संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत की मांग मानते हुए लश्कर के मूल संगठन जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन घोषित करके इस पर पाबंदी लगा दी है.
सुरक्षा परिषद ने चार आतंकवादियों के नाम भी अपनी सूची में शामिल किए हैं, ये हैं ज़की उर रहमान, हाफिज़ मोहम्मद सईद, हाजी मोहम्मद अशरफ और महमूद मोहम्मद बाज़िक. इन चारों के संबंध लश्कर से माने जा रहे हैं.
लश्कर को ही मुंबई पर हमले का षडयंत्रकारी संगठन बताया जा रहा है. दो दिन पहले आतंकवाद पर चर्चा के दौरान भारत ने जमात-उद-दावा और इसके नेताओं पर पाबंदी लगाने की मांग की थी. कई देशों ने भारत की इस मांग का समर्थन किया था.