11:41PM यूपी: गौतमबुद्धनगर में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले समेत अनेक वारदात में शामिल नक्सली संगठन का स्वयंभू जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर बल के जवानों ने उसे गौतमबुद्धनगर स्थित एक होजरी फैक्टरी के बाहर गिरफ्तार कर लिया.
10:38PM सोनिया, राहुल के इस्तीफे की पेशकश करने की खबर महज अटकलबाजी: कांग्रेस
कांग्रेस ने उन खबरों को ‘महज अटकलबाजी’ करार देकर खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पार्टी की अब तक की सबसे करारी हार के मद्देनजर सोमवार को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं.
9:37PM ओबामा ने मनमोहन से कहा- आपके साथ काम करने की कमी खलेगी
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे देने के बाद उन्हें फोन किया और कहा कि वह कुछ ऐसे नेताओं में एक हैं जिनकी वह काफी सराहना करते हैं और उनके साथ काम करने की कमी उन्हें खलेगी.
8:41PM बीजेपी के सांसद विट्ठल रादडिया को विजय जुलूस में लगी चोट
टोल बूथ पर बंदूक दिखाने वाले बीजेपी के सांसद विट्ठल रादडिया अपनी जीत की रैली के दौरान खुली जीप से फिसले, प्राईवेट अस्पताल में किया गया भर्ती. लगी गंभीर चोट.
8:38PM नीतीश कुमार का इस्तीफा मंजूर, पर बने रहेंगे कार्यकारी सीएम
8:33PM नये मुख्यमंत्री पर निर्णय कल किया जाएगा: शरद यादव
8:31PM मोदी को चुनने के लिए आपका आभार: राजनाथ
राजनाथ ने कहा मोदी को चुनने के लिए आपका आभार, आपने मोदी को वाराणसी की कर्मभूमि बनाया.
8:30PM आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए सफाई करनी होगी: मोदी
मोदी ने कहा- सिर्फ वोट ही नहीं आपका सहयोग भी चाहिए. इसे आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए सफाई करनी होगी. छोटे-छोटे कामों से ही बड़े काम होते हैं. काशी की गलियों को गंदा नहीं होने देंगे.
8:26PM पहली बार गठबंधन से विपक्ष बनाना पड़ेगा: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तक गठबंधन से सरकारें बनती थी. लेकिन अब गठबंधन से विपक्ष बनाना पड़ेगा.
8:20PM सब मिलकर काशी की सेवा करेंगे: नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा कि हम सफाई का काम काशी से शुरू करेंगे. अब हम काशी की गलियों को गंदा नहीं होने देंगे. सब मिलकर काशी की सेवा करेंगे.
8:17PM बिना बनारस के भारत जगतगुरु नहीं बन सकता: नरेंद्र मोदी
8:11PM मुझे मां गंगा ने बुलाया है: नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा- मुझे मां गंगा ने बुलाया है. मां गंगा ने मेरे लिए कुछ खास तय किया है.
8:07PM मां गंगा ने मुझे आपका बना दिया है: मोदी
मोदी ने कहा - गली-चौराहे पर लगे पोस्टर बैनर मुझे आपका नहीं बना सकते. मां गंगा ने मुझे आपका बना दिया है.
8:03PM वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर नरेंद्र मोदी ने की गंगा आरती
मोदी ने कहा मुझे वाराणसी से मांगने का भी सौभाग्य नहीं मिला. जो बिन मांगे परोसे उसे मां कहते हैं. मुझे अपने मतदाताओं से बात करने से रोका गया. सभी मतदाताओं को नमन करता हूं.
7:55PM वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर नरेंद्र मोदी ने की गंगा आरती
7:07PM वाराणसी: मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन किया
6:58PM वाराणसी: गंगा आरती करने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे मोदी
6:56PM वाराणसी: थोड़ी देर में गंगा आरती करेंगे नरेंद्र मोदी
6:37PM वाराणसी: गंगा आरती के लिए विश्वनाथ मंदिर से निकले मोदी
6:36PM वाराणसी: बाबा विश्वनाथ मंदिर में मोदी ने की रुद्राभिषेक पूजा
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे हैं मोदी. गंगा आरती से पहले विश्वनाथ मंदिर गए मोदी, मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह भी मौजूद
6:08PM हम फिर से चुनाव चाहते हैं. हम चाहते हैं कि जनता फिर से हमें नया जनादेश दे: जेडीयू नेता केसी त्यागी
6:06PM नौटंकी कर रहे हैं नीतीश कुमार: धर्मेन्द्र प्रधान
बीजेपी नेता धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा - नौटंकी कर रहे हैं नीतीश कुमार. तब उनकी नैतिकता कहां गई थी जब बहुमत दोनों दलों को मिला था और वो गठबंधन टूटने के बाद भी सरकार में बने रहे थे. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
6:01PM जेडीयू को बिहार की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है: नलिन कोहली
बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा- लोकसभा चुनाव नतीजे साबित करते हैं कि जेडीयू को बिहार की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है.
6:00PM काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर मोदी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़, कड़ी सुरक्षा
5:55PM राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को भेजा फूलों का गुलदस्ता
राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को भेजा फूलों का गुलदस्ता. दी लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की बधाई.
5:43PM दिल्ली: डीएलएफ की बिल्डिंग से गिरकर एक शख्स की मौत
दिल्ली: मोती नगर थाना इलाके में डीएलएफ की बिल्डिंग से गिरकर एक शख्स की मौत
5:39PM वाराणसी: मोदी के स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़
वाराणसी: मोदी के स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
5:35 PM तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी
5:25PM अच्छे दिन आ गए हैं, लोग स्वागत करें: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा - बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. नई सरकार को शुभकामनाएं. अच्छे दिन आ गए हैं, लोग स्वागत करें.
5:24PM हमें अपेक्षित जन समर्थन नहीं मिला: नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा- हम विकास और अपने कामों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने गए थे. लेकिन अपेक्षित जन समर्थन नहीं मिला.
5:23PM वाराणसी: नरेंद्र मोदी पुलिस लाइन पहुंचे
5:22PM सीएम पद और मंत्रिपरिषद से मैंने इस्तीफा दिया: नीतीश कुमार
5:20PM मैंने भावना में फैसला नहीं लिया: नीतीश कुमार
नीतीश ने कहा - मैंने भावना में फैसला नहीं लिया. ये राजनीतिक फैसला नहीं है. किसी से कोई शिकायत नहीं है. सोच-समझ कर लिया गया है फैसला.
5:17PM कल शाम 4 बजे जेडीयू के विधानमंडल की बैठक: नीतीश कुमार
नीतीश ने कहा - कल शाम 4 बजे जेडीयू के विधानमंडल की बैठक होगी. आगे की रणनीति उसी में तय होगी. इसी बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
5:15PM इन चुनावों में नीतियों पर बात कम हुई, आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा लगे: नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा- इस चुनाव में नीतियों पर बात कम हो रही थी, आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे. ऐसा प्रचार अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा.
5:13PM सांप्रदायिक आधार पर इस तरह का ध्रुवीकरण शायद ही कभी हुआ हो: नीतीश
नीतीश ने कहा - सांप्रदायिक आधार पर इस तरह का ध्रुवीकरण शायद ही कभी हुआ हो. लेकिन जनादेश का सम्मान होना चाहिए.
5:11PM विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं की है: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा- विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं की है. वैकल्पिक सरकार बनने का रास्ता खुला है.
5:07PM चुनाव परिणामों की जिम्मेदारी लेता हूं: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा - बिहार में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का मैं नेतृत्व कर रहा था. चुनाव परिणामों में हार की जिम्मेदारी लेता हूं.
5:03PM नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे
5:03PM नीतीश के इस्तीफे पर सियासत नहीं होनी चाहिए: शकील अहमद
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा - नीतीश ने खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी ली है. इसकी आलोचना नहीं करनी चाहिए. इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए.
4:59PM नीतीश ने नैतिकता का उच्च मापदंड स्थापित किया है: अली अनवर
जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा - नीतीश ने नैतिकता का उच्च मापदंड स्थापित किया है. हमें लगता है कि जनता ने हमारा समर्थन नहीं किया. ऐसे में हमें फ्रेश जनादेश लेना चाहिए.
4:51PM जनता और विकास से कट गए थे नीतीश: सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा - नीतीश को जनता ने सजा दी है. उनमें अहंकार का भाव था. विचारधारा की लड़ाई नहीं थी. ईगो की लड़ाई थी. जनता और विकास से कट गए थे.
4:41PM नीतीश हमेशा दूसरों के सहारे रहे हैं: रामेश्वर चौरसिया
बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा- नीतीश हमेशा दूसरों के सहारे रहे हैं. हम विकास में उनके साथ थे. हमने कभी तोड़ने की कोशिश नहीं की, वो खुद ही भाग रहे हैं. हम चाहते हैं विकास हो. चुनाव वक्त से पहले ना हो. यूपी और उत्तराखंड का भी यही हाल हो सकता है, कुछ पता नहीं.
4:35PM आने वाले दिनों में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी: रामविलास पासवान
4:16PM बिहार: नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दिया
बिहार: नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा. शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लोकसभा चुनावों में बिहार में जेडीयू का रहा बेहद खराब प्रदर्शन. 40 में से मिली सिर्फ 2 सीटें.
4:15PM नीतीश कुमार पटना में 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
03:41 PM वाराणसी के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी
वाराणसी के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी. राजनाथ सिंह भी मोदी के साथ. 4:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे मोदी और राजनाथ.
03:36 PM मोदी का नंबर करीब है: सिमी आतंकी
भोपाल जिला अदालत में पेशी के दौरान सिमी आतंवादियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान सिमी आतंकी अबु फैजल उर्फ डॉक्टर ने नारेबाजी करते हुए कहा- 'मोदी का नंबर है अनकरीब' यानी जल्द ही मोदी का नंबर है. भोपाल में 18 सिमी आतंकियों को पेश किया गया. आतंकियों ने पेशी के दौरान कहा, 'मोदी आया है तालिबान भी आएगा'.
03:27 PM एयरपोर्ट पहुंचे मोदी, वाराणसी के लिए होंगे रवाना
नरेंद्र मोदी आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. वे अब वाराणसी के लिए रवाना होंगे. मोदी करीब 4:30 बजे काशी पहुंचेंगे. वाराणसी में मोदी रोड शो करेंगे और 5:30 बजे गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे.
02:35 PM वाराणसी के डीएम ने नरेंद्र मोदी की जीत का प्रमाण पत्र सौंपा
वाराणसी के डीएम प्रांजल यादव ने बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया को नरेंद्र मोदी की जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया है.
02:17 PM नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए: पासवान
लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने लोकसभा चुनाव में जेडीयू को मिली हार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पासवान ने कहा- नीतीश कुमार को नैतिक तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं अभी एनडीए नहीं छोडूंगा. विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और एलजेपी साथ चुनाव लड़ेंगी. अक्टूबर-नवंबर बिहार में हो सकते हैं चुनाव. चुनाव की तैयारी करें बीजेपी-एलजेपी के कार्यकर्ता.
02:01 PM बीजेपी ने चुनाव को साम्प्रदायिक रंग दिया: मायावती
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता नहीं खुलने के लिए बीजेपी समेत सभी विरोधी दलों के घिनौने हथकंडों को जिम्मेदार ठहराया. मायावती ने पार्टी को मिली शिकस्त के लिए मुस्लिम, अन्य पिछड़ा वर्ग और अगड़ी जाति के लोगों के गुमराह होने और बीजेपी द्वारा चुनाव को साम्प्रदायिक रंग दिए जाने को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में चुनाव से ठीक पहले अमित शाह ने साजिश के तहत जानबूझकर भड़काऊ बयानबाजी की और चुनाव को साम्प्रदायिक रंग दिया. इस कारण बसपा से जुड़ी पिछड़ी और अगड़ी जातियों का अधिकांश वोट इस हवा में बहकर बीजेपी के पास चला गया.
01:57 PM मैंने पार्टी और अमेठी की जनता से वक्त मांगा है: विश्वास
AAP नेता कुमार विश्वास ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने अमेठी की जनता और पार्टी से हफ्ते, हफ्ते का वक्त मांगा है. विश्वास ने कहा- मैंने पार्टी और अमेठी की जनता से वक्त मांगा है ताकि कुछ वक्त अपने साथ बीता सकूं. अपनी कविताओं के साथ वक्त बिताना चाहता हूं. मैं सोचता हूं कि मुझे किस तरह काम करना चाहिए. इस देश में कलाकारों को क्या चलती बयार के साथ सदनों में पहुंच जाना चाहिए. राज्यसभा में जाना चाहिए या सड़क पर मेहनत करनी चाहिए. मैं विचार कर रहा हूं क्योंकि 3-4 साल पहले मैं कुछ और हुआ करता था आज कोई और आदमी है.
