scorecardresearch
 

नीरव मोदी ने लंदन में खोला हीरे का शोरूम, 73 करोड़ के घर में रहता है

Nirav Modi in London करीब 13 हजार करोड़ का घोटालेबाज नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर देखा गया. बताया जा रहा है कि कई महीनों से नीरव मोदी लंदन में ही रह रहा था.

Advertisement
X
घोटालेबाज नीरव मोदी (फाइल फोटो)
घोटालेबाज नीरव मोदी (फाइल फोटो)

करीब 13 हजार करोड़ का घोटालेबाज नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर देखा गया. बताया जा रहा है कि कई महीनों से नीरव मोदी लंदन में ही रह रहा था. उसने लंदन में अपना बिजनेस भी शुरू कर दिया है. टेलिग्राफ के मुताबिक, लंदन के जिस आलीशान घर में नीरव मोदी रहता है, उसकी कीमत करीब 73 करोड़ रुपये है और इसका हर महीने का किराया करीब 13 लाख रुपये है.

इसके अलावा नीरव मोदी ने लंदन में हीरे का कारोबार भी शुरू कर दिया है. अपने घर से थोड़ी देर पर उसका एक शो-रूम भी है. इसकी शुरुआत उसने मई, 2018 में की थी. उसने होलसेल ट्रेड एंड रिटेलर इन वाचिस एंड ज्वैलरी में अपने व्यवसाय को सूचीबद्ध भी करवाया है. बता दें, जनवरी, 2018 में नीरव मोदी भारत से फरार हुआ था.

Advertisement

कौन है नीरव मोदी

बेल्जियम के एंत्रेप शहर में जन्मे नीरव मोदी का परिवार शुरुआत से ही हीरे का कोराबार करता था. अमेरिका के व्‍हार्टन इंस्‍टीट्यूट में फेल होने के बाद नीरव को उसके परिवार ने मुंबई भेज दिया. यहां वह अपने मामा मेहुल चौकसी के साथ कारोबार करता था. कुछ दिन बाद वह वापस बेल्जियम लौट गया. इसके बाद नीरव ने परिवार का बिजनेस नहीं संभाला. उसने अपनी फर्म फायरस्‍टार डायमंड शुरू की.

nirav-modi2_030919084221.jpegभारत के कई शहरों में नीरव मोदी का शोरूम था (फाइल फोटो)

एक आइडिया ने बदल दी नीरव मोदी की किस्मत

नीरव ने डायमंड के कारोबार को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. वह दुनिया के ऐसे पहले डायमंड कारोबारी बने, जो कस्‍टमर की डिमांड के हिसाब से ज्‍वैलरी डिजाइन करता था. अमेरिका और यूरोप के कस्‍टमर्स ने उन्‍हें हाथों हाथ लिया और तेजी के साथ उनका कारोबार फला-फूला. वह सूरत में सत्ते दामों पर हीरे की कटिंग करवाता ओर यूरोप-अमेरिका के बाजार में महंगे दाम पर इसे बेचता था. इसी के चलते देखते ही देखते उनका करोबार करीब 15 हजार करोड़ का हो गया.

नीरव मोदी पर है यह आरोप

नीरव मोदी पर पीएनबी बैंक से 13,700 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. बताया जाता है कि नीरव को फायदा पहुंचाने के लिए पीएनबी के अधिकारियों ने गलत तरीकों का इस्‍तेमाल किया. इसके चलते उसकी कंपनी को विदेशी बैंकों से पैसे हासिल हुए. इस घोटाले के खुलासे के बाद नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया था. ईडी समेत कई जांच एजेंसियों को उसकी तलाश थी. भारत में उसकी कई संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement