कोलकाता में लगभग 7 साल से निर्माणाधीन पुल गिर गया. मलबे के नीचे 150 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. हैरानी की बात यह है कि 7 साल से बन रहे पुल का 25 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो सका था. आइए बताते हैं आपको कोलकाता ब्रिज हादसे से जुड़ी दस बड़ी बातें.
1. उत्तरी कोलकाता में गणेश सिनेमा के पास निर्माणाधीन पुल सवा बारह बजे करीब गिरा.
2. लंबे समय से चल रहा था पुल का निर्माण.
जरूर देखें: कोलकाता हादसाः पलक झपकते ही मलबे के नीचे दब गईं जिंदगियां
3. पुल में कल शाम से चल रही थी ढलाई.
4. जहां निर्माणाधीन पुल गिरा है, वहां है घनी आबादी.
ये भी पढ़ें: कोलकाता: निर्माणाधीन पुल गिरने से 10 की मौत
5. अगर ये बन जाता तो होता कोलकाता का सबसे लंबा पुल
6. एक्सपर्ट्स के मुताबिक पुल गिरने की वजह घटिया सामान का इस्तेमाल भी होना है.
7. पुल गिरने से उत्तरी कोलकाता में जबरदस्त ट्रैफिक जाम.
8. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यदि जल्दी हो जाता काम तो कम होती हादसे की आशंका.
9. सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि करप्शन की वजह से ही ये घटना घटी. गुटबाजी से हो रही थी काम में देरी.
10. बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से हुआ ये हादसा.