देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:22 PM UN ने भारत-PAK से बातचीत जारी रखने की अपील की
NSA स्तर की बातचीत रद्द होने के आसार पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दोनों देशों को अपने नागरिकों के हितों को ध्यान रखते हुए बातचीत जारी रखने की अपील की है.
11:12 PM भगवान को खुश करने के लिए तेलंगाना में तीन दिवसीय यज्ञ
Nalgonda (Telangana): Three days long special prayers (Varun yagnam) begins to impress Rain God, earlier today. pic.twitter.com/UDXwD8PNvN
— ANI (@ANI_news) August 21, 2015
11:09 PM PAK ने भारत पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया
NSA मीटिंग रद्द करने के मामले में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारत पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया है.
10:04 PM दिल्ली: कापसहेड़ा में कूरियर कंपनी के ऑफिस में आग
फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.
09:54 PM एक MLA होकर वह कोई गैरकानूनी काम नहीं कर सकते: सतीश उपाध्याय
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कमांडो सतीश की गिरफ्तारी पर कहा कि दिल्ली पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है.
09:40 PM हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तानी NSA से नहीं मिलने देगी सरकार
केंद्र सरकार ने कहा है कि मीटिंग से पहले हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान के NSA से नहीं मिलने दिया जाएगा.
09:30 PM UFA एग्रीमेंट के तहत बातचीत को हम राजी हैं लेकिन हुर्रियत के साथ नहीं: MEA
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह पाकिस्तान से UFA एग्रीमेंट के तहत बातचीत के लिए तैयार है लेकिन इस बातचीत में हुर्रियत की मध्यस्थता नहीं होगी.
09:20 PM विधायक की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP समर्थकों का प्रदर्शन
AAP MLA Surinder Singh arrested by Delhi police: AAP protest outside Parliament street police station pic.twitter.com/Da7g8R0xZ6
— ANI (@ANI_news) August 21, 2015
09:03 PM विशेष लोगों की लिस्ट से हट सकता है रॉबर्ट वाड्रा का नाम
एयरपोर्ट पर जांच से बचने के लिए जारी की जाने वाले विशेष लोगों की लिस्ट से रॉबर्ट वाड्रा का नाम हटाया जा सकता है.
08:47 PM बिहार: गया से अगवा किए गए व्यवसायी को झारखंड में मुक्त कराया गया
झारखंड की पलामू पुलिस ने नक्सल बहुल इलाके मनातू से व्यवसायी को मुक्त कराया है. गया के इमामगंज से सीमेंट व्यवसायी ज्योति बसु का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी.
08:33 PM सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर ही होगी पाकिस्तान से बात: गृहमंत्री
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत होगी.
08:18 PM कमांडो सुरेंद्र की गिरफ्तारी पर AAP नेता आशुतोष का ट्वीट
कमांडो सुरेंद्र आतंकवादियों की गोली से नहीं डरा तो मोदी की पुलिस उसको कैसे डरा सकती है ? एक साथ क्यों नहीं हम सबको गिरफ़्तार कर लेते ?
कमांडो सुरेंद्र आतंकवादियों की गोली से नहीं डरा तो मोदी की पुलिस उसको कैसे डरा सकती है ? एक साथ क्यों नहीं हम सबको गिरफ़्तार कर लेते ?
— ashutosh (@ashutosh83B) August 21, 2015
08:12 PM दिल्ली: AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र गिरफ्तार
8:10 PM पाक से बातचीत में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता मंजूर नहीं: MEA
8:00 PM उफा के एजेंडे से पीछे हटी पाकिस्तान सरकार: MEA
7: 45 PM पाकिस्तान के अड़ियल रुख के चलते सार्थक बातचीत नहीं: MEA
07:30 PM भारत ने पाकिस्तान के साथ NSA स्तर की बातचीत रद्द की
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान से बातचीत रद्द कर दी है.
07:29 PM जयपुर में बलवंत कुमावत से मिले PM मोदी
राजस्थान के रहने वाले बलवंत कुमावत ने दो साल पहले कसम खाई थी कि जब तक मोदी से नहीं मिलेंगे वह जूते नहीं पहनेंगे.
07:14 PM बैतूल-सतपुड़ा पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर सस्पेंड
16 जून से बंद पड़ी यूनिट के समय पर चालू न होने पर टेक्निकल डायरेक्टर ने की कार्यवाही.
