तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने शनिवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी शामिल हुए. इफ्तार पार्टी में इनके अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद रहें. बता दें कि ईएसएल नरसिम्हन दोनों राज्यों के राज्यपाल हैं. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल सहित अन्य लोगों के साथ इफ्तार किया. इसके बाद कई अहम मुद्दों पर इनके बीच चर्चा भी हुई.
बताया जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने 2014 में हुए आंध्र प्रदेश के विभाजन पर चर्चा की. के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को विजयवाड़ा में जगन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. दोनों नेताओं ने राज्यों से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए कदम उठाने का फैसला किया.
Telangana Chief Minister K. Chandrasekhar Rao and Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy attended the 'Iftar' hosted by Telangana & Andhra Pradesh Governor ESL Narasimhan at Raj Bhavan today evening. pic.twitter.com/iWWyzCCLLk
— ANI (@ANI) June 1, 2019
बता दें कि हैदराबाद साल 2014 से लेकर 10 साल की अवधि के लिए दोनों राज्यों की साझा राजधानी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों राजभवन परिसर में रमजान के मौके पर राज्यपाल द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल हुए.
गौरतलब है कि वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे. जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता भी शामिल हुए.
आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद जगन मोहन रेड्डी ने दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मुख्यमंत्री रेड्डी ने राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन के सामने विजयवाड़ा के समीप आईजीएमसी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.