scorecardresearch
 

बिहार: बंधक हवलदार को नक्‍सलियों ने मार डाला

नक्‍सलियों ने बिहार में बंधक बनाए गए 4 पुलिसकर्मियों में से 1 हवलदार की हत्‍या कर दी है. नक्‍सलियों की तीसरी डेडलाइन भी शुक्रवार सुबह 10 बजे खत्‍म हो चुकी है.

Advertisement
X

माओवादियों द्वारा बंधक बनाए गए चार पुलिसकर्मियों में से एक का गोलियों से छलनी शव शुक्रवार को लखीसराय से बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त बीएमपी के जवान लूकस टेटे के रूप में हुई है.

अन्य तीन पुलिसकर्मियों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है. माओवादियों द्वारा उनकी मांगों को पूरी करने के लिये तय की गयी नई समयसीमा सुबह दस बजे समाप्त हो गयी. उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी स्थिति की समीक्षा के लिये शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलायी है.

मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहरुख मजीद ने नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिसकर्मी का नाम लूकस टेटे है और उनका शव पुलिस ने कजरा थाना अंतर्गत सिमरातरी गांव में एक सडक किनारे से बरामद किया है.

नक्सलियों के प्रवक्ता अविनाश ने हालांकि गुरुवार को दावा किया था कि पुलिसकर्मी अभय यादव की हत्या कर दी गयी है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी और न ही उनका शव मिला था.

Advertisement

मजीद ने बताया कि नक्सलियों ने लूकस टेटे के शव के पास एक पर्चा भी छोडा है, जिसमें उन्होंने धमकी दी है कि उनके आठ साथियों की जल्द रिहाई की जाये अन्यथा शेष तीन पुलिस कर्मियों की भी हत्या कर दी जायेगी.

Advertisement
Advertisement