तेलंगाना समेत आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे. चुनाव आयोग ने अभी तक लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह साफ कर दिया है. उधर, तेलंगाना बिल पास होने के बाद किरण कुमार रेड्डी ने अपनी अलग पार्टी बनाने का मन बना लिया है. वे 2 मार्च को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.
चुनाव आयोग के भरोसेमंद सूत्रों से हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, जिन विधानसभाओं का कार्यकाल 1 जून को खत्म हो रहा है, के चुनाव कराए जाने जरूरी हैं. सूत्रों ने बताया उस रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज कर दिया कि विधानसभा के चुनाव लोकसभा के चुनावों के साथ नहीं होंगे.
तेलंगाना की 117 विधानसभा सीटों और बचे (तेलंगाना अलग होने के बाद) आंध्र प्रदेश की 175 सीटों पर चुनाव होने हैं. सूत्रों का कहना है कि राज्यों का विभाजन होने या न होने से चुनावों के शेड्यूल पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
2 मार्च को आएगी किरण कुमार रेड्डी की पार्टी
आंध्र प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी 2 मार्च को अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. तेलंगाना के विरोध में वे एक रैली करने जा रहे हैं और इसी रैली में नई पार्टी की घोषणा होगी. बताया जा रहा है कि नई पार्टी का नाम 'समैक्यांध्रा' होगा. बताया जा रहा है कि पार्टी की घोषणा से पहले वे सभी तरह के विधि-विधान करेंगे. वे वैंकेटेश्वर मंदिर से सुबह की प्रार्थना के बाद अपने नए सफर की शुरुआत करेंगे.