07:03 PM यूपी के चंदौली में देवर ने भाभी को जिंदा जलाया
पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच अवैध संबंध थे. रिश्ते के देवर ने महिला को मिटटी तेल डालकर जलाया. महिला के साथ उसके तीन बच्चे भी झुलसे. 95 प्रतिशत जली महिला जिला अस्पताल में भर्ती. पुलिस जांच में जुटी.
06:54 PM प्रधानमंत्री को शिष्टाचार की आदत नहीं है: नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को शिष्टाचार की आदत नहीं है. जिस राज्य में जाते वहां की आलोचना करते हैं. मै अहंकारी हूं पर शिष्टाचार निभाता हूं.
06:44 PM बिना किसी पूर्व शर्त के भारत से मुलाकात के लिए तैयार है पाकिस्तान
NSA मीटिंग को लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह किसी तरह की पूर्व शर्त के बिना मुलाकात को तैयार है.
06:30 PM कश्मीरी कभी बातचीत के लिए गिड़गिड़ाते नहीं है: यासीन मलिक
अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान को यह समझना होगा कि कश्मीर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
06:23 PM 19 साल की युवती को चाकू मारने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
मुंबई के कांदिवली में बुधवार को 23 वर्षीय आरोपी ने युवती पर चाकू से हमला किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
06:16 PM लश्कर कमांडर अबू कासिम की सूचना देने वाले को NIA देगी 10 लाख
NIA ने ऐलान किया है कि जो भी शख्स लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू कासिम के बारे में सूचना देगा उसे 10 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा.
06:03 PM आतंकवाद पर बातचीत के लिए तैयार है पाकिस्तान: सूत्र
भारत ने पाकिस्तान से आतंकवाद पर चर्चा को लेकर आश्वासन मांगा है.
05:53 PM गुडगांव के ओमेक्स मॉल में बम की सूचना, पुलिस मौके पर
गुडगांव के सोहना रोड पर ओमेक्स मॉल में बम की सूचना मिलने के बाद मॉल को खाली करवाया गया है. गुडगांव पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है.
05:51 PM CBSE ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मांगी माफी
स्मृति ईरानी को लिखी गई चिट्ठी में गलती पाए जाने के बाद सीबीएसई ने माफी मांगी है.
05:48 PM हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
05:43 PM पाकिस्तान ने भारत को सौंपा NSA मीटिंग का कार्यक्रम: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान NSA बैठक के लिए तैयार है और उसका कार्यक्रम भारत को भेज दिया है.
05:40 PM सांसद के बेटे को लूटने वाली युवती मुंबई से गिरफ्तार
सांसद कंवर तंवर के बेटे को लूटने वाली युवती को मुंबई पुलिस ने अंधेरी स्थित एक घर से गिरफ्तार किया है.
05:33 PM जम्मू कश्मीर: मसर्रत आलम की हिरासत रद्द
जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने मसर्रत आलम की हिरासत रद्द कर दी है.
J&K High Court quashed the public safety act (PSA) against Hurriyat (G) leader Masarat Alam today.
— ANI (@ANI_news) August 21, 2015
05:20 PM निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के हित में सुप्रीम कोर्ट ने 4 राज्यों को लगाई फटकार
मजदूरों के उत्थान और मौलिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए टैक्स के तौर पर जनता से वसूले गए अरबों रुपयों के इस्तेमाल की सही जानकारी न मुहैया करा पाने को लेकर यूपी समेत चार राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है.सुप्रीम कोर्ट ने चारों राज्यों यूपी, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा को अभी तक उठाए कदमों की जानकारी देने के लिए विस्तृत हलफनामा दाखिल करने को कहा है.
05:07 PM भारत से बातचीत को लेकर पाकिस्तान में उच्चस्तरीय बैठक जारी
भारत के साथ NSA स्तर की बातचीत को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में सरताज अजीज के साथ उच्चस्तरीय बैठक जारी है.
04:54 PM रेप वाले बयान पर कोर्ट ने मुलायम सिंह यादव को भेजा नोटिस
महोबा जिले की एक अदालत ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा 4 लोग महिला से रेप वाले बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए धारा 504, 505, 509, 116 आईपीसी के तहत समन भेजा है.
04:41 PM जयपुर में 60 रुपये प्रति किलो बिकने लगा प्याज
लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों ने आम आदमी की जेब ढीली कर दी है.
04:31 PM आतंकी नवेद को लिफ्ट देने वाला ड्राइवर गिरफ्तार
उधमपुर हमले से पहले आतंकी नवेद को लिफ्ट देने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया गया है.
NIA arrests 3 persons (Father & two sons) from Kulgam (J&K), after the information provided by terrorist Naved, involved in Udhampur attack.
— ANI (@ANI_news) August 21, 2015
04:20 PM किसी भी कीमत पर हुर्रियत नेताओं से बात करना चाहता है PAK
23 अगस्त को होने वाली NSA मीटिंग से पहले हुर्रियत नेताओं पर नजर रखी जा रही है.
04:00 PM अमिताभ से मुलायम की बायोपिक का प्रचार न करने का आग्रह
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों ने उनसे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की बायोपिक का प्रचार न करने का आग्रह किया है. प्रशंसकों ने यह आग्रह मुलायम द्वारा मंगलवार को एक कार्यक्रम में दुष्कर्म पीड़िताओं के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद आया है.
03:10 PM पाकिस्तान हाउस में सरताज अजीज से होगी मुलाकात: शब्बीर शाह
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने कहा है कि 23 अगस्त को दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान हाउस में शाम 6 बजे पाकिस्तान के NSA सरताज अजीज से उनकी मीटिंग तय की गई है.
02:58 PM यूपी: एक सड़क दुर्घटना पर डीजीपी को NHRC का नोटिस
NHRC ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर यूपी के डीजीपी को नोटिस भेजा है. डीजीपी पर आरोप है कि सड़क दुर्घटना में दो शख्स की जान बचाने वाले को नोएडा पुलिस ने प्रताड़ित किया.
02:29 PM श्रीनगर: लगातार आठवें शुक्रवार हुर्रियत नेताओं ने लहराए ISIS के झंडे
श्रीनगर के जामिया मस्जिद में लगातार आठवें शुक्रवार हुर्रियत नेताओं ने ISIS के झंडे लहराए. संगठन के मुखिया बगदादी के फोटो का भी प्रदर्शन किया.
02:12 PM बातचीत रद्द होने पर भारत-पाक के बीच बढ़ेगा तनाव: मीरवाइज
भारत-पाक के बीच होने वाली NSA स्तरीय वार्ता के रद्द होने की संभावनाओं के बीच अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर ने कहा, 'बातचीत रद्द होने पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा.'
01:53 PM जम्मू-कश्मीर: अलगाववादी नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात
भारत-पाक NSA मीटिंग से पहले अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर, शब्बीर शाह, गिलानी के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.
01:47 PM भारत ने तसलीमा नसरीन का रेजिडेंट परमिट बढ़ाया
भारत ने तसलीमा नसरीन का रेजिडेंट परमिट एक साल तक बढ़ाया. ट्विटर पर लेखिका ने सरकार से पूछा था सवाल. इनदिनों अमेरिका में रह रही हैं तसलीमा.
01:29 PM गुजरात: निकाय चुनाव में वोटिंग अनिवार्य करने के कानून पर रोक
गुजरात हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में वोटिंग अनिवार्य करने के कानून पर रोक लगा दी है.
01:20 PM IND Vs SL: यादव ने दिया श्रीलंका को पहला झटका, करुणारत्ने आउट
01:07 PM NSA बैठक से पहले हुर्रियत नेताओं को नजरबंद किया जा सकता है: सूत्र
12:57 PM IND Vs SL: पहली पारी में भारत 393 रनों पर ऑल आउट
12:54 PM वडोदरा में पटीदार रैली, पटेल समुदाय के लिए OBC के तहत आरक्षण की मांग
Patidar rally in Vadodara demanding reservations under the Other Backward Caste (OBC) quota for Patels pic.twitter.com/bmxetVSgIE
— ANI (@ANI_news) August 21, 2015
12:47 PM IND Vs SL: 386 रनों पर भारत का नौवां विकेट गिरा, साहा आउट
12:39 PM नोएडा: 'बिग बॉस-5' की कंटेस्टेंट रह चुकी मॉडल ने लगाया रेप का आरोप
'बिग बॉस-5' की कंटेस्टेंट रह चुकी मॉडल ने आरोप लगाया है कि नोएडा सेक्टर 26 में मौजूद एक गेस्ट हाउस में 17 अगस्त को किसी ने उनका रेप किया.
12:36 PM पुणे: FTII में NSUI का प्रदर्शन, छात्रों की गिरफ्तारी का विरोध
Pune: NSUI workers protest against FTII director Prashant Pathrabe over FTII students' arrest pic.twitter.com/Lb0tIQhGr4
— ANI (@ANI_news) August 21, 2015
12:20 PM NSA स्तर की वार्ता रद्द कर सकता है पाकिस्तान: सूत्र
पाकिस्तान सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारत के साथ पीएम नवाज शरीफ NSA स्तरीय बैठक रद्द कर सकते हैं. फिलहाल वह आर्मी चीफ, एनएसए सरताज अजीज और गृह मंत्री के साथ एक मीटिंग कर रहे हैं.
12:13 PM मेरठ विक्टोरिया पार्क हादसे पर जस्टिस एसबी सिन्हा समिति ने सौंपी रिपोर्ट
साल 2006 के मेरठ विक्टोरिया पार्क हादसे पर सुप्रीम कोर्ट की बनाई एक सदस्यीय जस्टिस एसबी सिन्हा समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
12:03 PM भारत-पाक NSA बैठक से पहले नवाज शरीफ की उच्च स्तरीय बैठक
भारत के साथ NSA स्तरीय बैठक से पहले पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ आर्मी चीफ, गृह मंत्री और NSA सरताज अजीज के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
11:50 AM भ्रष्टाचार के मामलों पर ACB का दावा, इस साल केवल 12 अफसर गिरफ्तार
दिल्ली एसीबी ने जानकारी दी है कि 10 फरवरी से 22 जुलाई के बीच केवल 12 गैजेटेड अफसरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दिल्ली सरकार ने 35 भ्रष्ट अफसरों की गिरफ्तारी का दावा किया था.
11:45 AM IND Vs SL: 367 रनों पर भारत का आठवां विकेट गिरा, अमित मिश्रा आउट
11:35 AM केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ से NSA अजीत डोभाल ने की मुलाकात
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार से शुरू हो रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता से पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ से मुलाकात की.
11:30 AM कल सुबह 10 बजे दिल्ली रवाना होंगे, रविवार अजीज से मिलेंगे: शाह
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने 'आजतक' को बताया है कि वो शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे और रविवार शाम 4 बजे पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से तय कार्यक्रम के तहत मुलाकात करेंगे.
11:15 AM अलगाववादी नेता शब्बीर शाह का दावा, 'रविवार शाम पाक NSA से होगी वार्ता'
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह का दावा, 'रविवार शाम 4 बजे पाकिस्तान के NSA सरताज अजीज से होगी वार्ता'. गौरतलब है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को नसीहत ही है कि NSA स्तरीय बैठक के दौरान किसी भी अलगाववादी नेता से मीटिंग नहीं होनी चाहिए.
11:10 AM बतौर विपक्ष प्याज की महंगाई पर बीजेपी ने हंगामा किया, अब चुप: आरपीएन सिंह
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, 'बीजेपी जब विपक्ष में थी तब प्याज के बढ़ते दाम और रुपये के गिरते मूल्य पर हंगामा किया. अब वो क्या कहेंगे?'
10:59 AM दिल्ली सरकार बनाएगी ट्रॉमा सेंटर, उपहार कांड पीड़ितों को करेगी समर्पित
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद नीलम कृष्णमूर्ति ने कहा, 'सीएम ने आश्वासन किया है कि दिल्ली सरकार एक ट्रॉमा सेंटर बनाएगी जिसे उपहार कांड के पीड़ितों को समर्पित किया जाएगा.'
10:46 AM समाजसेवी अन्ना हजारे को मिली Z+ सुरक्षा, सीएम फड़नवीस ने दी मंजूरी
समाजसेवी अन्ना हजारे को मिली Z+ सुरक्षा, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने दी मंजूरी. हजारे को कई बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी.
10:22 AM IND Vs SL: 321 रनों पर भारत का सातवां विकेट गिरा, अश्विन आउट
10:17 AM अमित शाह से मिलेंगे शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा संभव
10:03 AM डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 72 पैसे की गिरावट
09:59 AM दिल्ली: आपत्तिजनक हालत में महिला का शव मिला
दिल्ली के अमन विहार इलाके में 23 साल की लड़की की लाश नग्न अवस्था में बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार वो एनजीओ में काम करती थी.
09:48 AM भारत की पाक को नसीहत, 'अलगाववादियों से वार्ता नहीं करेंगे अजीज'
भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बैठक के लिए भारत आ रहे सरताज अजीज इस दौरे पर अलगाववादियों से कोई मुलाकात नहीं करेंगे.'विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है.
