जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाकर भारत को घेरने की कोशिश करता रहा पाकिस्तान अब खुद घिरता नजर आ रहा है. स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय के बाहर पाकिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़े पोस्टर लगे हैं.
यह तब, जब संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद् (यूएनएचआरसी) का एक अहम सत्र शुरू हो रहा है. इस बैठक में पाकिस्तान भी शामिल हो रहा है. यह सभी पोस्टर पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनवा प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़े हैं.
जानकारी के अनुसार जेनेवा में यूएनएचआरसी का 42वां सत्र आयोजित हो रहा है. आयोजन स्थल के बाहर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनवा में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं.
इन पोस्टर्स में लिखा गया है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से किए जा रहे पख्तूनवा में जुल्म हम दुनिया के सामने लाना चाहते हैं. पोस्टर्स में पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों का जिक्र किया गया है.
A tent has also been set up outside the United Nations in Geneva where special documentary on Baloch genocide will be screened. Several meetings will also held in the tent in which human rights activists, Members of European Parliament and other NGOs will participate. https://t.co/kz64jHvyJl
— ANI (@ANI) September 9, 2019
इन पोस्टरों में विश्व समुदाय से अपील की गई है कि पाकिस्तान का दुनिया विरोध करे. गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के लोगों पर आए दिन जुल्म कर करती रहती है. सेना द्वारा लोगों पर जुल्म ढाने की खबरें जगजाहिर भी हैं.
बता दें कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर वैश्विक मंचों पर मानवाधिकारों को लेकर भारत को घेरने की कोशिश करता रहा है. अब पाकिस्तान स्वयंबलूचिस्तान और खैबर पख्तूनवा के लोगों पर अत्याचार को लेकर यूएनएचआरसी में घिरता नजर आ रहा है.