scorecardresearch
 

8 मार्च 2014: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

8 मार्च 2014 को कौन- कौन सी खबरें दिनभर छाई रहीं. पढ़ें

Advertisement
X
'चाय पर चर्चा' करते नरेंद्र मोदी
'चाय पर चर्चा' करते नरेंद्र मोदी

10:50PM विशाखापत्तनम: निर्माणाधीन परमाणु पनडुब्बी में हादसा
विशाखापत्तनम में ईस्टर्न नेवल कमांड में निर्माणाधीन परमाणु पनडुब्बी हादसा हुआ है. इस हादसे में एक की मौत हो गई है.

09:30PM श्रीलंका ने एशिया कप जीता
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर श्रीलंका ने एशिया कप जीता. पांचवीं बार बना चैंपियन. श्रीलंकाई बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने ने 101 रनों की पारी खेली.

08:29PM लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 194 उम्मीदवारों की सूची
अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी. फूलपुर से मोहम्मद कैफ उम्मीदवार. जौनपुर से रवि किशन उम्मीदवार. रायबरेली से सोनिया गांधी को टिकट. बैंगलोर साउथ से नंदन नीलकेणि. पीलीभीत से संजय कपूर को टिकट. हिसार से संपत सिंह लड़ेंगे चुनाव. सासाराम से मीरा कुमार को टिकट. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से प्रिया दत्त. मुंबई नॉर्थ वेस्ट से गुरुदास कामत. मुंबई साउथ से मिलिंद देवड़ा. रामटेक से मुकुल वासनिक को टिकट. मीनाक्षी नटराजन को मंदसौर से टिकट. छिंदवाड़ा से कमलनाथ को टिकट. साबरकांठा से शंकर सिंह वाघेला को टिकट.

Advertisement

06:50 PM मोदी एक पूर्व सीएम को सुरक्षा नहीं दे सकते तो लोगों को कैसे देंगे: केजरीवाल
अगर मोदी एक पूर्व सीएम को सुरक्षा नहीं दे सकते तो गुजरात के लोगों को सुरक्षा कैसे देंगे: केजरीवाल

06:45 PM अहमदाबाद में 3 दिनों में हम पर 4 बार हमले हुए: केजरीवाल
अहमदाबाद में 3 दिनों में हम पर 4 बार हमले हुए: केजरीवाल

06:40 PM केजरीवाल: गुजरात में भ्रष्‍टाचार का बोलबाला है
केजरीवाल: गुजरात में भ्रष्‍टाचार का बोलबाला है. मोदी ने यहां कुछ नहीं किया है उनकी छवि बनाई जा रही है. गुजरात के लोग बहुत अच्‍छे और मेहनती हैं.

06:35 PM अहमदाबाद में केजरीवाल के मंच पर पत्‍थर फेंके गए
अहमदाबाद में अरविंद केजरीवाल के मंच पर पत्‍थर फेंके गए. पत्‍थर की चोट से मंच पर एक घायल. पत्‍थर फेंकने वालों की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने लाठी भांज कर मोदी समर्थक को भगाया. 

06:20 PM हर समस्‍या का समाधान होता है नीयत और इरादे की जरूरत: मोदी
महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर मोदी ने कहा, 'हर समस्‍या का समाधान होता है. इरादा और नीयत होने की जरूरत है.' मोदी ने कहा कि महिलाओं को न्‍यायिक क्षेत्र में लाने की जरूरत है. महिलाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षा के प्रयास होने चाहिए. बेटियों के लिए हर स्‍कूल में टॉयलेट की व्‍यवस्‍था होनी चाहिए.

Advertisement

06:10 PM बेटी को जन्‍म लेने की स्‍वतंत्रता होनी चाहिए: नरेंद्र मोदी
महिलाओं के लिए विशेष चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी को जन्‍म लेने की स्‍वतंत्रता होनी चाहिए. बेटियों की शिक्षा के लिए माहौल बनाने की जरूरत है. बेटियों को शिक्षा दिलाना जरूरी है.

05:55 PM महिलाओं के सशक्तिकरण पर बात होनी चाहिए: मोदी
नरेंद्र मोदी की लेडीज स्‍पेशल चाय. मोदी ने कहा महिलाओं के सशक्तिकरण पर बात होनी चाहिए. अगला चुनाव देश का भविष्‍य तय करेगा. महिलाओं में देश बदलने की ताकत.

05:35 PM झारखण्ड प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और आजसू नेता तिलेश्वर साहू की मौत

झारखण्ड प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और आजसू नेता तिलेश्वर साहू की मौत. हजारीबाग के बरही इलाके में अपराधियों ने गोली मारी थी.

 

05:25 PM एसीपी समेत चार पुलिसकर्मियों को 2 साल कैद की सजा

फरीदाबाद में पलवल की कोर्ट ने एक एसीपी समेत चार पुलिसकर्मियों को 2 साल कैद की सजा सुनाई है. मामला 2006 का है जब इन पुलिसवालों ने बबलू नाम के एक शख्स को हिरासत के दौरान बुरी तरह पीटा था जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था.

 

5:47 PM अहमदाबाद में हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
अहमदाबाद में हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, केजरीवाल का कर रहे थे विरोध

Advertisement

5:44 PM गुजरात: केजरीवाल की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगे
गुजरात: अहमदाबाद में केजरीवाल की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगे

5:17 PM नरेंद्र मोदी से मिले प्रकाश सिंह बादल
नरेंद्र मोदी से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल. आईएनएलडी से गठबंधन को लेकर की मुलाकात

4:59 PM योगेन्‍द्र यादव ने स्‍याही फेंकने वाले पर केस दर्ज कराने से इनकार किया
AAP नेता योगेन्‍द्र यादव ने स्‍याही फेंकने वाले शख्‍स पर केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. आरोपी को घायल हालत में अस्‍पताल में भर्ती किया गया है. अारोपी आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है.

4:50 PM पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्याही पोतने वाला AAP का कार्यकर्ता
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्याही पोतने वाला AAP का कार्यकर्ता, आरोपी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

4:27 PM एशिया कप: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
एशिया कप: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, पाकिस्तान का स्कोर - 39.3 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन

इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में दीपिका पादुकोण ने लगाए ठुमके... देखिए वीडियो
इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में शनिवार को बॉलीवुड और अपनी जिंदगी पर बातचीत करने दीपिका पादुकोण पहुंची. दीपिका ने अपनी फिल्‍म 'रामलीला' के गाने 'ढोल बाजे' पर डांस भी किया.

4:12 PM मुरली मनोहर जोशी और राजनाथ सिंह में हुई तीखी बहस
सूत्रों के मुताबिक वाराणसी सीट को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में हंगामा हुआ है. मुरली मनोहर जोशी और राजनाथ सिंह में तीखी बहस हुई है.

Advertisement

4:06 PM भारत माता की जय कहकर स्याही पोती: योगेन्द्र यादव
योगेन्द्र यादव ने कहा भारत माता की जय कहकर स्याही पोती. हम इस तरह की घटनाओं की उम्मीद कर सकते हैं. ये बदलाव की शुरुआत है. 

3:51 PM येदियुरप्पा को टिकट दिए जाने पर दिग्विजय का बीजेपी पर हमला
येदियुरप्पा को टिकट दिए जाने पर बोले दिग्विजय - बीजेपी का यही इतिहास है. मुरली मनोहर जोशी को फुटबॉल की तरह भगा रहे हैं.

3:48 PM सच्चाई की राह पर चलते हैं तो ऐसा होता है: केजरीवाल
योगेन्द्र यादव के चेहरे पर स्याही पोते जाने पर बोले केजरीवाल, सच्चाई की राह पर चलते हैं तो ऐसा होता है.

3:18 PM गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि एमएनएस से गठबंधन का सवाल ही नहीं
बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि एमएनएस से गठबंधन का सवाल ही नहीं. हमारा गठबंधन अभी भी शिवसेना के साथ.

3:16 PM दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टबेल क्लर्क की परीक्षा पोस्टपोंड की
दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टबेल क्लर्क की परीक्षा पोस्टपोंड की. कल आयोजित होने वाली थी परीक्षा. परीक्षा की नई तारीख अभी तय नहीं की गई है. पुलिस ने कहा - तकनीकी कारणों से पोस्टपोंड किया गया एग्जाम, जल्दी ही नई डेट का ऐलान किया जाएगा.

