मंगलवार और बुधवार के बाद पाकिस्तान के गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से भारतीय सीमा में गोलीबारी अभी भी जारी है, जबकि भारतीय सेना अपनी ओर से जवाबी कार्रवाई कर रही है. इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 6:45 बजे पुंछ जिले के बालाकोट में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग लगातार जारी है और भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है. करीब 24 घंटे पहले बुधवार को भी शाम 7 बजे बालाकोट और हमीरपुर में सीमा पार से फायरिंग हुई थी.
इस्लामाबाद में बुधवार को जताया था विरोध
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने बुधवार दिन को इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया था. इस दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्रायल ने भारतीय सैनिकों पर बिना उकसावे के गोलीबारी का आरोप लगाया और इसमें गोली लगने से एक सैनिक के मारे जाने को लेकर विरोध जताया. ऐसे में सीमा और सियासत के स्तर पर पाकिस्तान के दोहरा रवैया एक बार फिर जगजाहिर हुआ है.
खास बात यह भी है कि बीते दिनों दिल्ली में दोनों मुल्कों के बीच डीजी स्तर की बातचीत हुई है, जिसमें सीजफायर को लेकर नए सिरे से समझौता हुआ है. लेकिन बावजूद इसके पड़ोसी मुल्क उसके बाद से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.
बीते कुछ दिनों से लगातार फायरिंग
मंगलवार को भी पुंछ के कृष्णाघाटी इलाके में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी. मंगलवार की घटना के बाबत रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब सात बजे कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. पाक सैनिकों ने 82 एमएम के मोर्टार बम का इस्तेमाल किया.
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार शाम छह बजकर 20 मिनट से नौ बजे तक बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों को स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और इलाके से आखिरी खबर आने तक गोलीबारी जारी थी.