इजरायल से भारत को दुश्मनों को नेस्तनाबूत करने वाल ताकतवर ड्रोन मिलने वाला है. पीएम मोदी के दौरे पर इजराइल के 10 हेरॉन टीपी ड्रोन को लेकर अहम डील होने वाली है, जो 400 मिलियन डॉलर का करार होगा.चीन ने सिक्किम सेक्टर में भारत के साथ सैन्य गतिरोध को लेकर समझौते की गुंजाइश से इनकार करते हुए गंभीर स्थिति को सुलझाने की जिम्मेदारी नई दिल्ली पर डाल दी है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.
इजरायल से मिलेंगे 'किलर ड्रोन्स', हाफिज-सलाहुद्दीन-दाऊद को बिना बॉर्डर पार किए निशाना बनाएगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजरायल दौरा दोनों देशों के संबंधों में एक अहम पड़ाव है. पीएम मोदी का इजरायल दौरा ना सिर्फ आपसी संबंधों के मद्देनजर अहम है, बल्कि इससे भारत को रक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है. इसके अलावा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाने लड़ने में भी भारत को इस मजबूती मिलने वाली है. इजरायल से भारत को दुश्मनों को नेस्तनाबूत करने वाल ताकतवर ड्रोन मिलने वाला है. पीएम मोदी के दौरे पर इजराइल के 10 हेरॉन टीपी ड्रोन को लेकर अहम डील होने वाली है, जो 400 मिलियन डॉलर का करार होगा.
चीन का समझौते से इनकार, कहा- सैन्य विकल्प का इस्तेमाल भारत की नीति पर निर्भर
चीन ने सिक्किम सेक्टर में भारत के साथ सैन्य गतिरोध को लेकर समझौते की गुंजाइश से इनकार करते हुए गंभीर स्थिति को सुलझाने की जिम्मेदारी नई दिल्ली पर डाल दी है. भारत में चीन के राजदूत लू झाओहुई ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि गेंद भारत के पाले में है और भारत को यह तय करना है कि किन विकल्पों को अपनाकर इस गतिरोध को खत्म किया जा सकता है.
GST से सुधरेगी भारत की क्रेडिट रेटिंग? मूडीज मुखर लेकिन फिच की चुप्पी
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स का कहना है कि भारत में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू करना उत्पादकता (प्रोडक्टिविटी) में सहयोग करेगा और अर्थव्यवस्था में इसका फायदा लंबी अवधि के बाद देखने को मिलेगा.फिच के मुताबिक जीएसटी से दीर्घकालिक वृद्धि की संभावना बढ़ेगी लेकिन निकट भविष्य में कर राजस्व बढ़ने की संभावना नहीं है. एक कराधान व्यवस्था का सूत्रपात करने वाला जीएसटी एक जुलाई को लागू किया गया, उसमें चार स्तरीय कर है. हालांकि दीर्घकाल में परोक्ष रुप से राजस्व को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि यह जीडीपी वृद्धि को सहयोग करता है तथा कर अनुपालन को बढ़ावा देता है.
दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग के बाद एक गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस ईनामी बदमाश को पकड़ने पहुंची. बदमाशों ने घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा.
अरुणाचल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हेलिकॉप्टर हुआ गायब
अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया है, जिसमें तीन लोग सवार थे. भारतीय वायु सेना का हेलिकाप्टर पापुम पेरे जिले में सगाली के पास गायब हो गया. हेलिकॉप्टर से आखिरी संपर्क 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ. हेलिकॉप्टर को बाढ़ राहत के लिए भेजा गया था. बाढ़ की वजह से सागली और ईटानगर के बीच रोड बंद हो जाने के कारण फंसे यात्रियों को लाने के लिए इसे तैनात किया गया था. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में मौसम खराब है. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन वायुसेना के लापता हुए हेलिकॉप्टर को ढूंढने में पूरी मशीनरी लगी है. मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू और राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों को इस हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए जुटाया है.