दीपक भारद्वाज मर्डर केस में अब शक की सुई भारद्वाज के छोटे बेटे नितेश की तरफ है. पुलिस ने नितेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस नितेश के सहयोगी वकील बलजीत को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितेश ने ही दीपक भारद्वाज की हत्या की सुपारी दी थी. इस काम के लिए महंत प्रतिभानंद को 6 करोड़ रुपये दिये गए थे. बलजीत के पास से 50 लाख रुपये भी मिले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितेश ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता दीपक भारद्वाज ने मां पर कई मुकदमे किये थे जिससे वो बहुत परेशान और गुस्से में था.
वो इस बात का जिक्र कई लोगों से कर चुका था कि उसे अपने बाप से बदला लेना है. पुलिस ने पहले ही शक जताया था कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड महंत प्रतिभानंद नहीं कोई और है. पुलिस की माने तो महंत प्रतिभानंद और दीपक भारद्वाज के बीच कोई जान-पहचान नहीं थी. प्रतिभानंद आश्रम खरीदना चाहता था और इसके लिए उसे करीब 2 से 3 करोड़ रुपयों की जरूरत थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार में दो बार दीपक भारद्वाज की हत्या की पहले भी कोशिश हुई थी.