11:15PM नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से न्यूयॉर्क में मिले
11:07PM भारत-पाकिस्तान की बातचीत से कश्मीर का मुद्दा हल होगा: सरताज अजीज
11:05PM नवाज शरीफ को हटाने की पहल गलत थी: सरताज अजीज
11:04PM दोंनों देश के नेता गंभीर बात को तैयार हों: सरताज अजीज
10:56PM भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे होने चाहिए: सरजाज अजीज
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे होने चाहिए. हुर्रियत नेताओं से बातचीत जरूरी थी.'
10:30PM नरेंद्र मोदी का UN असेंबली में भाषण प्रेरणादायक था: प्रकाश जावड़ेकर
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण प्रेरणादायक था.
09:56PM सफाई भारत का मुद्दा है, UN में इस मुद्दे को उठाने का क्या मतलब: राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'यूएन में नरेंद्र मोदी का भाषण उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने उस मंच में सफाई का मुद्दा उठाया. सफाई भारत की समस्या है, उसे वहां उठाने से क्या फायदा.'
09:11PM कैबिनेट ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी
08:54PM संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के अंश
आतंक से लड़ने के खिलाफ UN की भूमिका हो: नरेंद्र मोदीएक दूसरे के हितों-चिंताओं को ध्यान रखना होगा: नरेंद्र मोदीएक देश दूसरे को नुकसान न पहुंचाए: नरेंद्र मोदीमूलभूत जरूरतों के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रयास की जरूरत: मोदीअब चुनौतियों के सामने खड़े होने की जिम्मेदारी है: मोदीअंतरराष्ट्रीय योग दिवस आरंभ करने की ओर बढ़ें: मोदी21वीं सदी में विश्व बदल रहा है: मोदी सभी देश अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करें: मोदीमतभेद दरकिनार कर आतंकवाद से लड़ना होगा: मोदीमुझे लोगों की अपेक्षओं का अहसास है: मोदीदुनिया के हक में आवाज उठाता रहा है भारत: मोदीआर्थिक-सामाजिक बदलाव से गुजर रहा है भारत: मोदीयुद्ध से लोकतंत्र की ओर बढ़ा नेपाल: मोदीमैं पाकिस्तान से मित्रता बढ़ाने के लिए द्वीपक्षीय बातचीत करना चाहता हूं: मोदीआतंकवाद का रास्ता छोड़े पाकिस्तान: नरेंद्र मोदीद्विपक्षीय वार्ता के लिए आए पाकिस्तान: मोदीआतंकियों को पनाह दे रहे हैं कुछ देश: नरेंद्र मोदी
08:51PM अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आरंभ करने की ओर बढ़ें: मोदी
08:50PM अब चुनौतियों के सामने खड़े होने की जिम्मेदारी है: मोदी
08:48PM एक देश दूसरे को नुकसान न पहुंचाए: नरेंद्र मोदी
08:46PM एक दूसरे के हितों-चिंताओं को ध्यान रखना होगा: नरेंद्र मोदी
08:44PM आतंक से लड़ने के खिलाफ UN की भूमिका हो: नरेंद्र मोदी
08:43PM मतभेद दरकिनार कर आतंकवाद से लड़ना होगा: मोदी
08:43PM मतभेद दरकिनार कर आतंकवाद से लड़ना होगा: मोदी
08:41PM सभी देश अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करें: मोदी
08:39PM हमारी कोशिशों की शुरुआत UN से ही होनी चाहिए: मोदी
08:37PM समय की मांग के अनुरूप खुद को ढालें: मोदी
08:35PM 4 दशक से हम आतंकवाद झेल रहे हैं: नरेंद्र मोदी
08:33PM आतंक से लड़ने में सबकी भागीदारी हो: नरेंद्र मोदी
08:32PM आतंकियों को पनाह दे रहे हैं कुछ देश: नरेंद्र मोदी
08:31PM द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए पाकिस्तान: मोदी
08:30PM आतंकवाद का रास्ता छोड़े पाकिस्तान: नरेंद्र मोदी
08:28PM मैं पाकिस्तान से मित्रता बढ़ाने के लिए द्वीपक्षीय बातचीत करना चाहता हूं: मोदी
08:27PM युद्ध से लोकतंत्र की ओर बढ़ा नेपाल: मोदी
08:25PM आर्थिक-सामाजिक बदलाव से गुजर रहा है भारत: मोदी
08:23PM दुनिया के हक में आवाज उठाता रहा है भारत: मोदी
08:22PM मुझे लोगों की अपेक्षओं का अहसास है: मोदी
08:20PM पहली बार यूएन में संबोधित कर रहा हूं: मोदी
08:19PM संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण
07:53PM UN महासचिव बान की मून से मिल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भाषण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएन महासचिव बान की मून से मिले.