3:11 PM योगेन्द्र यादव के चेहरे पर स्याही पोती गई
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव के चेहरे पर स्याही पोती गई. महिला दिवस के एक कार्यक्रम में मौजूद थे योगेन्द्र यादव, स्याही फेंकने वाले शख्स को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले जाया गया. भीड़ ने स्याही पोतने वाले को पीटा.

Advertisement

2:55 PM पीटीआई के हवाले से खबर, इंडिगो विमान में आग लगी
पीटीआई के हवाले से खबर, इंडिगो विमान में आग लगी, दिल्ली से भरी थी उड़ान, काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. विमान में 175 यात्री, 1 नवजात और 6 क्रू मेंबर थे सवार

2:51 PM निलंबित जेडीयू विधायक छेदी पासवान ने बीजेपी ज्वॉइन की
निलंबित जेडीयू विधायक छेदी पासवान ने बीजेपी ज्वॉइन की, सासाराम से मीरा कुमार के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव

2:43 PM एशिया कप फाइनल: 15 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन

2:41 PM नर्सरी एडमिशन: हाईकोर्ट का दिल्ली सरकार को नोटिस
हाईकोर्ट का दिल्ली सरकार को नोटिस, नर्सरी एडमिशन में एलुम्नाई और सिबलिंग के प्वाइंट खत्म करने को लेकर दायर याचिका पर जारी किया गया नोटिस.

2:26 PM लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश चौटाला से मिले प्रकाश सिंह बादल
लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश चौटाला से मिले पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल, आईएनएलडी चीफ से बादल आरएमएल अस्पताल में मिले. न्यायिक हिरासत में हैं चौटाला. आरएमएल में चल रहा है इलाज.

2:16 PM लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने 52 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने 52 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, शिमोगा से बीएस येदियुरप्पा होंगे बीजेपी उम्मीदवार, अनंत कुमार बैंगलोर साउथ से चुनाव लड़ेंगे. बैंगलोर नॉर्थ से सदानंद गौड़ा चुनाव लड़ेंगे. हुगली से चंदन मित्रा होंगे बीजेपी उम्मीदवार, आसनसोल से बाबुल सुप्रियो को दिया गया टिकट

Advertisement

2:14 PM एशिया कप फाइनल: पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौटे
एशिया कप फाइनल: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, रही खराब शुरुआत. तीन बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट. 6.2 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 20 रन.

2:08 PM गांधीजी की हत्या करने वाला गोडसे आरएसएस से जुड़ा था: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह का आरएसएस पर हमला- गांधीजी की हत्या करने वाला गोडसे आरएसएस से जुड़ा था. हम साबित कर देंगे. आरएसएस को जितने केस करने हैं वो करे. इसलिए ही आरएसएस को सरदार पटेल ने बैन किया था.

2:03 PM जशोदाबेन को बतौर पत्नी स्वीकार क्यों नहीं करते मोदी: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह का मोदी का बड़ा हमला, कहा - जशोदाबेन को बतौर पत्नी स्वीकार क्यों नहीं करते मोदी, जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता वो बाकी महिलाओं का क्या सम्मान करेगा. वाइफ का नाम जहां देना होता है उसको खाली क्यों छोड़ते हैं. शादीशुदा हैं या नहीं क्यों छुपाते हैं

1:54 PM मलेशिया एयरलाइंस क्रैश: जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
मलेशिया एयरलाइंस क्रैश: जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर- 00603 -8787 1269 ,  00603 -87871629. - 00603 7884 1234

1:52 PM शिवराज सिंह चौहान बेशर्म हैं: दिग्विजय सिंह

1:49 PM 2 हजार करोड़ के विज्ञापन घोटाले में शिवराज सिंह भी शामिल: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा - 2 हजार करोड़ के विज्ञापन घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शामिल, इस घाटोले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. एसटीएफ एमपी सरकार के दवाब में है. एसटीएफ ने शिवराज के चार करीबी लोगों के खिलाफ एफआईआर की है. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

1:43 PM देवालय-शौचालय एक साथ बोलना गलत :उमा भारती
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा - देवालय-शौचालय एक साथ बोलना ही गलत. ये बहस पूरी गलत है. कई राज्यों की अर्थव्यवस्था ही मंदिरों से चलती है.

1:33 PM लोकसभा चुनाव: एलजेपी ने अपने 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया
लोकसभा चुनाव: एलजेपी ने अपने 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. नालंदा से सत्यानंद शर्मा, समस्तीपुर से रामंचद्र पासवान, मुंगेर से बीना देवी, जमुई से चिराग पासवान, वैशाली से रामा सिंह, हाजीपुर से रामविलास पासवान. खगड़िया से कौन होगा उम्मीदवार, इसका ऐलान बाद में किया जाएगा.

1:26 PM रामकृपाल यादव अगर एनडीए में आएं तो हम उनका स्वागत करेंगे: रामविलास पासवान
रामविलास पासवान ने कहा - रामकृपाल यादव अगर एनडीए में आएं तो हम उनका स्वागत करेंगे. ये बात सही है कि हमने आखिर तक यूपीए में रहने की कोशिश नहीं की. लेकिन सम्मान नहीं मिल रहा था. इसलिए अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ा.

1:22 PM बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट तैयार: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट तैयार, अंनत कुमार बैंगलोर साउथ से चुनाव लड़ेंगे. सदानंद गौड़ा नॉर्थ से लड़ेंगे. येदियुरप्पा शिमोगा से लड़ेंगे.

1:20 PM क्रैश हुई मलेशिया एयरलाइंस में 5 भारतीय भी सवार थे

Jimmy Choo ने मनाया अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस
ब्रिटिश लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल ब्रांड जिम्‍मी चो ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर एसेलो में एक ग्‍लैमरस कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया. एसेलो एक स्‍टाइलिश रूफटॉप रेस्‍टोरेंट है, जो कि पैलेडियम होटल के 40वें फ्लोर पर है.

12:38 PM अनुच्छेद 370 पर चर्चा करने से क्यों भागे मोदी: उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा- चुनावों में बीजेपी के साथ जाने का कोई मतलब ही नहीं. मोदी अनुच्छेद 370 पर चर्चा करना चाहते थे. मैंने हां कहां तो भाग निकले. मुझे डर था कि मेरठ में कश्मीर छात्रों के मुद्दे को बीजेपी राजनीतिक ना बना लें. छात्रों ने गलत किया है लेकिन वो गैरकानूनी नहीं है. राहुल गांधी के एक इंटरव्यू देकर पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्हें और बात करनी चाहिए. ये हमारे लिए अच्छा होगात. 2010 का समर मेरे लिए सबसे बुरे दिन थे.

12:30 PM महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने जारी किया टोल फ्री नंबर
मुंबई पुलिस ने महिला दिवस पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक टोलफ्री नंबर जारी किया. नंबर है -  9969777888. अकेले सफर करते वक्त अगर किसी महिला को कुछ परेशानी होती है तो वह इस नंबर पर कॉल कर सकती है.

12:14 PM एक चाचा से मुझे ये उम्मीद नहीं थी: मीसा भारती
मीसा भारती ने कहा -  रामकृपाल चाचा से मुझे ये उम्मीद नहीं थी, उन्होंने मेरी भावनाओं को इमोश्नल अत्याचार कहा. मैं उनसे निजी तौर पर मिलने गई थी. अगर उन्हें पार्टी से कोई दिक्कत थी तो बात करनी चाहिए थी.

12:10 PM कल रामकृपाल यादव मुझे देखकर बाहर निकल गए:मीसा भारती
मीसा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा - कल रामकृपाल यादव मुझे देखकर घर से बाहर निकल गए थे. वो मेरा सामना नहीं करना चाहते थे.

12:06 PM रामकृपाल यादव का सम्मान नहीं करती आरजेडी, हमारा कैसे करेगी: चिराग पासवान
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा, जब आरजेडी अपने वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव का सम्मान नहीं कर सकती तो हमें उस पार्टी से सम्मान पाने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

11:56 AM बीजेपी-एमएनएस गठबंधन के खिलाफ रामदास अठावले
बीजेपी-एमएनएस गठबंधन के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास आठवले. कहा - अगर एमएनएस को एनडीए में शामिल किया गया तो हम एनडीए से अलग हो जाएंगे. राज ठाकरे अलग तरह की राजनीति करते हैं. बीजेपी नेताओं को एमएनएस से मिलने की जरूरत नहीं.

11:51 AM सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आज नहीं करेगी बड़े नामों का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आज नहीं करेगी बड़े नामों का ऐलान. यूपी बिहार की सीटों का ऐलान मुश्किल. लेकिन कर सकती है करीब 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान. कर्नाटक में श्रीरामुलू की बीएसआर कांग्रेस के बीजेपी में विलय पर संसदीय बोर्ड लेगा फैसला. मार्च 13 को दोबारा होगी चुनाव प्रचार समिति की बैठक.

11:40 AM क्रैश हुआ मलेशिया एयरलाइंस का विमान
वियतनाम के समंदर में क्रैश हुआ मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान, वियतनाम नेवी ने की इस बात की पुष्टि. विमान में सवार थे 227 यात्री और 12 क्रू मेंबर. मलेशिया एयरलाइन्‍स के विमान MH370 में 14 देशों के यात्री सवार थे. विमान ने  कुआलालम्‍पुर से शनिवार को बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी.

11:34 AM भारतीय मछुआरों पर हमले के मामले में जयललिता ने पीएम को लिखा पत्र
भारतीय मछुआरों पर हमले के मामले में जयललिता ने पीएम को लिखा पत्र. कहा - 13 मार्च को कोलंबों में होने वाली वार्ता से पहले श्रीलंका सभी भारतीय मछुआरों को उनकी बोट समेत रिहा करे.

11:26 AM अभी खुलकर कुछ नहीं कहूंगा: रामकृपाल यादव
अभी खुलकर कुछ नहीं कहूंगा. जो भी फैसला लूंगा वो अपने मतदाताओं और साथियों के साथ मिलकर लूंगा. अभी विकल्पों पर विचार कर रहा हूं.

11:22 AM लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा अभी नहीं दिया है: रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव ने कहा कि आरजेडी समाज नहीं परिवार के बारे में सोच रही है. मैंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा अभी नहीं दिया है. ना ही अभी बीजेपी में शामिल होने के बारे में सोचा है.

11:20 AM रामकृपाल यादव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया
रामकृपाल यादव ने कहा कि मेरे साथ इमोश्नल अत्याचार हुआ. मीसा ने आग्रह किया था जिसे मैंने मान लिया था लेकिन लालू ने साफ इनकार कर दिया. मैंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. हमारी पार्टी भटक गई है.

11:12 AM पाटलिपुत्र से ही लड़ेंगी मीसा भारती: लालू
लालू यादव अड़े, मीसा भारती ही होंगी पाटलिपुत्र से आरजेडी की उम्मीदवार, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

11:08 AM पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है: रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा - पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, 4-5 दिनों से बहुत परेशान हूं. कल मीसा ने सीट छोड़ने की बात की थी. आरजेडी से टिकट ना मिलने से नाराज था. मैंने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है. मैं लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था. मीसा मेरी बेटी समान है.

11:07 AM बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी, मोदी की सीट पर हो सकता है फैसला
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी, मोदी की सीट पर हो सकता है फैसला, लोकसभा चुनावों के लिए आज बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होगी.

10:45 AM दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी लूट केस: मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी लूट केस: मामले का एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी का नाम शक्ति, पुलिस ने लूटे गई राशि में से 4 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं.

10:41 AM जासूसी कांड का हीरो महिला सशक्तिकरण की बात कर रहा है: शोभा ओझा
कांग्रेस नेता शोभा ओझा का मोदी पर निशाना, कहा- जासूसी कांड का हीरो महिला सशक्तिकरण की बात कर रहा है.

10:34 AM महिला दिवस पर मोदी का ट्वीट, कहा - नारी शक्ति को नमन करता हूं
महिला दिवस पर मोदी का ट्वीट, कहा- नारी शक्ति को नमन करता हूं, हमें महिलाओं को विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनाना है

10:24 AM दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे नरेंद्र मोदी

वीडियो- आज महिलाओं के साथ स्‍पेशल चाय चौपाल करेंगे मोदी
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने 'नमो चाय चौपाल' के जरिए देश और विदेश के करीब 10 करोड़ लोगों से बातचीत करेंगे.

10:19 AM इलाहाबाद: एडवोकेट की गाड़ी से कुचलकर एक बच्चे की मौत
इलाहाबाद: एडवोकेट की गाड़ी से कुचलकर एक बच्चे की मौत, गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को फूंका.

10:05 AM महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने वाली बीजेपी पहली पार्टी: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट, कहा बीजेपी पहली पार्टी है जिसने अपनी पार्टी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया है.

9:50 AM लोकसभा चुनाव: गोवा और झारखंड के हजारीबाग में चुनाव की तारीखें बदलीं
लोकसभा चुनाव: गोवा और झारखंड के हजारीबाग में चुनाव की तारीखें बदलीं, गोवा में 12 अप्रैल को और हजारीबाग में 17 अप्रैल को होंगे चुनाव. पहले गोवा में 17 अप्रैल और हजारीबाग में 10 अप्रैल को होनी थी वोटिंग.

9:26 AM लापता हुई मलेशियन एयरलाइन में सवार यात्रियों में कोई भारतीय नहीं

9:24 AM DMK ने AIADMK के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत
DMK ने AIADMK के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप. कहा - AIADMK के मंत्री, पार्षद और अन्य वरिष्ठ नेता महिला दिवस के अवसर पर अलंदुर में इनाम बांट रहे थे.

9:17 AM केजरीवाल को मणिनगर में रोड शो करने की इजाजत मिली
केजरीवाल को मोदी के गढ़ मणिनगर में रोड शो करने की इजाजत मिली. मोदी के विधानसभा क्षेत्र में केजरीवाल आज दोपहर 2 बजे से करेंगे रोड शो. चुनाव आयोग ने दी इसकी अनुमति.

08:55AM AAP नेता संजय सिंह का ट्वीट, पीएम पद के लिए जयललिता का सपोर्ट करेंगी ममता
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ममता बनर्जी पीएम पद के लिए जयललिता का सपोर्ट करेंगी. मायावती को भी साथ लेने से परहेज नहीं. शायद अन्ना हजारे को अब पुनर्विचार करना पड़े.

8:51 AM दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है
मार्च का पहला हफ्ता बीत जाने के बाद भी राजधानी की रातें सर्द बनी हुई है. रात के वक्त चलने वाली सर्द हवाओं के चलते अभी भी लोग अलाव जलाते देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है वहीं रात के तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में बारिश की आशंका भी जताई है.

7:52 AM बिरसिंगपुर स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के पुराने कोल हेंडलिंग प्लांट में लगी आग
मध्यप्रदेश के बिरसिंगपुर स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के पुराने कोल हेंडलिंग प्लांट में आग लगने से लाखों का नुकसान

07:14 AM मलेशिया एयरलाइन्स का विमान लापता, विमान में 227 लोग सवार
मलेशिया एयरलाइन्स का एक विमान लापता हो गया है. विमान में 227 लोग, 12 क्रू मेंबर सवार हैं. विमान मलेशिया के कुआलालम्‍पुर से बीजिंग जा रहा था. राहत टीम विमान का पता लगाने में जुटी है.

12:14PM भाजपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि मोदी गुजरात से लड़ें लोकसभा चुनाव
गुजरात के अधिकतर भाजपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी राज्य से ही लोकसभा चुनाव लड़ें. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन वास्ते स्थानीय नेताओं की राय जानने के लिए की गयी एक कवायद के दौरान प्रदेश भाजपा को यह बात बता दी गयी.

12:02AM आज महिलाओं की चाय चौपाल लगाएंगे नरेंद्र मोदी
आज महिलाओं की चाय चौपाल लगाएंगे नरेंद्र मोदी,  महिला दिवस पर देशभर में 1500 जगहों पर लगेगा नमो टी स्टॉल, मोदी देंगे सवालों के जवाब.

Advertisement
Advertisement