लॉकडाउन के कारण राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदूर, छात्र और लोग फंसे हुए हैं. कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रवासी मजदूरों और अन्य राज्यों में फंसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में अनेक राज्यों से ट्रेनें खुल रही हैं. सोमवार को दो स्पेशल ट्रेन केरल और राजस्थान से खुलेंगी. इन ट्रेनों में पश्चिम बंगाल के मजदूर अपने गृह राज्य पहुंचेंगे. इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, दूसरे राज्यों में फंसे बंगाल के नागरिकों को वापस लाने का हमने वादा किया था. इसके तहत अजमेर और केरल से सोमवार को दो स्पेशल ट्रेनें पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगी, जिसमें 2500 से अधिक प्रवासी मजदूर समेत अन्य फंसे लोग शामिल होंगे. सीएम ममता ने कहा कि आने वाले सभी लोगों की प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग की जाएगी.
As a part of our promise to bring back citizens of Bengal stranded in other states, 2 special trains from Ajmer & Kerala would leave tomorrow for West Bengal carrying more than 2500 migrant labourers,pilgrims,students & patients. Everyone coming in to be screened as per protocols
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 3, 2020
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोरोनो वायरस लॉकडाउन के कारण राजस्थान में फंसे प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन सोमवार शाम रवाना होगी. यह ट्रेन अजमेर से रवाना होगी और मंगलवार को दुर्गापुर पहुंचेगी. राज्यपाल ने राज्य के फंसे हुए प्रवासियों की वापसी को लेकर वित्त मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा की थी.
Had discussion with Railway Minister Piyush Goyal yesterday for facilitating return of migrants to our State.
One special train likely to reach and terminate at Durgapur via Asansol on 5th May scheduled to be departed from Rajasthan (Ajmer) carrying migrant from WB.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) May 3, 2020
बता दें कि अब कोरोना लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया गया है. इस बीच अन्य राज्यों में फंसे मजदूर स्पेशल ट्रेन से अपने ओर जा सकेंगे. वहीं, अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार कर गया है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें