देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:42 PM यूपी: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 2 पुलिसकर्मी घायल
Criminal killed in an encounter with police in #Muzaffarnagar, 2 policemen injured. A number of cases were registered against the criminal
— ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2017
11:15 PM दिल्ली: ब्रह्मपुरी रोड पर फायरिंग, 1 की मौत, 1 घायल
10:45 PM कल से चलेगी गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन
08082 गोरखपुर-शालीमार पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 23 अक्टूबर को चलाई जाएगी.
10:17 PM बैडमिंटन: श्रीकांत ने जीता डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट का खिताब
#FLASH: Kidambi Srikanth beat Lee Hyun-Il of Korea 21-10, 21-5 to win #DenmarkSSP and his 3rd Superseries Premier title pic.twitter.com/1MlaY4EFd8
— ANI (@ANI) October 22, 2017
10:00 PM छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में वाहन गड्ढे में पलटा, 6 घायल
09:34 PM पहला वनडे : न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया
09:10 PM J-K: अनंतनाग में आतंकी हमले में एक शख्स को लगी गोली
#UPDATE: Civilian shot at by terrorists in Anantnag's Aarwani in Jammu and Kashmir, succumbed to his injuries.
— ANI (@ANI) October 22, 2017
08:45 PM सुषमा स्वराज ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात
#Dhaka: EAM Sushma Swaraj met former Prime Minister of Bangladesh Khaleda Zia pic.twitter.com/F7RlFzjcWT
— ANI (@ANI) October 22, 2017
08:30 PM यूपी: जौनपुर में ऑटोरिक्शा पलटने से हुए हादसे में 1 की मौत, 8 घायल
08:11 PM मध्य प्रदेश: बीजेपी ने चित्रकूट से शंकर दयाल त्रिपाठी को उम्मीदवार घोषित किया
07:50 PM यूपी: चित्रकूट में राम घाट पर सीएम योगी ने की आरती
07:26 PM गुजरात: राहुल गांधी कल हार्दिक पटेल से करेंगे मुलाकात
07:07 PM चित्रकूट में CM योगी आदित्यनाथ को SP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
07:03 PM मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह वॉशिंगटन पहुंचे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
07:03 PM हिमाचल चुनाव : मंडी सीट पर चंपा ठाकुर होंगी कांग्रेस उम्मीदवार
07:00 PM हिमाचल चुनाव : CM वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य को शिमला ग्रामीण से टिकट
06:57 PM हिमाचल चुनाव : कांग्रेस ने बची दो सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की
06:52 PM गुजरात: पीएम मोदी वडोदरा से दिल्ली के लिए हुए रवाना
06:43 PM भारत ने हॉकी एशिया कप जीता, फाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराया
06:17 PM गुजरात: वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो जारी
#Gujarat: Prime Minister Narendra Modi's roadshow underway in #Vadodara pic.twitter.com/d3Uqii37vP
— ANI (@ANI) October 22, 2017
05:58 PM मुझे कुछ नहीं कह सकते तो चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं: पीएम मोदी
05:50 PM चुनाव आयोग पर उंगली उठाने का किसी को हक नहीं है: पीएम मोदी
Lekin main unko kehna chahta hun ki unko Election Commission par ungli uthane ka koi hakk nahi hai: PM Modi in Vadodara
— ANI (@ANI) October 22, 2017
05:48 PM पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना बोले-मेरे वडोदरा आने से लोगों के पेट में दर्द है
Diwali mein Vadodara kyun aya hun is par logon ko pet mein dard hai. Mujhe toh kuch keh nahi sakte isliye EC par dabaav bana rahe hain: PM pic.twitter.com/BU3CyKnTnq
— ANI (@ANI) October 22, 2017
05:25 PM हिंसा, आतंक और घृणा से समाज की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध: सुषमा स्वराज
04:58 PM PoK और गिलगिट-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
04:45 PM रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का कोटा जनशताब्दी औचक निरीक्षण
04:28 PM गुजरात: पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे, जनसभा को करेंगे संबोधित
#Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives in #Vadodara, will address a public meeting here pic.twitter.com/Arto8Zxypl
— ANI (@ANI) October 22, 2017
04:14 PM जम्मू-कश्मीर: त्राल में NC नेता के घर पर आतंकी हमला
03:55 PM बालीचक-हावड़ा लोकल मिदनापुर-हावड़ा लोकल से टकराई, 4 घायल
03:23 PM सागर माला प्रोजेक्ट से 1 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी: पीएम मोदी
03:21 PM फाइलें निकलवाकर दशकों से अटकी परियोजनाओं को पूरा करवा रहा हूं: पीएम मोदी
03:14 PM हमारा मंत्र है कि समृद्धि के लिए हों बंदरगाह: पीएम मोदी
03:04 PM IndvsNz पहला वनडे: कीवी गेंदबाज कोलिन डी ग्रैंडहोम की तबीयत बिगड़ी
03:00 PM नीतीश सरकार का फैसला, बिहार में शादी के लिए अब शपथ पत्र जरूरी
