तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने लोकसभा और राज्यसभा के नेता का चुनाव कर लिया है. राज्यसभा के सदस्य और वरिष्ठ नेता केशव राव को राज्यसभा के नेता के तौर पर चुना गया है. वहीं तेलंगाना की खम्मम (Khammam) लोकसभा सीट से सांसद नामा नागेश्वर राव को लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया है. दोनों को आज हैदराबाद के प्रगति भवन में एक बैठक में सर्वसम्मति से चुना गया.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के वरिष्ठ नेता के केशव राव को गुरुवार को सर्वसम्मति से टीआरएस संसदीय दल का प्रमुख चुन लिया गया. पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई टीआरएस संसदीय दल की बैठक में केशव राव को राज्यसभा में पार्टी के नेता के रूप में भी चुना गया. वहीं नामा नागेश्वर राव लोकसभा में टीआरएस नेता होंगे.
नागेश्वर राव हाल के चुनावों में खम्मम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले टीआरएस में शामिल होने के लिए तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) छोड़ दी थी. बैठक में एक उप-नेता और संसद के दोनों सदनों में व्हिप को नामित करने का भी फैसला किया गया. चंद्रशेखर राव ने पार्टी सांसदों के साथ 17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की. टीआरएस ने हाल के चुनावों में राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से 9 पर जीत दर्ज की है.