लंदन में बेखौफ घूम रहे भगोड़े नीरव मोदी पर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान आ गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्यवाही कर रहे हैं. लंदन में वह दिख गया, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उसको तुरंत भारत ले आएंगे. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है, जो हम कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने पिछले साल अगस्त में नीरव मोदी के प्रत्पर्पण का अनुरोध किया था. हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वह ब्रिटेन में है, अन्यथा हम यह अनुरोध नहीं करते. हमने ED और CBI से मिली जानकारी के आधार पर प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है, अभी ब्रिटेन की ओर से जवाब आना बाकी है.
#WATCH Ministry of External Affairs (MEA) Spokesperson, Raveesh Kumar responds to ANI's questions on Pakistan PM Imran Khan's latest statement and on Nirav Modi's extradition. pic.twitter.com/Omao4MIXDt
— ANI (@ANI) March 9, 2019
उन्होंने कहा कि हमें ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण के लिए कोई नया दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नहीं कहा गया है, जब तक कि हमें ब्रिटिश सरकार से कोई जानकारी नहीं मिलती तब तक यह मामला ब्रिटेन सरकार के पास विचाराधीन है. अभी इसके आगे की कोई जानकारी नहीं मिली है.
एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि विजय माल्या के केस की तरह हम नीरव मोदी मामले पर शिद्दत से कार्यवाही कर रहे हैं. यह कहना गलत है कि हम नीरव मोदी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहे हैं.
लंदन की सड़क पर बेखौफ घूमता दिखा नीरव मोदी
बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है. इसके बाद भी वो इस बात से बेपरवाह है कि भारत की जांच एजेंसी उसे तलाश रही है. नीरव मोदी की तस्वीर सामने आने के बाद अब कांग्रेस इसको लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि मीडिया ने नीरव मोदी को खोज निकाला. मोदी सरकार नीरव तक क्यों नहीं पहुंच पाई. नीरव मोदी को कौन बचा रहा है.
जांच एजेंसियों ने नीरव के खिलाफ की कार्रवाई
नीरव मोदी भले ही भारतीय जांच एजेंसियों के शिकंजे से दूर लंदन में मौज कर रहा हो, मगर भारत में उसके खिलाफ सिलसिलेवार कार्रवाई हो रही है. शुक्रवार को महाराष्ट्र के अलीबाग में नीरव मोदी के बंगले को ध्वस्त किया गया. इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए थी. ईडी ने नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क की.
1725 करोड़ की संपत्ति अभी तक जब्त
ईडी ने 15 फरवरी, 2018 को नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. दुबई में मौजूद नीरव की 56 करोड़ की 11 प्रॉपर्टी भी ईडी जब्त कर चुकी है. अभी तक नीरव मोदी की भारत और विदेशों में मौजूद करीब 1725 करोड़ रुपये की संपत्तियां को जब्त किया जा चुका है. इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित करीब 490 करोड़ रुपये के सोने, हीरे, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए.