scorecardresearch
 

राजनीतिक खेल है तृणमूल का अविश्वास प्रस्ताव: योगेंद्र यादव

अरविंद केजरीवाल टीम के सदस्य योगेंद्र यादव ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तृणमूल कांग्रेस की मुहिम पर संदेह व्यक्त करते हुए इसे पार्टियों के बीच खुद को एक-दूसरे से अलग दिखाने का 'खेल' करार दिया.

Advertisement
X

अरविंद केजरीवाल टीम के सदस्य योगेंद्र यादव ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तृणमूल कांग्रेस की मुहिम पर संदेह व्यक्त करते हुए इसे पार्टियों के बीच खुद को एक-दूसरे से अलग दिखाने का 'खेल' करार दिया.

उन्होंने कहा, 'मेरी समझ से ये उन पार्टियों का खेल है जो संसद में खुद को अलग दिखाने की चाह रखती हैं, जबकि वास्तविक रूप से वे एक-दूसरे से भिन्न नहीं हैं.' राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र ने यह बात 'चुनौतियां और वैकल्पिक राजनीति की संभावना' विषय पर आयोजित बहस में भाग लेने से इतर मीडिया से बातचीत में कही.

उन्होंने कहा, 'पार्टियां चाहती हैं आपके बीच जो छोटे-छोटे मतभेद हैं, उन्हें अतिरंजित कर दिखाएं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि हमें इन छोटे खेलों में क्यों रुचि लेनी चाहिए.'

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की अनुमति मांगी, जिसका तृणमूल के 18 सांसदों के अलावा केवल बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्यों ने समर्थन किया, जबकि कम से कम 50 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है.

Advertisement
Advertisement