scorecardresearch
 

28 अगस्त 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

28 अगस्त 2015 को शीना बोरा मर्डर केस में आए हर नए ट्विस्ट से लेकर श्रीनिवासन को लेकर बीसीसीआई में शुरू नए बखेड़े तक, जानिए दिन भर की तमाम बड़ी खबरें...

Advertisement
X
पीटर मुखर्जी और इंद्राणी की फाइल फोटो
पीटर मुखर्जी और इंद्राणी की फाइल फोटो

28 अगस्त 2015 को शीना बोरा मर्डर केस में आए हर नए ट्विस्ट से लेकर श्रीनिवासन को लेकर बीसीसीआई में शुरू नए बखेड़े तक, जानिए दिन भर की तमाम बड़ी खबरें...

11:17 PM दिल्ली: बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश में महिला की मौत
दिल्ली के नजफगढ़ में महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं 10 महीने और ढाई साल के दोनों बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. महिला ने अपनी और दोनों बच्चों की नस काट दी थी.

10:53 PM शीना हत्याकांड: संजीव खन्ना ने गुनाह कबूल किया
शुक्रवार को दिनभर चली पूछताछ के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि संजीव खन्ना ने अपना गुनाह कबूल लिया है.

10:52 PM देहरादून में शीना का कंकाल मिला, कल होगा DNA टेस्ट
मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा कि रायगढ़ के पास पेण में कंकाल बरामद किया गया. कंकाल का डीएनए टेस्ट शनिवार को कराया जाएगा.

10:32 PM भारतीय क्षेत्र में घुसा पाकिस्तानी मानवरहित एरियल वेहिकल
जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में गुरुवार को पाकिस्तान का मानवरहित एरियल वेहिकल भारतीय क्षेत्र में जबरन घुसा था.

Advertisement

10:15 PM केंद्रीय स्वास्थ सचिव, AIIMS के डायरेक्टर, डीसीपी को NHRC का नोटिस
एक सड़क हादसे में घायल शख्स का इलाज ना करने पर NHRC ने केंद्रीय स्वास्थ सचिव, AIIMS के डायरेक्टर और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा है

09:42 PM इलाहाबाद: 10 राखियों से ज्यादा राखी खरीदने पर 1 किलो प्याज फ्री

 

09:32 PM दिल्ली: नजफगढ़ में महिला ने की खुदकुशी

09:20 PM पीटर ने कहा- जब हत्या हुई थी तो वो देश के बाहर थे

NEWS @9 PM: अभी तक की खास खबर

09:06 PM शीना हत्याकांड: इंद्राणी के सामने बैठकर पीटर मुखर्जी को देना होगा बयान
इससे पहले शाम को पूछताछ के लिए जब पीटर मुखर्जी खार पुलिस स्टेशन गए थे तो उन्होंने इंद्राणी के सामने बैठकर बयान देने से इंकार कर दिया था.

09:04 PM शीना हत्याकांड: पीटर मुखर्जी का लिखित बयान खारिज, फिर होगी पूछताछ

08:35 PM शीना हत्याकांड: इंद्राणी, संजीव खन्ना, ड्राइवर पर केस दर्ज
25 अगस्त 2015 को खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया.

07:53 PM रेप वीडियो मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने IB मंत्रालय को भेजा नोटिस
सोशल मीडिया पर अभी तक कुल सात रेप मामलों से जुड़े वीडियो सामने आ चुके हैं. इनपर चिंता जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है. तीन हफ्ते बाद मामले पर अगली सुनवाई होगी.

Advertisement

07:40 PM IND Vs SL: पहला दिन बारिश ने धोया, अगले तीन दिन भी बारिश की संभावना

07:34 PM मीडिया दिग्गज बनना चाहती थी इंद्राणी: वीर सांघवी

07: 32 PM अजीबोगरीब कहानियां बनाती थी इंद्राणी मुखर्जी: वीर सांघवी

07:25 PM सौतेले पिता ने इंद्राणी मुखर्जी का शोषण किया: वीर सांघवी
इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी के सौतेले पिता ने उनके साथ छेड़खानी की थी. इस घटना के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था.

07:17 PM दिल्ली: उत्तराखंड रोडवेज की बस ने पांच साल के बच्चे को कुचला
दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने पांच साल के बच्चे को कुचला. घटनास्थल पर बच्चे की मौत.

07:14 PM शीना हत्याकांड: लिखित बयान के साथ थाने पहुंचे थे पीटर मुखर्जी
शीना बोरा हत्याकांड पर सारा दिन वकीलों से रायशुमारी के बाद शाम 6.15 बजे पीटर मुखर्जी अपने लिखित बयान के साथ खार पुलिस स्टेशन पहुंचे. पूछताछ के दौरान उन्होंने हत्याकांड से जुड़े बाकी लोगों के सामने अपना बयान दर्ज कराने से मना कर दिया.

07:09 PM पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के राज्य मंत्रियों की बैठक बुलाई
मंत्रियों के कामकाज पर चर्चे के लिए पीएम मोदी ने यह मीटिंग बुलाई है.

Advertisement

07:01 PM शीना हत्याकांड: मिखाइल का बयान दर्ज कर रही है पुलिस
गौरतलब है कि इससे पहले खार पुलिस स्टेशन में 20 मिनट तक पीटर मुखर्जी से पूछताछ की गई.

06:53 PM मौत की सजा पर मीडिया रिपोर्ट से लॉ कमीशन नाराज
मौत की सजा पर मीडिया रिपोर्ट पर लॉ कमीशन ने साफ किया है कि वह खबर आयोग की 'ड्राफ्ट रिपोर्ट' पर आधारित है. आयोग ने इसे अपने काम में दखलअंदाजी मानते हुए नाराजगी जाहिर की है.

06:26 PM राजस्थान: एम्बुलेंस 108 सेवा फर्जीवाड़े में CBI जांच शुरू
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के आदेश पर सीबीआई ने एम्बुलेंस 108 सेवा देने वाली कंपनी जिकित्सा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कंपनी पर गलत तरीके से 108 का संचालन कर फर्जी भुगतान उठाया गया है. यह कंपनी कांग्रेस नेता वायलार रवि के बेटे कृष्ण रवि की है.

06:19 PM शीना हत्याकांड: जेजे अस्पताल ने संदिग्ध लड़की के शरीर के हिस्से पुलिस को सौंपे
जेजे अस्पताल प्रशासन ने मुंबई पुलिस को एक संदिग्ध लड़की की लाश के हिस्से सौंपे हैं. गौरतलब है कि माई 2012 में रायगढ़ पुलिस ने अस्पताल को एक लड़की के शरीर के टुकड़े सौंपे थे. हालांकि डीएनए टेस्ट के बाद ही यह साबित होगा कि वो संदिग्ध टुकड़े शीना बोरा के ही हैं.

Advertisement

06:03 PM दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए DTC सेवा मुफ्त

 

05:58 PM बिहार चुनाव: 30 अगस्त को स्वाभिमान रैली करेंगे नीतीश कुमार

 

05:53 PM पाकिस्तान: सीजफायर उल्लंघन पर भारतीय उच्चायुक्त को भेजा समन
पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को सीजफायर उल्लंघन मामले पर समन भेजा है. साथ ही मामले पर विरोध भी जताया है.

05:40 PM कोलकाता में श्रीनिवासन के खिलाफ बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

 

05:33 PM शीना हत्याकांड: खार पुलिस स्टेशन पहुंचे राकेश मारिया
शीना मर्डर केस में इंद्राणी मुखर्जी और उनके ड्राइवर से पूछताछ करने के लिए खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया खार पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं

05:20 PM OROP: पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि मंडल से राजनाथ सिंह ने की मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधियों से 'वन रैंक वन पेंशन' के मुद्दे पर मुलाकात की.

 

05:15 PM अवैध खनन मामले में झारखंड सरकार को NGT का नोटिस
झारखंड में अवैध खनन मामले में NGT ने राज्य सरकार और पर्यावरण मंत्रालय समेत 10 संस्थाओं को नोटिस भेजा है और मामले पर दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी.

