scorecardresearch
 

उल्फा नेता अनूप चेतिया को जल्द भारत को सौंपा जा सकता है: तारिक

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त तारिक अहमद करीम ने प्रतिबंधित संगठन उल्फा के महासचिव अनूप चेतिया को जल्द ही भारत को सौंपने का बुधवार को संकेत दिया है.

Advertisement
X

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त तारिक अहमद करीम ने प्रतिबंधित संगठन उल्फा के महासचिव अनूप चेतिया को जल्द ही भारत को सौंपने का बुधवार को संकेत दिया है.

चेतिया फिलहाल बांग्लादेश में सजा काट रहा है जिसके पूरा होने पर उसे भारत को सौंपा जा सकता है. वांछित उल्फा नेता के सौंपे जाने के बारे में पूछे जाने पर करीम ने कहा कि इसकी प्रक्रिया जारी है और जब भी ऐसा होगा आपको जानकारी दी जाएगी.

हालांकि, करीम ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा ‘सहयोग से भारतीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुश हैं. हम विस्तार में कुछ नहीं कह सकते क्योंकि इससे समस्या पैदा हो सकती है.’ उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने इससे पहले उल्फा अध्यक्ष अरविंद राजखोवा समेत पांच शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर भारत को सौंपा है. बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने कहा कि दोनों देश अब सहयोग, विकास और मैत्री के एक नये चरण में प्रवेश कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement