देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:04 PM JK: हंदवाड़ा में पुलिस पोस्ट पर आतंकियों ने किया हमला
#FLASH Police post attacked by terrorists at Langate (Handwara, J&K); more details awaited.
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
10:10 PM दिल्लीः 3 दिन से गायब दो बहनें फार्म हाउस में बंद मिली, एक की भूख से मौत
10:00 PM नासिकः कुछ देर में होगा शहीद संदीप ठोके का अंतिम संस्कार
उरी हमले में शहीद हुए सिपाही संदीप ठोके के पार्थिव शरीर को आज नासिक में उनके गांव खादंगली लाया गया, जहां कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
09:32 PM कश्मीर में पोस्ट-पेड मोबाइल और टेलिफोन सेवा बहाल
09:08 PM मारपीट के मामले में AAP विधायक सहीराम पहलवान के खिलाफ FIR दर्ज
तुगलकाबाद से आप विधायक सहीराम पहलवान पर झगड़ा करने और धमकी देने के आरोप में ओखला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. 324, 341, 506/34 धाराओं के तरह हुई FIR.
09:04 PM कांगोः किन्शासा हिंसा में 17 पुलिसकर्मियों और 14 नागरिकों की मौत
09:00 PM कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन रोके भारतः PAK
08:55 PM PAK बोला- अधिकारों की लड़ाई में कश्मीरियों को सपोर्ट करते रहेंगे
08:45 PM आतंकवाद के खिलाफ जंग में हम भारत के साथः जापान
08:42 PM जापान ने कहा- न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता आतंकवाद
08:39 PM जापान ने की उरी हमले की कड़ी निंदा, घायलों को संवेदना
उरी में सेना पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले की जापान ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
08:20 PM जौनपुर पहुंची उरी के शहीद राजेश सिंह का पार्थिव शरीर
08:10 PM PM कहते थे PAK को मत लिखो लव लेटर, खुद क्या कर रहे हैं: तेजस्वी
उरी हमले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी पहले कहा करते थे कि पाकिस्तान को लव लेटर मत लिखो लेकिन अब खुद क्या कर रहे है. एक के बाद एक हमले हो रहे हैं.
08:05 PM दुखद है मधुबनी बस हादसा, होनी चाहिए जांचः तेजस्वी यादव
Why this happened will be looked into, this is very sad: Tejashwi Yadav on Madhubani bus accident pic.twitter.com/hrwiAxE2Nb
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
08:00 PM नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं है हमारा मुल्कः लालू
Narendra Modi kay haath mei safe nahi hai mulk hamara. Hum sainiko ko salute karte hai: Lalu Yadav #UriAttacks pic.twitter.com/Ufl1jmBJBT
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
07:50 PM PoK में पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास नहीं करेगा रूस
पाकिस्तान ने रूस से सैन्य अभियास के लिए कहा था. उरी हमले के बाद रूस ने पाकिस्तान के साथ सैन्य अभियास को रद्द किया.
07:35 PM नासिकः उरी हमले के 3 शहीदों के पार्थिव शरीर लाए गए महाराष्ट्र
Nashik: Mortal remains of 3 soldiers who lost their life in #UriAttack brought to Maharashtra. pic.twitter.com/12KucZymDn
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
07:30 PM JK के हालात पर केंद्र कुछ दिनों में बुला सकता है सर्वदलीय बैठक
उरी हमले के बाद हालात का जायजा लेने के बाद केंद्र सरकार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुला सकती है.
07:10 PM JK: उरी हमले के शहीद हवलदार रवि पॉल का अंतिम संस्कार
Samba (J&K): Last rites ceremony of Havildar Ravi Paul, who lost his life in Uri terror attack. pic.twitter.com/lziZUTtJJj
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
#WATCH: Wife mourns the death of husband Havildar Ravi Paul in Samba (J&K) who lost his life in Uri terror attack. pic.twitter.com/ZbTCT7EkJ0
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
07:00 PM उरी हमले के विरोध में मनोज तिवारी ने पाकिस्तान उच्चायोग के पास किया प्रदर्शन
Manoj Tiwari holds protest near Pakistan High Commission in Delhi over #UriAttack pic.twitter.com/rIexzJX5QR
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
06:53 PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
06:52 PM हरियाणाः सपना चौधरी को अंतरिम जमानत देने से HC का इनकार
विवादित सिंगर सपना चौधरी ने अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दायर की थी. उन पर दलितों का अपमान करने का आरोप है और अब उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
06:45 PM आतंकियों के पास से PAK में बना खाना और दवाएं मिलीं: DGMO
Recoveries include, large quantity of food and medicine packets, having markings of Pakistan: DGMO on Uri operation pic.twitter.com/k2FjQQSSxO
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
06:40 PM आतंकियों के पास से 2 मैप शीट और 2 मेट्रिक शीट बरामदः DGMO
2 map sheets, 2 metric sheets...that they use when they move from one place to another as guidance points, also recovered: DGMO
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
06:36 PM उरी ऑपरेशन में 4 AK राइफलें, 4 ग्रेनेड लॉन्चर, 4 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर बरामदः DGMO
Total recoveries during #Uri operation include 4 AK rifles,4 grenade launchers,4 under barrel grenade launchers:DGMO pic.twitter.com/VIOQfqc0Tp
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
Recoveries also include 39 under barrel grenade launcher grenades, 5 hand grenades, 2 radio sets, 2 global positioning systems: DGMO
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
06:30 PM 3-4 साल के मुकाबले इस साल बढ़ी हैं घुसपैठ की कोशिशों की संख्याः DGMO
Infiltration bids have increased this year in comparison to the last 3 to 4 years: DGMO Lt Gen Ranbir Singh.
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
06:27 PM उरी में खत्म हुआ सेना का ऑपरेशनः DGMO
Operation has been called off this evening, complete area has been cleared: DGMO Lt Gen Ranbir Singh on Uri terror attack.
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
06:25 PM जम्मूः शहीद सूबेदार करनैल सिंह का हुआ अंतिम संस्कार
Jammu: Cremation of Subedar Karnail Singh who lost his life in #UriAttack yesterday pic.twitter.com/LhlE4JJBI5
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
06:24 PM मिर्जापुरः उरी हमले के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हो रहा हवन पूजन
Mirzapur (UP): Locals offer special prayers for soldiers who lost their life in #UriAttack pic.twitter.com/AiozD9flMM
— ANI UP (@ANINewsUP) September 19, 2016
06:22 PM मधुबनी बस हादसाः मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये देगी बिहार सरकार
06:20 P मधुबनी बस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 35
06:16 PM गुजरातः आर्मी वेल्फेयर फंड में एक महीने की सैलरी जमा कराएंगे कांग्रेस के सभी MLA
उरी हमले के बाद गुजरात कांग्रेस के सभी विधायकों ने तय किया है कि एक महीने की सैलपी आर्मी वेलफेयर फंड में जमा कराएंगे.
06:15 PM छत्तीसगढ़ः 21 सितंबर को 12वां स्थापना दिवस मनाएंगे नक्सली
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें घोषणा की गई है कि 12 सितंबर को 12वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा.
Chhattisgarh: Naxals put up posters in Dantewada declaring to celebrate their 12th foundation day on 21 Sept 2016. pic.twitter.com/9CMv6DsdXv
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
06:00 PM उरी हमलाः घटनास्थल पर पहुंची NIA की टीम
05:50 PM मधुबनी बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
Deeply saddened by the bus accident in Bihar’s Madhubani district. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 19, 2016
05:30 PM मोदी अपने मन की बात करते हैं लेकिन मैं आपके मन की बात सुनना चाहता हूं: राहुल
नरेन्द्र मोदी अपने मन की बात करते हैं लेकिन मैं आपके मन की बात सुनना और समझना चाहता हूं - हमीरपुर खाट सभा pic.twitter.com/thUZcpeXvm
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 19, 2016
05:07 PM नॉर्थ MCD ने साउथ MCD के कमिश्नर के पीएस का ऑफिस किया सील
सिविक सेंटर के नौवीं मंजिल पर है कमिश्नर ऑफिस. साउथ एमसीडी पर नॉर्थ एमसीडी का 810 करोड़ रुपए है बकाया. नॉर्थ एमसीडी कई बार भेज चुका था नोटिस. साउथ एमसीडी ने खुद खोली सील.
05:03 PM उरी हमले में घायल सैनिकों के परिजनों को मुफ्त श्रीनगर पहुंचाएगी विस्तारा एयरलाइन्स
विस्तारा एयरलाइन्स ने घायल सैनिकों के परिजनों को ये ऑफर दिया है. वो इस बाबत आर्मी हेडक्वार्टर्स से संपर्क कर सकते हैं.
04:55 PM हरियाणाः CBI ने रिश्वत लेने पर हेड कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार
5000 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में सीबीआई ने कालका ACP के ऑफिस में तैनात हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है.
04:45 PM मुख्य चुनाव आयुक्त 26 सितंबर को जाएंगे लखनऊ
मुख्य चुनाव आयुक्त और आयोग के अन्य अधिकारी 26 सितंबर को लखनऊ का दौरा कर उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे.
04:43 PM केंद्र ने CBI से नरसिंह यादव डोपिंग केस की जांच करने के लिए कहा
04:35 PM US की गोलीबारी में अफगान के 8 पुलिसकर्मियों की मौत
US 'friendly fire' air strike kills eight Afghan police: Officials. (AFP)
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
04:30 PM उरी हमले के सबूत पाकिस्तान को देगा भारत
PAK DGMO के साथ अगली वार्ता के दौरान भारत के DGMO उरी हमले के सबूत सौपेंगे.
04:25 PM कश्मीर में बढ़े तनाव पर चीन ने जताई चिंता
04:20 PM चीन ने किया उरी हमले की निंदा, चाहता है भारत-PAK के बीच हो वार्ता
रविवार को पाकिस्तान से आए चार आतंकियों ने उरी सेक्टर में आर्मी कैंप पर हमला कर दिया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए.
04:17 PM CM अखिलेश के साथ समर्थन में बोलने पर पार्टी से निकाले गए लोगः अक्षय यादव
04:15 PM मंत्री जी(शिवपाल) के आवास पर मेरे पिता के खिलाफ लगाए गए नारेः अक्षय यादव
04:12 PM परिवार के सदस्य हैं अरविंद, नेताजी के खिलाफ नहीं बोल सकतेः अक्षय यादव
यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सात बड़े नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. सोमवार को निकाले गए नेताओं में तीन एमएलसी शामिल हैं.
04:10 PM मेरे पिता का अपमान करने के लिए हुई कार्रवाईः अक्षय यादव
रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने कहा कि अरविंद यादव उनके परिवार के सदस्य हैं और उनके पिता का अपमान करने के लिए उन्हें पार्टी से निकाला गया है.
04:00 PM बिहारः सीतामढ़ी से मधुबनी जा रही बस खाई में गिरी, 4 के शव बरामद
मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही बस में करीब 50 लोग सवार थे. खाई में गिर जाने के बाद से 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
03:50 PM भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की मदद से चीन को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट तक ले जाऊंगाः बुगती
Will take China to International Court of Justice, with help of Bangladesh, Afghanistan & India: Brahamdagh Bugti pic.twitter.com/ZUDYGUYtcF
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
03:36 PM हरियाणा सरकार ने 27 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया
03:11 PM उरी हमले में शहीदों की संख्या 18 हुई
दिल्ली के आरआर अस्पताल में एक घायल जवान ने ली अंतिम सांस.
03:03 PM महाराष्ट्र: सरकार उरी हमले के शहीदों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये देगी
02:59 PM बलूच रिपब्लिकन पार्टी चीन के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में केस दर्ज करेगी
02:48 PM बलूच नेता बुगती भारत में शरण पत्र दाखिल करेंगे
निर्वासित बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती भारत में शरण लेने के लिए करेंगे आवेदन.
02:39 PM चीन उरी हमले के बाद कश्मीर में स्थिति को लेकर चिंतित
02:29 PM आर्मी कैंप-बेस स्टेशन सुरक्षित नहीं, आम आदमी की स्थिति क्या होगी: हुड्डा
02:27 PM समाजवादी पार्टी में एक के बाद एक इस्तीफे
यूथ ब्रिगेड के सचिव अभय यादव का इस्तीफा. युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गिरी का भी इस्तीफा. फैजाबाद युवजन सभा जिलाध्यक्ष का भी इस्तीफा और मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव ने भी दिया पद से इस्तीफा.
02:03 PM पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की रणनीति: सूत्र
भारत कूटनीतिक, आर्थिक और सैन्य विकल्पों पर भी विचार-विमर्श कर सकता है.
01:59 PM दिल्ली: नार्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी के कमिश्नर के पीएस का ऑफिस सील किया
सिविक सेंटर के नौवीं मंजिल पर है कमिश्नर ऑफिस. साउथ एमसीडी पर नार्थ एमसीडी का 810 करोड़ रुपये है बकाया.
01:41 PM दिल्ली: डेंगू के 1378 और चिकनगुनिया के 2625 मामले
01:34 PM बिहार: बेनीपट्टी से सीतामढ़ी जा रही बस तालाब में गिरी, 50 के मरने की आशंका
राहत और बचाव कार्य जारी है.
01:26 PM हमारे 17 जवानों का शहीद होना दुखद है: अमिताभ बच्चन
01:19 PM शिवपाल यादव ने 7 नेताओं को सपा से बाहर निकाला
3 एमएलसी को 6 साल के लिए सस्पेंड किया गया है.
01:13 PM छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया
01:10 PM कनाडा ने उरी आतंकी हमले की निंदा की
01:05 PM शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की याचिका पर अगली सुनवाई अगले सोमवार को
कोर्ट ने शहाबुद्दीन से इस मसले पर शीघ्र प्रतिक्रिया मांगी है.
01:01 PM झारखंड: सरकार उरी हमले के शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी
12:58 PM UP: सरकार उरी हमले के शहीदों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये देगी
12:51 PM मनीष सिसोदिया पर स्याही फेंकने वाले को कस्टडी में लिया गया
12:45 PM विरोधी बस स्याही पर काम कर रहे हैं: सिसोदिया
12:35 PM LG हाउस के बाहर मनीष सिसोदिया पर फेंकी गई स्याही
12:29 PM बिहार: शहीद हुए राज्य के 3 जवानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान
नीतीश कुमार ने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठी होगी जहां मंत्री मौजूद रहेंगे.
12:22 PM असम: काजीरंगा नेशनल पार्क के पास फायरिंग, 2 की मौत
लोगों और पुलिस के बीच झड़प में हुई फायरिंग. 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
12:04 PM उरी हमला: जम्मू में पाकिस्तान के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन
Lawyers in Jammu protest against Pakistan over Uri terror attack #UriAttack pic.twitter.com/njHBWLd2GO
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
11:54 AM राजनाथ सिंह और मनोहर पर्रिकर 7RCR पहुंचे
वित्त मंत्री, आर्मी चीफ और एनएसए भी प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक के लिए पहुंच गए हैं.
11:42 AM राजनाथ सिंह और मनोहर पर्रिकर 7RCR के लिए रवाना
उरी हमले पर प्रधानमंत्री को देंगे जानकारी. बैठक में जेटली और रॉ चीफ भी होंगे शामिल.
11:39 AM दिल्ली: ACB की टीम DCW स्वाति मालीवाल के ऑफिस पहुंची
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से पूछताछ करने उनके दफ्तर पहुंची है.
11:36 AM आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम सिंह को SC से राहत, याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें मुलायम सिंह और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी.
11:28 AM उरी हमला: उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी और जेटली
11:20 AM उरी हमला: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पीएम मोदी को दी जानकारी
11:12 AM नोएडा/वैशाली-द्वारका लाइन पर मेट्रो की गति धीमी
तकनीकी खराबी के कारण धीमी हुई मेट्रो की गति. कई मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ी भीड़.
11:10 AM गुजरात दंगे: SC ने नरोदा गाम दंगों की सुनवाई छह महीने में पूरी करने को कहा
10:57 AM पाकिस्तान के खिलाफ हमारे पास अहम सबूत हैं: किरण रिजिजू
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान के कहने से कुछ नहीं, हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है. हमें जो करना है सोच समझकर करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ हमारे पास अहम सबूत है.
10:46 AM सार्क सम्मेलन में PM मोदी का इस्लामाबाद जाना तय नहीं
9-10 नवंबर को इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी का जाना तय नहीं है.
10:40 AM उरी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना होगा: रामदेव
रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी को बुद्ध और युद्ध दोनों पर साथ बात करनी चाहिए.
10:24 AM दिल्ली: 12 बजे LG से मिलेंगे मनीष सिसोदिया
10:22 AM उरी हमले के शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई
10:18 AM उरी हमला: गृह मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू
आईबी प्रमुख, सेना प्रमुख, डीजीएमओ बैठक में मौजूद.
10:12 AM उरी में आर्मी बेस पर हमला दुखद: वीके सिंह
09:55 AM दिल्ली: आज सुबह 10:30 बजे LG से मिलेंगे मनीष सिसोदिया
09:53 AM अभी तक पीएम मोदी के इस्लामाबाद के सार्क सम्मेलन में जाने पर कोई फैसला नहीं
09:44 AM मैंग्रोव लैंड अधिग्रहण मामले में कपिल शर्मा के खिलाफ एक और FIR
09:30 AM जांच के लिए आज उरी जाएगी NIA की टीम
09:24 AM J-K: श्रीनगर में 73वें दिन भी शटडाउन
Srinagar (J&K): Shutdown and restrictions continue for the 73rd day. pic.twitter.com/Uc3qJDukEE
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
09:14 AM न्यूयॉर्क में संदिग्ध बैग मिलने पर रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित
09:08 AM UP: फैजाबाद में डेंगू के 7 रोगियों को भर्ती कराया गया
Uttar Pradesh: 7 patients admitted to district hospital with dengue fever in Faizabad. pic.twitter.com/oP4pHzImhw
— ANI UP (@ANINewsUP) September 19, 2016
08:33 AM आज सुबह 10 बजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई हाईलेवल रिव्यू मीटिंग
08:32 AM पीएम से मिल उरी हमले की जानकारी दे सकते हैं रक्षा मंत्री पर्रिकर
08:19 AM उरी हमला किसकी असफलता है?: शिवसेना
शिवसेना ने कहा कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आंतकी हमले की तुलना मे यह हमला बडा है. साथ ही हिंदुस्थान की सुरक्षा सतर्कता की यह बैइज्जती है.
08:06 AM असम: हेलाम क्षेत्र में कार-ट्रक की टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल
One dead, five injured after a truck rammed into a car in Helam area of Assam, last night. pic.twitter.com/GAxlh5TYdg
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
07:45 AM पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए सरकार: दिग्विजय सिंह
Pay homage to the Martyrs in Uri. GOI must strongly build International pressure to isolate Pakistan.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 19, 2016
07:25 AM UN सेक्रेटरी जनरल बान की मून ने उरी हमले की निंदा की
UN Secretary General Ban Ki-moon condemns #Uri terrorist attack in which 17 soldiers lost their lives and 4 terrorists were killed, y'day.
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
07:18 AM हैदराबाद: इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मिला युवती का शव
साइबराबाद की घटना. युवती की गला रेतकर हुई हत्या, बंधे थे हाथ-पैर.
07:15 AM उरी हमला: श्रीनगर में आज शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
#TopStory Wreath laying ceremony of the 17 soldiers who lost their lives in #UriAttack to take place, today in Srinagar (J&K).
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
07:10 AM उरी हमला: राज्य के अधिकारियों से मिलने आज श्रीनगर जाएंगे गृह सचिव
#TopStory: Home Secretary Rajiv Mehrishi to leave for Srinagar, today to meet top State officials in wake of #UriAttack
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
07:07 AM शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर SC में सुनवाई आज
#TopStory: SC to hear plea of Bihar Govt & Chandrakeshwar Prasad (father who lost 3 sons) against bail granted to Shahabuddin by Patna HC.
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
07:03 AM जम्मू-कश्मीर: उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों का आज होगा अंतिम संस्कार
02:30 AM NAM समिट में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा
01:30 AM अमेरिका ने उरी हमले की निंदा की
12:47 AM मध्य प्रदेश: रतलाम में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
बीते दो दिनों में कुल 21 लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है.
12:04 AM उरी आतंकी हमले से साबित हुआ कि PAK नहीं चाहता बातचीत: एमजे अकबर
#UriAttack highlight Pak's desire to use poison instead of dialogue, we will never accept the use of brutality in int'l affairs: MJ Akbar
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
12:01 AM फिनलैंड से दिल्ली लौटे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया