देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
9.11 PM: मुंबई गैंगरेप पीड़ित फोटो पत्रकार बात कर पा रही है.
6.31 PM: विशाखापट्टनमः HPCL के कूलिंग टावर में विस्फोट. 1 की मौत, 30 घायल. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
6.31 PM: दसई चौधरी कांग्रेस पार्टी से निकाले गए. नरेंद्र मोदी से की थी मुलाकात. इस बैठक में साधु यादव भी मौजूद थे. साधु यादव पहले ही कांग्रेस पार्टी से निकाले जा चुके हैं.
5.29 PM: सर्विस टैक्स बकाया होने पर सनी देओल के खिलाफ केस दर्ज. 1.18 करोड़ रुपये का है सर्विस टैक्स. सनी देओल को 15 दिन की डेडलाइन दी गई है.
4.35 PM: जसलोक अस्पताल का बयान- पीड़ित को बाहरी और अंदरुनी चोटें. लड़की की मामूली सर्जरी की गई है. पर लड़की सदमे में है.
4.30 PM: जसलोक अस्पताल का बयान, पीड़ित की हालत स्थिर.
4.06 PM: कोलगेट मुद्दे पर पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री बयान देने को तैयार हैं पर विपक्ष सुनने को तैयार नहीं है.
4.05 PM: राजस्थान बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि आसाराम बापू को कांग्रेस फंसा रही है.
4.04 PM: बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, पीएम को कोलगेट की लापता फाइलों पर बयान देना चाहिए. चर्चा में हस्तक्षेप से क्या मतलब है?.
4.00 PM: 2 जी केसः टीना अंबानी की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं.
3.49 PM: अहमदाबाद आश्रम में लौट आए हैं आसाराम, आश्रम में दे रहे हैं प्रवचन. अपनी सफाई में कहा, निर्दोष हूं मैं.
3.24 PM: राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
3.20 PM: 2जी केसः पटियाला हाउस कोर्ट में टीना अंबानी की पेशी.
3.00 PM: गुजरात के डीजीपी अमिताभ पाठक का बैंकॉक में निधन. दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई मौत.
2.45 PM: नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति उद्योग का कम्पयूटर नेटवर्क हैक हुआ. पुलिस में शिकायत दर्ज.
1.39 PM: मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्कैच के आधार पर पकड़ा एक आरोपी.
1.36 PM: मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा कि पुलिस की 20 टीम काम कर रही है. घटनास्थल के पास के रहने वाले हैं आरोपी.
1.35 PM: मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है.
1.34 PM: मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा- शाम 6 से 6.30 बजे के बीच वारदात हुई, पुलिस को 8.30 बजे जानकारी मिली.
1.33 PM: मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा, गुरुवार शाम को हुई वारदात. लड़की अपने दोस्त के साथ मिल गई थी. लड़की वहां फोटोग्राफी करने गई थी.
1.30 PM: एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे ने कहा कि आरआर पाटिल राज्य के गृहमंत्री पद के लिए फिट नहीं.
1.20 PM: 2जी केसः पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची टीना अंबानी. गवाह के तौर पर पेशी.
1.10 PM: आतंकी अब्दुल करीम टुंडा सफदरजंग अस्पताल में भर्ती. टुंडा ने गुरुवार रात को बीमारी की शिकायत की थी. डॉक्टरों की निगरानी पर है टुंडा.
1.10 PM: जेडीयू की मांग है कि आसाराम को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
1.09 PM: मुंबई गैंगरेप पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, यह आरआर पाटिल का इस्तीफा मांगने का समय नहीं है. दोषियों को पकड़ना पहली प्राथमिकता है. पीड़ित के इलाज का खर्च उठाएगी राज्य सरकार.
12.56 PM: सोमवार को लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पर होगी चर्चा. इसमें बीजेपी भी लेगी हिस्सा. निलंबित सांसद सदन में नहीं आएंगे. बीजेपी लोकसभा स्पीकर के फैसले का विरोध नहीं कर सकती है इसलिए पार्टी सदन का बायकॉट नहीं करेगी.
12.55 PM: लोकसभा में सरकार और बीजेपी के बीच गतिरोध खत्म. सोमवार को सदन चलेगा. सूत्रों के हवाले से खबर.
12.55 PM: संत आसाराम को लेकर राज्यसभा में हंगामा. कांग्रेस सांसद प्रभा ठाकुर ने बीजेपी पर आसाराम का बचाव करने का आरोप लगाया.
12.30 PM: मुंबई गैंगरेप के आरोपियों की पहचान हुई. अब्दुल ऊर्फ चांद, विजय मोहन जाधव. कासिम बंगाली, अशफाक और सलीम हैं उनके नाम.
