बिहार के जमुई जिले से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों नक्सलियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर चार पुलिसवालों को बंधक बनाया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रमोद नाम के एक नक्सली नेता के साथ एक अन्य को जमुई के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने बंधकों के बारे में अब तक कुछ नहीं बताया है लेकिन पूछताछ जारी है.
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने शनिवार को बंधकों के मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.