राष्ट्रीय राजधानी के न्यू अशोक नगर इलाके में नौ वर्षीय एक लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
आरोपी की पहचान उमेश के तौर पर हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर में तब हुई, जब कक्षा 4 की छात्रा अपने घर के पास खेल रही थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब वह खेल रही थी, तब उसका पड़ोसी उमेश वहां पहुंचा और उसे चॉकलेट का प्रलोभन दिया. बाद में उसे अपने कमरे पर ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया.
नौकरी दिलाने के बहाने रेप
33 वर्षीय एक विवाहिता को नौकरी दिलाने के नाम पर बाहरी जिले के रोहिणी इलाके में एक प्रोपर्टी डीलर ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पहचान गुलशन के तौर पर हुई है.