02:51 PM ढाका पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
02:50 PM दिल्ली पुलिस ने ऑटो चुराने वाले बदमाशों को दबोचा, 12 एसयूवी बरामद
02:48 गुजरात: फेरी के जरिए घोघा से दहेज पहुंचे पीएम मोदी, स्कूली बच्चों से की बात
02:39 IndvsNZ: भारत का तीसरा विकेट गिरा, केदार जाधव आउट
02:19 PM PDP नेता और कांग्रेस नेता करन सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा
02:09 PM अमेरिका समर्थित सैन्य बलों ने सीरिया के सबसे बड़े तेल क्षेत्र पर कब्जा किया
01:33 PM J-K: पुलवामा के त्राल में दो महिलाओं पर फायरिंग, एक की मौत, एक घायल
12:45 PM IndvsNZ: पहले वनडे में भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
12:42 PM जापान सरकार के साथ कोस्टल विकास पर समझौता: पीएम मोदी
12:38 PM फेरी सर्विस से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे: पीएम मोदी
12:30 PM घोघा और भावनगर के पुराने दिनों को वापस लाना है: पीएम मोदी
12:29 PM गुजरात का विकास करने में काफी परेशानियां आईं: पीएम मोदी
12:27 PM दिल्ली की सरकार ने विकास पर ताला लगा दिया था: पीएम
12:22 PM फेरी से 360 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी: पीएम
12:21 PM अब 8 घंटे का सफर 1 घंटे का हुआ: पीएम
12:18 PM रो-रो सर्विस से साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों का सपना पूरा हुआ: पीएम
12:18 PM मेरे नसीब में ही सारा काम है: पीएम मोदी
12:16 PM घोघा की धरती से दिवाली पर अनमोल तोहफा: पीएम मोदी
12:15 PM फेरी सेवा भारत में अपनी तरह का पहले प्रोजेक्ट: पीएम मोदी
12:08 PM पीएम मोदी ने घोघा पोर्ट पर फेरी सर्विस की शुरुआत की
12:04 PM IIT खड़गपुर: बिल्डिंग की छत से गिरकर इंजीनियरिंग छात्र की मौत
11:58 PM दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रवाना
11:40 AM जम्मू कश्मीरः उरी में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर की फायरिंग
11:39 PM गुजरात: घोघा में फेरी सर्विस और दूसरे प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
11:28 PM 2019 में संविधान बचाने के लिए होगी महाभारत, राहुल गांधी हैं अर्जुन: हरीश रावत
11:13 PM गुजरात: भावनगर में सीएम विजय रूपानी ने किया पीएम का स्वागत
11:05 PM भावनगर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
10:57 PM ढाका में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रोहिंग्या मुद्दे पर करेंगी बातचीत
10:37 AM तमिलनाडुः अभिनेता विशाल ने बीजेपी नेता एच. राजा पर लगाया पाइरेसी का आरोप
09:33 AM दिल्लीः दिवाली की रात पांच बदमाशों ने 2 ज्वैलरी यूनिट से 12 करोड़ लूटे
दिल्लीः दिवाली की रात पांच बदमाशों ने दो ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 12 करोड़ की लूट को अंजाम दिया. एफआईआर दर्ज
09:31 AM आतंकियों को ट्रेनिंग देती है पाकिस्तान आर्मीः PoK एक्टिविस्ट तौकीर गिलानी
09:11 AM राहुल गांधी पीएम मोदी से तुलना लायक नहीं: किरण रिजिजू
08:55 AM US: ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के चेयरमैन ने कहा- 'सबसे खतरनाक' राष्ट्रपति हैं ट्रंप
08:30 AM दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर आज रवाना होंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
07: 27 AM J-K: बांदीपुरा के हाजिन में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
07: 22 AM आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बांग्लादेश के 2 दिवसीय दौरे पर होंगी रवाना
07: 07 AM J-K: बांदीपुरा के हाजिन में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों घेरा
06:30 AM J-K: हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
05:27 AM जापान में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, PM शिंजो अबे को बहुमत के आसार
05:10 AM माल्टा सरकार ने पत्रकार गैलिजिया के हत्यारों पर रखा 7.67 करोड़ का ईनाम
04:40 AM हिमाचल चुनाव : अब तक कुल 195 लोगों ने भरा नामांकन
04:20 AM कैटालोनिया की आजादी को लेकर बार्सिलोना की सड़क पर उतरे 4,50,000 लोग
04:00 AM बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ने के आदेश के खिलाफ SC में नई याचिका दाखिल
03:40 AM एनर्जी और इंडस्ट्रियल फर्म को निशाना बना रहे हैकर्सः US
03:10 AM रोजाना 50 सिगरेट पीने जैसा है दिल्ली में सांस लेनाः डॉक्टर्स
02:23 AM बांग्लादेश ने UN से कहा- रोहिंग्या संकट से निपटने को म्यांमार पर और दबाव डालें
01:30 AM डोनाल्ड ट्रंप ने रक्का पर नियंत्रण को आतंकियों के खिलाफ बड़ी जीत बताया
01:00 AM वायु प्रदूषण से निपटने को गुरुग्राम पुलिस को बांटे गए 5000 मास्क
12:21 AM आज एक दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
12:12 AM यूपी: आज दो दिन के दौरे पर चित्रकूट जाएंगे सीएम योगी
12:07 AM दो दिन के दौरे पर आज ढाका जाएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
12:03 AM 24 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन