देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में शनिवार 7 सितंबर 2013 को क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.45 PM: मुजफ्फरनगर में दो गुटों में झड़प के बाद तनाव, हालात को काबू में करने के लिए सेना बुलाई गई.
10.59 PM: दिल्ली: आरएसएस दफ्तर पहुंचे नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह भी पहुंचे.
10.25 PM: मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी घोषित करने के विरोध में सुषमा स्वराज का विपक्ष की नेता के पद से इस्तीफे की खबर गलत.
09.35 PM: मोदी के नाम पर सुषमा नाराज, ऐलान होने पर दे सकती हैं इस्तीफा
07.31 PM: यूपी: मुजफ्फरनगर में दो गुटों में हिंसक झड़प, झड़प के दौरान एक पत्रकार की मौत.
06.42 PM: दिल्ली में महंगी हुई CNG, 3.70 रुपये प्रति किलो बढ़े दाम, बढ़ी कीमतें आज आधी रात से लागू.
06.20 PM: मनमोहन सिंह ने दिए रिटायरमेंट के संकेत, तीसरी पारी के मूड में नहीं मनमोहन.
06.01 PM: मनमोहन सिंह ने कहा, राहुल गांधी पीएम पद के लिए आर्दश उम्मीदवार. रूस से लौटते वक्त बोले पीएम, कहा- चुनाव के बाद राहुल गांधी आदर्श उम्मीदवार होंगे.
05.10 PM: 10 साल में कांग्रेस ने देश की दुर्दशा कर दी: मोदी.
04.58 PM: सिर्फ कोयला घोटाले की फाइलें नहीं, सरकार भी खो गई है: मोदी.
04.50 PM: गरीबी के बहाने मोदी का राहुल पर निशाना, कहा- गरीबी पर राहुल का बयान हास्यास्पद. राहुल ने गरीबी को मन की अवस्था बताया था.
04.46 PM: जो लोगों का दर्द नहीं समझा वो दवा क्या करेगा: मोदी.
04.40 PM: रुपया और जीवन-मृत्यू के बीच खड़ा है: मोदी.
04.36 PM: मोदी ने कहा, कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है. वो लोगों से सिर्फ वोट बैंक की तरह व्यवहार करते आए हैं जिसका परिणाम यह है कि आज वो जहां भी हाथ लगाते हैं सोना मिट्टी हो जाता है, समस्याएं विकराल हो जाती है, समस्या गहरी हो जाती है. यह कांग्रेस की परंपरा रही है.
04.31 PM: छत्तीसगढ़ की धरती को नमन करता हूं, सरगुजा आना मेरे लिए सौभाग्य की बात: मोदी.
04.23 PM: केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फैल है, सरकार ने अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया, सरकार की नीतियों के चलते घटा विदेशी निवेश: अरुण जेटली.
04.17 PM: सुषमा स्वराज का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- कोयला घोटाला टीवी सीरियल की तरह. सरकार गुम फाइलों की सच्चाई नहीं बता रही. उन्होंने कहा की उनकी पार्टी इस घोटाले के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करेगी.
03.02 PM: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके के जलालपुर में एक बुजुर्ग की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. परिवार वालों का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले ओमी नाम के एक शख्स ने जमीनी रंजिश के चलते शराब में जहर देकर बुजुर्ग की हत्या की है. मृत व्यक्ति का नाम रघुवंश है. 65 वर्षीय रघुवंश के शव को फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
02.50 PM: यूपी: गोंडा के पारसपुर में 84 कोसी यात्रा में 14 संत गिरफ्तार.
02.36 PM: आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उसे शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था.
02.30 PM: आसाराम के सेवादार शिवा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शिवा को आसाराम का मुख्य मददगार माना जा रहा है.
01.35 PM: दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के जवानों के एक संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा.
01.31 PM: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में 2 संदिग्ध आतंकी ढेर.
11.45 AM: मोदी पर मायावती ने भी मारा पंच, कहा- मोदी को लेकर बीजेपी के भीतर ही एक राय नहीं है. नकली लाल किले बनवाकर वे अपनी हसरत पूरी कर लें.
11.25 AM: बाबा रामदेव और उन पर स्याही फेंकने वाले में मांडवाली. पटियाला हाउस कोर्ट में रामदेव ने कामरान सिद्धीक के खिलाफ केस वापस लिया. कामरान ने रामदेव पर एक प्रेस कॉन्फ्रेस में स्याही फेंकी थी. कामरान ने भी बाबा रामदेव के एक समर्थक के खिलाफ केस वापस लिया. पटियाला हाउस ने कामरान को 2 हजार रुपये का जुर्माना किया.
11.04 AM: अब आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. इंदौर कोर्ट में 20 तारीख को सुनवाई होगी.
10.45 AM: कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री कमलनाथ ने मोदी पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि नकली लाल किला बनाने के बाद अब मोदी अपना सपना पूरा करने के लिए नकली 7 रेस कोर्स भी बना लेंगे. देश के प्रधानमंत्री इसी 7 RCR में रहते हैं.
10.35 AM: सामना के संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने साधा मोदी पर निशाना. लिखा- नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब नहीं देखते. यही बात उन्हें अन्य बीजेपी नेताओं को भी समझानी चाहिए.
06.35 AM: आज मोदी का मिशन छत्तीसगढ़, बीजेपी के भावी पीएम उम्मीदवार के भाषण के लिए अम्बिकापुर में बना है दिल्ली के लालकिले जैसा मंच.
06.18 AM: पीएम उम्मीदवार के लिए कब हो मोदी के नाम का ऐलान, दिल्ली में आज संघ की मंथन बैठक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव तक अहम ऐलान से बचे बीजेपी.
06.03 AM: नाबालिग से यौन शोषण के केस में कसते शिकंजे से बौखलाए आसाराम, मीडिया को कवरेज से रोकने के लिए अदालत से लगाई गुहार.