scorecardresearch
 

10 जून, 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....

Advertisement
X
जिया खान
जिया खान

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
9.55 PM: आडवाणी के घर से लौटे बीजेपी नेता. रविशंकर प्रसाद, सुषमा, जेटली और अनंत कुमार गए थे आडवाणी के घर
9.55 PM: छत्तीसगढ़: सुकमा में CRPF कैंप पर नक्सली हमला,  फायरिंग जारी.
9.28 PM: जेटली, रविशंकर प्रसाद और अनंत कुमार आडवाणी से मिलने पहुंचे
9.23 PM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा पार्टी के संसदीय बोर्ड ने फैसला लिया है कि आडवाणी का इस्तीफा किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा आडवाणी हमारे सबसे बड़े नेता हैं, देश को उनका मार्गदर्शन चाहिए.
8.44 PM: मुंबई: माहिम में इमारत का हिस्‍सा गिरा, मौके पर छह दमकल की गाडि़यां पहुंची
8.43 PM: लालकृष्‍ण आडवाणी से मिले रविशंकर प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'हमें उम्‍मीद है आडवाणी मान जाएंगे.'
7.38 PM: स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत और अंकित चव्हाण  को मिली जमानत
7.38 PM:  सुषमा स्वराज राजनाथ सिंह के घर पहुंचीं.
7.25 PM: राजनाथ सिंह के घर पहुंचे अरुण जेटली.
7.10 PM: नरेंद्र मोदी ने राजनाथ सिंह से फोन पर बात की. मोदी ने ट्वीट किया, इतने कम समय में दिल्ली आना मुश्किल. संसदीय बोर्ड की बैठक में जो भी फैसला होगा मंजूर होगा.
7.05 PM: पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण
7.03 PM: लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने पहुंचे रविशंकर प्रसाद.
7.01 PM: चेन्नई का होटल मालिक विक्रम अग्रवाल गिरफ्तार. चेन्नई सीबीसीआईडी ने किया गिरफ्तार. स्पॉट फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण में हुई गिरफ्तारी. CSK के मालिक गुरुनाथ मयप्पन का दोस्त है विक्रम अग्रवाल.
6.55 PM: जिया खान केसः सूरज पंचोली गिरफ्तार किए गए. मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया.
6.47 PM: नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, आडवाणीजी से फोन पर विस्तार से बात हुई, उनसे निर्णय बदलने के लिये मैंने आग्रह किया. मुझे आशा है कि वो लाखों कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे.
6.35 PM: जिया खान केसः मुंबई पुलिस ने सूरज पंचोली को हिरासत में लिया. आदित्य पंचोली के बेटे हैं सूरज. जिया खान और सूरज पंचोली दोस्त थे.
6.27 PM: अभी तक बीजेपी नेता आडवाणी को मनाने में नाकाम. आडवाणी इस्तीफे पर अड़े.
6.26 PM: बीजेपी संसदीय बोर्ड भी लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर करेगा. सूत्रों के हवाले से खबर.
6.10 PM: केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने से नाराज आडवाणी के इस्तीफे के सवाल पर कहा, जिसे पार्टी नेता स्वीकार नहीं कर रहे है उसे देश क्या स्वीकार करेगा?
6.06 PM: एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पर 5 करोड़ तक का जुर्माना. KYC नियम तोड़ने के कारण आरबीआई ने लगाया जुर्माना.
6.02 PM: नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी से फोन पर बात की.
6.00 PM: बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम 7 बजे. राजनाथ सिंह के घर पर होगी बैठक.
5.45 PM: आडवाणी से मुलाकात करने के बाद राजनाथ सिंह के घर पहुंचे राम लाल. साथ में अनंत कुमार भी मौजूद.
5.42 PM: लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी.
5.41 PM: पार्टी में सीनियर नेताओं को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिएः गोविंदाचार्य
5.40 PM: गोविंदाचार्य ने कहा, आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण.
5.34 PM: लालकृष्ण आडवाणी अब तक मना नहीं पाए हैं बीजेपी नेता. आडवाणी इस्तीफे पर अड़े. सूत्रों के हवाले से खबर.
5.32 PM: सुषमा स्वराज आडवाणी के घर से निकलीं. नक्सली हमले पर सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने गईं.
5.30 PM: नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को फोन किया, पर बात नहीं हो सकी. सूत्रों के हवाले से खबर.
5.15 PM: लालू प्रसाद यादव ने कहा, बीजेपी में अटल-आडवाणी युग का अंत हो गया है.
5.14 PM: राजनाथ सिंह और अमित शाह की मीटिंग जारी.
5.13 PM: अरुण जेटली, श्याम जाजू, वेंकैयानायडू और विजय गोयल की राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग खत्म.
5.10 PM: आडवाणी के इस्तीफे से पार्टी को नुकसान होगाः विनय कटियार
5.09 PM: बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा, आडवाणी का इस्तीफा दुखद
5.08 PM: बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा, सब कुछ ठीक हो जाएगा
5.07 PM: राजनाथ सिंह के घर पहुंचे अमित शाह. नरेंद्र मोदी के करीबी हैं अमित शाह.
5.06 PM: लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा दुखदः वेंकैयानायडू
5.02 PM: लालकृष्ण आडवाणी के घर बीजेपी नेताओं का तांता. आडवाणी को मनाने की कवायद जारी.
4.59 PM: आडवाणी के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ली चुटकी. शशि थरूर ने ट्वीट किया, इसी कारण से बीजेपी को "a party with a difference"! कहा जाता है.
4.53 PM: इस्तीफे से पहले आडवाणी ने की थी कई नेताओं से बात, कुछ नेता चाहते थे कि उन्हें जाने दिया जाए
4.25 PM: राजनाथ सिंह के घर पहुंचे जेटली, वेंकैया नायडू.
4.12 PM: आडवाणी के बिना एनडीए का नेतृत्व फीकाः संजय राउत
4.12 PM: आडवाणी बड़े नेता, उन्हें मनाना चाहिएः शिवसेना
4.11 PM: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, आडवाणी के इस्तीफे से दुख हु्आ.
4.10 PM: बीजेपी के कुछ नेता आडवाणी का इस्तीफा मंजूर करने के पक्ष में. बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर.
4.09 PM: इस्तीफा देने से पहले बीजेपी के कुछ नेताओं से आडवाणी ने की थी बात.
4.02 PM: मुझ नहीं लगता कि मोदी के कारण आडवाणी जी ने दिया इस्तीफाः उमा भारती
4.01 PM: आडवाणी जी के बेटे की तरह हैं नरेंद्र मोदीः उमा भारती
4.00 PM: आडवाणीजी का इस्तीफा बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण: उमा भारती
3.58 PM: मंगलवार को आडवाणी से मुलाकात करेंगी उमा भारती
3.58 PM: आडवाणी जी से इस्तीफा वापस लेने की अपीलः उमा भारती
3.55 PM: आडवाणी का इस्तीफा दर्शाता है कि बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
3.51 PM: आरएसएस इस मसले में मध्यस्थता नहीं करेगाः एमजी वैद्य
3.50 PM: आरएसएस के विचारक एमजी वैद्य ने कहा, आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण.
3.37 PM: आडवाणी मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता को बोलने की मनाही. पार्टी से वरिष्ठ नेता ही मीडिया में देंगे बयान.
3.36 PM: मंगलवार को आडवाणी से मुलाकात करेंगे नितिन गडकरी. जेटली, गडकरी और राजनाथ ने की बात.
3.35 PM: अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा, यह बीजेपी का अंदरूनी मामला. हमारी पार्टी बीजेपी के साथ.
3.25 PM: हम लालकृष्ण आडवाणी जी को हर हाल में मना लेंगेः सुषमा स्वराज
3.24 PM: लालकृष्ण आडवाणी जी के इस्तीफे से हैरान हूं: सुषमा स्वराज
3.22 PM: पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी मंगलवार को लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करेंगे.
3.16 PM: आडवाणीजी से प्रार्थना करेंगेः श्रीकांत
3.15 PM: बीजेपी के मीडिया प्रभारी श्रीकांत ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी को हर कीमत पर मना लेंगे.
3.13 PM: RSS ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण.
3.03 PM: राजनाथ सिंह ने RSS और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात की.
3.02 PM: राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी की बात हुई
3.01 PM: आडवाणी को मनाने में जुटे राजनाथ सिंह
3.00 PM: बलबीर पुंज और वीके मल्होत्रा आडवाणी के घर पहुंचे.
2.59 PM: बीजेपी नेता एसएस अहलूवालिया लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के घर पहुंचे.
2.55 PM: राजनाथ सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी को लिखी चिट्ठी. चिट्ठी में आडवाणी के इस्तीफे को नामंजूर करने की बात लिखी.
2.44 PM: लालकृष्ण आडवाणी को मनाने की कोशिशें जारी. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं राजनाथ सिंह. बीजेपी अध्यक्ष ने आडवाणी के घरवालों से भी बात की.
2.42 PM: राजनाथ सिंह ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर
2.40 PM: लालकृष्ण आडवाणी को मनाने की कोशिशें जारी. वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं राजनाथ सिंह.
2.35 PM: बीजेपी नेता अनंत कुमार लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे
2.33 PM: एनडीए के चेयरमैन बने रहेंगे लालकृष्ण आडवाणी
2.32 PM: अटल-आडवाणी के साथ मिलकर एनडीए बनाया थाः शरद यादव
2.29 PM: NDA में बने रहने पर फैसला लेना होगाः शरद यादव
2.27 PM: जदयू नेता शरद यादव ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे से चोट पहुंची
2.25 PM: पार्टी में मौजूदा गतिविधियों से आहत हूं: लालकृष्ण आडवाणी
2.21 PM: लालकृष्ण आ़डवाणी से मुलाकात करने पहुंचे एम वैंकेयानायडू
2.20 PM: बीजेपी अब पहले जैसी नहीं रहीः लालकृष्ण आडवाणी
2.16 PM: नरेंद्र मोदी को चुनावी कमान देने से नाराज थे लालकृष्ण आडवाणी
2.15 PM: बीजेपी के चुनाव समिति से भी लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा.
2.01 PM: पार्टी में बने रहेंगे लालकृष्ण आडवाणी. राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा.
2.00 PM: लालकृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया. संसदीय बोर्ड और वर्किंग कमेटी से इस्तीफा.
1.50 PM: निलंबन के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे राज कुंद्रा. कुंद्रा के वकील माजिद मेमन ने दी जानकारी.
1.45 PM: बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म. हालांकि अनुशासन समिति की बैठक जारी. सूत्रों के मुताबिक, फिक्सिंग में आरोपी क्रिकेटरों को नोटिस भेज सकती है बीसीसीआई.
1.15 PM: दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आग की खबर. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.
1.15 PM: प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा का निधन. कैंसर से पीड़ित थे अशोक चोपड़ा. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली अंतिम सांस.
1.10 PM: विंदू दारा सिंह ने कहा कि वे मुंबई पुलिस के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करेंगे. मुंबई पुलिस ने विंदू को सट्टेबाजी-फिक्सिंग प्रकरण में किया था गिरफ्तार.
1.01 PM: नीतीश कुमार ने कहा, पार्टी की बैठक के बाद देंगे प्रतिक्रिया
1.00 PM: मोदी को चुनावी कमान थमाए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने जबाव देने से किया इनकार.
12.50 PM: राज कुंद्रा आईपीएल से सस्पेंड. सूत्रों के हवाले से खबर. बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी में लिया गया फैसला. जांच पूरी होने तक किया गया सस्पेंड. राज कुंद्रा पर आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोप.
12.40 PM: सिर्फ राजस्थान फ्रेंचाइजी को लेकर चर्चा क्यों?: आईएस बिंद्रा
12.40 PM: बीसीसीआई की बैठक में हंगामा. पीसीए अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने उठाए सवाल.
12.39 PM: लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह
12.34 PM: मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष रवि सावंत को बीसीसीआई का अंतरिम ट्रेजरार बनाया गया.
12.30 PM: जिया खान केसः सूरज पंचोली से फिर पूछताछ कर सकती है मुंबई पुलिस
12.25 PM: राजनाथ सिंह ने कहा, दो दिन बाद बोलूंगा और जम कर बोलूंगा.
12.20 PM: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीसी खंडूरी ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी पीएम पद के लिए फिट.
12.04 PM: राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को कारण बताओ नोटिस भेज सकती है बीसीसीआई. उन्हें बैन करने के बारे में नोटिस भेज सकता है क्रिकेट बोर्ड.
12.02 PM: हिट एंड रन केसः सलमान खान की अपील पर फैसला 24 जून तक टला.  बारिश की वजह से स्टाफ कोर्ट नहीं पहुंचे, इस वजह से फैसला टला.
12.00 AM: कांग्रेस की चुनाव समन्वय समिति की बैठक दोपहर 12 बजे से. राहुल गांधी बैठक में हिस्सा लेंगे.
11.57 AM: मोदी की नियुक्ति बीजेपी का सही फैसलाः राम माधव
11.56 AM: पार्टी और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों का ध्यान में रखकर की गई मोदी की नियुक्ति: राम माधव
11.55 AM: आरएसएस नेता राम माधव ने कहा, मोदी पार्टी की उम्मीदों पर खड़े उतरते हैं.
11.41 AM: मोदी को चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन बनाना आसान फैसलाः राजनाथ सिंह
11.41 AM: मैंने ही आडवाणी को गोवा नहीं आने को कहा थाः राजनाथ सिंह
11.41 AM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, आडवाणी पहले भी स्वस्थ थे और अभी भी स्वस्थ हैं.
11.40 AM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गृह मंत्रालय के स्टैडिंग कमिटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे.
11.30 AM: जिया की आखिरी चिट्ठी की जांच कर रही है पुलिस, जिया ने अपनी चिट्ठी में किसी का नाम नहीं लिया.
11.10 AM: हम नरेंद्र मोदी को गंभीरता से नहीं लेते हैं: दिग्विजय सिंह
10.50 AM: दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की. आज तक से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, मोदी 30 के दशक के तानाशाह मुसोलिनी और हिटलर की तरह हैं.
10.30 AM: मुंबईः उड़ान सेवा में 30 मिनट की देरी
10.22 AM: मुंबईः सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन पर लोकल देरी से चल रही है.
10.20 AM: मुंबईः मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम.
10.15 AM: चेन्नईः सीबीसीआईडी के दफ्तर पहुंचे होटल मालिक विक्रम अग्रवाल. सट्टेबाजी-फिक्सिंग प्रकरण में होगी पूछताछ. सीएसके के मालिक गुरुनाथ मयप्पन का दोस्त है विक्रम अग्रवाल.
9.35 AM: BCCI अनुशासन समिति से हटाए जा सकते हैं श्रीनिवासन. दिल्ली में बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की आज बैठक.
9.15 AM: डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, 1 डॉलर की कीमत 57.36 रुपये.
8.50 AM: BCCI की रवि सिवानी कमेटी की रिपोर्ट, आईपीएल में चीयर लीडर्स पर लगे रोक, आईपीएल में स्‍ट्रैटजिक टाइम आउट बंद हो.
6.35 AM: दिल्ली में बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक आज. फिक्सिंग और राज कुंद्रा से जुड़े मामलों पर होगी बात. जांच पूरी होने तक राज कुंद्रा का हो सकता है निलंबन.
6.20 AM: सलमान खान के लिए आज का दिन अहम है. हिट एंड रन केस में कड़ी धाराओं के तहत मुकदमा चलाने पर होगा फैसला.
6.13 AM: नक्सली मुद्दे पर आज पीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम 5 बजे पीएम आवास पर होगी. बैठक में नक्सलियों से निपटने की रणनीति बनेगी.
6.07 AM: छत्तीसगढ़ के नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ आज राहुल गांधी बैठक करेंगे. परिवर्तन यात्रा और नक्सलियों के मुद्दे पर बात होगी.
5.50 AM: स्पॉट फिक्सिंग मामले पर दाउद और शकील के खिलाफ गैर जमानती वारंट मामले पर सुनवाई आज. रेड कार्नर नोटिस जारी कराने पर भी गंभीरता से विचार.

Advertisement
Advertisement