देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ- साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:12 PM पूर्व जनरल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाएगा पाकिस्तान
10:40 PM राष्ट्रध्वज के अपमान पर हार्दिक के खिलाफ होगी FIR: राजकोट एसपी
राजकोट के एसपी गगनदीप गंभीर ने बताया कि पुलिस हार्दिक के खिलाफ राष्ट्रध्वज का अपमान करने के मामले में एफआईआर दर्ज करेगी. हार्दिक ने रविवार दोपहर में पुलिस के रोके जाने पर जब उछलकर कार में बैठने की कोशिश की तो तिरंगा उनके पैर के नीचे आ गया था.
10:15 PM बिहार चुनावः BJP अध्यक्ष अमित शाह से मिले एनडीए नेता
09:30 PM राजकोट वनडे में भारत की शर्मनाक हार, सीरीज में 1-2 से पिछड़ा
राजकोट वनडे में भारत की शर्मनाक हार हुई. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 18 रन से हराया. इसके साथ ही सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका दो मैच जीत चुका है.
09:09 PM राजकोट वनडेः भारत का छठा विकेट गिरा, रहाणे 4 रन बनाकर आउट
09:08 PM राजकोट वनडेः भारत का 5वां विकेट गिरा, कोहली 77 रन बनाकर आउट
08:58 PM राजकोट वनडेः भारत का चौथा विकेट गिरा, रैना जीरो पर आउट
08:48 PM राजकोट वनडेः भारत का तीसरा विकेट गिरा, धोनी 47 रन पर आउट
08:15 PM हिमाचलः गोतस्करी पर हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों गोतस्करी को लेकर की गई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने नोमान की हत्या को लेकर 9 आरोपियों की शिनाख्त की है. पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे.
08:00 PM मुरैनाः 11 घंटे से बोरवेल में फंसा राघव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सेना चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन. अंधेरे में जनरेटर से लाइट का इंतजाम किया गया. एसपी, एसडीएम भी मौके पर मौजूद.
07:38 PM डेनमार्क ओपन के फाइनल में भारतीय शटलर पीवी सिंधू हारीं
डेनमार्क ओपन के फाइनल में पीवी सिंधू को चीन की ओलंपिक चैंपियन ली ज्यूरुई ने शिकस्त दी.
07:23 PM राजकोट वनडेः भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 65 रन बनाकर आउट
07:23 PM कोलकाताः पूजा पंडाल में भारी भाड़ी, पुलिस ने लोगों को घुसने से रोका
कोलकाता के देशोप्रिय पूजा पंडाल में भारी भीड़ से अफरा-तफरी मच गई.
07:11 PM लोकतंत्र में अनिर्वाचितों की जगह नहीं, जेटलीजी हमारी भी यही मांग हैः केजरीवाल
Jaitley ji on NJAC- "Indian democracy cannot be a tyranny of the unelected".Jaitley ji, this is exactly what we have been demanding in Delhi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 18, 2015
06:55 PM छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एनकाउंटर, 2 नक्सली ढेर, 6 घायल
06:40 PM एम्स के 43वें दीक्षांत समारोह में जेटली बोले- मंत्रालय दखल न दें
जेटली ने कहा कि यही गलती मंत्रालय हर बार करते रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय एम्स की मदद करे, उसके माइक्रो मैनेजमेंट तक में शामिल न हो.
06:23 PM आप MLA पंकज पुष्कर ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, उठाए कई सवाल
आप विधायक पंकज पुष्कर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधानसभा अध्यक्ष और सदस्यों को चिट्ठी लिखकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने झूठ, पाखंड और लफ्फाजी की राजनीति को विधानसभा में बढ़ावा न देने की मांग की है. साथ ही 21 संसदीय सचिवों के दायित्व, अधिकार और उन पर होने वाले खर्च पर भी सवाल उठाए हैं.
06:03 PM मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी लौटाया साहित्य अकादमी पुरस्कार
सांप्रदायिक घटनाओं के विरोध में अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वालों में एक और नाम शामिल हो गया. मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी अकादमी पुरस्कार लौटाने का ऐलान कर दिया.
05:53 PM रेल नीर घोटालाः CBI ने रेलवे के दो पूर्व अफसरों को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने उत्तर रेलवे के तत्कालीन मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों (पीएस और कैटरिंग) एमएस चालिया और संदीप सिलस को गिरफ्तार किया. उन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को एक दिन की हिरासत में भेज दिया.
05:46 PM आरक्षण पर भागवत के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- गंभीरता से सोचे पार्टी
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर संघ प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण पर दिए बयान का समर्थन किया है. कहा है कि पार्टी को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. भागवत ने कहा था कि आरक्षण नीति की समीक्षा होनी चाहिए.
Sri Mohan Bhagwat's views on review of reservations should be taken seriously. We hold the views of the RSS supremo in high esteem.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 18, 2015
05:32 PM केजरीवाल पर वार, संदीप दीक्षित बोले- रेप पर राजनीति करने वाले रेपिस्ट
कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. कहा कि रेप पर राजनीतिक करने वाले रेपिस्ट हैं. केजरीवाल के शीला पर किए हमले का भी जवाब दिया. बोले- केजरीवाल शीला दीक्षित हो भी नहीं सकते. शीला ने विकास किया था, केजरीवाल ने 9 महीने में दिल्ली का कबाड़ा कर दिया.
05:07 PM राजकोट वनडेः द. अफ्रीका ने भारत को दिया 271 रन का लक्ष्य
आखिरी गेंद पर डेल स्टेन में छक्का मारकर द. अफ्रीका का स्कोर 270 पहुंचाया. द. अफ्रीका ने सात विकेट के नुकसान पर 270 रन पूरे किए.
05:06 PM SC ने NJAC पर फैसले में संवैधानिक ढांचे की अनदेखी कीः जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि संविधान में सबसे अहम संसद है और बाद में सरकार. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग पर दिए फैसले में भारत के संवैधानिक ढांचे को ही नजरअंदाज किया.
04:52 PM RSS और BJP भारत के इतिहास के बारे में गलतफहमी फैनाना बंद करें: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और संघ के मुखपत्र में लिखे लेख पर पलटवार किया. रॉ पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से की गई टिप्पणी पर कहा कि हर कोई जानता है आतंक का जनक पाकिस्तान है.
04:45 PM रेप पीड़ित बच्ची के परिजनों ने नाबालिग आरोपियों को पीटा
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने नांगलोई गैंगरेप के आरोपी नाबालिगों की संजय गांधी अस्पताल में पिटाई कर डाली.
04:35 PM रेप पीड़ित बच्चियों से मिलने पहुंचीं महिला आयोग की अध्यक्ष
महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमार और आयोग की सदस्य सुषमा साहू अस्पताल पहुंचीं. दिल्ली में एक नवजात और पांच साल की एक बच्ची से हुए गैंगरेप पर आयोग ने खुद संज्ञान लिया है.
04:24 PM द. अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, डिविलियर्स 4 रन बनाकर आउट
डिविलियर्स अक्षर पटेल की बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे.
04:12 PM 9 नवंबर को मुंबई में होगी BCCI की एजीएम
BCCI की वर्किंग कमेटी की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
03:45 PM IPL: 2 साल के निलंबन के बाद CSK, RR की वापसी होगी. 2018 से 10 टीमें
CSK, RR to come back after two-year suspension, IPL to feature 10 teams from 2018.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2015
03:36 PM राजकोट वनडे: प्रदर्शन करते हुए हिरासत में लिए गए हार्दिक पटेल
Hardik Patel detained as he was protesting outside Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot. (earlier today) pic.twitter.com/MrQvZoqbvN
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
03:34 PM IPL: BCCI चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स को रद्द नहीं करेगी- PTI
BCCI not to terminate Chennai Super Kings and Rajasthan Royals.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2015
03:29 PM IPL: इस सीजन में 8 टीमें खेलेंगी, CSK और RR की जगह 2 नई टीमें
FLASH: 8 teams to play this season's IPL, 2 new teams to be included in place of CSK & RR; BCCI AGM to take place on 9th of November.
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
03:17 PM नीतीश का PM मोदी पर हमला, आम आदमी की थाली से दाल गायब
मोदी मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस: आम आदमी की थाली से दाल गायब, और दिल्ली से कृषि और उपभोक्ता मामलों के मंत्री गायब |
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 18, 2015
03:09 PM मुंबई: BCCI वर्किंग कमिटी की बैठक खत्म
BCCI Working Committee meeting ends in Mumbai, Sharad Pawar leaves from the meeting venue. pic.twitter.com/GvYwgBv3DH
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
03:07 PM राजकोट वनडे: SA के 100 रन पूरे, 2 विकेट गिर चुके हैं
राजकोट वनडे: SA के 100 रन पूरे, 2 विकेट गिर चुके हैं.
02:58 PM सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए दाल के स्टॉक रखने की सीमा तय की
Stock limits imposed on pulses held by importers,exporters,licensed food processors&Large Departmental Retailers by Govt to prevent hoarding
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
02:53 PM राजकोट वनडे: SA का दूसरा विकेट गिरा, अमला आउट
राजकोट वनडे: SA का दूसरा विकेट गिरा, अमला आउट.
02:48 PM मध्य प्रदेश: मुरैना में 3 साल का बच्चा राघव 175 फुट गहरे गड्ढ़े में फंसा.
मध्य प्रदेश: मुरैना में 3 साल का बच्चा राघव 175 फुट गहरे गड्ढ़े में फंसा.
02:39 PM राहुल गांधी की टीम मार्च 2016 तक कांग्रेस का नेतृत्व संभाल लेगी: जयराम
राहुल गांधी की युवा टीम मार्च 2016 तक कांग्रेस का नेतृत्व संभाल लेगी: जयराम रमेश.
02:31 PM राजकोट वनडे: SA का पहला विकेट गिरा, मिलर आउट
राजकोट वनडे: SA का पहला विकेट गिरा, मिलर आउट.
02:30 PM पटना: नाराज RJD कार्यकर्ता ने पार्टी अध्यक्ष लालू यादव के सामने शर्ट उतारी
Patna Sahib: RJD worker removes his shirt before party chief Lalu Yadav to mark protest over ticket distribution pic.twitter.com/wC8f3gFOvW
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
02:24 PM कश्मीर: ट्रक कंडक्टर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
Locals protest over death of Kashmir truck conductor Zahid who was injured in petrol bomb attack in #Udhampur,J&K pic.twitter.com/1xNJNbBSIl
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
02:12 PM पांचजन्य: संपादक हितेश शंकर बोले, 2 लाइन पर विवाद पैदा करना ठीक नहीं
पांचजन्य विवाद पर बोले संपादक हितेश शंकर, उस लेख में विषय दूसरा है और 2 लाइन से विवाद पैदा करना ठीक नहीं.
02:08 PM उधमपुर हमला: पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया
उधमपुर हमला: पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया.
02:01 PM बांग्लादेश: शीर्ष ब्लॉगर इमरान सरकार को जान से मारने की धमकी
बांग्लादेश: शीर्ष ब्लॉगर इमरान सरकार को जान से मारने की धमकी.
01:58 PM दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा पर सोमवार को कैबिनेट बैठक बुलाई
दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा पर सोमवार को कैबिनेट बैठक बुलाई.
01:50 PM IPL: पेप्सी की जगह नया स्पॉन्सर बनेगा वीवो
IPL: पेप्सी की जगह नया स्पॉन्सर बनेगा वीवो.
01:38 PM महिलाओं पर हमले होते रहे तो PM मोदी को चैन से नहीं रहने दूंगा:केजरीवाल
मैं शीला दीक्षित नहीं, अगर महिलाओं पर हमले होते रहे तो मैं PM मोदी को चैन से रहने नहीं दूंगा: केजरीवाल.
01:30 PM दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा
EAM Sushma Maharaj meets Nepal deputy PM Kamal Thapa in Delhi. pic.twitter.com/f3JcWiABWI
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
01:24 PM राजकोट वनडे: स्टेडियम के बाहर हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया
राजकोट वनडे: स्टेडियम के बाहर पहुंचे हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया. विरोध प्रदर्शन की दी थी धमकी.
01:22 PM राजकोट वनडे: स्टेडियम के बाहर पहुंचे हार्दिक पटेल, विरोध की दी थी धमकी
राजकोट वनडे: स्टेडियम के बाहर पहुंचे हार्दिक पटेल, विरोध प्रदर्शन की दी थी धमकी.
01:18 PM राजकोट वनडे: टीम इंडिया में उमेश यादव की जगह अमित मिश्रा खेलेंगे
राजकोट वनडे: टीम इंडिया में एक बदलाव, उमेश यादव की जगह अमित मिश्रा खेलेंगे.
01:10 PM राजकोट वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला
भारत vs SA वनडे मैच: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला.
01:06 PM पांचजन्य या ऑर्गेनाइजर RSS के मुखपत्र नहीं हैं: मनमोहन वैद्य
Panchjanya or Organiser not RSS mouthpiece, we had clarified on the same earlier: Manmohan Vaidya, RSS pic.twitter.com/mwanLgGmlV
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
12: 58 PM भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर चर्चा के लिए PCB चीफ भारत रवाना
PCB चेयरमैन शहरयार खान आज भारत रवाना. भारत-पाक क्रिकेट संबंध फिर से बहाल करने पर BCCI प्रमुख शशांक मनोहर से चर्चा करेंगे.
12:39 PM दिल्ली रेप केस: पीड़िता बच्ची 24 घंटे के भीतर अस्पताल से डिस्चार्ज होगी
She (victim) is doing fine, within 24 hours she will be discharged from hosp: Dependra Pathak on Nangloi rape case. pic.twitter.com/iwvfFA7uCH
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
12:33 PM दिल्ली रेप केस: CM केजरीवाल के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली रेप केस: CM केजरीवाल के आवास के बाहर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.
12:18 PM राजकोट: तीसरे ODI मैच के लिए भारत-SA की टीमें स्टेडियम पहुंचीं
राजकोट: तीसरे वनडे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें स्टेडियम पहुंचीं.
11:56 AM मुंबई: MCA ने 25 अक्टूबर के भारत-SA मैच के टिकटों के दाम घटाए
FLASH: Mumbai Cricket Association slashes ticket prices for India-South Africa ODI Match to be played on 25th October in Mumbai.
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
11:53 AM मुंबई: BCCI वर्किंग कमिटी की बैठक
BCCI Working Committee meeting in Mumbai underway. pic.twitter.com/D6giWBWtiO
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
11:45 AM राजकोट: SA से तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची
भारतीय क्रिकेट टीम SA से तीसरे वनडे के लिए भारी सुरक्षा के बीच राजकोट स्टेडियम में पहुंची. हार्दिक पटेल के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन नहीं किया.
11:37 AM दादरी हिंसा को RSS के समर्थन की बात गलत और निराधार: मनमोहन वैद्य
The report that RSS supports Dadri incident is blatantly false and baseless. RSS never supported any incident of violence-Manmohan Vaidya
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
11:33 AM राजीव शुक्ला, अनुराग ठाकुर BCCI की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे.
Anurag Thakur, Rajiv Shukla arrived for BCCI working committee meeting in Mumbai, meeting underway. pic.twitter.com/jHDM8bKCEs
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
11:08 AM बीफ विवाद: अमित शाह ने हरियाणा के CM खट्टर को तलब किया
11:06 AM गाय को मारना भी हिंसा है और गाय के लिए किसी को मारना भी: स्वामी रामदेव
गाय को मारना भी हिंसा है और गाय के लिए किसी को मारना भी, देश में दोनों किस्म की हिंसा नहीं होनी चाहिए: स्वामी रामदेव
11:00 AM अमित शाह ने संगीत सोम, महेश शर्मा और साक्षी महाराज को तलब किया
बीफ विवाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संगीत सोम, महेश शर्मा और साक्षी महाराज को तलब किया
10:51 AM बीफ विवाद पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में 30 मिनट चली बैठक
10:41 AM छत्तीसगढ़: माओवादियों ने शनिवार को 2 व्यवसायियों का अपहरण किया
Two businessmen were abducted by Maoists yesterday from Yampur village of Bijapur district, Chattisgarh.
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
10:35 AM नोएडा: छात्रा खुदकुशी मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार.
FLASH: Third accused has also been arrested in Noida suicide case.
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
10:32 AM आरोपी को जनता के हवाले कर देना चाहिए: नांगलोई रेप पीड़िता के पिता
They have arrested the accused, now they should be brought here in public: Nangloi rape victim's father pic.twitter.com/a62XysxRop
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
10:23 AM मुंबई: 2 लड़कों का आरोप, पुलिस ने धर्म की वजह से पीटा
मुंबई: 2 लड़कों का आरोप, पुलिस ने मुस्लिम होने की वजह से पीटा. पुलिस आरोप की जांच कर रही है.
10:18 AM राजकोट मैच के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है: निरंजन शाह
राजकोट वनडे मैच के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात नियंत्रण में है: निरंजन शाह.
10:07 AM पांचजन्य वाले लेख पर काटजू का सवाल, वेदों में यह कहां लिखा है?
Panchajanya stated that the Vedas said that killers of cows should be killed. But where exactly is this stated in the Vedas ?
— Markandey Katju (@mkatju) October 18, 2015
09:58 AM दिल्ली: यूथ कांग्रेस आज CM आवास का घेराव और विरोध प्रदर्शन करेगी
दिल्ली रेप केस: यूथ कांग्रेस आज CM केजरीवाल के आवास का घेराव और विरोध प्रदर्शन करेगी.
09:54 AM ना गाय का खून बहेगा, ना ही गाय के नाम पर: रामदेव
..Naa gaaye ka khoon bahega, naa gaaye key naam par Hindustan mein Hindu musalman ka khoon bahega: Ramdev pic.twitter.com/QNGtNM7zoo
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
09:39 AM बचकाना, गैरजिम्मेदाराना बयान देना केजरीवाल की आदत: BJP
Kejriwal ji has got into a habit of making childish comments,makes irresponsible statements: Sidharth Nath Singh,BJP pic.twitter.com/7ebAA67s8X
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
09:35 AM कोलकाता में 80 फुट लंबी विश्व की सबसे बड़ी दुर्गा की मूर्ति
Kolkata: 80-feet tall fibre-glass Durga idol is the World's tallest Durga idol. pic.twitter.com/4qB5cr3mSI
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
09:33 AM चेन्नई: रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार एसोसिएशन चुनाव में वोट देने पहुंचे
Actor Rajinikanth & Vijay arrive to cast their vote for South Indian Film Artistes’ Association election in Chennai. pic.twitter.com/LFBhIy04kn
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
09:30 AM बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने रेप पर अपने विवादित बयान पर मांगी माफी
बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने रेप पर अपने विवादित बयान पर मांगी माफी. महिला रिपोर्टर से कहा था, कोई आपसे रेप करे तो इसमें विपक्ष क्या कर सकता है!
09:18 AM लेख पर बवाल के बाद राकेश सिन्हा बोले, यह लेखक की निजी राय
पाञ्चजन्य में एक लेखक की दिग्भर्मित राय को संघ के राय बताना गलत है। लेखक की निजी राय है। @aajtak
— Dr Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) October 18, 2015
09:12 AM दाल 200/kg: दिग्विजय का मोदी पर हमला, 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा'
दाल २०० ₹/कि
मोदी- "मैंने कहा था ना जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई वो मैं एक साल में करके दिखा दूँगा। ना खाऊंगा ना खाने दूंगा"
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 18, 2015
09:02 AM नांगलोई रेप केस: दोपहर 12 बजे मीडिया से बात करेगी दिल्ली पुलिस
Delhi Police to brief media on Nangloi rape case at 12 noon.
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
08:36 AM दिल्ली: बच्ची से रेप मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
दिल्ली के नांगलोई में नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
08:31 AM नोएडा: 11वीं की छात्रा के खुदकुशी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
FLASH: Police arrests another accused in Noida suicide case. One of the accused was arrested yesterday.
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
08:25 AM दिल्ली: नियम तोड़ने वाले 100 से ज्यादा बाइकर्स का चालान काटा गया
More than 100 bikers challaned last night for flouting traffic rules in Delhi. pic.twitter.com/vIq7faB2tP
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
07:41 AM वेदों में गाय को मारने वालों की हत्या का आदेश: RSS मुखपत्र पांचजन्य
आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ) के मुखपत्र पांचजन्य के नए अंक की कवर स्टोरी में कहा गया है कि वेदों में गाय को मारने वाले 'पापियों' की हत्या का आदेश दिया गया है.
07:30 AM नेपाल के उप PM कमल थापा आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलेंगे
#TopStory Nepal's Deputy PM Kamal Thapa to meet External Affairs Minister Sushma Swaraj & Foreign Secretary S Jaishankar in Delhi today.
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
07:18 AM बिहार: चुनावी तैयारी का जायजा लेने 2 दिन के दौरे पर CEC नसीम जैदी
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी बिहार चुनाव के बाकी चरणों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 2 दिन के बिहार दौरे पर.
07:06 AM मुंबई: BCCI वर्किंग कमेटी की बैठक आज
मुंबई में आज BCCI वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. इस दौरान IPL की दो निलंबित टीमों पर चर्चा की जाएगी.
06:07 AM राजस्थान: सुमन शर्मा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त
सुमन शर्मा को राजस्थान महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. शर्मा राजस्थान में भाजपा प्रदेश इकाई की प्रवक्ता हैं.
02:46 AM पाकिस्तान: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आठ आतंकवादी
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आठ आतंकवादी मारे गए हैं. एलिट पुलिस कमांडो ने मंगोपीर इलाके के उत्तरी बाईपास के करीब एक ठिकाने पर छापा मारा और उसी कार्रवाई के दौरान आतकंवादी मारे गए.
01:56 AM मुंबई: गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, 11 लोग झुलसे
मुंबई के विक्रोली में एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से आग लगने के कारण एक महिला और उसके दो बच्चों सहित 11 व्यक्ति घायल हो गए. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
01:27 AM बैडमिंटन: डेनमार्क ओपन के फाइनल में पीवी सिंधु, आज चीन से मुकाबला
भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शनिवार को विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन को मात देकर 650,000 डॉलर इनामी राशि वाले डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर के महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया. सिंधु अब रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में चीन की दिग्गज ली जुइरेई से भिड़ेंगी.
12:40 AM गाजियाबाद: 5 स्टार होटल में व्यापारी की मौत मामले में नया मोड़
गाजियाबाद के 5 स्टार होटल रेडिसन ब्लू में अभिषेक नाम के व्यापारी की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात कही गई है. मृतक अभिषेक की साथी महिला मित्र पुलिस हिरासत में है.
12:10 AM दिल्ली: कानून व्यवस्था को लेकर LG ने बुलाई मीटिंग
दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल ने आज एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.
12:05 AM आज होगा भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच
गुजरात के राजकोट स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज खेला जाएगा.