scorecardresearch
 

17 मई 2015: दिन भर की बड़ी खबरें एक साथ

देश-दुनिया, बिजनेस, खेल और मनोरंजन की दुनिया में 17 मई 2015 को क्या-क्या हुआ, जानें एक नजर में...

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी

10:19AM नोएडाः सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास बेकाबू बस ने 2 लोगों को कुचला
नोएडा के सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू बस ने सड़क पर झाड़ू लगा रहे 2 लोगों को कुचला. एक व्यक्ति की मौत. एक महिला गंभीर रूप से घायल, घायल महिला को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर फरार. पुलिस ने बस को अपने कब्जे लिया.

09:55AM दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

 

9:36AM राजस्थान: नागौर में दलितों की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

9:30AM पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री की तरफ व्यवहार न करें केजरीवाल: किरण रिजिजू

 

 

Advertisement

9:07AM हमें अपनी नीति और सुशासन पर पूरा भरोसा: PM मोदी

 

8:55AM योग मंगोलिया में बहुत लोकप्रिय है: मोदी

 

08:52AM मंगोलिया से पता चलता है दुनिया कितनी खूबसूरत हैः नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मंगोलिया आने से पता चलता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत है.

8:50AM संडे को संसद को संबोधित करने पर गर्व: मोदी

 

8:25AM भारत-मंगोलिया के बीच 14 अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

7:55AM मंगोलिया की एक अरब डॉलर की मदद करेगा भारत: PM

 

7:45AM शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करेंगे: PM
PM मोदी ने कहा कि आर्थिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाएंगे. शानदार स्वागत के लिए मंगोलिया का शुक्रिया. मंगोलिया को एक अरब की मदद देगा भारत. हम मंगोलिया की साइबर सिक्योरिटी में भी मदद करेंगे.

 

7:20AM भारत-मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत खत्म

 

7:10AM मंगोलिया के पीएम से मोदी ने की मुलाकात

 

06:35 AM PM मोदी आज मंगोलिया की संसद को करेंगे संबोधित

Advertisement

05:42 AM मंगोलिया दौरे पर PM मोदी, कई अहम समझौतों की उम्मीद

04:55 AM महाराष्ट्र के होटलों में पारंपरिक मराठी भोजन परोसा जाए: अठावले
आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में उन होटलों के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की धमकी दी, जो महाराष्ट्र का पारंपरिक खाना नहीं परोसते.

03:35 AM पश्चिम बंगाल: टीटागढ़ में ब्लास्ट, 10 लोग जख्मी
पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में रात के वक्त ब्लास्ट में 10 लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है.

02:45 AM पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 4 बलूच विद्रोही मार गिराए
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा कराची में की गई कार्रवाई में एक प्रतिबंधित बलूच विद्रोही समूह के चार सदस्य मारे गए.

01:50 AM सीरिया में हवाई हमले में 48 आम नागरिकों की मौत
सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में हुए हवाई हमलों में कम से कम 48 आम नागरिक मारे गए, जिनमें नौ बच्चे भी शामिल हैं.

12:33 AM दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर में एनकाउंटर, ठग मारा गया
दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में मनोज नाम के ठग को मार गिराया. पुलिस जब मनोज को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई. मनोज की पत्नी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

12:14AM 26 मई को मथुरा में होगी PM नरेंद्र मोदी की रैली

12:00AM कोलकाता को हराकर राजस्थान ने प्लेऑफ में बनाई जगह

Advertisement
Advertisement