पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद के निकट बुधवार को एक बस नहर में गिर गई, जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 42 अन्य के डूबने की आशंका है.
पुलिस ने बताया कि रात में करीब दो बजे हादसे का शिकार हुई बस दिल्ली से अमृतसर जा रही थी. उन्होंने कहा कि गिरने के बाद बस नहर के भीतर पानी के तेज बहाव के साथ करीब तीन किलोमीटर तक बह गई. बस राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर रात दिल्ली से कम से कम 45 यात्री बस पर सवार हुए थे. फतेहगढ साहिब के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि दो शवों को नहर से निकाला गया है.
पुलिस ने बताया कि क्रेनों की सहायता से नहर से बस निकाली गई. बहरहाल प्रशासन ने भाखड़ा मुख्य लाइन नहर, नरवाना नहर और सरहिंद की सहायक नहरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया जिससे कि अन्य यात्रियों के शवों को निकाला जा सके. अधिकारियों ने बताया कि सेना सहित गोताखारों के साथ पुलिस और नागरिक प्रशासन तलाशी अभियान में जुटा है.