Advertisement

05:11 PM कोलकाता: BCCI की बैठक अनिश्चितकाल के लिए टली

05:02 PM नागालैंड: सेना ने मार गिराए NSCN(K) के छह उग्रवादी

05:00 PM दिल्ली: औरंगजेब रोड का नाम बदलकर APJ अब्दुल कलाम रोड करने का फैसला

 

04:53 PM मुंबई: जेजे अस्पताल में रखे गए हैं शीना बोरा के शरीर के हिस्से
मुंबई के जेजे अस्पताल के डीन ने दावा किया है कि रायगढ़ पुलिस ने अस्पताल को शीना बोरा के शरीर के कुछ हस्से सौंपे थे जिन्हें महफूज रखा गया है.

04:41 PM इलाहाबाद HC में केजरीवाल की अर्जी खारिज, आचार संहिता उल्लंघन मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी खारिज कर दी है. गौरतलब है कि आम चुनाव के दौरान 'आप' प्रत्याशी कुमार विश्वास के लिए अमेठी में चुनाव प्रचार करने पर केजरीवाल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया था.

04:21 PM 1 अक्टूबर से पूरे देश में ट्रक चालकों की हड़ताल
टोल हटाए जाने की मांग को लेकर ट्रक चालक 1 अक्टूबर से राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

03:55 PM सोपोर: आतंकी सज्जाद 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

03:44 PM संजीव खन्ना को घर का खाना दिए जाने की अर्जी कोर्ट ने ठुकराई

Advertisement

03:42 PM OROP की मांग कर रहे पूर्व सेनाकर्मियों का प्रदर्शन जंतर मंतर पर जारी
OROP की मांग कर रहे पूर्व सेनाकर्मियों का प्रदर्शन जंतर मंतर पर जारी.

 

03:35 PM शीना मर्डर: वारदात की जगह से मिट्टी के सैंपल लेगी मुंबई पुलिस

03:29 PM शीना मर्डर: 10वीं के एडमिट कार्ड में पिता की जगह उपेंद्र बोरा का नाम

ये हैं अभी तक की 5 अहम खबरें

03:23 PM हिट एंड रन केस: सोमवार को SC में सुनवाई संभव
हिट एंड रन केस में सलमान खान की बेल रद्द करने की मांग को लेकर दर्ज की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो सकती है.

03:17 PM बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर 31 अगस्त को NDA की बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस बैठक में मौजूद होंगे.

03:14 PM इंद्राणी मुखर्जी को अज्ञात जगह ले गई मुंबई पुलिस

 

02:49 PM जयपुर: प्याज की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, राखी के उपहार में दी गई प्याज
जयपुर में प्याज की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, राखी के उपहार में दी गई प्याज.

 

02:40 PM इंद्राणी, शीना, राहुल और मिखाइल के बैंक खातों की जांच करेगी मुंबई पुलिस

02:30 PM शीना मर्डर केस: पीटर मुखर्जी मामले से बचने के लिए ले रहे हैं कानूनी सलाह

02:25 PM शीना मर्डर केस: इंद्राणी, संजीव को अज्ञात जगह लेकर गई मुंबई पुलिस

02:05 PM पटियाला हाउस कोर्ट ने स्मृति ईरानी के खिलाफ केस की सुनवाई 20 नवंबर तक टाली

01:44 PM शीना मर्डर केस: संजीव खन्ना 31 अगस्त तक मुंबई पुलिस हिरासत में

01:25 PM शीना मर्डर केस: संजीव खन्ना को बांद्रा कोर्ट लाया गया

01:18 PM OROP पर बोले पर्रिकर: कुछ कमियां दूर करने में समय लगेगा

12:58 PM मुंबई पुलिस को अहम सबूत सौंपेगा मिखाइल

12:54 PM शीना मर्डर केस: मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा मिखाइल
शीना मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस गुवाहाटी से मिखाइल को मुंबई ले आई है.

12:44 PM जम्मू कश्मीर दौरा: राहुल गांधी पहुंचे खीर भवानी मंदिर
जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए राहुल गांधी खीर भवानी मंदिर पहुंचे.

 

12:35 PM स्कूल कॉलेज में देंगे फ्री वाईफाई: नीतीश कुमार

12:35 PM स्कूल कॉलेज में देंगे फ्री वाईफाई: नीतीश कुमार

12:33 PM हमारी योजना है कि छात्रों को दिया जाए 4 लाख का क्रेडिट कार्ड: नीतीश कुमार

12:32 PM बिहार के नौजवानों के लिए स्किल डिवेलपमेंट जरूरी: नीतीश कुमार

11:49 AM शीना मर्डर केस: वकीलों को इंद्राणी से मिलने की इजाजत मिली
वकीलों को पुलिस कस्टडी में ली गई इंद्राणी से मिलने की इजाजत मिली.

11:48 AM बचने के लिए केजरीवाल के पैरों में गिर गए हैं नीतीश: जीतन राम मांझी

11:45 AM सानिया मिर्जा को कल राष्ट्रपति भवन में मिलेगा खेल रत्न सम्मान

11:35 AM शीना मर्डर केस: मुंबई पुलिस शीना की हड्डियों का DNA टेस्ट करवाएगी

11:23 AM शीना मर्डर केस: ताजा DNA सैंपल लेने पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट फिर पहुंचे रायगढ़

11:09 AM राष्ट्रपति प्रणब ने अमर जवान ज्योति पर जाकर 1965 युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अमर जवान ज्योति पर जाकर 1965 युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

 

11:02 AM ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दी 1965 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दी 1965 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि.

 

10:37 AM शीना मर्डर केस: मुंबई पुलिस को सैंपल्‍स मिले
शीना मर्डर केस में मुंबई पुलिस को सैंपल्‍स मिल गए हैं. शीना के अंगों के सैंपल्‍स पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. डीएनए जांच के लिए ये फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे.

10:34 AM दिल्ली में छाई घटा, बारिश के आसार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह आंशिक रूप से घटा छाई रही. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "आसमान में आमतौर पर बदली छाई रहेगी. दिन में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है."

10:25 AM टैंकर घोटाले की जांच कराएगी केजरीवाल सरकार
दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले की जांच कराएगी. इसमें दिल्‍ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, मतीन अहमद समेत कई आरोपी हैं. सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है.

10:21 चीन भूस्खलन में लापता 12 लोगों की मौत की पुष्टि
दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में हुए भूस्खलन में सभी लापता 12 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है. इन लोगों का शव मलबे से बरामद किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

10:20 अहमदाबाद के तीन थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया गया
अहमदाबाद के तीन थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया गया

10:05 AM कोलंबो टेस्‍ट: भारत का पहला विकेट गिरा, राहुल 2 रन बनाकर आउट
कोलंबो टेस्‍ट: भारत का पहला विकेट गिरा, राहुल 2 रन बनाकर आउट

10:00 AM परमाणु क्षमता के विस्तार पर अंकुश लगाए पाक: अमेरिका
अमेरिका ने पाकिस्तान और परमाणु हथियार रखने वाले सभी अन्य देशों से कहा है कि वे अपनी परमाणु क्षमताओं के विस्तार पर अंकुश लगाएं. अमेरिका की इस सलाह से पहले दो अमेरिकी विचार समूहों ने कहा है कि पाकिस्तान के पास करीब एक दशक में परमाणु हथियारों का तीसरा सबसे बड़ा भंडार हो सकता है.

09:58 AM यूपी उर्दू अकादमी शुरू करेगी नि:शुल्क कोचिंग
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ऐसे लोगों को उर्दू की नि:शुल्क कोचिंग देगा, जिनकी मातृभाषा उर्दू है, पर वह उर्दू पढ़ना-लिखना नहीं जानते. अकादमी के सचिव रिजवान अहमद ने बताया कि उर्दू अकादमी गोमती नगर में विभूति खंड स्थित अपने कार्यालय में 14 सितंबर से कोचिंग स्कूल शुरू करेगा. कोचिंग का शैक्षिक सत्र 6 महीने का होगा और प्रतिदिन छुट्टी के दिनों को छोड़कर शाम को 4 से 5 बजे तक एक घंटा उर्दू पढ़ाई जाएगी.

09:50 AM कोलंबो टेस्ट: श्रीलंका ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत के खिलाफ शुरू हुए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत जहां श्रीलंका के खिलाफ उसकी की धरती पर 22 वर्षों का जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी वहीं श्रीलंका अपने महानतम बल्लेबाज कुमार संगकारा के संन्यास के बाद नए युग की शुरुआत कर रहा है.

09:45 AM लिव इन रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं पता: कंगना
हिंदी फिल्मों की 'क्वीन' अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म 'कट्टी-बट्टी' लिव-इन रिलेशनशिप पर आधारित नहीं है. यह भावुकता से भरी फिल्म है. फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' की बड़ी कामयाबी के बाद सभी कंगना से एक और रोमांटिक कॉमेडी की उम्मीद कर रहे हैं.

09:40 AM भारत-श्रीलंका टेस्‍ट: पहले बल्‍लेबाजी करेगा भारत
भारत-श्रीलंका टेस्‍ट: पहले बल्‍लेबाजी करेगा भारत

09:37 AM कोलंबो में भारत-श्रीलंका का आखिरी टेस्‍ट आज, श्रीलंका ने टॉस जीता
कोलंबो में भारत-श्रीलंका का आखिरी टेस्‍ट आज, श्रीलंका ने टॉस जीता

09:36 AM अर्जुन कपूर के 20 घंटे और 23 कॉस्ट्यूम
अभिनेता अर्जुन कपूर, निर्देशक आर.बाल्की की आगामी फिल्म 'की एंड का' में एक हाउस हसबैंड का किरादर निभा रहे हैं, और फिल्म की शूटिंग के चलते अर्जुन कपूर ने 20 घंटों तक लगातार काम करते रहे. सूत्रों की माने तो अर्जुन ने बहुत तनाव भरे 20 घंटों तक शूटिंग की और इस शूटिंग के दौरान उन्होंने तक़रीबन 23 कॉस्ट्यूम बदले.

09:31 AM 'हाउसफुल 3' के लिए नहीं किया ईशा से संपर्क
अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कहा कि 'हाउसफुल 3' के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया. बॉलीवुड में ईशा ने फिल्म 'जन्नत 2' से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने यह भी बताया कि वह आगामी फिल्म 'साइज जीरो' का भी हिस्सा नहीं हैं.

09:26 AM जम्‍मू कश्‍मीर के डिप्‍टी सीएम निर्मल सिंह आज करेंगे आरएसपुरा सेक्‍टर का दौरा
जम्‍मू कश्‍मीर के डिप्‍टी सीएम निर्मल सिंह आज करेंगे आरएसपुरा सेक्‍टर का दौरा

09:20 AM शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक उछला
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक उछला

09:18 AM मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने नि:शुल्क दाल, प्याज बांटी
देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने प्रदेशव्यापी जन आंदोलन कर गरीबों को नि:शुल्क तुवर दाल और प्याज का वितरण किया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के आह्वान पर कांग्रेस ने पूर्व घोषित विरोध प्रदर्शन के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और 'अच्छे दिन' के वादे पर सवाल उठाए. इसके बाद स्टॉल लगाकर तुवर दाल एवं प्याज का वितरण किया.

09:15 AM विश्व एथलेटिक्स: 20 किमी पैदल चाल में 37वीं रहीं खुशबीर
भारत की लंबी दूरी की धाविका खुशबीर कौर शुक्रवार को यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पिनयशिप की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में निराशाजनक तौर पर 37वें स्थान पर रहीं. एक अन्य भारतीय सपना रेस पूरा नहीं कर सकीं. खुशबीर मास्को में दो साल पहले 38वें स्थान पर रही थीं जबकि सपना पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही थीं. खुशबीर ने मास्को में एक घंटे 34.28 मिनट के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था लेकिन इस साल वह 1 घंटे 38.53 मिनट में रेस पूरा कर सकीं.

09:13 AM पाकिस्तान ने 12 चौकियों पर किया सीजफायर का उल्लंघन

09:10 AM PM मोदी ने 1965 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को नमन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1965 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

 

09:00 AM भारत के 9 प्रमुख शहरों में नोल्टा देगी दस्तक
केरल की जानीमानी घरेलू बर्तन निर्माता कंपनी नोल्टा आगामी कुछ सप्ताह में नौ शहरों में अपने उत्कृष्ट उत्पादों को उतारने की तैयारी में है. कोच्चि के कोट्टाराम समूह की कंपनी नोल्टा भारत में बर्तनों की श्रेणी के परिदृश्य को बदलने की दिशा में लगातार कार्यरत है. केरल में अपने प्रतिष्ठित शोध व विकास और डिजाइन केंद्र तथा हांगकांग की विनिर्माण इकाई की बदौलत इसने सभी श्रेणियों में उत्पाद उत्कृष्टता को सुनिश्चित किया है.

08:45 AM विशेष फिल्म्स से फिर जुड़ी टी सीरीज
टी सीरीज और विशेष फिल्म्स 'आशिकी 2' को मिली अपार सफलता के बाद फिर से साथ आए हैं. इस बार वे मिलकर दो फिल्मों का निर्माण करेंगे. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, टी-सीरीज के भूषण कुमार संयुक्त रूप से 'राज-4' और 'लव गेम्स' का निर्माण करेंगे.

08:30 AM जम्‍मू कश्‍मीर सीमा में पाक की ओर से जबरदस्‍त फायरिंग, तीन की मौत
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार सुबह सीमा पार से आरएस पुरा सेक्‍टर में की गई फायरिंग में 3 शख्स की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए.

08:20 AM तेजाब हमले के पीडि़तों का उपचार करो, नहीं तो कार्रवाई
सरकार ने आज निजी अस्पतालों को चेताया कि अगर वे राष्ट्रीय राजधानी में तेजाब हमलों के पीडि़त लोगों का उपचार करने से इंकार करते हैं तो उनका पंजीकरण रद्द किया जा सकता है. गत 25 अगस्त को जारी अपने आदेश में सरकार ने कानून में हुए हालिया बदलावों का उल्लेख किया है जिसमें तेजाब हमले तथा कुछ दूसरे मामलों के पीडि़त लोगों को प्राथमिक चिकित्सा और मुफ्त उपचार करने की व्यवस्था की गई है.

08:01 AM वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन जारी

 

07:37 AM शीना मर्डर केस: मिखाइल बोरा मुंबई के लिए रवाना

 

07:02 AM जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी में एक नागरिक की मौत

06:33 AM जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में 4 नागरिक घायल
जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग.

06:31 AM पाकिस्तान के खिलाफ 1965 में हुए युद्ध की आज 50वीं वर्षगांठ

05:10 AM लीबिया में प्रवासियों से भरी नौका डूबी, 200 से ज्यादा के मरने की आशंका

04:25 AM निर्भया केस के चार दोषी एक रॉबरी केस में भी दोषी करार

03:53 AM निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय को दूसरी जेल शिफ्ट किया गया
दोषी विनय को एक बार फिर एक न्यू जेल में शिफ्ट किया गया. ये साल में चौथी बार होगा जब उसकी शिफ्टिंग सुरक्षा के लिए हुई.

03:10 AM प. बंगाल में टीचर ने बच्ची को छेड़ा, लोगों ने की पिटाई

सिटिजन चार्टर पर ढीले पड़े केजरीवाल सरकार के विभाग

आरुषि हत्याकांड पर लिखी किताब में कुछ और 'सच' के दावे

02:20 AM दिल्ली: जेल वैन में दो कैदियों की हत्या की जांच में पुलिस को मिले अहम सुराग
25 अगस्त को हुई वारदात में पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड की साजिश में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. वैन के अंदर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा होता है, लेकिन उससे छेड़छाड़ की गई थी.

01:40 AM पटना: राजनीतिक दबाव के चलते एसएसपी और DM को हटाया गया
सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों का तबादला राजनीतिक दबाव में किया गया है.

12:55 AM गाजियाबाद के सिहानीगेट इलाके में 35 लाख की लूट
स्कूटी सवार लोहा व्यापारी से तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बादमाशों ने दिया घटना को अंजाम. पुलिस को दी गई सूचना. जांच में जुटी पुलिस.

12:06 AM शीना के इस्तीफे पर इंद्राणी ने किए थे फर्जी दस्तखत: राकेश मारिया

12:04 AM इंद्राणी ने शीना के कत्ल से किया इनकार, कहा- मैं कुछ नहीं जानती: सूत्र

12:01 AM शीना मर्डर केस: 12:30 घंटे बाद खत्म हुई राहुल मुखर्जी से पूछताछ

Advertisement
Advertisement