07:48PM UN ऑफिस के बाहर मोदी का भाषण सुनने के लिए जुटे लोग
07:29PM तमिलनाडु की CM जयललिता को बैंगलोर सेंट्रल जेल भेजा गया
07:15PM दिल्ली: वसंत कुंज में एक डिप्लोमैट की कार से सिविक कार की टक्कर
दिल्ली के वसंत कुंज में एक डिप्लोमैट की ऑडी कार से एक सिविक कार की टक्कर का मामला सामने आया है. आरोप है कि सिविक में सवार होकर गुड़गांव के रहने वाले अनुज अपनी दोस्त के साथ वसंत कुंज से करीब 2 बजे जा रहे थे, जब cd 62 नंबर की ऑडी ने उसकी सिविक को टक्कर मारी. इसके बाद ऑडी में सवार शख्स ने अनुज को गालियां भी दी. अनुज ने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने इस मामले में गाली-गलौज और एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर ऑडी की तलाश कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि ऑडी किस डिप्लोमेट की थी और क्या घटना के वक्त डिप्लोमैट खुद कार में मौजूद थे.
06:43PM आज शाम साढ़े सात बजे कैबिनेट की बैठक: सूत्र
06:39PM चेन्नई: AIADMK समर्थकों ने जयललिता के घर के बाहर प्रदर्शन किया
06:22PM बिजनौर: आतंकियों को तलाशने के लिए लखनऊ से ड्रोन लेकर आई पुलिस
बिजनोर में 16 दिन पहले ब्लास्ट के बाद फरार हुए आतंकियों को तलाशने लखनऊ से ड्रोन को लेकर आई टीम भी आतंकियों को खोजने में रही नाकाम तीन दिन ड्रोन उड़ाने के बाद खाली हाथ वापस लौटी टीम, आतंकियों का कोई पता नहीं.
06:16PM एशियाड: रेसलिंग में भारत की विनेश फोगाट ने जीता कांस्य पदक
एशियाड में रेसलिंग में भारत की विनेश फोगाट ने जीता कांस्य पदक, महिलाओं की फ्रीस्टाइल 63 किलो स्पर्धा में जीता पदक.
06:07PM RPI देगी BJP का साथ, गठबंधन में शामिल: रामदास अठावले
06:02PM शिवसेना ने पंकजा मुंडे के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है
शिवसेना ने पंकजा मुंडे के खिलाफ परली के बीड़ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.
05:59PM नोएडा: बाइक सवार बदमाशों ने लड़की को मारी गोली
नोएडा सेक्टर 62 में बाइक सवार बदमाशों ने लड़की को मारी गोली. चेन लूटने का विरोध करने पर मारी गोली, लड़की को फोर्टिस असपताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर.
05:43PM जयललिता को मेडिकल चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया
05:17PM नरेंद्र मोदी ने 9/11 में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
05:13PM 9/11 मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
05:10PM जयललिता को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा
05:04PM मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी जयललिता, बैंगलोर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा
04:57PM तमिलनाडु की CM जयललिता को चार साल की सजा
आय से अधिक संपत्ति केस में तमिलनाडु की CM जयललिता को चार साल की सजा, 100 करोड़ रुपये का जुर्माना. जयललिता को सीधा इस्तीफा देकर जेल जाना होगा. बाकी चार आरोपियों को भी चार साल की सजा सुनाई गई है.
04:36PM बेंगलुरु सेंट्रल जेल के बाहर आने-जाने पर पाबंदी
बेंगलुरु सेंट्रल जेल के बाहर आने-जाने पर पाबंदी. पांच किलोमीटर के दायरे में आने-जाने पर रोक. सेंट्रल जेल पर बढ़ाई गई सुरक्षा. सभी रास्तों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
04:31PM महाराष्ट्र में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूटाः आजमी
महाराष्ट्र में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूटाः अबू आजमी.
04:29PM महाराष्ट्र में करीब 15 रैलियों को संबोधित करेंगे मोदीः फडनवीस
देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में करीब 15 रैलियों को संबोधित करेंगे.
04:26PM बेंगलुरु में कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू
बेंगलुरु में कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू. कोर्ट के बाहर पांच किलोमीटर के दायरे तक धारा 144 लगाई गई.
03:50 PM एशियाड: स्क्वॉश में भारतीय पुरुष टीम ने जीता गोल्ड
03:25 PM बेंगलुरु: AIADMK कार्यकर्ताओं ने करुणानिधि के समर्थकों पर किया पथराव
02:35 PM दंतेवाड़ा में पांच किलोग्राम का टिफिन बम बरामद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने सड़क से पांच किलोग्राम का टिफिन बम बरामद किया है. घटना के बाद पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसपाल गांव के करीब पुलिस ने पांच किलो का एक टिफिन बम बरामद किया है.
02:28 PM भारत आतंकवाद से कारगर तरीके से निपटेगा: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज देश के सामने मौजूद आतंकवाद और उग्रवाद की समस्याओं से कारगर तरीके से निपटने का भरोसा जताया.
02:18 PM आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता दोषी करार
बैंगलोर कोर्ट ने जयललिता को दोषी ठहराया. जयललिता की सजा का फैसला 3 बजे.
01:27 PM एशियाड: तीरंदाजी में अभिषेक वर्मा ने जीता सिल्वर
01:02 PM राजनाथ सिंह ने पद्मनाभ स्वामी मंदिर में पूजा की
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के प्रसिद्ध श्रीपद्मनाभ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. राजनाथ सिंह करीब 45 मिनट तक मंदिर में रहे. उनके साथ प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष पीके कृष्णदास और स्थानीय नेता थे.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन बने बच्ची के नाना
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन ने बेटी को जन्म दिया है.
ब्राजील में रेप व मर्डर करने वाले को 106 साल की जेल
ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य पारैबा की अदालत ने एक दावत में पांच महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने और उनमें से दो महिलाओं की हत्या करने के अपराध में युवकों के एक समूह के सरगना को 106 साल कैद की सजा सुनाई है.
12:24 PM जापान में ज्वालामुखी विस्फोट से कई लोग जख्मी
जापान में ज्वालामुखी विस्फोट होने से कई लोग जख्मी हो गए हैं. राख और धुएं की वजह से हवाई जहाजों के रूट बदल दिए गए हैं.
12:14 PM एशियाड: भारत की तृषा देब ने तीरंदाजी में कांस्य पदक जीता
12:01 PM स्क्वॉश: भारत की महिला टीम को मिला रजत पदक
एशियन गेम्स में स्क्वॉश में भारत की महिला टीम को रजत पदक मिला.
11:43 AM जयललिता पर बेंगलुरु कोर्ट का फैसला 1 बजे आएगा
आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता पर बेंगलुरु कोर्ट का फैसला 1 बजे आएगा. कोर्ट के फैसले से पहले ही AIADMK कार्यकर्ता मिठाइयां बांट रहे हैं.
11:31 AM एशियन गेम्स: मैरीकॉम की आसान जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
11:25 AM दिल्ली: 7 लाख के नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 7 लाख के नकली नोटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये नकली नोट पाकिस्तान में छापे गए और बांग्लादेश के रास्ते भारत लाए गए.
11:18 AM चुनाव की रणनीति बनाने अमित शाह मुंबई पहुंचे
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए मुंबई पहुंचे. शिवसेना से गठबंधन खत्म होने के बाद वे ताजा हालात पर पार्टी नेताओं से बात करेंगे.
11:10 AM जयललिता बेंगलुरु की अदालत में मौजूद, फैसले का इंतजार
10:42 AM एशियन गेम्स: भारतीय शूटर चैन सिंह ने कांस्य जीता
10:12 AM तमिलनाडु CM जयललिता बेंगलुरु कोर्ट पहुंचीं
09:38 AM मोदी तक समन पहुंचाने वाले को इनाम की पेशकश
साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराने वाले नागरिक अधिकार संगठन ने भारतीय प्रधानमंत्री तक अदालत के समन पहुंचाने वाले को 10,000 डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है. न्यूयॉर्क में रहने वाले कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नुन ने संवाददाताओं को बताया कि ‘अमेरिकन जस्टिस सेंटर’ (AJC) ने अगले दो दिनों में शहर में नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अदालत के समन उन तक (मोदी तक) पहुंचाने वाले को 10,000 डॉलर का इनाम देने की पेशकश की है.
09:18 AM मराठी मानुष के गौरव के लिए तैयार रहें शिवसैनिक: उद्धव
बीजेपी से गठजोड़ टूटने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के संपादकीय में लिखा है कि शिवसैनिक मराठी मानुष के गौरव के लिए तैयार हो जाएं. उन्होंने लिखा है कि औरंगजेब यह समझता था कि वह मराठा प्रदेश को जीतकर यहां राज कर सकता है, जबकि वह ऐसा नहीं कर सका.
08:55 AM बेंगलुरु जाने के लिए जयललिता चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचीं
बेंगलुरु जाने के लिए जयललिता चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं. बेंगलुरु की विशेष अदालत आज ही जयललिता के मामले में सजा सुनाने वाली है.
08:04 AM एशियन गेम्स: भारत ने पुरुष तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता
एशियन गेम्स में भारत ने कम्पाउंड मेन्स तीरंदाजी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
6:30 AM संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को जवाब देगा भारत: विदेश मंत्रालय
'भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि शनिवार को जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र
महासभा को संबोधित करेंगे तो उनके पास जवाब देने का अधिकार होगा और वो इसका इस्तेमाल भी करेंगे'
05:55 AM व्हाइट हाउस: मोदी को समन से भारत-अमेरिका वार्ता पर असर नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमेरिका में एक मानवाधिकार समूह द्वारा दाखिल किये गए वाद का अमेरिका की उनकी महत्वपूर्ण
यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह बात व्हाइट हाउस ने कही है.
05:30 AM चीन के तैराक सुन यांग ने माफी मांगी
चीन के तैराक सुन यांग ने जापानी राष्ट्रगान को ‘बुरा’ कहने पर माफी मांगते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को लेकर गलतफहमी हुई है.
05:02 AM एशियन खेल कवर करने जाएगा आकाशवाणी का 11 सदस्यीय दल
दक्षिण कोरिया में एशियन खेलों के आधा खत्म होने के बाद आकाशवाणी का 11 सदस्यीय एक दल इसको कवर करने के लिए
इंचियोन रवाना होगा.
04:37 AM गाजियाबाद में मिले 13 गुम बच्चे
गाजियाबाद पुलिस ने 2008 से लापता 13 बच्चों का एक विशेष अभियान के तहत पता लगा लिया गया है.
4:17 AM बिहार में गरीब मरीजों से कम फीस लेंगे चिकित्सक
राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ लंबी बैठक के बाद चिकित्सकों ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मरीजों से नाममात्र
की फीस लेने का फैसला किया. यादव ने चिकित्सकों पर आम आदमी से कथित तौर पर ‘अनाप शनाप पैसे लेने’ का आरोप लगाते हुए
आंदोलन शुरू किया था.
3:45 AM नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाने के कुछ घंटे बाद आज
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा.
03:25 AM मथुरा: प्रेमी-प्रेमिका ने गोली मारकर की खुदकुशी
मथुरा में एक प्रेमी जोड़े ने देशी पिस्तौल से गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली.
03:00 AM पाक सेना को LOC पर गोलीबारी का जवाब देने का आदेश
पाकिस्तान सेना प्रमुख ने सैनिकों को एलओसी पर गोलीबारी का दृढ़ता से जवाब देने का आदेश दिया है.
02:40 AM एनसीपी ने पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा
एनसीपी ने आगामी 15 अक्तूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 131 उम्मीदवारों की अपनी एक सूची जारी की है.
हालांकि पार्टी ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
02:05 AM शिवसेना के साथ छोटे दलों का भी ख्याल रखना था: बीजेपी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना के साथ 25 वर्ष पुराना गठबंधन टूटने के एक दिन बाद भाजपा
कहा कि वह इसलिए समझौता नहीं कर पायी क्योंकि उसे ‘छोटे दलों के अधिकारों’ का ध्यान रखना था.
01:32 AM सवा साल के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को सात साल की कैद
मथुरा की एक अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी को सात साल की सश्रम कारावास सजा सुनाई है और उस पर जुर्माना भी लगाया गया है.
अदालत का यह फैसला घटना के महज सवा साल के भीतर आया है.
01:15 AM बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे सोनिया, राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 सितम्बर को बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे.
12:05AM PAK पीएम नवाज शरीफ ने कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग की
यूएन असेंबली में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उठाया कश्मीर का मुद्दा. शरीफ ने कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार. कश्मीर के लोगों को न्याय मिलना चाहिए. शांति के साथ सुलझे कश्मीर मुद्दा.
12:00AM न्यूयॉर्क पैलेस होटल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
न्यूयॉर्क पैलेस होटल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. होटल के बाहर लोगों का हुजूम. मोदी के स्वागत में लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.