11:53 PM दिल्ली: छात्रों ने साथी को मारा चाकू, मौत
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में बुधवार दोपहर को सर्वोदय स्कूल के 11वी क्लास के इशू को दूसरे स्कूल के लड़के ने झगडे के दौरान चाकू से घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 5 नाबालिग स्कूली छात्रों को हिरासत में लिया है और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. हिरासत में लिए गए नाबालिग आरोपियों ने बताया कि मेट्रो में सीट को लेकर इनकी इशू से कहा सुनी हूई थी और इशू ने अपने दोस्तों से इन्हें पिटवाया था. जिसका बदला इन्होंने लिया है.
11:07 PM दिल्ली एलजी ऑफिस ने दिल्ली सरकार को दी चेतावनी
दिल्ली एलजी ऑफिस ने दिल्ली सरकार को संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दी चेतावनी. बताया जा रहा है एलजी ऑफिस ने ये चेतावनी MHA की तरफ से दी है.
11:02 PM बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया आईसीयू में भर्ती
बीसीसीआई अध्यक्ष डगमोहन डालमिया की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कोलकाता को बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों के मुताबिक डालमिया को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
10:58 PM हैदराबाद के भारत में विलय में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हैदराबाद के भारत में विलय में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.' मोदी ने एक और ट्वीट किया, 'मैं उन सभी लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने हैदराबाद के भारत में विलय के दौरान अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी.'
10:15 PM राजस्थान माइनिंग रैकेट केस: राजस्थान सरकार ने तीन आरोपियों को बर्खास्त किया
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने राजस्थान कोल माइनिंग रैकेट केस में गिरफ्तार हुए राज्य के प्रिंसिपल माइनिंग और पेट्रोलियम सेक्रेटरी अशोक सिंघवी, एडिशनल डायरेक्टर पंकज गहलोत, चीफ इंजीनियर माइनिंग पुष्पराज को सस्पेंड कर दिया है.
09:54 PM नेताजी की जिंदगी से रहस्य हटना चाहिए: बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह
बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की ममता बनर्जी के कदम की तारीफ. बोले, 'यह अच्छा कदम है, नेताजी की जिंदगी से रहस्य का पर्दा हटना ही चाहिए.'
09:48 PM बिहार चुनाव: महागठबंधन में नया पेच, कांग्रेस को मिलेंगी सिर्फ 30 सीटें
कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के महागठबंधन में नया पेंच, जेडीयू और आरजेडी ने कांग्रेस को मिली 40 सीटों में से 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी और बाकी की 10 सीटों पर कांग्रेस के निशान पर पांच आरजेडी तथा पांच जेडीयू के प्रत्याशी उतारने की पेशकश की.
09:42 PM कुंडा डीएसपी मर्डर: सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने राजा भैया को सम्मन भेजा
यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर राजा भैया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बहुचर्चित डीएसपी जियाउल हक की हत्या के मामले में लखनऊ सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने राजा भैया को सम्मन जारी किया है. कोर्ट ने रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) उनके चचेरे भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के साथ ही तीन पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोगों को भी सम्मन जारी किया है.
09:37 PM हिमाचल के बिलासपुर में सुरंग में फंसे तीन मजदूर, रेस्क्यू टीम का दो से हुआ संपर्क
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सुरंग में फंसे तीन मजदूर. रेस्क्यू टीम ने दो से संपर्क स्थापित करने में पाई सफलता. सूचना पाकर हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे.
Himachal CM Virbhadra Singh visited the site in Bilaspur (Himachal) where tunnel caved in pic.twitter.com/WV0qZA9fkB
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
09:33 PM लीबिया में अपहृत दो भारतीयों में से एक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकल भागा
लीबिया में अपहृत दो भारतीयों में से एक ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकल भागने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकलने के बाद उसने अपने जानकार को अपने सुरक्षित होने की सूचना दी.
09:23 PM बिना सोचे-समझे नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक ना करें ममता: आरके सिंह
पूर्व गृहसचिव आरके सिंह ने कहा, 'मेरा यही निवेदन है कि एक बार देख लें, कहीं ऐसा ना हो कि उससे हमारे विदेश संबंध पर कुछ असर पड़े. अगर ममता बनर्जी भारत सरकार, विदेश मंत्रालय, से एक बार बात कर लेती तो अच्छा रहता'
09:13 PM पीएम मोदी के नमामि गंगे मिशन को आगे बढ़ाएंगे जवान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे को आगे ले जाने का काम अब देश की सीमा पर खड़े प्रहरी करेंगे. आईटीबीपी के जवान गंगा नदी को साफ करेंगे और 5 राज्यो में इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे.
09:10 PM गुड़गांव रेप केस: नेपाल पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
गुड़गांव रेप केस में नेपाल पुलिस ने ट्रैफिकिंग रैकेट चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
08:59PM फ्लाइट में यात्री ने किए भद्दे इशारे, आपात लैंडिंग
दिल्ली-गोवा इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने एयरहोस्टेस के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसको भद्दे इशारे किए. यह घटना बुधवार की है. एयरहोस्टेस की इस शिकायत के बाद फ्लाइट की अहमदाबाद में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
08:58 PM टेनिस स्टार एंडी मरे अपने हर शॉट पर रिफ्यूजियों के लिए दान करेंगे 50 पौंड
विश्व के नंबर तीन टेनिस प्लेयर स्कॉटलैंड के एंडी मरे ने घोषणा की है कि वो आज से लेकर 2015 के अंत तक अपने हर ऐस शॉट पर 50 पौंड दान करेंगे. मरे का यह दान रिफ्यूजियों के लिए होगा.
08:51 PM गणेश चतुर्थी: शिवराज सिंह चौहान ने की गणेश प्रतिमा की स्थापना
गणेश चतुर्थी के अवसर पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की.
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आज निवास पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की। pic.twitter.com/Kkox62S6gN
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2015
08:45 PM लालबाग के राजा की आरती
गणेश चतुर्थी: लालबाग के राजा की भव्य आरती
Ganesh Chaturthi Celebrations: Aarti at 'Lalbaugcha Raja' in Mumbai pic.twitter.com/2uZ6JYcBeH
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
08:36 PM कॉल ड्रॉप की समस्या का जल्द होगा समाधान
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि कॉल ड्रॉप का मुद्दा एक महीने के भीतर सुलझा लिया जाएगा. प्रसाद ने टावर से निकलने वाली विकिरणों के खिलाफ विरोध को कुटिल अभियान करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे नेटवर्क का कामकाज प्रभावित हो रहा है.
08:33 PM गणेश चतुर्थी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की नागपुर के राजा की आरती
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर नागपुर के राजा की आरती में हिस्सा लिया.
Ganesh Chaturthi Celebrations: Union Minister Nitin Gadkari participates in Ganesh Aarti at ‘Nagpur Ka Raja' pic.twitter.com/dnqRct58nV
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
08:28 PM राहुल की रैली में केसी त्यागी करेंगे जेडीयू का प्रतिनिधित्व
राहुल गांधी की पूर्वी चंपारण में होने वाली रैली में जेडीयू की तरफ से केसी त्यागी शामिल होंगे
08:23 PM लालू के बाद नीतीश ने भी किया राहुल की रैली में आने से इनकार
बिहार चुनाव के महागठबंधन में कांग्रेस के दो बड़े सहयोगियों ने राहुल गांधी की रैली में आने से इनकार कर दिया. पूर्वी चंपारण में होने वाली राहुल गांधी की इस रैली से कांग्रेस के युवराज बिहार चुनावों का शंखनाद करने वाले हैं. इस रैली में आने के लिए लालू यादव ने जहां पहले ही मना कर दिया था वहीं अब नीतीश कुमार ने भी राहुल की इस रैली में आने में असमर्थता जता दी है.
08:19 PM डेंगू पर बोले रिजिजू- दिल्ली सरकार को दिखानी होगी तेजी
डेंगू की समस्या गंभीर है दिल्ली सरकार काम कर रही है लेकिन उसे काम में और तेजी लाने की जरूरत: किरण रिजिजू केंद्रीय गृहराज्यमंत्री
#Dengue is a serious epidemic. Delhi Govt is working but they need to speed up: Kiren Rijiju, MoS Home pic.twitter.com/YpbWPgnk97
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
08:15 PM डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने डेंगू से निपटने के संबंध में MCD, NDMC के अधिकारियों को दिए निर्देश
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एमसीडी और एमसीडी, एनडीएमडी और दिल्ली एडमिन को डेंगू से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा है.
08:08 PM दिल्ली में 28 अक्टूबर तक आ जाएगा लोकायुक्त
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को जानकारी दी है कि 20 अक्टूबर तक दिल्ली में लोकायुक्त की नियुक्ति की पूरी संभावना है.
08:04 PM स्कीटर मेराज अहमद खान ने पक्का किया ओलंपिक कोटा
शॉटगन वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठे नंबर पर रहते हुए स्कीटर मेराज अहमद खान ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह भारत का स्कीट में पहला ओलंपिक कोटा है.
07:47 PM हरियाणा के जींद में रेप कर बनाया वीडियो
शहर में एक व्यक्ति ने पहले महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाई. घटना के बारे में किसी को बताने पर महिला को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. पुलिस ने पीडि़त महिला का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
07:40 PM यूपी: बाहर आ गई रेप पीडि़ता की फैमिली
Rape victim & her family comes out, who locked themselves in house this morning in Sitapur(UP) pic.twitter.com/0fMNuszZk4
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
07:36 PM नशाखोरी देश के कुछ भागों में चिंता की बात: राजनाथ
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश के कुछ भागों में नशाखोरी की समस्या चिंता की बात है और युवकों को इससे बचाया जाना चाहिए. मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के कामकाज की समीक्षा करते हुए राजनाथ ने यहां गृह मंत्रालय के अधिकारियों और एनसीबी को लंबित प्रस्तावों को तत्काल निपटाने का निर्देश दिया ताकि मादक पदार्थ नियंत्रक एजेंसी देश में मादक पदार्थों के प्रवाह पर अंकुश लगाने वाली प्रमुख संस्था के तौर पर काम करे.
07:32 PM यूपी: एनएच-58 पर दिल्ली के कारोबारी की हत्या
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में एनएच-58 पर हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार देर रात पत्नी व चचेरे भाई के साथ कार से सफर कर रहे दिल्ली के कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
07:30 PM गोमांस पर रोक संवेदनशील मुद्दा, सोच समझकर बोलें: आजाद
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कहा कि अदालत द्वारा गोमांस पर रोक लगाने का आदेश एक संवेदनशील मुद्दा है. उन्होंने इस मुद्दे पर शांति और सहनशीलता की अपील की.
07:24 PM सोमनाथ की पत्नी ने कहा- मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है
I have full faith in judiciary that I will get justice: Lipika Mitra, Somnath Bharti's wife pic.twitter.com/BXCOQiFRXz
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
07:17 PM बालाकोट सेक्टर में पाक की ओर से फायरिंग
जम्मू कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में गुरुवार शाम पौने सात बजे फिर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. सूत्रों के मुताबिक फायरिंग अभी भी जारी है.
07:13 PM गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
07:10 PM गणेशजी के दरबार में नितिन गडकरी
Mumbai: Union Minister Nitin Gadkari celebrates Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/oMHyTqWT2V
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
एक ही दिन, एक ही कस्बे में पैदा हुए थे PM मोदी और उनका यह दोस्त
07:00 PM राजस्थान: अशोक सिंघवी समेत 8 पांच दिन की पुलिस कस्टडी पर
घूसकांड में राजस्थान के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी समेत 8 लोगों को उदयपुर कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी पर भेज दिया.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
06:50 PM गणेशजी की शरण में महाराष्ट्र सीएम
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis celebrates Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/0ssmrEI39H
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
06:49 PM सफलता के लिए बदलाव जरूरी: ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि टीम के भविष्य के लिए बदलाव जरूरी हैं, लेकिन रातों-रात किसी प्रकार का चमत्कार नहीं हो सकता. सीएमसी के अनुसार ब्रायन ने कहा कि मुख्य बदलाव बेहद जरूरी हैं और उन्हें आशा है कि क्रिकेट जगत में उनकी टीम एक दिन शीर्ष पर जरूर पहुंचेगी.
06:48 PM बालकृष्णन गो एयर के नए सीएफओ नियुक्त
वाडिया समूह प्रवर्तित विमानन कंपनी गो एयर ने कृष्णन बालकृष्णन को अपना मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है. गो एयर ने कहा कि बालकृष्णन ने सिद्धार्थ दत्ता का स्थान लिया है. कुछ दिन पहले दत्ता ने कंपनी छोड़ दी थी.
06:45 PM यूक्रेन ने तीन पत्रकारों को अपने यहां घुसने से रोका
यूक्रेन ने बीबीसी के तीन पत्रकारों सहित कुछ संवाददाताओं को देश में प्रवेश करने से रोक दिया है. हालांकि, इस कदम के पीछे कोई सुरक्षा खतरा होने की वजह स्पष्ट रूप से नहीं बताई गई है.
06:42 PM भोपाल में महिला से चलती बस में हुआ बलात्कार
पुल बोगदा जाने के लिए कल देर रात एक निजी मिनी बस में बैठी एक महिला के साथ चलती बस में कथित रूप से बलात्कार हुआ. इस संदर्भ में पुलिस ने आज मुख्य आरोपी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य सहयोगी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
06:36 PM गणेशजी की पूजा अर्चना करते नाना पाटेकर
Mumbai: Bollywood actor Nana Patekar celebrates Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/Frh8BEtkI2
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
06:34 PM बिहार चुनावों के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों की लिस्ट 19 को
Mahagathbandhan has finalized list of seats each party would be contesting. The formal list will be issued on 19th Sep: Nitish Kumar's tweet
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
06:31 PM डेंगू मरीजों को पपीते और अनार का जूस दें: रामदेव
बाबा रामदेव का कहना है कि डेंगू मरीजों को पपीते और अनार का जूस दें. इसके अलावा गिलोए और एलोवीरा का भी जूस दें, इससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा.
06:28 PM सिद्धि विनायक मंदिर में अमित शाह
Mumbai: Amit Shah at Siddhivinayak Temple for Ganesh Chaturthi celebrations pic.twitter.com/Y0gW5NkTZ6
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
06:26 PM कनाडा में 'भारतीय संस्कृति दिवस' का आयोजन
भारतीयों के कनाडा में होने के 101 साल पूरे होने पर 'संस्कृति दिवस' का आयोजन किया जाएगा. यह 'संस्कृति दिवस' बरनाबी के सिमोन फ्रेजर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में चल रही प्रदर्शनी का हिस्सा होंगे. प्रदर्शनी 8 अक्टूबर तक चलेगी. न्यूज पोर्टल बरनाबीन्यूजलीडर डॉट काम के मुताबिक ग्रेटर वैंकुवर और ब्रिटिश कोलंबिया के निवासी संस्कृति दिवस मनाएंगे जिसमें कलाकार और कला समूह, कला और संस्कृति के कार्यक्रम पेश करेंगे. इसमें संगीत संध्या भी होगी, नाटक भी होंगे और कला पर व्याख्यान भी होंगे.
06:23 PM बीजेपी कह रही है बिहार में जंगलराज यादवों की देन: लालू यादव
आरजेडी चीफ लालू यादव ने गुरुवार को संसदीय बोर्ड की मीटिंग में कहा कि हमें सांप्रदायिक ताकतों को हराना है. उन्होंने युवा यादवों से अपील की है कि अब समय आ गया है कि आप एकजुट हो जाओ और बिखरो मत. लालू ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि बिहार में जंगलराज के पीछे यादव हैं.
06:19 PM लालू की युवा यादवों से अपील, बिखरो मत-एकजुट रहो
आरजेडी चीफ लालू यादव ने गुरुवार को संसदीय बोर्ड की मीटिंग में कहा कि हमें सांप्रदायिक ताकतों को हराना है. उन्होंने युवा यादवों से अपील की है कि अब समय आ गया है कि आप एकजुट हो जाओ और बिखरो मत.
06:14 PM पासवान को सीएम कैंडिडेट क्यों नहीं घोषित कर देती बीजेपी: लालू यादव
आरजेडी चीफ लालू यादव ने गुरुवार को संसदीय बोर्ड की मीटिंग में कहा कि हमें सांप्रदायिक ताकतों को हराना है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के दामाद ने हमसे टिकट के लिए संपर्क साधा है, लेकिन मैंने उनका घर नहीं तोड़ा. बीजेपी पासवान की बेइज्जती कर रही है. अगर बीजेपी वाकई दलितों के बारे में सोच रही है तो उसे पासवान को बिहार की सीएम कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए.
06:11 PM पासवान की बेइज्जती कर रही बीजेपी: लालू यादव
आरजेडी चीफ लालू यादव ने गुरुवार को संसदीय बोर्ड की मीटिंग में कहा कि हमें सांप्रदायिक ताकतों को हराना है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के दामाद ने हमसे टिकट के लिए संपर्क साधा है, लेकिन मैंने उनका घर नहीं तोड़ा. बीजेपी पासवान की बेइज्जती कर रही है.
06:09 PM दक्षिणी सूडान में धमाका, 85 की मौत
दक्षिणी सूडान में गुरुवार को एक ऑयल टैंकर में धमाका हो गया. इस धमाके में कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई.
06:06 PM इस बार कटेंगे कुछ पुराने चेहरों के टिकट: लालू यादव
आरजेडी चीफ लालू यादव ने गुरुवार को संसदीय बोर्ड की मीटिंग में कहा कि हमें सांप्रदायिक ताकतों को हराना है. हर आदमी यहां एमएलए बनने को भूखा है. उन्होंने कहा कि इस बार कुछ पुरानों के टिकट कटेंगे और नए चेहरों को इस बार हम आजमाएंगे.
06:01 PM हमें सांप्रदायिक ताकतों को हराना है: लालू यादव
आरजेडी चीफ लालू यादव ने गुरुवार को संसदीय बोर्ड की मीटिंग में कहा कि हमें सांप्रदायिक ताकतों को हराना है. हर आदमी यहां एमएलए बनने को भूखा है.
05:59 PM सफल कप्तान साबित होंगे स्मिथ: क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि कप्तानी का असर स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी पर नहीं पड़ेगा. क्लार्क ने कहा कि स्मिथ एक सफल कप्तान साबित होंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से ब्रैड हेडिन, क्रिस रोजर्स, रायन हैरिस, शेन वॉटसन एशेज श्रृंखला के टीम के सदस्य क्लार्क के सन्यास लेने के बाद स्मिथ को कप्तान बनाया गया और अब उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी.
05:56 PM बिहार में डेंगू को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट
राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में डेंगू पीड़ित रोगियों की संख्या में हो रही वृद्घि को देखते हुए बिहार सरकार ने अलर्ट जारी किया है तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिाकरियों को डेंगू के रागियों को उचित उपचार और इससे बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों को रोगियों को हरसंभव उचित उपचार मुहैया कराने तथा डेंगू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है.
05:55 PM भारत-पाकिस्तान हॉकी मसले में नहीं पड़ेगा एफआईएच
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने साफ कर दिया है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच जारी हॉकी मसले में नहीं पड़ना चाहेगा. जहां तक द्विपक्षीय बातचीत का मसला है तो इसके लिए दोनों देशों को आपस में ही सुलझाना होगा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के चौथे और पांचवें संस्करण में भी जगह नहीं मिली है क्योंकि इसके लिए जारी नीलामी में उनका नाम शामिल नहीं है. नीलामी गुरुवार को हो रही है.
05:53 PM सरकारी आदेश के बावजूद डेंगू की जांच और इलाज के लिए ज्यादा पैसे ले रहे हैं अस्पताल
सरकारी आदेश के बावजूद डेंगू की जांच और इलाज के लिए ज्यादा पैसे ले रहे हैं अस्पताल
Patients claim hospitals are still overcharging for #Dengue treatment & tests in the capital, even post Govt circular pic.twitter.com/gsOR69sZPd
— ANI (@ANI_news) September 17, 201505:50 PM मलेशिया में भारतवंशी की हत्या
मलेशिया के आलम इम्पियन टाउनशिप में एक भारतवंशी युवक की हत्या का मामला सामने आया है. एक राहगीर ने बुधवार को मलेशिया के शाह आलम शहर में कैंपुंग सुन्गई कान्दिस रोड के किनारे एक शव पड़ा देखा. उसने पुलिस को सूचना दी. शाह आलम शहर के पुलिस प्रमुख एसीपी शफीन मामत ने एक बयान में कहा, "मृतक भारतीय मूल का है और उसकी उम्र 30 साल से ज्यादा है. वह टी-शर्ट और रंगबिरंगी पतलून पहने है."
05:48 PM दिल्ली के दो अस्पतालों ने डेंगू के मरीज को भर्ती करने से किया इनकार
दिल्ली के दो अस्पतालों ने डेंगू के मरीज को भर्ती करने से किया इनकार.
Total charge for entire consultation was Rs.2600. Safdarjung & Moolchand Hosp refused to admit me: Patient in Delhi pic.twitter.com/Zx9Lg2i9yJ
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
05:45 PM बिहार चुनाव: बीजेपी और एलजेपी में कुछ सीटों पर हो सकता है मनमुटाव
सूत्र बताते हैं कि रामविलास पासवान ने बीजेपी से जमुई और चकई विधानसभा सीटों की मांग की थी. जबकि बीजेपी इन दोनों सीटों को जीतनराम मांझी के करीबी नरेंद्र सिंह और उनके बेटे को देना चाहती है.
05:35 PM बीरभूम में टीएमसी नेता का शव मिला, हत्या की आशंका
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में महादेव रॉय नाम के टीएमसी नेता का शव मिला है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए इसे टीएमसी के आतंरिक विवाद का नतीजा बताया है.
05:29 PM दिल्ली: भजनपुरा में ट्रॉली की चपेट में आकर छात्र की मौत
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ट्रॉली की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई है.
05:22 PM होम सेक्रेटरी और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की मीटिंग में होगी डेंगू पर चर्चा
सेंट्रल होम सेक्रेटरी और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के बीच होने वाली बैठक में डेंगू पर विशेष चर्चा होने की संभावना है.
05:19 PM नॉर्थ दिल्ली के मेयर ने जारी किया डेंगू हेल्पलाइन नंबर
नॉर्थ दिल्ली के मेयर रविंद्र गुप्ता ने बताया कि मेयर का हेल्पलाइन नंबर 9643096430 अब डेंगू संबंधी समस्याओं के लिए भी खुला है.
05:15 PM यूपी: गैंगरेप पीड़ित और उसके परिवार ने खुद को किया अपने ही घर में कैद
यूपी के सीतापुर में गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों ने आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पूरे परिवार को अपने ही घर में कैद कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने केस वापस ना लेने पर पूरे परिवार को जान से मारने की दी है धमकी.
05:10 PM भोपाल में सिटी बस में महिला से रेप
भोपाल में एक महिला के साथ सिटी बस में रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात को करीब ग्यारह बजे ये महिला सिटी मिनी बस में सफर कर रही थी लेकिन जब वो बस में अकेले बची तो ड्राइवर ने बस स्टॉप की जगह अँधेरे में बस रोक दी और चला गया. जिसके बाद बस के कंडक्टर ने महिला के साथ रेप किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही बस जब्त कर ली है.
05:05 PM डेंगू पर हेल्थ मिनिस्ट्री ने बुलाई आपात बैठक
हेल्थ मिनिस्ट्री ने डेंगू से निपटने के लिए बुलाई आपात बैठक. सभी केंद्रीय और राज्य सरकार के अधीन अस्पतालों के अधिकारियों के साथ होगी बैठक. बैठक में दिल्ली में डेंगू के हालात और इससे निपटने के उपायों पर होगी चर्चा.
05:02 PM दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया केजरीवाल पर हमला
सतीश उपाध्याय ने कहा, हमने अपने सभी पार्षदों और एमसीडी अफसरों को फील्ड में रहने को कहा है. एमसीडी ने अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी दिल्ली सरकार ने डेंगू के लिए एमसीडी को पैसा नहीं दिया. पैसा ना मिलने से रोकथाम अभियान हुआ प्रभावित. उपाध्याय ने केजरीवाल पर डूसू चुनाव में व्यस्त रहने का भी आरोप लगाया.
04:58 PM सोमनाथ भारती केस: हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
सोमनाथ भारती की अपील पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया है कि जब तक फैसला नहीं आ जाता तब तक वो सोमनाथ भारती के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई न करे.
04:52 PM IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भारत-पाक सीरीज पर बोलने से किया इनकार
IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भारत-पाक सीरीज पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. शुक्ला ने कहा, द्विपक्षीय सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जाती है. यह एक राजनैतिक मसला है.
04:48 PM दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने डेंगू पर बुलाई आपात बैठक
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने डेंगू की ताजा स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए आज शाम 5:30 बजे तीनों एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड की बैठक बुलाई है.
04:44 PM मैं अपनी मार्केटिंग नहीं कर रहा: बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने खुद पर लग रहे आरोपों पर सफाई दी. रामदेव ने कहा कि वो अपनी मार्केटिंग नहीं कर रहे. ज्यादातर उत्पाद खुले बाजार में मौजूद हैं और वो इन उत्पादों पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुकाबले बहुत कम पैसे चार्ज कर रहे हैं. हमारे उत्पाद बिना केमिकल के हैं.
04:40 PM युवा कांग्रेस ने किया केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर के बाहर प्रदर्शन
युवा कांग्रेस ने पोस्टल स्टांप मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
04:36PM दिल्ली पुलिस ने किया सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध
दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत अर्जी का कड़ा विरोध किया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि भारती ने कानून का मजाक उड़ाया है.
04:32 PM मनमोहन सिंह का कार्यकाल 'व्यर्थ दशक' था: अरुण जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक बयान में कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाला पिछला दशक 1970 और 80 की तरह व्यर्थ दशक था क्योंकि फैसले लेने की पावर पीएमओ से बाहर चली गई थी.
04:27PM चिराग पासवान कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे अपने उम्मीदवारों की घोषणा
चिराग पासवान कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे LJP के उम्मीदवारों की घोषणा. 40 में से 29 नामों पर बनी सहमति.
40 mein se 29 seats par sehmati ban gayi hai: Chirag Paswan #BiharPolls pic.twitter.com/osQq0er2NJ
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
04:24PM हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज कानून में हुए बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज कानून में किए गए बदलाव पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए 4 हफ्ते में जवाब भी मांगा है. तब तक बदलाव के पहले के नियम लागू रहेंगे.
04:14PM डेंगू से निपटने में नाकाम है दिल्ली और केंद्र सरकार: बाबा रामदेव
बाबा रामदेव का बयान, डेंगू के चलते देश में बहुत से लोग मर चुके हैं. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे निपटने में नाकाम रहीं
03:30 PM वित्त मंत्री अरुण जेटली 18-19 सितंबर को सिंगापुर जाएंगे
FLASH: FM Arun Jaitley to visit Singapore on 18-19 September and Hong Kong on 20-21 September,15.
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
03:10 PM पटना: बीजेपी विधायक के PA के पास बरामद हुए 12.36 लाख रुपये
आचार संहिता के तहत जांच कर रही पुलिस ने पालीगंज से बीजेपी विधायक ऊषा विद्यार्थी के निजी सहायक के पास से 12.36 लाख रुपये बरामद किए हैं.
03:03 PM पंचायत चुनाव में न्यूनतम योग्यता के हरियाणा सरकार के फैसले पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है. सरकार ने पंचायत चुनाव में न्यूनतम योग्यता निर्धारित की थी.
02:54 PM डेंगू मामले में MCD को दिल्ली सरकार का नया आदेश
दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करके कहा है कि MCD डेंगू से बचाव को लेकर किए जा रहे कामों की जानकारी रोजाना सरकार को उपलब्ध कराए.
02:45 PM स्वच्छ ऊर्जा के लिए 11 करोड़ डॉलर खर्च करेगा अमेरिका
अमेरिकी सरकार स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 11 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च करेगा. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि वह सौर ऊर्जा के लिए 10.2 करोड़ डॉलर का कोष उपलब्ध कराएगा.
02:40 PM डेंगू मामला: स्थिति नियंत्रण में है- सतेंद्र जैन
Situation is being managed well. Obviously Cong wants something to do so they're politicizing #Dengue: Satyendra Jain pic.twitter.com/hbNKmmmhxK
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
02:39 PM न दवाई न इलाज है, केजरीवाल का राज है: अजय माकन
दिल्ली कॉंग्रेस @DelhiPCC का विशाल प्रदर्शन! न दवाई न इलाज है, केजरीवाल का राज है। pic.twitter.com/jJgWu16iwp
— Ajay Maken (@ajaymaken) September 17, 2015
02:37 PM बिहार चुनाव: सपा में शामिल हुए देवेंद्र यादव
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी जनता दल (जनतांत्रिक), राकांपा और समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में मिलकर लड़ेंगे. यादव ने कहा कि बिहार चुनावों के लिए सपा प्रत्याशियों की कल पहली लिस्ट जारी की जाएगी. आज बिहार के नेता देवेंद्र यादव ने सपा का दामन थाम लिया.
02:30 PM बिहार चुनाव: कल आएगी सपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी जनता दल (जनतांत्रिक), राकांपा और समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में मिलकर लड़ेंगे. यादव ने कहा कि बिहार चुनावों के लिए सपा प्रत्याशियों की कल पहली लिस्ट जारी की जाएगी.
02:26 PM बिहार में हम तीसरे मोर्चे के रूप में लड़ेंगे: सपा महासचिव
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी जनता दल (जनतांत्रिक), राकांपा और समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में मिलकर लड़ेंगे.
02:21 PM चंद्रपॉल को मिला 'आइकॉन अवार्ड'
दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को इंडो-कैरेबियन एलायंस ने आइकॉन अवार्ड से नवाजा है. न्यूयॉर्क में हाल ही में आयोजित समारोह में 41 साल के चंद्रपॉल को न्यूयार्क स्थित संस्था का सबसे बड़ा सम्मान दिया गया. चंद्रपॉल के अलावा तीन अन्य लोगों को भी यह सम्मान दिया गया. बाकी के तीन लोगों में लक्ष्मी सिंह (टीवी प्रस्तोता), एरिक उलरिच (न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल मेंबर) और डेव केदारनाथ (व्यवसायी) शामिल हैं.
02:19 PM ट्विटर पर एक करोड़ 10 लाख हुए प्रियंका के फॉलोवर
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के ट्विटर पर एक करोड़ दस लाख और इंस्टाग्राम पर 30 लाख प्रशंसक हो गए हैं. प्रियंका ने इतना स्नेह देने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है.
02:14 PM मुजफ्फरनगर में अपहरण के बाद नाबालिग से बलात्कार
मुजफ्फरनगर के भोरकला क्षेत्र के सदरद्दीननगर गांव में एक व्यक्ति ने 11 वर्षीय एक लड़की का उसके घर से कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने आज बताया कि पीडि़ता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना कल घटी जब 28 वर्षीय जयप्रकाश ने लड़की का अपहरण कर लिया था.
02:10 PM सफदरगंज अस्पताल में मीडिया को मरीजों से बात करने से रोका गया
दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मीडिया को डेंगू पीडि़तों से बात करने से रोका गया.
02:00 PM साउथ 24 परगना जिले में शराब पीने से 4 की मौत
पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के कुलतली क्षेत्र में बुधवार रात शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जाता है कि कई लोग इसके चलते बीमार भी हो गए हैं.
01:55 PM सेबी ने विभिन्न इकाइयों पर लगाया जुर्माना
सेबी ने विनोद शेयर्स लि. तथा विशाल विजय शाह पर 47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. महाराष्ट्र पॉलीबुटेनेस के शेयर कारोबार में धोखाधड़ी को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है. सेबी ने अलग-अलग आदेश में कहा कि विनोद शेयर्स पर 32 लाख रुपये और शाह पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
01:50 PM सिर्फ बेड बढ़ाने से नहीं होगी डेंगू पीडि़तों की मदद: अजय माकन
The present Delhi Govt was not proactive. just increasing beds doesn't help: Ajay Maken #Dengue pic.twitter.com/SEHp8vIBvV
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
01:45 PM अगले 48 से 72 घंटों में विदर्भ में भारी बारिश की संभावना
अगले 48 से 72 घंटों में विदर्भ, गुजरात, दक्षिण मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावन मौसम विभाग ने जताई है.
01:25 PM विकास की डिबेट पर जेटली बोले- गुजरात नंबर 1 और बिहार है 21 पर
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नीतीशजी कहते हैं कि आओ विकास पर डिबेट करते हैं. पर मैं कहता हूं कि डिबेट के लिए बचा क्या है. गुजरात नंबर 1 है और बिहार 21 पर.
स्पर्म डोनेट कर पा सकते हैं आईफोन
01:19 PM 50 युवा संगीतकारों को सुब्बुलक्ष्मी फेलोशिप
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महान दिवंगत गायिका एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी की जन्मशती के चार दिवसीय उत्सव के समापन अवसर पर 50 युवा एवं होनहार कर्नाटक और हिंदुस्तानी संगीत के कलाकारों को संगीत फेलोशिप प्रदान किया. 'श्री क्षणमुखानंद भारत रत्न डॉक्टर एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी फेलोशिप' में प्रति व्यक्ति को तीन साल के लिए 1,00,000 रुपये का वार्षिक अनुदान मिलता है. इसके बाद गायकों और वाद्ययंत्र वादकों के नए युवाओं का चयन किया जाएगा.
01:15 PM झाबुआ: कांग्रेस नेता भूरिया और अरुण यादव को बेल
कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव को गुरुवार को झाबुआ में एसडीएम कोर्ट की तरफ से जमानत मिल गई. आईपीसी की धारा 151 के तहत इन्हें अरेस्ट किया गया था.
01:11 PM हम सरकारी रेट के हिसाब से वसूल रहे पैसा: लाल पैथ लैब
दिल्ली में डेंगू टेस्ट के ओवरचार्ज पर लाल पैथ लैब ने सफाई देते हुए गुरुवार को कहा कि हम सरकारी रेट के हिसाब से कीमत वसूल रहे हैं. मालूम हो कि लाल पैथ लैब पर ओवरचार्ज का आरोप लगा था.
01:05 PM लोहियाजी को अपमानित कर रहे लालू और नीतीश: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पंच क्रांति अभियान के लॉन्चिंग मौके पर जमकर लालू यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग लोहिया जी की विरासत को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.
01:00 PM फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर संबंधी पहल से निपटने को हम तैयार: भारत
वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि आरबीआई फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी से निपटने के लिए पूरी तरह हम तैयार हैं. केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने स्थिति से पूरी तरह अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर संबंधी पहल से निपटने के लिए हमने कई स्तरीय सुरक्षा उपायों की तैयारी कर ली है.
12:55 PM महाराष्ट्र में मीट बैन पर SC का दखल से इनकार
जैन समाज के प्रतिनिधियों ने दी थी एससी में अर्जी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मीट बिक्री पर से बैन हटाया था. गुरुवार को एससी ने कर दिया दखल देने से इनकार.
12:44 PM सरकार निजी बैंकों में FDI सीमा 100 प्रतिशत करने पर कर रही विचार
विदेशी निवेश मानदंडों को और उदार बनाने के लिए सरकार निजी बैंकों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है जो फिलहाल 74 प्रतिशत है.
12:39 PM विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं रोनाल्डो: रियल कोच
रियल मेड्रिड फुटबॉल क्लब के कोच राफेल बेनिट्ज का मानना है कि रोनाल्डो विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है. रोनाल्डो ने शनिवार को रीयल मैड्रिड के लिए ला लीगा चैंपियनशिप में सर्वाधिक गोल (231 गोल) करने का रिकॉर्ड बनाया. पुर्तगाल के फॉरवर्ड खिलाड़ी ने ला लीगा में शनिवार को इस्पेनयोल के खिलाफ पांच गोल दागकर टीम को 6-0 से जीत दिलाई थी. बेनिट्ज को इसमें कोई शक नहीं है कि कोई भी खिलाड़ी रोनाल्डो के वर्तमान रिकार्ड के करीब भी नहीं पहुंच सकता.
12:37 PM दिल्ली में डेंगू से अब तक 15 की मौत
दिल्ली में डेंगू से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से दी गई.
12:32 PM कल अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर बनारस जाएंगे और इस दौरान उनके बिजली एवं सड़क संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू करने, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के भीतर एक ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने और एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है.
बर्थडे स्पेशल: नरेंद्र मोदी का 'शून्य' से 'शिखर' तक का सफर...
12:26 PM डेंगू के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस का सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
Delhi: Congress protest outside Delhi CM Arvind Kejriwal’s residence over the rising cases of #Dengue in the city pic.twitter.com/V4EWjFGf8d
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
12:24 PM जब हम विषमता को खत्म करने की बात करें तो हो जाते हैं जातिवादी: लालू
जब हम वंचित, उपेक्षित की बात करे तो विकास विरोधी और जब गैर-बराबरी, असमानता एवं विषमता को समाप्त करने की बात करे तो जातिवादी हो जाते है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 17, 2015
12:22 PM राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की आज बधाई दी.
12:19 PM पंजाब वॉरियर्स ने सरदार सिंह को 38 लाख 45 हजार रुपये में खरीदा
हॉकी इंडिया लीग में खिलाडि़यों के लिए गुरुवार को बोली लगाई गई. इसमें भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह को पंजाब वॉरियर्स ने 38 लाख 45 हजार रुपये में खरीदा जबकि रुपिंदर सिंह को दिल्ली वेवराइडर्स ने 44 लाख 96 हजार रुपय में खरीदा.
12:12 PM राजस्थान: हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित
राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल शुरू होते ही प्रतिपक्ष के हंगामे के बीच अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी. अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कार्यवाही शुरू होते ही गोलमा देवी का नाम पुकारा लेकिन प्रतिपक्ष ने अपने मुद्दे उठाने को लेकर जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया.
12:09 PM नेहरू मेमोरियल के डायरेक्टर रंगराजन का इस्तीफा
नई दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम के डायरेक्टर महेश रंगराजन ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. बताया जाता है कि सरकार ने इनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
12:04 PM इस्पात सुरक्षा शुल्क से घरेलू कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा: मूडीज
मूडीज ने आज कहा कि कुछ किस्म के इस्पात आयात पर 20 प्रतिशत सुरक्षा शुल्क लगाना घरेलू उत्पादकों के लिए साख अनुकूल है और इससे उनका मुनाफा बढ़ेगा. मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने एक रिपोर्ट में कहा देश में आयातित कुछ किस्म के हॉट रोल्ड कॉयल इस्पात पर सुरक्षा शुल्क भारतीय इस्पात उत्पादकों के लिए साख अनुकूल है क्योंकि इस शुल्क से घरेलू इस्पात के मूल्य को मदद मिलेगी और उत्पादकों का मुनाफा बढ़ेगा.
12:01 PM दिल्ली के बाल विकास मंत्री ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री संदीप कुमार ने आज अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. मंत्री सुबह 10 बजे सिविल लाइंस के अरुणा आसिफ अली अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम वार्ड का निरीक्षण किया फिर मंत्री डेंगू वार्ड पहुंचे. वहां कुछ मरीजों से इन्होंने बात भी की. डॉक्टर ने बताया कि यहां एक डॉक्टरों के रेस्ट रूम को वार्ड में तब्दील किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को भर्ती किया जा सके.
11:56 AM यूपी के सीतापुर में दहशत में रेप पीडि़ता, दोषियों ने पीटा
Rape victim and her family lock themselves in their house after being allegedly threatened by culprits in Sitapur(UP) pic.twitter.com/kcRXYpNh3C
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
11:55 AM प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने को लेकर एलजेपी की बैठक शुरू
बिहार चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने को लेकर एलजेपी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में रामविलास पासवान, चिराग पासवान, पशुपति पारस आदि मौजूद हैं. यह बैठक पासवान के घर पर हो रही है. सूरजभान सिंह भी बैठक में पहुंचे.
11:49 AM पंजाब के होशियारपुर में बस हादसा, 1 की मौत
पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार सुबह एक बस हादसा हो गया. इसमें एक की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब जालंधर से यह बस होशियारपुर जाते हुए एक ट्रक से टकरा गई.
11:41 AM चीन-रूस के बीच लंबी दूरी के यात्री विमानों के लिए सहयोग
रूस लंबी दूरी के बड़े यात्री विमानों के संयुक्त रूप से विकास के लिए 2015 के अंत तक चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है. रूस की विमान निर्माता कंपनी युनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (यूएसी) के अध्यक्ष यूरी स्लाईयूसर ने यहां 'एविएशन एक्सपो चाइना 2015' के दौरान बुधवार को कहा कि विमानों के तकनीकी मापदंडों पर मार्च 2016 में विचार किया जाएगा.
11:40 AM वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा पर भेजेगा यूपी
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 1,000 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को तिरुपति और रामेश्वरम की मुफ्त तीर्थयात्रा पर भेजने का फैसला किया है. धार्मिक मामलों के मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि तीर्थ यात्रा का यह प्रस्ताव राज्य के स्थायी वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुला है. इसे भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के द्वारा संचालित किया जाएगा.
11:34 AM कोट्टायम में 69 वर्षीय नन का शव बरामद
कोट्टायम के पाला में गुरुवार को एक 69 वर्षीय नन का शव मिला. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये एक मर्डर हो सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक सर में चोट के निशान पाए गए हैं.
11:29 AM अंबेडकर से जुड़े स्थानों को विकसित करेगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने 2015-16 को समानता एवं समाजिक न्याय वर्ष के रूप में मनाने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े स्थानों को विकसित कर उन्हें पर्यटक स्थल बनाने, मुंबई, पुणे और नागपुर में अनुसूचित जातियों की कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाने सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं.
11:27 AM डेंगू मामले पर HC का केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस
डेंगू मामले पर HC ने गुरुवार को केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर 2 हफ्ते में जवाब मांगा है. 24 सितंबर को कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई रखी गई है.
11:23 AM मिस्र में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या
मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अल-आरिश शहर में एक कार में सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने कल एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की जिसमें मेजर जनरल खालेद कमाल ओथमन की मौत हो गई.
11:21 AM जल्द निपटाएंगे कर विवाद संबंधी मामले: जेटली
इंडिया इकोनॉमिक कन्वेंशन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि हम अगले कुछ दिनों में कर विवाद संबंधी कई लंबित मामलों को निपटाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा उन्होंन यह भी कहा कि कारोबार सुगमता बढ़ाने का काम भी चल रहा है.
11:16 AM जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दुर्घटना, एक की मौत
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक तेल टैंकर खाई में गिर गया, जिसके कारण एक की व्यक्ति की मौत हो गई. यह दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "रामबन जिले में जवाहर सुरंग के पास एक केरोसीन टैंकर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण टैंकर खाई में जा गिरा और एक व्यक्ति की मौत हो गई."
11:13 AM हंगामे के चलते आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन बंद
आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन में गुरुवार को पथराव और जमकर हंगामा हुआ. इस घटना में कई पुलिसवाले घायल हो गए. ये हंगामा बुधवार को संजय नामक एक व्यक्ति की हत्या के बाद हुआ. हंगामे के चलते आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया गया है.
10:10 AM प्रमुख सचिव सिंघवी के घर से 150 देशी शराब की बोतलें बरामद, केस
राजस्थान के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी के घर से 150 देशी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. सिंघवी के खिलाफ अशोक नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. सिंघवी को लेकर एसीबी की टीम उदयपुर रवाना हो गई है, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया जाता है कि एसीबी रिमांड की मांग करेगी.
11:05 AM गोविंद पनसारे हत्याकांड: चार और लोग हिरासत में लिए गए
पुलिस ने तर्कवादी और कम्यूनिस्ट नेता गोविंद पनसारे की हत्या के मामले में चार और लोगों को हिरासत में लिया है. इससे पहले बुधवार को सांगली से समीर गायकवाड़ नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया.
10:59 AM दिल्ली रणजी कैंप का अजय जडेजा, गौतम गंभीर ने किया बायकॉट
फिरोजशाह कोटला में दिल्ली रणजी कैंप के पहले दिन टीम के कोच अजय जडेजा नहीं पहुंचे. गौतम गंभीर ने पहले दिन कैंप से दूरी बनाई.
10:54 AM मैनुफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ रेट बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती: जेटली
इंडिया इकोनॉमिक कन्वेंशन के उद्घाटन समारहोह में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मैनुफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ रेट बढ़ाना भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी चुनौती है.
10:47 AM आदर्श नगर: लोगों ने बसों में की तोड़फोड़
दिल्ली के आदर्श नगर में युवक की हत्या से नाराज लोगों ने बसों में तोड़फोड़ की.
10:33 AM इंडिया इकोनॉमिक कन्वेंशन में एफएम जेटली
Finance Minister Arun Jaitley speaking at inauguration of ‘India Economic Convention 2015’ in Delhi. pic.twitter.com/tC4qOr3C99
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
10:35 AM आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन में पथराव, हंगामा, कई पुलिसवाले घायल
आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन में गुरुवार को पथराव और जमकर हंगामा हुआ. इस घटना में कई पुलिसवाले घायल हो गए. ये हंगामा बुधवार को संजय नामक एक व्यक्ति की हत्या के बाद हुआ.
10:30 AM ब्रसेल्स में मनाया गया हिंदी दिवस
ब्रसेल्स में भारतीय दूतावास परिसर में हिंदी दिवस मनाया गया. इसके अलावा भारतीय दूतावास ने विभिन्न विषयों पर हिंदी में निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जो सिर्फ दूतावास के अधिकारियों के लिए ही नहीं था बल्कि इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के प्रतिभागियों के लिए खुला था. रोचक बात यह है कि इंदौर के एक हिंदी प्रेमी ने जहां पहला पुरस्कार हासिल किया, वहीं बंगलुरु के प्रतिभागी को तीसरा स्थान मिला.
10:26 AM पाकिस्तान में अधिकांश बच्चे अस्वस्थ
पाकिस्तान में पांच वर्ष से कम आयु वाले अधिकांश बच्चे अस्वस्थ हैं. डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक पोषण रिपोर्ट-2015 में लिखा है, "केवल केन्या ही विश्व स्वास्थ्य परिषद के पोषण के सभी पांचों लक्ष्यों को पूरा करता है, जबकि घाना, कोलम्बिया, वनुआतू और वियतनाम चार लक्ष्यों को ही पूरा करते हैं. पाकिस्तान उन बीस देशों में शामिल है, जिन्होंने केवल एक लक्ष्य ही पूरे किए हैं." रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया और नाइजीरिया सहित कई देशों में बेहद कम बच्चों का ही स्वस्थ विकास होता है.
10:22 AM दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम को दी जन्मदिन की बधाई
Greetings to Prime Minister Sh Narendra Modi ji on his birthday. My prayers for his health and long life
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2015
10:20 AM शौर्यांजलि प्रदर्शनी देख रहे हैं पीएम मोदी
PM Narendra Modi visits Shauryanjali, a commemorative exhibition on Golden Jubilee of 1965 war, being held at Rajpath pic.twitter.com/5zm2eO6Ljf
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
10:13 AM शौर्यांजलि मेमोरियल में पीएम मोदी
राजपथ पर लगी शौर्यांजलि प्रदर्शनी में पीएम मोदी पहुंच गए हैं. यह प्रदर्शनी 1965 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर लगाई गई है.
10:13 AM पीएम की 'मन की बात' पर बैन की मांग एकदम गलत: बीजेपी
This demand (ban on Mann ki baat till #Biharpolls) is absolutely baseless and nonsensical: RK Singh, BJP pic.twitter.com/NrrzZUSHBU
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
10:07 AM पटना की बेउर जेल में छापेमारी
पटना की बेउर जेल में पुलिस ने छापेमारी कर एमएलसी रितलाल के वार्ड से 5500 सौ रुपया, विधायक अनंत सिंह के वार्ड से सिगरेट, चाकू और आरजेडी नेता विजय कृष्ण के वार्ड से फोन और 9300 सौ रुपया बरामद किया.
10:02 AM प्रत्याशियों के चयन को लेकर अमित शाह से चिराग और उपेंद्र ने की चर्चा
बिहार विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अमित शाह के साथ एलजेपी नेता चिराग पासवान और आरएलएसपी मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने देर रात मीटिंग की.
09:57 AM यूपी के हापुड़ के पावर हाउस वर्कशॉप में आग
Fire break out in a power house workshop in Hapur (Uttar Pradesh). pic.twitter.com/Ifdo0a1RUN
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
09:53 AM अभी नहीं टला है खतरा
चिली में भूकंप के झटकों के बाद पेरू और हवाई में सुनामी की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही कैलिफोर्निया से लेकर न्यूजीलैंड तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. चेतावनी जारी होने के बाद तटीय इलाकों को खाली कराया गया है. चिली के एजुकेशन विभाग ने राजधानी समेत सभी इलाकों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.
09:51 AM वसुंधरा राजे ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
Heartiest Birthday Greetings to Hon. PM Narendra Modi ji. May God bless you with a long, healthy and happy life.
@narendramodi
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 17, 2015
09:49 AM दिल्ली में लोग मर रहे हैं और बीजेपी पीएम का जन्मदिन मना रही है: AAP
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में लोग मर रहे हैं और बीजेपी अपने पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने में व्यस्त है.
09:37 AM व्यापम घोटाला: पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से पूछताछ के लिए CBI ने दी अर्जी
मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने भोपाल सेंट्रल जेल को चिट्ठी लिखी है. जांच एजेंसी ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से पूछताछ की अनुमति मांगी है.
09:30 AM सतना: SDM को कुचलने की कोशिश, खनन माफिया पर शक
मध्य प्रदेश के सतना में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे SDM को कुचलने की कोशिश की गई है. आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे खनन माफिया का ही हाथ है.
09:20 AM राजकोट: महंगाई के चलते प्याज ना देने पर रेस्तरां ने खेद जताया
गुजरात के राजकोट में एक रेस्तरां ने पोस्टर लगाकर ग्राहकों से माफी मांगी है कि महंगाई के चलते वो उन्हें प्याज नहीं दे सकता.
09:15 AM नागपुर: गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
Ganesh Chaturthi festival: Devotees offer prayers in a temple in Nagpur, Maharashtra. pic.twitter.com/xIoiBqE06y
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
09:08 AM दिल्ली: HC में सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
घरेलू हिंसा के आरोपों से घिरे पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है जिसमें दिल्ली पुलिस अपना जवाब पेश करेगी.
08:59 AM मुंबई: गणेश चतुर्थी पर सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों का जमावड़ा
Ganesh Chaturthi festival: Devotees offere prayers, 'Aarti' performed at Siddhivinayak Temple in Mumbai pic.twitter.com/eGDMYPBLs9
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
08:56 AM मनीषा कोइराला ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी
I hope Lord Ganesha blesses everyone whoever has full faith: Manisha Koirala pic.twitter.com/svKKN6stbK
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
08:51 AM दिल्ली: ‘शौर्यांजलि’ स्मरण प्रदर्शनी देखने जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राजपथ पर आयोजित ‘शौर्यांजलि’ स्मरण प्रदर्शनी का आज दौरा करेंगे. भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आयोजित की गई इस छह दिवसीय प्रदर्शनी में लड़ाई के मुख्य दृश्यों और कब्जे में किए गए पाकिस्तानी सेना के तोपों को दिखाया गया है.
08:44 AM कैलिफोर्निया से लेकर न्यूजीलैंड तक सुनामी की चेतावनी जारी
चिली में आए 8.3 तीव्रता वाले भूकंप के बाद कैलिफोर्निया से लेकर न्यूजीलैंड तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
08:42 AM गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
Greetings to the Prime Minister Shri @narendramodi on his birthday today. May God bless him with good health and long life.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) September 17, 2015
08:37 AM CM शिवराज सिंह चौहान ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
वैश्विक नेता, भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, शुभकामनाएँ!
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2015
08:27 AM आज इंडिया इकोनॉमिक कन्वेंशन का उद्घाटन करेंगे वित्त मंत्री
वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली में इंडिया इकोनॉमिक कन्वेंशन 2015 का उद्घाटन करेंगे.
#TopStory Union Finance Minister Arun Jaitley to inaugurate ‘India Economic Convention 2015’ in Delhi today.
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
08:06 AM झाबुआ ब्लास्ट: हंगामा कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव हिरासत में
झाबुआ ब्लास्ट मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंद कुमार चौहान के खिलाफ केस की मांग को लेकर थाने के बाहर हंगामा करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव हिरासत में लिए गए.
Congress leaders Kantilal Bhuria & Arun Yadav detained by police in #Jhabua (Madhya Pradesh) pic.twitter.com/un4IWZ64N3
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
08:01 AM राजनयिक तौर पर भी दोषी को सजा मिलनी चाहिए: नेपाल
भारत में नेपाल के राजदूत दीप उपाध्याय ने कहा कि भारत, सऊदी और नेपाल के बीच रिश्ते अच्छे हैं. इसलिए राजनयिक तौर पर भी, अगर जुर्म हुआ है तो उसकी सजा भी मिलनी चाहिए.
07:55 AM रेप पीड़िताओं को इंसाफ दिलाना हमारा पहला कर्तव्य: नेपाल के राजदूत
भारत में नेपाल के राजदूत दीप उपाध्याय ने कहा कि दोनों नेपाली रेप पीड़िताओं को इंसाफ दिलाना उनका पहला फर्ज है.
First of all I have to check what is exact situation: Nepal Ambassador Deep Upadhyay on Saudi diplomat leaves India pic.twitter.com/g8pDhp0muq
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
07:51 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेश उत्सव की बधाई दी.
आज से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने बधाई दी है.
गणपती बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/cIyjkKqmdv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2015
07:30 AM पीएम मोदी के बर्थडे पर Twitter ने खास अंदाज में दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 65 साल के हो गए. इस मौके पर ट्विटर ने उनके अकाउंट पर एनिमेशन के जरिए बधाई दी है.
07:25 AM धर्मशाला: अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप, दो आरोपियों की तलाश जारी
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के कोतवाली बाजार में 14 सितंबर को 46 साल की अमेरिकी महिला का दो लोगों ने गैंगरेप किया. पीड़िता ने बुधवार को थाने में मामला दर्ज कराया.
07:15 AM बिहार चुनाव: LJP के 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान संभव
आज लोक जनशक्ति पार्टी के 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
06:40 AM पाकिस्तान ने कल रात से चार बार तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तानी सेना ने कल रात से चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर भारी गोलीबारी और मोर्टार गोलाबारी की जिसका भारतीय बलों ने जवाब दिया.
06:03 AM भूकंप: चिली के कोक्वीम्बो में महसूस किया गया 6.4 की तीव्रता का भूकंप
चिली के कोक्वीम्बो में 6.4 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
05:38 AM बाइक की पार्टी ना देने पर पुलिस हेड कांस्टेबल ने मारी गोली
दिल्ली के मधुविहार इलाके में में एक दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने एक शख्स को मोटर साइकल की पार्टी ना देने पर मारी गोली मार दी.
05:00 AM भूकंप: चिली में 7.9 की तीव्रता से हिली धरती
केंद्रीय चिली के पास 7.9 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
04:20 AM मोदी RSS के खिलाफ नहीं जा सकते: राहुल गांधी
युवा कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बंद कमरे में हुई बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस अपना दृष्टिकोण थोपता है और मोदी आरएसएस के खिलाफ नहीं जा सकते हैं.
03:50 AM एयर इंडिया का कर्मचारी निकला स्मगलर
इटली के रोम में एयर इंडिया के कर्मचारी लुपोली अलेसेंडरो को दिल्ली पुलिस ने IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. लुपोली 80 लाख रुपये तक की कीमत के सोने की स्मगलिंग करने की कोशिश कर रहा था.
03:10 AM दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया 1 अरब की ठगी का मास्टरमाइंड इंद्रजीत सिंह 'काकू'
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक अरब रुपये की ठगी के मास्टरमाइंड इंद्रजीत सिंह 'काकू' को गिरफ्तार कर लिया है. काकू दिल्ली के मालवीय नगर के यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष है.
02:40 AM राजस्थान के खनन और पेट्रोलियम के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी गिरफ्तार
राजस्थान के खनन और पेट्रोलियम के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को जयपुर पुलिस ने उनके सरकारी बंगले से गिरफ्तार कर लिया.
02:10 AM गाजियाबाद: चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक घायल
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में मेडिकल स्टोर संचालक से चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. घटना में एक को गोली लगी.
01:24 AM 3 लाख की रिश्वत लेते रतलाम के CMHO गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम (मप्र) के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पुष्पेन्द्र शर्मा को कथित रूप से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
12:55 AM दिल्ली सरकार ने 3 अस्पतालों के लिए 600 बेड का आदेश दिया
डेंगू के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए व्यापक प्रयास शुरू करते हुए दिल्ली सरकार ने 3 अस्पतालों में मरीजों के लिए 600 नए बेड का निर्देश दिया है.
12:05 AM आज है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
12:02 AM नेपाल की संसद में नया संविधान पारित