India has advised Pakistan yesterday that it would not be appropriate for Mr. Sartaz Aziz to meet with Hurriyat representatives in India
— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 21, 2015
Such a meeting would not be in keeping with the spirit and intent of the Ufa understanding to jointly work to combat terrorism.
— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 21, 2015
09:31 AM 400 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स
शेयर बाजार में भारी गिरावट. 400 अंकों के नुकसान के साथ खुला सेंसेक्स. निफ्टी 8, 250 से नीचे.
09:21 AM बिहार: बाढ़ से झंझारपुर के निर्मली में रेल लाइन ठप
बिहार में झंझारपुर के निर्मली में बाढ़ के चलते रेल लाइन ठप हो गया है.
09:06 AM नॉर्थ-ईस्ट फिल्म फेस्टिवल आज से, राज्यवर्धन राठौड़ करेंगे उद्घाटन
आज से दिल्ली में तीन दनों तक चलने वाले नॉर्थ-ईस्ट फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे.
08:49 AM सीएम केजरीवाल से मिलेंगे उपहार सिनेमा हादसे के पीड़ित
दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल हादसे के पीड़ित आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.
08:43 AM लुधियाना: बिजली बोर्ड का घपला, परिवार को थमाया 75 लाख का बिल
Ashok Goenka a resident of Ludhiana(Punjab) gets a electricity bill of more than 75 lakhs for one month pic.twitter.com/eFuhs5reZ9
— ANI (@ANI_news) August 21, 2015
08:20 AM बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को होगी छुट्टी
वहीं महीने के पहले और तीसरे शनिवार को पूरे दिन कामकाज होगा. नए नियम 1 सितंबर से लागू होंगे.
07:50 AM PAK की ओर से सरताज अजीज के कार्यक्रम की अभी तक जानकारी नहीं
PAK की ओर से सरताज अजीज के कार्यक्रम की अभी तक जानकारी नहीं. कार्यक्रम से पहले जानकारी देना जरूरी.
07:20 AM न्यूयॉर्क के स्कूल में धमाका, तीन घायल
06:23 AM अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस के हवाईजहाज पर गिरी बिजली, कोई हताहत नहीं
अमेरिका के अटलांटा में डेल्टा एयरलाइंस के हवाईजहाज पर गिरी बिजली. उड़ान भरने के लिए तैयार था प्लेन. कोई हताहत नहीं.
06:10 AM प्रशांत महासागर के 14 देशों के नेताओं का सम्मेलन आज, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रशांत महासागर के 14 देशों के नेताओं के सम्मेलन का आज जयपुर में उद्घाटन करेंगे PM मोदी. इलाके में चीन के बढ़ते वर्चस्व पर लगाम को लेकर भारत करेगा रणनीतिक कोशिश.
05:20 AM असम में छह माओवादी गिरफ्तार
असम के कछार जिले में एक महिला सहित छह संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.
04:35 AM शांति एक्सप्रेस कोच जलने के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की
वर्ष 2004 में शांति एक्सप्रेस कोच जलने के मामले की जांच के संबंध में सीबीआई की एक टीम ने गुरुवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जांच की.
03:40 AM यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार प्रधानाध्यापक की जमानत अर्जी खारिज
मद्रास उच्च न्यायालय ने सरकारी स्कूल के 50 वर्षीय प्रधानाध्यापक को जमानत देने से इनकार कर दिया जिसे एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने उसकी तुलना दु:शासन से की जिसने द्रौपदी का चीरहरण किया था.
02:34 PM महिला की आपत्तिजनक तस्वीर खींचने के आरोप में DU का छात्र गिरफ्तार
नॉर्थ ईस्ट की एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर खींचने के आरोप में DU का छात्र गिरफ्तार. 25 साल के अमित कुमार ने मोबाइल से खींची तस्वीर. पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया.
01:12 AM नवेद मामले में आज NSA अजित डोभाल से मिलेंगे NIA चीफ शरद कुमार
आतंकी नवेद से पूछताछ और जांच मामले में आज दिल्ली में NSA अजित डोभाल से मिलेंगे NIA चीफ शरद कुमार.
12:04 AM पटना: आधे घंटे लिफ्ट में फंसे रहे अमित शाह
12:01 AM आनंद पर्वत केस में दिल्ली सरकार ने मृतक लड़की के परिवार को दिया 5 लाख रुपये का चेक
12:00 AM जस्टिस लोढ़ा कमेटी के फैसले के खिलाफ CSK ने खटकाया मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा