scorecardresearch
 

8 अप्रैल 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में सोमवार 8 अप्रैल को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में सोमवार 8 अप्रैल को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

11.38 PM: T-20: राजस्थान ने कोलकाता को 19 रन से हराया.
10.23 PM:  अरबपति कारोबारी दीपक भारद्वाज मर्डर केस में पूछताछ के लिए नीतेश और बलजीत को पुलिस ने हिरासत में लिया.
7.47 PM: टी-ट्वेंटी लीग- राजस्थान बनाम कोलकाता, कोलकाता ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला.
6.35 PM: दीपक भारद्वाज मर्डर केस में बड़ा खुलासा. प्रतिभानंद आश्रम खरीदने के लिए पैसे चाहता था. प्रतिभानंद को दो करोड़ रुपये की जरूरत थी. हरिद्वार में दीपक की हत्या की योजना थी. दीपक की हत्या से पहले उसे मारने की दो बार कोशिश हुई थी. किसी ओर ने दे थी हत्या की सुपारी. प्रतिभानंद के बारे में पुलिस को तीन कॉल आए. एक पटना और दो कॉल बैंगलोर से आए.
5.52 PM: पूर्व ब्रिटिश पीएम मारग्रेट थैचर के निधन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शोक जताया.
5.45 PM: नशे में चूर व्यवसायी के बेटे ने अपनी जगुआर गाड़ी से युवक को उड़ाया. गाड़ी से टक्कर लगने के बाद युवक मौके पर ही मौत. रविवार रात नेशनल हाइवे 8 की घटना. पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लिया. प्रत्यक्षदर्शियों व शिकायतकर्ताओं का आरोप व्यवसायी द्वारा मामले को रफा दफा करने का दबाव.
5.30 PM: पूर्व ब्रिटिश पीएम मारग्रेट थैचर का निधन. आयरन लैडी के नाम से मशहूर थीं मारग्रेट थैचर.
5.10 PM: बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा का बयान. नरेंद्र मोदी एवरेस्ट तो राहुल गांधी रेगिस्तान हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में पीएम पद के लिए कई उम्मीदवार हैं. समय आने पर प्रत्याशी के नाम का होगा ऐलान.
5.00 PM: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा का बयान. नरेंद्र मोदी एवरेस्ट तो राहुल गांधी रेगिस्तान हैं.
4.40 PM: एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने आज तक से कहा कि अगर नरेंद्र मोदी प्रायश्चित करते हैं तो हमें स्वीकार्य होंगे.
4.20 PM: यूपीः कुंडा प्रधान मर्डर केस के आरोपी को रिमांड. दोनों आरोपियों को 16 अप्रैल तक सीबीआई रिमांड.
4.09 PM: कर्नाटक के दो बीजेपी सांसदों को पार्टी से सस्पेंड किया गया. सांसद रघुवेंद्र और शिव कुमार उदासी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप.
4.05 PM: मुंबईः साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर वेन परनेल को जमानत मिली.
3.53 PM: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वेन परनेल ने मुंबई के सेशंस कोर्ट में सरेंडर किया. 2012 में जुहू रेव पार्टी में आया था वेन परनेल का नाम. ब्लड सैंपल में मिले थे ड्रग्स लेने के सबूत.
3.40 PM: दीपक भारद्वाज मर्डरः पुरुषोत्तम को झज्जर ले गई दिल्ली पुलिस. पुरुषोत्तम पर लगा है दीपक भारद्वाज की हत्या करने का आरोप.
2.40 PM: शरद यादव तीसरी बार जदयू के अध्यक्ष बने
2.24 PM: पुणे के किलर ड्राइवर संतोष माने को फांसी की सजा, पिछले साल बस से कुचलकर 9 लोगों की हत्या की थी.
2.08 PM: बीजेपी अपना चरित्र बदलती रहती हैः जनार्दन द्विवेदी
2.07 PM: बीजेपी नेता सोच-समझकर बयान दें: जनार्दन द्विवेदी
2.06 PM: देश में अफवाहें फैलाई जा रही हैं: जनार्दन द्विवेदी
2.05 PM: कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि विकिलीक्स के आरोपों में दम नहीं.
1.30 PM: दीपक भारद्वाज मर्डर केस के संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक वकील को हिरासत में लिया.
1.08 PM: महिला आरक्षण के लिए माहौल बनाना जरूरीः नरेंद्र मोदी
1.04 PM: आरक्षण बिल को राज्यपाल ने रोकाः नरेंद्र मोदी
1.01 PM: गुजरात में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधानः नरेंद्र मोदी
1.00 PM: महिला आरक्षण बिल पर नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात में महिलाओं के लिए बिल पास किया है.
12.54 PM: अब भव्य गुजरात बनाने का काम शुरूः नरेंद्र मोदी
12.53 PM: अभी बहुत काम बाकी हैः नरेंद्र मोदी
12.53 PM: गुजरात में अभी कांग्रेस के गड्ढे़ भरे हैं: नरेंद्र मोदी
12.52 PM: पुरुषों का भी बराबर का योगदानः नरेंद्र मोदी
12.51 PM: अच्छाइयों के साथ चलने की कोशिशः नरेंद्र मोदी
12.50 PM: बुराइयों से बचकर आगे निकलता हूं: नरेंद्र मोदी
12.49 PM: कई कमियां मुझे भी नजर नहीं आतीः नरेंद्र मोदी
12.48 PM: कमियां बताए जाने पर मुझे खुशी होगीः नरेंद्र मोदी
12.47 PM: पारिवारिक संस्कारों से कमियों पर सुधारः नरेंद्र मोदी
12.44 PM: सबकी तरह मुझमें भी कुछ कमियां हैं: नरेंद्र मोदी
12.43 PM: कमजोरी के बारे सवाल पूछे जाने पर नरेंद्र मोदी ने कहा, कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है.
12.42 PM: महिलाओं पर पश्चिमी सोच पर सहमत नहीं: नरेंद्र मोदी
12.40 PM: हमें माहौल बनाने की जरूरत हैः नरेंद्र मोदी
12.39 PM: गंगा बा के नाम पर गुजरात सरकार ईनाम देती हैः नरेंद्र मोदी
12.36 PM: गांधीजी को चरखा गंगा बा ने दिया थाः नरेंद्र मोदी
12.35 PM: जस्सुबेन का पिज्जा गुजरात की पसंदः नरेंद्र मोदी
12.34 PM: लिज्जत देश का सबसे बड़ा पापड़ ब्रांडः नरेंद्र मोदी
12.33 PM: आदिवासी बहनों ने लिज्जत समूह बनायाः नरेंद्र मोदी
12.32 PM: महिलाओं के लिए विशेष नीति जरूरीः नरेंद्र मोदी
12.31 PM: महिलाएं बेहतर उद्यमी साबित हो रही हैं: नरेंद्र मोदी
12.30 PM: अमूल को ब्रांड महिलाओं ने बनायाः नरेंद्र मोदी
12.24 PM: समाज की 50 फीसदी शक्ति को जोड़ना हैः नरेंद्र मोदी
12.23 PM: विकास यात्रा में महिलाओं की भागीदारी होः नरेंद्र मोदी
12.22 PM: महिलाएं शासन भी अच्छे से चला रही हैं: नरेंद्र मोदी
12.21 PM: गुजरात के 300 गांवों में महिलाओं की सत्ताः नरेंद्र मोदी
12.20 PM: गुजरात के स्कूल में मां का नाम पहलेः नरेंद्र मोदी
12.19 PM: स्टांप रजिस्ट्रेशन में छूट दीः नरेंद्र मोदी
12.18 PM: गुजरात में महिलाओं के नाम पर संपत्ति पर छूटः नरेंद्र मोदी
12.17 PM: आर्थिक शक्ति से निर्णय में भागीदारी बढ़ेगीः नरेंद्र मोदी
12.16 PM: महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण जरूरीः नरेंद्र मोदी
12.15 PM: महिलाओं को सशक्त करना होगाः नरेंद्र मोदी
12.14 PM: हमें इन बुराइयों से लड़ना होगाः नरेंद्र मोदी
12.13 PM: कई राज्यों में लड़कों की शादी में दिक्कतः नरेंद्र मोदी
12.12 PM: आज लड़कियों की तादाद कम हो रही है:नरेंद्र मोदी
12.11 PM: गर्भपात कराने में महिलाएं भी पीछे नहीं: नरेंद्र मोदी
12.11 PM: बेटियों से बचने के लिए गर्भपात गलतः नरेंद्र मोदी
12.11 PM: मां-बहनों की शक्ति पहचान नहीं पातेः नरेंद्र मोदी
12.11 PM: लेकिन समाज का संतुलन बिगड़ रहा हैः नरेंद्र मोदी
12.10 PM: बेटियां कई जगहों पर बेटों से आगेः नरेंद्र मोदी
12.10 PM: आधुनिकता के साथ विकृतियां भी बढ़ी हैं: नरेंद्र मोदी
12.09 PM: 21वीं सदी पहले से भी बुरी हैः नरेंद्र मोदी
12.09 PM: मां-बाप का सहारा बन रही है बेटियां: नरेंद्र मोदी
12.08 PM: महिलाओं की इज्जत सबसे पहलेः नरेंद्र मोदी
12.07 PM: बेटे-बेटी में भेदभाव का वक्त खत्म हुआः नरेंद्र मोदी
12.07 PM: महिलाओं के लिए समाज को नजरिया बदलना होगाः नरेंद्र मोदी
12.06 PM: कई मुद्दों पर 18वीं सदी से पीछे गएः नरेंद्र मोदी
12.05 PM: मेरे राज्य में भी यह समस्या मौजूदः नरेंद्र मोदी
12.04 PM: आज कोख में ही बेटी को मार दिया जाता हैः नरेंद्र मोदी
12.03 PM: गुलामी के दौर में कई बुराइयां आईः नरेंद्र मोदी
12.03 PM: मां, नारी का स्थान सर्वोपरिः नरेंद्र मोदी
12.02 PM: जहां श्रद्धा है वहां मां हैः नरेंद्र मोदी
12.01 PM: हमारी परंपरा में मां सबसे ऊपरः नरेंद्र मोदी
12.01 PM: सोशल साइट पर सवालों और सुझावों का स्वागतः नरेंद्र मोदी
12.00 PM: भाषण से पहले ट्विटर पर सवाल पूछे गएः नरेंद्र मोदी
11.56 AM: कष्ट देने के लिए क्षमा मांगता हूं: नरेंद्र मोदी
11.55 AM: मेरे वजह से संबोधन की तारीख बदली गईः नरेंद्र मोदी
11.42 AM: हिट एंड रन मामला. सलमान के केस की सुनवाई 29 अप्रैल तक टली. छुट्टी पर थे जज.
11.24 AM: अजित पवार के बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा.
11.19 AM: फिक्की की महिला विंग को संबोधित करने पहुंचे नरेंद्र मोदी.
10.56 AM: राजनाथ सिंह के विमान की आपात लैंडिंग. दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग. साथ में सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी मौजूद थे. निजी विमान से बैंगलोर जा रहे थे तीनों.
10.55 AM: अजित पवार के बयान पर शरद पवार ने मांगी माफी. एनसीपी प्रमुख ने ट्वीट करके मांगी माफी.
10.40 AM: नरेंद्र मोदी के करीबी बीजेपी महासचिव अमित शाह को सुप्रीम कोर्ट से राहत. तुलसी प्रजापति की हत्या के मामले में अलग से सुनवाई नहीं होगी.
10.25 AM: मुंबईः नालसोपारा में दो लोगों की हत्या. दिनेश और मदन सोनी के नाम के दो जौहरियों की हत्या. घर में घुसकर गला दबाकर की हत्या. मौके पर पहुंची पुलिस.
10.10 AM: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार से इस्तीफे की मांग नहीं की जाएगी. उन्हें सरकार से बाहर कर देना चाहिए.
10.05 AM: अजित पवार को ऐसा बयान नहीं देना चाहिएः कांग्रेस
10.00 AM: विकीलीक्स के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं: कांग्रेस
08.06 AM: पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकते हैं संजय दत्‍त, मंगलवार को सजा के खिलाफ दायर हो सकती है अर्जी 
06.51 AM: मुंबई: चेंबूर के सोसायटी में पाइपलाइन फटी, ग्राउंड फ्लोर पर पानी भरा.
06.41 AM: मुंबई में पेडर रोड के चेक पोस्‍ट पर हादसा, कार रोकने की कोशिश कर रहे थे पुलिसवाले, टक्‍कर में दोनों पुलिसकर्मी घायल.
06.39 AM: मुंबई में BMW कार ने 2 पुलिसवालों को मारी टक्‍कर.
06.10 AM: अजित पवार के बेतुके बयान पर नागपुर समेत कई जगह प्रदर्शन, सूखे को लेकर अनशन का उड़ाया था मजाक, बाद में मांगी माफी.
06.05 AM: भारद्वाज मर्डर केस में नए खुलासे, पुलिस सूत्रों का दावा-फरार प्रतिभानंद ने नवंबर में रची थी हत्या की साजिश, मध्य प्रदेश में छिपे होने की आशंका.
06.03 AM: दिल्ली में रफ्तार का कहर, राव तुला राम मार्ग पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, 1 की मौत, तो ग्यारह मूर्ति मार्ग पर डिवाइडर से टकराई कार.

Advertisement
Advertisement