11:34 PM FIFA: नीदरलैंड्स ने चिली को 2-0 से हराया
08:30 PM मोदी सरकार का नया फरमान, दो हफ्तों में अधिकारियों को देना होगा जवाब
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी सरकार कामकाज में तेजी लाने के लिए नया फरमान जारी करने वाली है. इसके तहत नीतिगत मामलों में दो हफ्तों मे जवाब देने की अनिवार्यता रखी जाएगी. कैबिनेट नोट पर सचिवों को कमेंट देना होगा. जवाब नहीं देने पर मांगी जाएगी सफाई.
08:05 PM विवादित बयान: शिरडी में शंकराचार्य का पुतला फूंका गया
विवादित बयान: शिरडी में शंकराचार्य का पुतला फूंका गया. साईं की पूजा नहीं करने संबंधी बयान पर भड़के लोगों ने शंकराचार्य स्वरूपानंद का पुतला फूंका.
08:02 PM छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर किया गया
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का काम संभालेंगे.
08:00 PM कल BCCI दफ्तर में दर्ज होगा प्रीति जिंटा का बयान: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रीति जिंटा नेस वाडिया से विवाद मामले में कल अपना बयान दर्ज करवाएंगी. प्रीति का बयान BCCI दफ्तर में दर्ज होगा. प्रीति चाहती थीं कि उनका बयान घर पर लिया जाए.
05:10 PM DU में आज तक के शो के दौरान हंगामा
DU में आज तक के शो के दौरान हंगामा. ग्रेजुएशन एडमिशन पर था आज तक का शो. हंगामे के कारण रोकना पड़ा शो. शो की शुरुआत के बाद अचानक छात्रों में बहस होती है और छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ जाते हैं. एबीवीपी और आइसा के छात्र शो के दौरान मौजूद थे.
04.00PM दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की
लाइसेंसी हथियार मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने लाइसेंसी हथियार देने के नियम को और कड़ा करने की मांग की. दिग्विजय सिंह गन एसोसिएशन के पेट्रन हैं.
03.15PM मोदी की चमचागिरी कर रहे हैं दिल्ली के LG: जेपी अग्रवाल
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने साधा निशाना. उन्होंने कहा, दिल्ली के एलजी का दिल बदल गया है. वह मोदी की चमचागिरी कर रहे हैं इसलिए हर जगह गुजरात मॉडल लागू कर रहे हैं. लेकिन वाकई में दिल्ली मॉडल सबसे बेहतरीन है.
PAK: सरकार विरोधी मौलाना का विमान दूसरी ओर मोड़ा
पाकिस्तानी अधिकारियों ने, सरकार विरोधी एक धार्मिक नेता को लेकर आ रहे एक विमान को सुरक्षा कारणों से सोमवार को इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कनाडा में रहने वाले डॉ. ताहिर-उल-कादरी सरकार विरोधी प्रदर्शन की अगुवाई करने के लिए सोमवार को अमीरात एयरलाइंस के एक विमान से पाकिस्तान लौटे.इस्लामाबाद हवाईअड्डे के नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान को सुबह करीब आठ बजे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन उसे पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर की ओर मोड़ दिया गया.
केरल विधानसभा में रेल किराए पर होगी चर्चा
केरल विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सोमवार को इस बात पर सहमति जताई कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गत सप्ताह घोषित रेल यात्री किराये और मालभाड़े में वृद्धि का राज्य पर नकारात्मक असर होगा. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सदन में कहा कि उन्हें रेल किराये में वृद्धि का राज्य पर होने वाले असर पर चर्चा कराने में कोई हिचक नहीं है.
02.50PM चीनी महंगी नहीं होगीः रामविलास पासवान
खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, चीनी महंगी नहीं होगी. देश में चीनी का पर्याप्त भंडार है. सरकार को सबका ख्याल रखना है. चीनी के रेट का, गन्ना किसानों का और चीनी मिल के मालिकों का.
02.40PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले आमिर खान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले आमिर खान. मोदी ने ट्विटर पर जारी की तस्वीर. यह शिष्टाचार मुलाकात थी.
02.30PM DU मामले पर UGC स्थायी समिति की बैठक 4 बजे
ग्रेजुएट कोर्स की अवधि चार से घटाकर तीन साल करने के लिए डीयू को सलाह देने हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा गठित स्थाई समिति सोमवार की बैठक सोमवार शाम चार बजे होने जा रही है. यह जानकारी समिति के एक सदस्य ने दी.
ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार
02.25PM मिस्रः अल जजीरा के 3 पत्रकारों को सात साल की सजा
मिस्र के एक कोर्ट ने अल जजीरा चैनल के तीन पत्रकारों को सात साल जेल की सजा सुनाई. पत्रकारों पर मुस्लिम ब्रदरहुड को समर्थन देने का लगा है आरोप. AP के हवाले से खबर.
US ने यूक्रेन के युद्धविराम घोषणा का स्वागत किया
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जोसेफ बाइडन ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में आतंकवादियों के साथ युद्धविराम की एकतरफा घोषणा किए जाने का स्वागत किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के साथ फोन वार्ता के दौरान बाइडन ने शुक्रवार को कीव को ओर से घोषित एक सप्ताह लंबे युद्धविराम को आतंकवादियों द्वारा न स्वीकारे जाने पर चिंता जताई है.
जेडीयू के बागी विधायकों को नोटिस
बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने अपने चार बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बागी विधायकों ने इसे गैरकानूनी बताया है.
'कश्मीर छोड़ो' रैली को लेकर श्रीनगर में निषेधाज्ञा
जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा प्रस्तावित 'कश्मीर छोड़ो' रैली के मद्देनजर श्रीनगर में सोमवार को पैदल चलने वालों एवं वाहनों के आवागमन पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. अलगाववादी संगठन, जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को रैली निकालने से रोकने के लिए श्रीनगर के लाल चौक इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है.
02.10PM चिराग ने एनडीए में जाने के लिए मजबूर कियाः रामविलास पासवान
एलजेपी नेता रामविलास पासवान ने कहा, चिराग पासवान ने हम जैसे लोगों को एनडीए में शामिल होने के लिए मजबूर किया. 1977 से भी बड़ी लहर थी इस बार.
01.55PM गाजियाबादः बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर 9 लाख रु. लूटा
गाजियाबाद के लोनी इलाके में गनोली गांव के पास हुई लूट. बाइक सवार बदमाशों नें बंदूक की नोंक पर कैश लूटा. बाइक पर सवार थे 3 बदमाश. भट्टा मालिक मुकेश सिंघल को बंदूक दिखाकर करीब 9 लाख कैश लूटा.
01.40PM स्विस बैंक से खाताधारकों की जानकारी मांगेंगेः जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, हमारी सरकार ने स्विस बैंक खातों की डिटेल मांगेगी. इस संबंध में चिट्ठी लिखी जाएगी. स्विट्जरलैंड सरकार ने बैंक खाताधारकों की जानकारी देने के बारे में वित्त मंत्रालय को औपचारिक चिट्ठी नहीं लिखी है.
01.30PM कोलकाताः पार्क स्ट्रीट में सुरंग में फंसी मेट्रो
कोलकाताः पार्क स्ट्रीट में सुरंग में फंसी मेट्रो. तकनीक खराबी के चलते फंसी मेट्रो. करीब एक घंटे से ठप है मेट्रो सर्विस. फंस हुए लोगों को निकाला जा रहा है.
01.15PM इस्तीफा दें शिवराज सिंह चौहानः संजय निरुपम
व्यापम घोटले को लेकर कांग्रेस ने एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांगा. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, मानहानि केस करने की धमकी देने के बजाय इस्तीफा दें शिवराज सिंह चौहान. उनके एक मंत्री पहले से ही जेल में हैं.
01.07 PM भ्रष्टाचार पर बीजेपी को दोहरा चेहरा सबके सामनेः कांग्रेस
व्यापम घोटाले को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बीजेपी पर करारा हमला. कहा- धीरे-धीरे बीजेपी का दोहरा चेहरा सबके सामने आता जा रहा है.
12.50PM भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की तारीखों का ऐलान
इस साल के अंत में होने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. भारत अपने दौरे की शुरुआत दो दिवसीय मैच के साथ करेगा. टूर का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का चौथा व आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा. इसके बाद भारत त्रिकोणीय वनडे टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेगा जो 16 जनवरी से शुरू होगा. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दो अन्य टीमें होंगी.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीजपहला टेस्ट मैचः (4-8 दिसंबर 2014) गाबा, ब्रिस्बेनदूसरा टेस्ट मैचः (12-16 दिसंबर 2014) एडिलेड ओवल, एडिलेडतीसरा टेस्ट मैचः (26-30 दिसंबर 2014) एमसीजी, मेलबर्नचौथा टेस्ट मैचः (03-07 जनवरी 2015) एससीजी, सिडनी वनडे टूर्नामेंट लीग स्टेज के दौरान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत आपस में 2-2 मैच खेलेंगे. टूर्नामेंट का आगाज 16 जनवरी को होगा और फाइनल 1 फरवरी 2015 को पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला जाएगा.
12.45PM दिल्ली में 33 दूतावासों को धमकी की चिट्ठी
दिल्ली में 33 दूतावासों को धमकी की चिट्ठी. ब्लास्ट की धमकी दी गई. सूत्रों के हवाले से खबर. चिट्ठियों की जांच कर रहा है खुफिया विभाग. साउथ और नई दिल्ली इलाके में मौजूद दूतावासों को मिली धमकी भरी चिट्ठी. पत्र मिलने के बाद दूतावसों की सुरक्षा बढ़ाई गई.
12.38PM दिल्लीः आश्रम में नागालैंड की लड़की से छेड़छाड़
दिल्ली के आश्रम इलाके में नागालैंड की लड़की के साथ छेड़छा़ड़. सनलाइट कॉलोनी का है मामला. लड़की ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह क्लास के लिए जा रही थी तभी सड़क पर खड़े एक शख्स ने उसके साथ छेड़खानी की. उसने चीखकर विरोध जताया जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी और पीड़िता फिलहाल पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं. कई चश्मदीद भी पुलिस थाने में मौजूद है.
12.35PM मुंबईः महंगे रेल किराये के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
रेल किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ मुंबई में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन. कांग्रेस नेताओं ने लोकल ट्रेन में सीएसटी से ठाणे तक बिना टिकट किया सफर. एमपीसीसी अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, कृपाशंकर सिंह, सांसद हुसैन दलवाई, नसीम खान और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष जनार्दन चंद्रूकर विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल.
12.25PM इराक की स्थिति को लेकर वित्त मंत्रालय चिंतितः सूत्र
इराक की स्थिति को लेकर वित्त मंत्रालय गंभीर. सूत्रों ने बताया कि जहां तक तेल आयात का सवाल है तो इराक में चल रहा गृह युद्ध हमारे लिए चिंता का विषय है. कमजोर मॉनसून के असर के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
12.20PM डीयू कोर्स विवाद को लेकर छात्र संगठन ABVP का प्रदर्शन
12.17PM सरकार चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाएगीः पासवान
उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान का बयान, सरकार चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि चीनी के निर्यात पर 3300 रुपये प्रति टन की सब्सिडी सितंबर माह तक जारी रहेगी. चीनी मिलों को 4400 करोड़ रुपये ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा ताकि गन्ना किसानों के बकाया पैसे लौटाए जाएं.
12.12PM शिवराज की नाक के नीचे हुआ व्यापम घोटालाः दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मीडिया का ध्यान एमपी के व्यापम घोटाले पर गया. यह मौजूदा सीएम की नाक के नीचे हो रहा था. शिवराज खुद को बचाने के लिए उमा भारती के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. उमा भारती ने पहले ही कहा था कि यह स्कैम चारा घोटाले से भी बड़ा है. सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी के पास कोई नैतिकता नहीं बची है. आने वाले दिनों में मैं और सबूत के साथ सामने आउंगा तब देखता हूं कि क्या शिवराज मेरे खिलाफ मानहानि का केस करेंगे.'
12.11PM दिल्लीः मिंटो रोड के पास गोली चली, महिला घायल
दिल्ली के मिंटो रोड के करीब एक बैंक के पास गोली चली. गोली लगने से एक महिला घायल.
12.09PM UGC के आदेश में दखल नहीं देगा मानव संसाधन मंत्रालयः सूत्र
डीयू कोर्स विवाद पर मानव संसाधन मंत्रालय UGC के साथ. सूत्रों के हवाले से खबर,UGC के आदेश में दखल नहीं देगा मंत्रालय. मंत्रालय का कहना है कि UGC सर्वोच्च संस्था है और सभी यूनिवर्सिटी को इसके आदेश का पालन करना होगा.
12.05PM मुंबईः कैंपा कोला में बिजली कनेक्शन काटने का काम शुरू
मुंबई की कैंपा कोला सोसायटी के अवैध फ्लैटों के बिजली कनेक्शन काटने का काम शुरू
11.59AM कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे शिवराज
कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. कांग्रेस ने सीएम और उनके परिवारवालों पर व्यापम घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है.
11.53AM डीयू के वाइस चांसलर के जवाब का इंतजार: UGC
UGC के चेयरमैन ने कहा, हम डीयू के वाइस चांसलर के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. दोपहर तक FYUP रद्द करने के निर्देश पर मिल सकता है जवाब.
11.48AM 7 जुलाई से 14 अगस्त तक होगा संसद का बजट सत्र
संसदीय मामलों की कैबिनट बैठक खत्म. 7 जुलाई से 14 अगस्त तक होगा संसद का बजट सत्र. 8 जुलाई को पेश किया जाएगा रेल बजट. 9 जुलाई को पेश होगा आर्थिक सर्वे. 10 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति की अनुमति के लिए भेजा गया यह प्रस्ताव.
11.45AM कांग्रेस के 'किच-किच का किचन' चालू हैः मुख्तार अब्बास नकवी
कांग्रेस के करप्शन -कुशासन का किला तो ढ़ह चुका - पर "किच-किच का किचन" चालू है.....
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 23, 2014
11.30AM मुंबईः कैंपा कोला सोसायटी पहुंचे बीएमसी के अधिकारी
कैंपा कोला सोसायटी पहुंचे बीएमसी के अधिकारी. बीएमसी अधिकारियों के साथ महानगर गैस की चार टीम. अवैध फ्लैटों के पानी, बिजली और गैस के कनेक्शन काट जाएंगे. सोसायटी के लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया है भरोसा.
10:55AM UGC के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं स्मृति ईरानी
UGC का कहना है कि DU ग्रेजुएशन कोर्स तीन साल का करे लेकिन यूनिवर्सिटी ने कहा, बंद नहीं होगा चार साल का कोर्स.
10:46AM दिल्ली: हौज खास मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर कूदा शख्स, सुरंग में घुसा
सुरंग से होते हुए मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन की तरफ गया शख्स. सुरक्षा बलों के जवान इस शख्स को पकड़ने की कोशिश में जुटे. केंद्रीय सचिवालय-हुडा सिटी सेंटर रूट पर आवागमन प्रभावित.
10:29AM साईं बाबा की पूजा नहीं होनी चाहिए: स्वरूपानंद सरस्वती
शंकराचार्य बोले- हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक नहीं साईं बाबा, इनके मंदिर भी नहीं बनने चाहिए.
10:23AM डीयू में कोर्स के मसले पर आज होने वाली बैठक रद्द
10:02AM कुडनकुलम न्यूक्लियर प्लांट के नजदीक 8 बम धमाके
समुद्र तट के समीप फेंके आठ देसी बम, किसी नुकसान की खबर नहीं.
09:50AM शिवराज सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार
व्यापमं घोटाला: पत्नी को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर मध्य प्रदेश के सीएम ने ट्वीट किया,
Did thru Vyapam 17 relatives of my wife from Gondiya get selected in parivahan arakshak exam? Not even one. Nor from entire maharashtra.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2014
09:40AM दिल्ली में पूर्व विधायक राजेश जैन के घर चोरी
चांदनी चौक से विधायक रहे जैन के मल्कागंज स्थित घर पर हुई चोरी, पुलिस मौके पर
09:31AM आज दर्ज नहीं होगा प्रीति जिंटा का बयान
इससे पहले खबर आई थी कि पुलिस आज प्रीति जिंटा का बयान दर्ज कर सकती है. कल ही अमेरिका से लौटी हैं प्रीति. पुलिस को बयान देने से पहले कानूनी सलाह लेना चाहती हैं प्रीति.
09:05AM व्यापमं घोटाला: शकील अहमद ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर पूछा, 'जेल में बंद घोटाले के आरोपी को सीएम के घर से किसी महिला ने 139 फोन किए. वो महिला कौन है?'
Jailed Madhaya Pradesh scam accused received 139 phone calls of a lady from CM Shivraj Singh Chauhan's residence. Who was she?
— Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) June 23, 2014
08:37AM आज 11 बजे हो सकती है प्रीति जिंटा से पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि प्रीति के घर पर ही पूछताछ कर सकती है मुंबई पुलिस.
08:21AM जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर ढेर
आतंकी संगठन का डिविजनल कमांडर था अहमद भाई.
08:02AM उद्धव ठाकरे ने किया रेल किराया बढ़ाने का समर्थन
बोले, मोदी के पास जादू की छड़ी नहीं. अच्छे दिन आएंगे लेकिन थोड़ा वक्त लगेगा.
06:35 AM संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की पहली बैठक आज
आज संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की पहली बैठक होने जा रही है. इसमें बजट सत्र की तारीखों पर फैसले की उम्मीद है.
06:10 AM प्रीति जिंटा आज दर्ज करा सकती हैं पुलिस को बयान
आज प्रीति जिंटा पुलिस को दर्ज करा सकती हैं अपना बयान, एक दिन पहले अमेरिका से लौटीं.
05:45 AM नोएडा: वाजिदपुर गांव में दीवार बनाने को लेकर हिंसक झड़प
नोएडा के वाजिदपुर गांव में दीवार बनाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें तीन महिलाओं सहित 6 घायल हो गए. इनमें एक की हालत गंभीर है.
05:23 AM पुर्तगाल ने USA के खिलाफ दूसरा गोल किया, नतीजा 2-2 से बराबर
FIFA वर्ल्डकप में पुर्तगाल ने USA के खिलाफ दूसरा गोल किया. यह गोल मैच समाप्त होने के आखिरी 60 सेकेंड में किया गया. नतीजा 2-2 से बराबर रहा.
05:09 AM वर्ल्डकप: USA ने पुर्तगाल के खिलाफ दूसरा गोल किया
04:52 AM FIFA वर्ल्डकप: USA ने पुर्तगाल के खिलाफ पहला गोल किया
FIFA वर्ल्डकप के ग्रुप 'G' के मैच में USA ने पुर्तगाल के खिलाफ पहला गोल किया. फिलहाल स्कोर 1-1 से बराबर.
03:36 AM FIFA वर्ल्डकप: पुर्तगाल ने USA के खिलाफ पहला गोल किया
02:22 AM FIFA वर्ल्डकप: अल्जीरिया ने कोरिया को 4-2 से हराया
FIFA वर्ल्डकप के ग्रुप 'H' के मुकाबले में अल्जीरिया ने कोरिया को 4-2 से हरा दिया.
02:02 AM वर्ल्डकप: कोरिया ने अल्जीरिया के खिलाफ दूसरा गोल किया
01:51 AM वर्ल्डकप: अल्जीरिया ने कोरिया के खिलाफ चौथा गोल किया
FIFA वर्ल्डकप: अल्जीरिया ने कोरिया के खिलाफ चौथा गोल किया, स्कोर 4-1.
01:40 AM वर्ल्डकप: कोरिया ने अल्जीरिया के खिलाफ पहला गोल किया
01:08 AM फुटबॉल वर्ल्डकप: अल्जीरिया ने कोरिया के खिलाफ तीसरा गोल दागा
फुटबॉल वर्ल्डकप में अल्जीरिया ने कोरिया के खिलाफ तीसरा गोल दागकर मैच में 3-0 की बढ़त बनाई.
12:59 AM FIFA वर्ल्डकप: अल्जीरिया ने कोरिया के खिलाफ दूसरा गोल दागा
12:57 AM FIFA वर्ल्डकप: अल्जीरिया ने कोरिया के खिलाफ पहला गोल किया
12:13AM सेंट स्टीफेंस ने ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम पर फैसला आने तक एडमिशन रोका
दिल्ली विश्वविद्यालय को उसके चार साल के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम को वापस लेने के यूजीसी के निर्देश के बाद प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने रविवार को अपने दाखिले की अंतिम प्रक्रिया को स्थगित करने की घोषणा की.
12:05AM इराक में फंसे ऊना के युवक का वीडियो सामने आया
इराक में फंसे भारतीयों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इराक में फंसे भारतीय लगातार वीडियो जारी कर सरकार से उनकी सुरक्षित भारत वापसी की गुहार लगा रहे हैं. जिला ऊना के एक युवक सन्नी सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक आपबीती सुनाते नजर आ रहा है. वीडियो में युवक ने लगातार बमबारी होने का दावा किया है. बेटे का वीडियो जारी होने के बाद से ही युवक के परिजनों ने भी सरकार से बेटे की वापसी की अपील की है.
12:01AM मुजफ्फरनगर में 7 साल की मासूम से गैंगरेप
रेप का गड़ बन चुके उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को दरिंदो ने 7 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना दिया. घटना उस समय की है जब रतनपुरी थाना क्षेत्र के गाव रियावली नगला में बाग में खेल रही 7 साल की बच्ची को दरिंदे जबरदस्ती उठाकर पास के खेत में ले गए और उसके साथ रेप करके फरार हो गए. परिजनों का आरोप है की घटना सुबह 8 से 9 बजे के पास की है जबकी पुलिस को सूचना देने के बाद भी रतनपुरी थाने की पुलिस कई घंटे बाद पहुंची. बहराल लड़की की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवारवालों ने गाव के ही तीन युवको के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है और पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है.