scorecardresearch
 

लीबिया में दो और भारतीयों का अपहरण, मंत्रालय ने की पुष्टि

संघर्ष और युद्ध जैसी स्थि‍ति का सामना कर रहे लीबिया में दो और भारतीयों का अपहरण कर लिया गया है. विदेश मंत्रालय ने इस बाबत पुष्टि‍ की है. ये दोनों ओडिशा और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. इस तरह अभी तक कुल चार भारतीयों का अपहरण हो चुका है.

Advertisement
X
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप

संघर्ष और युद्ध जैसी स्थि‍ति का सामना कर रहे लीबिया में दो और भारतीयों का अपहरण कर लिया गया है. विदेश मंत्रालय ने इस बाबत पुष्टि‍ की है. ये दोनों ओडिशा और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. इस तरह अभी तक कुल चार भारतीयों का अपहरण हो चुका है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपहरण की पुष्टि‍ करते हुए कहा, 'त्रिपोली में हमारे मिशन से हमें यह जानकारी मिली है कि ओडिशा के प्रवाश रंजन समल और आंध्र प्रदेश के राममूर्ति कोसनम को सिरते के इब्न-ए-सिना ले जाया गया है.' हालांकि मंत्रालय की ओर से यह नहीं बताया गया कि अपहरण कब हुआ और किसने किया.

विकास स्वरूप ने कहा, 'भारतीयों को छुड़ाने और उनकी सलामती व सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि त्रिपोली में भारतीय मिशन इस ओर और जानकारी इक्ट्ठा कर रहे हैं और स्थानीय लोगों के संपर्क में है. अपहरण की बात को राजनयिक स्तर पर भी उठाया गया है.

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही लीबिया के सिरते में एक यूनिवसिर्टी में पढ़ाने वाले चार भारतीयों का अपहरण कर लिया गया था. इनमें से दो लोगों कर्नाटक के लक्ष्मीकांत और विजय कुमार को दो दिनों बाद रिहा कर दिया गया था. बाकी दो लोग अभी भी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद नहीं हुए हैं. इनके नाम तिरुवेदुला गोपालकृष्णा और बलराम हैं.

Advertisement
Advertisement