पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद भारत की जांच एजेंसियां जिस घोटालेबाज भगोड़े नीरव मोदी को तलाश रही है, वो लंदन की सड़कों पर घूमता मिला. बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार हीरा कारोबारी पहली बार कैमरे में कैद हुआ. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो साल पहले ऐलान किया था कि उनकी पत्नी डिंपल यादव अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. हालांकि पार्टी ने उनको कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. लंदन में बेखौफ घूमता दिखा भगोड़ा नीरव मोदी, कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
भारत की जांच एजेंसी जिस घोटालेबाज भगोड़े नीरव मोदी को तलाश रही है, वो लंदन की सड़कों पर घूमता मिला. बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार हीरा कारोबारी पहली बार कैमरे में कैद हुआ. बढ़ी दाढ़ी में नीरव मोदी बेखौफ नजर आया. वो इस बात से बेपरवाह दिखा कि भारत की जांच एजेंसी उसे तलाश रही है.
2. कश्मीर: सैनिक के अगवा होने की खबर गलत, रक्षा मंत्रालय ने बताया सुरक्षित
जम्मू-कश्मीर के बडगाम से कथित रूप से अगवा हुआ सेना का जवान सकुशल वापस लौट आया है. रिपोर्ट के मुताबिक JAKLI यूनिट के इस जवान को बडगाम के काजपुरा चडूरा से उसके घर से आतंकियों ने किडनैप कर लिया था. इस जवान की पहचान मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह जवान अब अपनी यूनिट लौट आया है. मोहम्मद यासिन जम्मू- कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री यूनिट में तैनात है.
3. सपा-बसपा गठबंधन में मिल सकती है कांग्रेस को जगह, नए फॉर्मूले पर चर्चा
सपा-बसपा और कांग्रेस के बीच बातचीत अभी जारी है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भले ही अपने उम्मीदवारों की शुरुआती लिस्ट जारी कर दी हो, लेकिन पार्टी में अंदरखाने इस बात की चर्चा है कि अब भी कांग्रेस को लेकर गुंजाइश बन सकती है. फॉर्मूले के तहत सपा और बसपा को कांग्रेस दूसरे राज्यों में जितनी सीटें देगी, इतनी सीटें उत्तर प्रदेश में यह दोनों दल कांग्रेस के लिए छोड़ सकते हैं.
4. बीजेपी में बुजुर्ग नेताओं के चुनाव लड़ने पर मंथन, आडवाणी-जोशी को मिल सकता है आराम
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा से पहले भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को देर रात तक चली. तीन घंटे तक हुए मंथन में 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव लड़ाने पर गंभीर विमर्श किया गया. सूत्रों के मुताबिक पार्टी आगामी चुनाव में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और बीसी खंडूरी को आराम देने के मूड में है.
5. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यूटर्न, पत्नी डिंपल को फिर कन्नौज से दिया टिकट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाने के अपने ऐलान पर यूटर्न ले लिया है. दरअसल, परिवारवाद का आरोप लगने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करीब दो साल पहले ऐलान किया था कि उनकी पत्नी साल 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन शुक्रवार को जब समाजवादी पार्टी ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, तो उसमें डिंपल यादव का भी नाम था.