरुण जेटली
वित्तमंत्री अरुण जेटली

आम बजट 2018-19 में रक्षा मंत्रालय को कुल 2,95,511 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो कुल बजटीय राशि का करीब 10 फीसदी है, जबकि यह राशि पिछले साल की तुलना में करीब 6 फीसदी अधिक है. रक्षा बजट देश के कुल बजट का 2.05 फीसदी है.

बजट में वित्तवर्ष 2018-19 के लिए रक्षा मंत्रालय को वित्तवर्ष 2017-18 की तुलना में 7.81 फीसदी अधिक आवंटन किया गया है, जोकि 2,74,114 करोड़ रुपये है, और संशोधित अनुमान 2,79,003 करोड़ रुपये से 5.91 फीसदी अधिक है.

किसी मंत्रालय या योजना के लिए 'बजट अनुमान' उस राशि को कहते हैं जो अगले वर्ष के लिए आवंटित किया जाता है, जबकि संशोधित अनुमान साल के मध्य में लगाए गए अनुमान को कहा जाता है.

पूंजीगत व्यय से ज्यादा है राजस्व व्यय

रक्षा मंत्रालय को वित्तवर्ष 2018-19 के लिए आवंटित 2,95,511 करोड़ रुपये में से 99,947 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं, जो सेना के तीनों अंगों के आधुनिकीकरण पर खर्च किए जाएंगे. रक्षा क्षेत्र के राजस्व व्यय के लिए 1,95,947 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसमें वेतन, प्रतिष्ठानों के रखरखाव और अन्य संबंधित व्यय शामिल हैं.

Advertisement

रक्षाकर्मियों के पेंशन के लिए इन आवंटनों से इतर 1,08,853 करोड़ रुपये की एक अलग राशि का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
Advertisement