दीपक भारद्वाज मर्डर में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. खुलासा यह कि महंत नहीं था मास्टरमाइंड, हत्या के लिए दी गई देश की सबसे बड़ी सुपारी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक भारद्वाज से प्रतिभानंद का नहीं था कोई संबंध, किसी और ने दी थी सुपारी.