12.25 PM: लोकसभा स्पीकर ने 10 सांसदों को सदन से निलंबित किया. चार टीडीपी और 6 कांग्रेस के सांसद. आंध्र प्रदेश के हैं सभी 10 सांसद.
12.10 PM: सरकार ने 10 सांसदों के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव वापस लिया. लोकसभा में कल दिया था प्रस्ताव.
12.06 PM: मुंबई गैंगरेप पर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि अभी तक एक गिरफ्तारी हुई है. बाकी चार आरोपियों की तलाश जारी.
11.55 AM: मुंबई गैंगरेप पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे. दोपहर 1.30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
11.45 AM: अहमदाबाद आश्रम से संत आसाराम गायब. आश्रम के मिडिया कोर्डिनेटर का कहना है कि बापू कहां हैं मालूम नहीं. वो एकांतवास में चले गये हैं.
11.40 AM: मुंबई गैंगरेप केस में गिरफ्तारी. पाचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी मुंबई पुलिस
11.30 AM: राज्यसभा सांसद मुरली देवड़ा ने कहा कि मुंबई गैंगरेप केस की गुत्थी सुलझी. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मैंने अभी मुंबई पुलिस कमिश्नर सत्यपाल जैन से बात की.
11.08 AM: निलंबन प्रस्ताव पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही. सभी नेताओं की एक बार फिर बैठक होगी.
11.04 AM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
10.55 AM: मुंबई गैंगरेप केस की गुत्थी सुलझी. मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर. दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है पुलिस.
10.37 AM: मुंबई गैंगरेप पर बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि जब भी ऐसी वारदात होती है तो सिर्फ हो-हल्ला मचता है. पर भी कोई भी ठोस नहीं उठाया जाता है. पता नहीं ऐसी कितनी वारदातों के बाद सरकारें जागेंगी.
10.27 AM: लोकसभा स्पीकर के दफ्तर में सर्वदलीय बैठक शुरू. 11 सांसदों के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव को लेकर बैठक. इस मीटिंग में आडवाणी, सुषमा स्वराज, शरद यादव, कमल नाथ और टीडीपी नेता नामो नागेश्वर राव मौजूद.
10.25 AM: यमुना एक्सप्रेसवे पर सेंट्रो कार डिवाइडर से टकराई. हादसे में 2 की मौत और 3 घायल
10.22 AM: मुंबई गैंगरेपः दो आरोपियों के नाम रुपेश और साजिद. वारदात के वक्त एक दूसरे को इसी नाम से बुला रहे थे आरोपी.
10.20 AM: मुंबई गैंगरेप पर बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा, यह राष्ट्रीय अपराध है. हम पीड़िता को लेकर चिंतित हैं. इस मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
10.15 AM: लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि मुंबई में गैंगरेप की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण. मैं इसकी निंदा करती हूं.
10.11 AM: गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेस वे रिट्ज कार पर डम्पर पलटा. गुड़गांव के हीरो होंडा चौक के पास हुई दुर्घटना. हादसे में कोई भी घायल नहीं.
10.05 AM: केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कानून को सख्ती से लागू करने की जरूरत. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता.
10.01 AM: राज्यसभा में मुंबई गैंगरेप का मुद्दा उठायेंगी स्मृति ईरानी.
09.57 AM: हमें कानून को कारगर बनाना होगा, महिलाओं की सुरक्षा पर हम कतई समझौता नहीं कर सकतेः कपिल सिब्बल
09.55 AM: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मुंबई गैंगरेप की भर्त्सना की.
09.45 AM: मुंबई में महिला फोटो पत्रकार से गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों का स्केच जारी
06.15 AM: मुंबई में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल, महालक्ष्मी इलाके में कवरेज के लिए गई ट्रेनी फोटोग्राफर से गैंगरेप, 5 लोगों ने किया बलात्कार.
06.10 AM: दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से दो लोगों ने किया गैंगरेप, पति को इंटरव्यू के बहाने तीसरे साथी के साथ भेजा, दो गिरफ्तार, एक फरार.
06.00 AM: रेप के आरोपों में घिरे आसाराम बापू से आज हो सकती है पूछताछ, जोधपुर पुलिस भेज सकती है समन, लेकिन आसाराम ने खुद को बताया बेगुनाह.
05.50 AM: अनिल अंबानी के बाद टूजी केस में आज टीना अंबानी की पेशी, कल बयान से पलट गए थे अनिल अंबानी, अब टीना पर सीबीआई की नजर.
05.45 AM: चेन्नई एक्सप्रेस की कामयाबी का शाहरुख ने फिर मनाया जश्न, जीप में बैठकर रेड चिली की पार्टी में पहुंचे किंग खान, स्टेज पर लगाए ठुमके.