11:30 PM झारखंड: बीजेपी नेता एमजे अकबर ने राज्यसभा उपचुनाव जीता
Jharkhand: BJP leader MJ Akbar wins Rajya Sabha by-poll by a margin of 19 votes.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
10:55 PM हेमा मालिनी जयपुर अस्पताल में भर्ती, खतरे से बाहर
10:51 PM हेमा मालिनी के चेहरे और पैर पर लगी चोट
10: 38 PM हेमा मालिनी की कार का एक्सीडेंट, 4 लोग घायल, एक बच्ची की मौत
1 girl child dead and 4 others injured in an accident in Dausa, Rajasthan. Veteran actress & BJP MP Hema Malini also injured.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
Veteran actress & BJP MP Hema Malini after the accident (Blurring the picture for viewers sensitivity) pic.twitter.com/fpuspbaKhT
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
10:02 PM फर्जी डिग्री के आरोप पर बोली भावना गौड़- कोर्ट में दूंगी सभी सवालों के जवाब
I will answer the Court’s question in the Court: Bhavna Gaur (AAP MLA) on her qualification pic.twitter.com/c4HdjFNXOG
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
9:48PM दौसा में एक्सीडेंट, एक बच्चे की मौत, हेमा मालिनी घायल
9:35PM दौसा- सड़क हादसे में हेमा मालिनी घायल
जयपुर के अस्पताल ले जाई गईं हेमा मालिनी.
9:30PM नेशनल हाईवे कार्यक्रमों के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई रिव्यू मीटिंग: सूत्र
Delhi: PM Narendra Modi chaired high level meeting to review progress of National Highway programmes (Source: PMO) pic.twitter.com/BtzxwL83b4
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
9:05PM फ्लाइट में देरी विवाद: जांच से मुझे नहीं है ऐतराज- रिजिजू
9:00PM फ्लाइट में देरी का नहीं है कोई विवाद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय दे चुका है सफाई: रिजिजू
No controversy, civil aviation minister has clarified so I have nothing more to say: Kiren Rijiju (MoS Home) pic.twitter.com/KOLyzBCeTl
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
8:31PM बद्रीनाथ, हेमकुंड, जोशीमठ समेत चमोली के आसपास बारिश शुरू
8:00PM दिल्ली सरकार की ओर से शिक्षा को सबसे ज्यादा बजट दिए जाने की खुशी है: कलाम
I was very happy that education got highest budget by Delhi Govt: APJ Abdul Kalam (Former President) pic.twitter.com/Rxq7ObacC5
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
7:35PM हरिद्वार में प्लास्टिक पर बैन, कूड़ा फैलाने पर 500 रुपये का होगा जुर्माना
हरिद्वार नगर निगम ने लगाया प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन.
7:20PM पीएम कृषि सिंचाई योजना से मिले हर खेत को पानी का है सपना: मोदी
PM Krishi Sinchai Yojana will fulfil the dream of 'हर खेत को पानी' by enhancing irrigation facilities for farmers. http://t.co/Fhwp7XzzBj
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2015
7:00PM उत्तराखंड: भारी बारिश की वजह से रुद्रप्रयाग में भूस्खलन, घर ढहा
A house collapsed due to landslide caused by heavy rains in Rudraprayag, Uttarakhand. pic.twitter.com/Cd09Kcn0xp
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
6:30PM मेरे बारे में फैलाई जा रही हैं गलत खबरें, भारत आकर करूंगा मानहानि का केस: फड़नवीस
I reiterate,the reports of me delaying flight are misleading.Infact when I'd already boarded how can I say I wont travel without delegation?
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 2, 2015
6:22PM AAP विधायक भावना गौड़ के खिलाफ याचिका पर 25 जुलाई को कोर्ट में होगी सुनवाई
Dwarka Court took cognizance of complaint against AAP's Bhavna Gaud for giving diff educational qualifications during 2013 & 2015 elections.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
6:02PM फ्लाइट में देरी: मुसाफिरों को हुई असुविधा के लिए खेद है- अशोक गजपति राजू
रिजिजू पर फ्लाइट लेट कराने का आरोप. नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि आगे ऐसी घटना न हो, इस पर ध्यान दिया जाएगा.
5:46PM ललित मोदी केस में ED ने श्रीनिवासन का बयान किया दर्ज
पीएमएलए के तहत ED ने एन श्रीनिवासन का बयान ललित मोदी केस में दर्ज किया. शिकायतकर्ता के तौर पर श्रीनिवासन ने दर्ज कराया बयान.
5:30PM मानसून की वजह से नहीं बढ़ने देंगे अनाज के दाम: कृषि मंत्री
5:11PM डिग्री को लेकर AAP की विधायक भावना गौड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज
कोर्ट ने कहा कि याचिका सुनने लायक है. द्वारका कोर्ट में याचिका हुई दाखिल. शपथ पत्र में अलग अलग डिग्री को लेकर विवाद.
5:00PM फ्लाइट लेट कराने का मामला: एयर इंडिया के पायलट पर दर्ज हो सकती है FIR- सूत्र
4:35 PM छात्रों के नशा सेवन करने की शिकायत पर सिसोदिया ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाटी माइन्स स्थित सरकारी स्कूल का किया दौरा. स्कूल में कुछ बच्चे नशे का करते हैं सेवन. सिसोदिया ने कहा कि मामले में जांच कराई जाएगी. पहले अंदेशा था कि स्कूल प्रसाशन इसमें शामिल होगा. लेकिन ऐसा नहीं पाया गया.
मनीष को कल रात मिली थी शिकायत. मामले में एक गिरफ्तार. किसी बड़े रेकेट का अंदेशा. 18 पाउच गांजे के बरामद.
4:24PM मदरसों की साख पर कोई शक या सवाल नहीं है: मुख्तार अब्बास नकवी
There's no confusion, there shouldnt be contradiction. There is no question on credibility of madrasas: MA Naqvi, BJP pic.twitter.com/XN2WBTKVon
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
3:57PM रिजिजू-फड़नवीस मामला: PMO ने उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी
03:34 PM सी. रामकृष्णन टाटा मोटर्स के सीएफओ नियुक्त
सी. रामकृष्णन को टाटा मोटर्स समूह का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है.
03:30 PM रिषीकेश कानितकर ने क्रिकेट से संन्यास लिया
पूर्व भारतीय खिलाड़ी रिषीकेश कानितकर ने निकट भविष्य में अपने कोचिंग कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया. 40 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर कानितकर ने बुधवार को बीसीसीआई को अपने इस फैसले की जानकारी दी.
03:22 PM पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री इकबाल को जमानत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में टोल प्लाजा पर हवाई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहम्मद इकबाल को जमानत दे दी गई है.
03:18 PM बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा- मैं देश के लिए खेलता रहूंगा
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा- मैंने कोई नियम नहीं तोड़ा. मैंने मुल्क नहीं छोड़ा. मैं यहीं हूं और देश के लिए खेलता रहूंगा. कोई विवाद नहीं है. सीएम से मुलाकात पॉजिटिव रही है.
03:01 PM स्वच्छ गंगा अभियान से रोटी और रोजगार भी जुड़ेगा: उमा
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि स्वच्छ गंगा अभियान रोटी और रोजगार से भी जुड़ेगा. इससे देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि गंगा सिर्फ एक धार्मिक नदी नहीं है बल्कि 50 करोड़ लोग इसके उपर निर्भर हैं.
02:38 PM जम्मू-कश्मीर के गवर्नर एनएन वोहरा ने अमरनाथ की यात्रा की
02:30 PM सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के खिलाफ याचिका
बुंदेलखंड विकास समिति ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज पर रोक के याचिका दायर की है. समिति का कहना है कि फिल्म के कई दृश्य हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. ईद के मौके पर इस फिल्म को रिलीज कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
02:25 PM हम लोगों की जागरुकता के लिए विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं: सिसोदिया
प्रचार बजट को बढ़ाकर 526 करोड़ किए जाने पर विवाद और हंगामे के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बजट का इस्तेमाल विज्ञापन देकर लोगों को जागरूक करना करना चाहती है.
02:20 PM DCW प्रमुख बरखा सिंह ने कुमार विश्वास को बताया असामाजिक तत्व
DCW प्रमुख बरखा सिंह ने कुमार विश्वास को बताया असामाजिक तत्व. कहा- हम असामाजिक तत्वों की काउंसलिंग नहीं कर सकते. मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं. हमने उन्हें तीन समन भेजे, लेकिन वह एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ अनादर की भावना रखते हैं. आप सोशल मीडिया पर उनकी भाषा देख सकते हैं.
02:10 PM PM ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों से भाषा पर संयम रखने को कहा
PM ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों से भाषा पर संयम रखने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक्टिव करीब 125 यूजर्स से बातचीत के दौरान पीएम ने उन्हें भाषा और व्यवहार पर संयम रखने के लिए कहा है.
01:57 PM मंत्रालय ने एयर इंडिया से रिजिजू के विमान को लेकर रिपोर्ट मांगी
सिविल एविएशन मंत्रालय ने एयर इंडिया से रिजिजू के विमान को लेकर रिपोर्ट मांगी है. कंपनी से पूछा गया है कि मंत्री को लेकर जा रही विमान के समय में देरी या फिर बदलाव क्यों किया गया.
मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का टीजर रिलीज
01:48 PM मेट्रो में थप्पड़ मामले पर स्टालिन की सफाई: मैंने हाथ लहराया था
मेट्रो में थप्पड़ मामले पर स्टालिन की सफाई: मैंने सिर्फ हाथ लहराया था जो उसके चेहरे से टकरा गया. वह व्यक्ति पार्टी कार्यकर्ता है और मेरे साथ ही गया था. वह मेट्रो में बेवजह एक महिला पर चढ़ रहा था. जयललिता मामले को तूल दे रही हैं.
01:41 PM फिलीपींस जहाज हादसे में 36 की मौत, 19 लापता, 100 लोगों को बचाया गया
'इंडियल आइडल' के सेट पर सलमान खान का धमाल
01:32 PM दिल्ली: धांधली के आरोप के बाद बाल भारती स्कूल ने 60 दाखिले रद्द किए
आजतक के ऑपरेशन एडमिशन का असर. EVS कोटे से धांधली के आरोप के बाद बाल भारती स्कूल ने 60 दाखिले रद्द किए.
01:30 PM महाराष्ट्र सरकार ने मदरसों को स्कूल की श्रेणी से बाहर किया
महाराष्ट्र सरकार ने मदरसा को 'नॉन स्कूल' कटेगरी में डाला. जिला प्रशासन को मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों को 'आउट ऑफ स्कूल' घोषित करने का आदेश. सरकार का तर्क ऐसा कर मदरसा में पढ़ने वालों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने का प्रयास.
01:25 PM भारतीय अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ने लगी है: रघुराम राजन
आरबीआई के गवर्नर ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ने लगी है. पूंजी निवेश के कुछ संकेत मिलने लगे हैं.
01:20 PM फिलीपींस: जहाज पलटने से कम से कम 33 की मौत
फिलीपींस: जहाज पलटने से कम से कम 33 की मौत. जहाज पर सवार थे 173 यात्री. 7 से ज्यादा रेस्क्यू बोट मौके पर मौजूद.
01:12 PM भारतीय-अमेरिकी शिक्षक को यूएस प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड
इलिनोइस में भारतीय मूल के अमेरिकी शिक्षक दर्शन जैन को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रतिष्ठित प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड के लिए नामित किया है. उन्हें यह नामांकन गणित और विज्ञान शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया गया है.
01:08 PM चीन ने लखवी मुद्दे पर भारत के साथ चर्चा की पेशकश की
मुंबई हमलों के सरगना जकीउर रहमान लखवी की रिहाई पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को अवरूद्ध करने के चीन के कदम पर भारत की चिंता के बीच चीन ने आतंकवाद निरोधी संयुक्त तंत्र पर भारत के साथ चर्चा का प्रस्ताव किया है.
01:05 PM अरुण जेटली और ललित मोदी का पुराना दोस्ताना है: दिग्विजय सिंह
01:03 PM बांग्लदेश ने अल-कायदा के 12 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया
01:01 PM J-K के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने एयर इंडिया के खिलाफ शिकायत की
J-K के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने एयर इंडिया के खिलाफ सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू से लिखित शिकायत की है. मामला किरण रिजिजू की फ्लाइट से जुड़ा है. सिंह ने विमानन कंपनी के पायलट पर बुरे बर्ताव का आरोप लगाया है.
चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर
12:57 PM जब UPA सरकार GST बिल ला रही थी तो बीजेपी ने हंगामा क्यों किया: दिग्विजय
12:55 PM मुझे रिजिजू जी से ऐसी उम्मीद नहीं थी: दिग्विजय सिंह
12:50 PM हिमाचल: यौन शोषण मामले में जज को निलंबित किया
हिमाचल: यौन शोषण मामले में जज को निलंबित किया. महिला जज ने लगाया था यौन शोषण का आरोप.
12:40 PM नीतीश ने 'हर घर दस्तक' के तहत 10 घरों के लोगों से मुलाकात की
नीतीश ने 'हर घर दस्तक' के तहत 10 घरों के लोगों से मुलाकात की. कहा- लोग मिलकर बहुत खुश हो रहे हैं.
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नवंबर में लॉन्च होगा Xiaomi Mi5
12:26 PM पटना: 'हर घर दस्तक' की शुरुआत से पहले पटन देवी मंदिर पहुंचे नीतीश कुमार
12:17 PM सुधांशु मित्तल की सफाई: ललित मोदी के आरोप झूठे
आजतक से फोन पर बातचीत में बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल की सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ललित मोदी के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. ललित ने उनपर हवाला करोबारी विवेक नागपाल से संबंध रखने के आरोप लगाए थे.
12:02 PM जजों के मेडिकल रीइंबर्स की जानकारी RTI के अधीन नहीं: SC
11:58 AM हम पाकिस्तान के साथ दोस्ताना संबंध चाहते हैं: राजनाथ सिंह
11:51 AM रिजिजू फ्लाइट मामले पर बोले राजनाथ- मुझे जानकारी नहीं
11:45 AM हालात सामान्य होने पर हटेगा AFSPA: राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हुर्रियत के साथ बातचीत नहीं की जाएगी. हालात सामान्य होने पर हटेगा. राजनाथ सिंह गुरुवार को अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं.
11:40 AM LaMo विवाद पर जेटली ने कहा- सरकार के कामकाज के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं
ललित मोदी मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- -कुछ लोग टीवी के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन जहां तक सरकार के कामकाज का सवाल है, वह महत्वपूर्ण नहीं हैं.
11:35 AM एयर इंडिया के पायलट ने हमारे साथ बुरा बर्ताव किया: निर्मल सिंह
जम्मू-कश्मरी के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा- एयर इंडिया ने अचानक बदल दिया विमान का समय. हम जल्दबाजी में एयरपोर्ट पहुंचे. पायलट ने हमारे साथ बुरा बर्ताव किया. मेरे पास कंफर्म टिकट था. यात्रियों को विमान से नियम के तहत उतारा गया. पायलट ने हमसे बदतमीजी की. मामले की जांच होनी चाहिए.
11:30 AM उत्तराखंड में 5 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
उत्तराखंड में 5 जुलाई से 48 घंटों तक लगातार और भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी.
11:22 AM बीजेपी नहीं करेगी सुधांशु मित्तल का बचाव: सूत्र
ललित मोदी के ट्वीट बम से 'घायल' सुधांशु मित्तल को बीजेपी के अपने हाल पर छोड़ दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह मित्तल का बचाव नहीं करेगी. उन्होंने खुद आगे आकर अपनी सफाई देनी होगी.
11:18 AM दार्जिलिंग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना
दार्जिलिंग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना. लगातार बारिश के कारण भूस्खलन से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.
11:16 AM दलहन फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं: जेटली
जेटली ने कहा- दालों के उत्पादन में बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं. किसान चैनल से किसानों को फायदा हुआ है. कृषि विकास योजना के मद में 50 हजार करोड़ रुपये हैं.
11:14 AM प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली: जेटली
11:12 AM हर राज्य में सिंचाई योजना कमिटी बनेगी: अरुण जेटली
जेटली ने कहा- हर राज्य में सिंचाई योजना कमिटी बनेगी. प्रधानमंत्री होंगे मुखिया.
11:09 AM किसान टीवी ने शुरुआती सप्ताह में सफलता प्राप्त की: अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेंस. जेटली ने कहा- किसान टीवी ने शुरुआती सप्ताह में सफलता प्राप्त की. सिंचाई के लिए कमिटी का गठन.
11:00 AM मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सन टीवी ने SC में याचिका दी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सन टीवी ने SC में याचिका दी है. यह याचिका ईडी द्वारा संस्थान की संपत्ति अटैच करने के बाबत दायर की गई है.
10:50 AM कोटे के लोटे से आरक्षण की अफीम पिलाने का टाइम आ गया: नकवी
नीतीश कुमार की सरकार द्वारा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण की घोषणा को मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव का असर बताया है. उन्होंने कहा- कोटे के लोटे से आरक्षण की अफीम पिलाने का टाइम आ गया है.
10:42 AM कोर्ट ने कहा है कि सरकारी पैसा पार्टी के प्रचार के लिए नहीं होता: प्रशांत भूषण
केजरीवाल सरकार के प्रचार फंड बढ़ाने पर वरिष्ठ वकील और पूर्व 'आप' नेता प्रशांत भूषण ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सरकार पैसे का इस्तेमाल पार्टी को प्रमोट करने के लिए नहीं किया जा सकता. यह कोर्ट की अवमानना है. केजरीवाल का टीवी एड पर कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है. अगर रेडियो पर विज्ञापन के जरिए भी पार्टी का प्रचार किया जाता है तो यह भी अवमानना है.
10:39 AM तेलंगाना: मिड डे मील खाने से 30 छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना: मिड डे मील खाने से बुधवार को 30 छात्र बीमार हो गए. सभी छात्रों को नलगोंडा के अस्पताल में भर्ती कि गया है.
10:34 AM दूसरे दौर की पूछताछ के लिए CBI हेडक्वार्टर पहुंचे दयानिधि मारन
टेलीकॉम मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए CBI हेडक्वार्टर पहुंचे दयानिधि मारन. बुधवार को पूर्व टेलीकॉम मंत्री से हुई थी पहले दौर की पूछताछ.
10:29 AM दिल्ली: अजय माकन ने प्रचार फंड बढ़ाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल सरकार द्वारा प्रचार फंड बढ़ाने को दूर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस ओर बजट बढ़ाकर पैसे बर्बाद कर रही है.
10:20 AM केजरीवाल सरकार ने प्रचार फंड बढ़ाया
केजरीवाल सरकार ने प्रचार फंड बढ़ाया. दिल्ली में विज्ञापन पर खर्च होंगे 520 करोड़ रुपये.
10:10 AM सुनवाई पूरी हुए बिना नहीं जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस
ED के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ललित मोदी को बिना रेड कॉर्नर नोटिस के भारत वापस नहीं ला सकते और जब तक सुनवाई पूरी नहीं होगी तब तक रेड कॉर्नर नोटिस जारी नही किया जा सकता. सुनवाई पूरी होने में 6 महीने का वक्त लग सकता है.
10:07 AM ललित मोदी पर FEMA के तहत 16 मामले
10:05 AM ललित मोदी को बिना रेड कॉर्नर नोटिस के वापस लाना संभव नहीं: सूत्र
ED के सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि ललित मोदी को बिना रेड कॉर्नर नोटिस के देश वापस लाना संभव नहीं है. रेड कॉर्नर नोटिस में वक्त लगेगा.
09:47 AM महाराष्ट्र में 4000 रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल शुरू
महाराष्ट्र में 4000 रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल शुरू. सुबह आठ बजे से हड़ताल पर डॉक्टर. डॉक्टरों की मांग में वेतन में बढ़ोतरी, अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरा जैसी मांग शामिल. बुधवार को सरकार को दी थी चेतावनी.
09:42 AM डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर, प्रति डॉलर 63.66 रुपये.
09:37 AM उत्तराखंड में भारी बारिश, हल्दवानी-रामनगर हाईवे जाम
09:31 AM गुजरात: भारी और लगातार बारिश के कारण अमरेली के खेतों में फसल तबाह
09:21 AM ओडिशा: नक्सलियों ने ग्रीन हंट ऑपरेशन के खिलाफ प्रदर्शन सप्ताह की घोषणा की
ओडिशा: नक्सलियों ने ग्रीन हंट ऑपरेशन के खिलाफ प्रदर्शन सप्ताह की घोषणा की. सुरक्षा बल सतर्क.
09:15 AM वडोदरा में एक पिज्जा रेस्त्रां ने ऑर्डर सर्व करने के लिए लगाई टॉय ट्रेन
Vadodara: A pizza restaurant uses a toy train to serve food to customers on their table https://t.co/OBZRb39idP
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
09:10 AM हैदराबाद: एयरपोर्ट अधिकारी ने दुबई से आए यात्री से 3 किलो सोना जब्त किया
हैदराबाद: एयरपोर्ट अधिकारी ने दुबई से आए यात्री से 3 किलो सोना जब्त किया. टेबल फैन में छुपाकर ला रहा था सोना.
09:05 AM BJP की चुनाव प्रचार की रणनीति को कॉपी कर रहे हैं नीतीश: नरसिम्हा राव
बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने नीतीश कुमार पर बीजेपी की चुनाव प्रचार रणनीति को कॉपी करने का आरोप लगाया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जनता को अब नीतीश पर विश्वास नहीं रहा और प्रचार से अब कुछ नहीं होगा. नीतीश कुमार गुरुवार से 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जबकि इससे पहले वह एक चुनावी गीत लॉन्च कर चके हैं.
08:42 AM चंडीगढ़: बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने CM मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की
08:15 AM जम्मू बेस कैम्प से अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था रवाना
07:49 AM हैदराबाद: जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए रेवनाथ रेड्डी
हैदराबाद: जमानत मिलने के बाद बुधवार देर शाम चेरापल्ली जेल से रिहा हुए टीडीपी विधायक रेवनाथ रेड्डी.
07:43 AM कोयंबटूर: हेलमेट को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए सोने का मिनी हेलमेट
कोयंबटूर: हेलमेट को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक सुनार ने सोने का मिनी हेलमेट बनाया.
07:35 AM राष्ट्रपति ने दार्जिलिंग भूस्खलन में लोगों की मौत पर शोक जताया
Call upon State Govt & other authorities to provide all possible aid to bereaved families &medical assistance to injured #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) July 1, 2015
#PresidentMukherjee condoled the loss of lives due to landslides in Darjeeling district of West Bengal today
— President of India (@RashtrapatiBhvn) July 1, 2015
Film Review: एक्शन का खजाना है 'टर्मिनेटर जेनेसिस'
राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
06:59 AM देवभूमि उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
06:30 AM हालात का जायजा लेने दार्जिलिंग जाएंगे गृह राज्यमंत्री किरण रीजिजू
06:29 AM पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग में जमीन में दबकर 38 लोगों की गई जान
06:02 AM फड़नवीस के पीएस का वीजा घर पर छूटने की वजह से लेट हुई थी फ्लाइट
06:01 AM एअर इंडिया की आंतरिक रिपोर्ट से सामने आया महाराष्ट्र के सीएम का झूठ
05:48 AM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर 'डिजिटल इंडिया' को बताया UPA सरकार का प्लान
BJP Govt pats its own back today on successfully renaming yet another UPA venture namely National e-Governance Plan (NeGP) as Digital India.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 2, 2015
05:01 AM ललित मोदी का नया ट्वीट- हवाला कारोबारी से संबंध बताएं बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल
Wait 4 details on #racketeer #Tentwala @SudhanshuBJP Rags to #riches story coming live via #LALITGATE in next week pic.twitter.com/PhQbye1jud
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 1, 2015
BREAKING NEWS : WORLD EXCLUSIVE Bought to u by #LALITGATE 🇮🇳 wants to know @SudhanshuBJP what is your relationship pic.twitter.com/ZoB2OsZME9
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 1, 2015
04:59 AM ललित मोदी के ट्वीट में अब बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल का नाम
04:31 AM ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर में अज्ञात बदमाशों ने ऑटो ड्राइवर को मारी गोली
03:40 AM हैदराबाद: ऑटो ड्राइवर ने नाबालिग विकलांग लड़की का किया यौन शोषण
03:33 AM गुजरात: छोटी बहन के साथ रेप करने के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार
03:15 AM मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में सात की मौत
02:55 AM यमन में विद्रोहियों के हमले में 31 लोगों की मौत
02:28 AM गाजियाबाद: ऑफिस में घुसकर गुंडों ने की एक शख्स की पिटाई, वारदात सीसीटीवी में कैद
02:12 AM यूपी: मुजफ्फरनगर में गैंगरेप पीड़िता ने थाने में खाया जहर, हालत गंभीर
02:03 AM दिल्ली: गैंगरेप की शिकार डेनमार्क की महिला ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान
01:27 AM उत्तराखंड: भारी बारिश की वजह से बद्रीनाथ हाईवे बंद
12:55 AM मध्य प्रदेश: रेप का विरोध करने पर छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश
12:31 AM बिहार: सीतामढ़ी में एक शख्स को गोली मारने वाले बदमाश की हत्या
12:05 AM नोएडा ATS ने 10 लाख के नकली नोटों के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
12:03 AM गाजियाबाद के होंडा शोरूम में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर