11:30 PM चेन्नई ओपन: सेमीफाइनल में पहुंचे वावरिंका
दुनिया
के चौथे वरीयता प्राप्त और शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के स्टान
वावरिंका ने जाइल्स म्यूलर को शुक्रवार को 6-2, 7-6 (4) से हराकर एटीपी
चेन्नई ओपन के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. सेमीफाइनल में
वावरिंका बेल्जियम के डेविड गोफिन से भिड़ेंगे.
10:51 PM पाकिस्तान के रावलपिंडी में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत
10:29 PM पेरिस: सुपरमार्केट में 4 बंधक भी मारे गए
10:25 PM पेरिस: आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में 2 पुलिसकर्मी जख्मी
10:08 PM यूपी पुलिस ने पकड़ी 5 करोड़ रुपये की हेरोइन
उत्तर
प्रदेश में क्राइम ब्रांच ने 5 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन के साथ एक मादक
पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 2 किलो हेरोइन, एक पिस्टल और 2
मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पकड़ा गया आरोपी तस्कर 19 बार तस्करी के
मामले में जेल जा चुका है.
09:51 PM पेरिस: दोनों आतंकी भाई मारे गए
कई घंटों तक चले अॉपरेशन में दोनों आंतकी ढेर हुए. ग्रॉसरी स्टोर में छिपे थे हमलावर.
08:47 PM पेरिस: आतंकियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा जारी
08:22 PM पेरिस: पुलिस ने ग्रॉसरी स्टोर वाले इलाके में पोजीशन लिया
07:56 PM पेरिस: एफिल टावर के पास भी फायरिंग की खबर
07:22 PM फ्रांस की वारदात के बाद ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी में अलर्ट जारी
06:37 PM जीतनराम मांझी को कोई नहीं हटाएगा: लालू प्रसाद
RJD
सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि जीतनराम मांझी को सीएम की कुर्सी से
कोई नहीं हटाएगा. उन्होंने कहा कि मांझी को हटाए जाने की अफवाह बीजेपी ने
फैलाई है.
06:34 PM जीतनराम मांझी को कोई नहीं हटाएगा: लालू प्रसाद
06:24 PM पेरिस: हमलावर ने एक स्टोर में घुसकर फिर फायरिंग की
06:14 PM PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात कर आतंकी हमले की निंदा की
06:11 PM जमीन अधिग्रहण अध्यादेश से केवल उद्योगों को होगा फायदा: तरुण गोगाई
05:44 PM दिल्ली: फर्जी वोटर मामले में हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस
दिल्ली
हाईकोर्ट ने फर्जी वोटर मामले में चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है. 13 जनवरी
को चुनाव आयोग और इसके दिल्ली दफ्तर को अदालत में जवाब दाखिल करना है.
याचिकाकर्ता की मांग है कि दिल्ली में चुनाव की अधिसूचना जारी होने की
प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए, क्योंकि यहां करीब 10 से 20 हजार फर्जी वोटर
हैं.
05:32 PM चर्चाएं बहुत हो रही हैं, पर अभी तो मैं ही CM हूं: जीतनराम मांझी
05:02 PM मुझे नहीं लगता कि सुनंदा की मौत के पीछे साजिश है: शशि थरूर
04:49 PM सुनंदा हत्या केस में शशि थरूर कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
04:48 PM नीतीश बहुत चतुर हैं, मैं भोला-भाला हूं: जीतनराम मांझी
04:38 PM दिल्ली: जज सुरेंदर एस. रथी की कार में लूटपाट
दिल्ली
के राजेंद्रनगर इलाके में जज सुरेंदर एस. रथी की कार में लूटपाट की गई.
बदमाशों ने जज के ड्राइवर से कैश और अन्य कीमती सामान लूट लिया. सीसीटीवी
में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
04:24 PM फ्रांस के राष्ट्रपति आतंकियों पर हमले को दे सकते हैं मंजूरी
04:06PM पेरिस: एयरपोर्ट के पास प्रिंटिंग हाउस में छिपे आतंकी
पेरिस
में न्यूज पेपर पर हमला करने वाले आतंकी एयरपोर्ट के पास एक प्रिंटिंग
हाउस में छिपे हैं और उन्होंने यहां लोगों को बंधक बना रखा हे.
04:01PM भारतीय वायुसेना का UAV बाडमेर में क्रैश हुआ
भारतीय
वायुसेना का UAV बाडमेर में क्रैश हो गया है, इजराइल से लिए गए इस हेरन
UAV ने जैसेलमेर से उड़ान भरी थी और यह भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा UAV
था.
03:54PM जलपाईगुड़ी: बीजेपी और टीएमसी की युवा ब्रिगेड में झड़प
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी शहर में बीजेपी और टीएमसी की युवा ब्रिगेड के बीच झड़प
03:48PM जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू
03:15PM जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने पर बातचीत जारी: अमित शाह
03:10PM आतंकवादियों को शरण देने वालों का पाप कम नहीं: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय
मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, कोई भी समाज जहां कानून का राज हो वह
आतंकवाद के अभिषाप की उपेक्षा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, आतंकवादियों
को शरण देने वालों का पाप कम नहीं.
03:06PM अच्छा और बुरा आतंकवाद नहीं होता: रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, अच्छे और बुरे आतंकवाद की परिभाषा के साथ आतंक से नहीं लड़ा जा सकता
03:04PM पेरिस शूटआउट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत
03:02PM बोधगया में बम की अफवाह से सनसनी
बोधगया
में महाबोधि मंदिर के पास बम की अफवाह से सनसनी फैल गई. यहां एक लावारिस
बैग मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है.
02:57PM उबर कैब रेप मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को
उबर कैब रेप मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को तीस हजारी कोर्ट में होगी. मामले में आरोपों पर बहस पूरी हो गई है.
02:17PM दिल्ली से जम्मू पहुंचे राज्यपाल एनएन वोहरा
02:05PM पेरिस के पास अज्ञात बंदूकधारी ने कुछ लोगों को बंधक बनाया
पेरिस
के पास अज्ञात बंदूकधारी ने कुछ लोगों को बंधक बनाया है. तीन दिन से
लगातार हो रही फायरिंग और आतंकी घटनाओं के चलते फ्रांस के 80 हजार
पुलिसकर्मी हमलावरों की तलाश में जुटे हुए हैं. सर्च अभियान में
हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
01:59PM पेरिस में लगातार तीसरे दिन फायरिंग
पेरिस
में लगातार तीसरे दिन भी फायरिंग की खबर है. शहर के उत्तर-पूर्वी इलाके
में हुई फायरिंग. फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार
संदिग्ध कार का पीछा करने पर फायरिंग की गई. न्यूजपेपर की चोरी की कार
में सवार होकर संदिग्ध फायरिंग कर रहे हैं.
01:57PM वृंदावन में एक मकान से मिले 3 युवकों की शव
मथुरा
के वृंदावन इलाके में एक मकान से 3 युवकों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल
गई है. बांके बिहारी मंदिर के पास मंदिर के पुजारी के मकान से मिली 3
युवकों की लाश.
01:51PM डीटीसी ने 200 बसों में 3-3 सीसीटीवी कैमरे लगाए
डीटीसी
ने दिल्ली की 200 बसों में शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरे लगाए, यहां हर बस
में 3-3 कैमरे लगाए गए. अब तक कुल 600 कैमरे लगाए जा चुके हैं.
01:42PM वाड्रा पर ही नहीं सभी अनियमितताओं पर होगी कार्रवाई: खट्टर
01:22PM महाराष्ट्र के सतारा जिले में जिलेटिन ब्लास्ट
महाराष्ट्र
के सतारा जिले में मन तालुका के अंतर्गत बोजी गांव में जिलेटिन ब्लास्ट
की खबर है. ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत और 3 के घायल होने की खबर है. जिस
समय जिलेटिन ब्लास्ट हुआ उस समय वहां पर विंड मिल का काम चल रहा था.
01:20PM दंतेवाड़ा में नक्सली ने पुलिसकर्मी की हत्या की
01:08PM दिल्ली: दिलशाद गार्डन में कारोबारी के घर लाखों की चोरी
उत्तर-पूर्वी
दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में कारोबारी के घर ताला तोड़कर लाखों की
चोरी. सोने व चांदी के आभूषण, कैश, कीमती सामान समेत नकली ज्वैलरी तक ले
गए चोर.
12:50PM अगली छुट्टियां kyrzbekistan में मनाऊंगा: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर
के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने गलती
से गढ़े गए देश kyrzbekistan पर ट्वीट करते हुए कहा कि वे अगली छुट्टियां
इसी देश में मनाना चाहेंगे, वीजा के लिए कहां संपर्क करें.
12:45PM अमित शाह ने 11 जनवरी को दिल्ली में बुलाई बिहार के नेताओं की मीटिंग
बीजेपी
के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 11 जनवरी को दिल्ली में बिहार के
नेताओं के बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई. इस बैठक में जेडीयू और आरजेडी
के विलय व राज्य के सियायी हालात पर चर्चा होगी.
12:31PM फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने एक सीरियल किलर गिरफ्तार किया
फरीदाबाद
क्राइम ब्रांच ने रिंकू नाम के सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. इसने
दिल्ली में 3 और फरीदाबाद में हत्या की 5 वारदातों को अंजाम दिया. रिंकू
रिक्शा चलाता है.
12:25PM सिडनी टेस्ट: चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 348 की बढ़त
सिडनी
में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे
दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को कुल 348 रन की बढ़त हासिल हो गई
है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251/6.
12:24PM बीजेपी के पास दिल्ली में कोई नेता नहीं: सिसोदिया
आम
आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली में बीजेपी के
पास कोई नेता नहीं है. वे तो गोडसे और कितने बच्चे पैदा करने चाहिए इसी पर
बहस कर रहे हैं.
12:19PM सिडनी टेस्ट: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 के पार
12:03PM 24 जनवरी को दिल्ली पहुंचकर 25 को आगरा जा सकते हैं ओबामा
11:56AM पंजाब: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस से नाराज
पंजाब
के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं.
कहा तो ये भी जा रहा है कि वे नई पार्टी बनाने तक को तैयार हो गए थे. पंजाब
कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप बावेजा को हटाने पर अड़े अमरिंदर सिंह, राहुल
गांधी से बात करने के बाद रुके.
11:44AM सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया को पाचवां झटका, स्मिथ 71 पर आउट
11:25AM पाकिस्तान: आतंकी जकीउर रहमान लखवी को मिली जमानत
इस्लामाबाद की निचली अदालत ने आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी को दी जमानत.
11:24AM लगातार 11वीं बार DMK अध्यक्ष चुने गए करुणानिधि
11:22AM सिडनी टेस्ट: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
10:57AM श्रीलंका: श्रीसेना आज शाम 6 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे
10:55AM जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन ही विकल्प: गृहमंत्रालय
गृह
मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की. मंत्रालय
ने गुरुवार को पीएमओ को नोट भेजकर कहा कि फिल्हाल राज्य में राष्ट्रपति
शासन ही विकल्प दिख रहा है.
10:51AM बीजेपी ने बिजली बिल में 30 फीसदी कटौती का वादा किया था: केजरीवाल
अरविंद
केजरीवाल का कहना है कि पिछली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी
ने बिजली के दामों में 30 फीसदी की कटौती का वादा किया था और उम्मीद करते
हैं कि कल पीएम दिल्ली में इसकी घोषणा करेंगे.
Before polls, BJP announced 30% redn in elec rates. Delhi eagerly hoping that PM wud announce that tomo #DelhiasksPMModi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2015
10:44AM 2G मामला: सुनील भारती मित्तल और रविकांत रुईया को राहत
2G
मामले में एयरटेल के सुनील भारती मित्तल और एस्सार ग्रुप के संस्थापक
रविकांत रुईया को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत. दोनों के खिलाफ 2G मामले
में अलग-अलग केस नहीं चलेगा.
10:36AM असम: कोकराझार में 6 आतंकी पुलिस गिरफ्त में
असम
पुलिस और सेना ने कोकराझार से 6 NDFB-S आतंकियों को गिरफ्तार किया. उनके
पास से एक एचके 33 राइफ, एके 47 राइफल, एम 16 राइफल, 9 एमएम की 4 पिस्तौल,
4 ग्रेनेड, 2 बैग दवा, 6 मैग्जीन और 300 राउंड गोलाबारूद बरामद किया है.
10:33AM परिपक्व नहीं हैं केजरीवाल और AAP: बीजेपी
बीजेपी
नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, केजरीवाल ने खुद माना है कि उन्होंने
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर गलती की थी. जबकि बीजेपी ने अपने 63 साल
के इतिहास में ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा, इससे साफ हो जाता है कि
कौन दिल्ली को सही सरकार दे सकता है.
10:25AM आप प्रवासी तो हो सकते हैं, लेकिन स्वदेशी हैं: राजनाथ सिंह
राजनाथ
सिंह ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप प्रवासी हो सकते हैं,
लेकिन हैं तो स्वदेशी. इसलिए प्रधानमंत्री ने PIO और OCI के अंतर को खत्म
किया है.
10:02AM कांग्रेस की बी टीम है AAP: महेश गिरी
पूर्वी
दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी ने कहा, शीला दीक्षित ने साफ कर दिया
है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिले हुए हैं, इस तरह से AAP कांग्रेस की
ही ‘बी’ टीम है.
09:50AM क्या दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की घोषणा करेंगे मोदी: केजरीवाल
दिल्ली
के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, कल मोदी जी
दिल्ली में रैली करने वाले हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि मोदी ने दिल्ली
को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही थी, क्या वे कल इसकी घोषणा
करेंगे या फिर बीजेपी इस मामले में भी यू-टर्न लेगी.
Tomo Modi ji
addresses Del. He had promised full statehood to Del. Will he announce
that tomo? Or will BJP do a U-turn on this issue also?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2015
09:27AM ‘श्रीलंकाई लोगों ने स्थायी सरकार के लिए वोट दिया’
वरिष्ठ
तमिल पत्रकार आर राजगोपालन का कहना है कि जिस तरह से भारत के लोगों ने
कांग्रेस की वंशवादी राजनीति के खिलाफ मतदान किया उसी तरह श्रीलंकाई लोगों
ने भी स्थायी सरकार के लिए वोट दिया.
09:13AM श्रीलंका: मोदी ने मित्रिपाला श्रीसेना को जीत की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले मित्रिपाला श्रीसेना को फोन पर बधाई दी.
I spoke to Shri
Maithripala Sirisena & congratulated him. I congratulate the people
of Sri Lanka on the peaceful & democratic poll process.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2015
09:06AM सिडनी टेस्ट: टीम इंडिया पहली पारी में 475 पर ऑलआउट
सिडनी टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 475 पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 97 रन की बढ़त हासिल हुई.
09:03AM उत्तराखंड के हल्द्वानी में जबरदस्त ठंड का प्रकोप
08:55AM सिडनी टेस्ट: अर्धशतक जड़कर आर. अश्विन आउट
08:47 AM सिडनी टेस्ट: आर. अश्विन ने जड़ा अर्धशतक
08:33AM कठुआ और सांबा इलाके में सीमा पर रातभर शांति रही
08:28AM भारत का आठवां विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार पवेलियन लौटे
08:21AM आज DMK जनरल काउंसिल मीटिंग में होगा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव
शुक्रवार को DMK जनरल काउंसिल की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा.
07:58AM श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने हार मानी
श्रीलंका
के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार कर
ली है. विपक्ष के मित्रिपाला श्रीसेना ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है.
07:40AM विश्व हिन्दू परिषद के अशोक सिंघल ने आसाराम से मुलाकात की
विश्व
हिन्दू परिषद के प्रमुख अशोक सिंघल ने गुरुवार को जोधपुर जेल में आसाराम
से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 20 मिनट की रही. मीटिंग के बाद अशोक सिंघल
ने कहा कि आसाराम एक बड़ी साजिश का शिकार हुए हैं.
07:00AM सिडनी टेस्टः लंच के वक्त भारत का स्कोर 407/7
सिडनी टेस्ट के चौथे दिन लंच हो गया है. सत्र के अंत तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 407 रन बना लिए हैं.
06:15AM सिडनी टेस्ट: भारत को सातवां झटका, रिद्धिमान साहा आउट
जॉस हैजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को सातवीं सफलता दिलाई. रिद्धिमान साहा 35 रन बनाकर आउट हुए.
05:28AM सिडनी टेस्टः आउट हुए विराट कोहली, रेयान हैरिस ने झटका विकेट
ये हैं जेम्स बॉन्ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
02:34AM बेंगलुरु ब्लास्ट के पीछे सिमी का हाथ होने का शक
बेंगलुरु
ब्लास्ट के पीछे सिमी का हाथ होने का शक. रुड़की की तरह पाइप बम से हुए
धमाके. आजतक के पास ब्लास्ट में इस्तेमाल बम की एक्सक्लूसिव तस्वीर.
01:25AM आज हो सकता है दिल्ली में चुनाव का एलान
दिल्ली
में विधानसभा के लिए चुनावी दंगल को लेकर आज बज सकता है बिगुल. चुनाव आयोग
ने बुलाई बैठक. फरवरी के दूसरे हफ्ते तक चुनाव के आसार.
2015 में बॉलीवुड ने यंग ब्रिगेड पर लगाया है 400 करोड़ का दांव
उफ्फ! ये हैं बॉलीवुड की 20 सिंगल क्यूट अभिनेत्रियां...
12:32AM पेरिस में एफिल टावर की बत्तियां बुझाई गईं
चार्ली हेब्दो मैग्जीन के दफ्तर में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
12:07AM मेरठ: हाजी याकूब अली के खिलाफ केस दर्ज
हाजी याकूब पर विवादित बयान देने का आरोप. पुलिस ने कहा कि हाजी याकूब के बयान की जांच होगी.
12:02AM दिल्ली में चुनाव का आज हो सकता है ऐलान
दिल्ली
में विधानसभा के लिए चुनावी दंगल को लेकर आज बज सकता है बिगुल, चुनाव आयोग
ने बुलाई बैठक, फरवरी के दूसरे हफ्ते तक चुनाव के आसार
12:00AM पेरिस: मैगजीन दफ्तर पर आतंकी हमले के दूसरे दिन भी शहर में शोक
पेरिस: मैगजीन दफ्तर पर आतंकी हमले के दूसरे दिन भी शहर में शोक