01:47 PM 20 मई को संसदीय दल की बैठक में चुना जाएगा नेता: राजनाथ
नरेंद्र मोदी ने मीडिया को धन्यवाद दिया. इससे पूर्व राजनाथ सिंह ने कहा कि 20 मई को संसदीय दल की बैठक में चुना जाएगा नेता. यह नरेंद्र मोदी के नाम की महज औपचारिकता होगी. शपथ ग्रहण की तारीख भी इसी बैठक के बाद तय होगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी शपथ के बाद सवालों का जवाब देंगे.
01:43 PM शपथ ग्रहण को लेकर अभी दिन तय नहीं: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह- हमारा संकल्प एक सशक्त भारत का निर्माण करना है. संसदीय दल ने फैसला किया है कि जिन राज्यों में एसेंबली के चुनाव हुए हैं. इन राज्यों में हमने ग्रुप लीडर का चुनाव करने का निर्णय लिया है. 20 मई को संसदीय दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा. हालांकि नेता कौन चुना जाएगा यह सभी को पता है. यह महज औपचारिकता होगी. इसी बैठक के बाद शपथ ग्रहण को लेकर तारीख भी तय की जाएगी.
01:40 PM बीजेपी ने अपना कद कांग्रेस से बड़ा किया: राजनाथ सिंह
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजनाथ सिंह- बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन. पूरे संसदीय बोर्ड ने मोदी की सराहना की. समस्त देशवासियों को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. बीजेपी ने अपना कद कांग्रेस से बड़ा किया.
01:34 PM बीजेपी मुख्यालय में बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी मुख्यालय में बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस. मंच पर आडवाणी, राजनाथ, मोदी, जोशी, सुषमा, अरुण जेटली, गडकरी समेत सभी बड़े नेता मौजूद.
01:26 PM बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म
बीजेपी ससंदीय बोर्ड की बैठक खत्म. बैठक में नरेंद्र मोदी, आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, गडकरी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
01:20 PM देवघर: आपत्तिजनक बयान मामले में गिरिराज सिंह को जमानत
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह देवघर में आपत्तिजनक बयान देने और आचार संहिता उलंघन के मामले में देवघर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पीके शर्मा के न्यायलय में पेश हुए. गिरिराज को 20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई. मामले में देवघर के जिला और सत्र न्यायाधीश द्वारा इस माह की 3 तारीख को उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी गई थी. फैसले के खिलाफ सिंह द्वारा झारखंड हाई कोर्ट उच्च में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी. हाई कोर्ट ने 20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया था. इसी के तहत आज देवघर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के नायालय में गिरिराज सिंह को जमानत दी गई.
01:10 PM जनरल मोटर्स पर 3.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना
अमेरिकी कार सुरक्षा नियामक ने जनरल मोटर्स पर 3.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. कंपनी पर कारों में दोषपूर्ण इग्निशन की रिपोर्ट देने में सुस्त प्रयासों के लिए यह जुर्माना लगाया गया है. दोषपूर्ण इग्निशन के कारण हुई दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
01:05 PM झारखंड: गोड्डा में बारात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौत
झारखंड के गोड्डा में बारात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौके पर मौत. 25 की हालत गंभीर. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का हंगामा. दुर्घटना गोड्डा-रांची मुख्य मार्ग पर भटोंधा गांव के पास हुई.
12:56 PM मनमोहन सिंह ने पीएम पद से इस्तीफा दिया
मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पीएम पद से इस्तीफा सौंपा.
12:49 PM इस्तीफा सौंपने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे मनमोहन सिंह
12:25 PM बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू. बैठक में राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज समेत कई दिग्गज मौजूद. बैठक से पहले मोदी ने आडवाणी के पैर छुए. राजनाथ के हाथों मिठाई खाई.
12:19 PM पार्टी में अपने पदों से इस्तीफा दे सकते हैं राहुल और सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस कार्यसिमिति की बैठक में अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाने जा रहे हैं. यह बैठक आज शाम 4 बजे होने वाली है.
12:14 PM केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वीं लोकसभा भंग करने का प्रस्ताव दिया
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने 15वीं लोकसभा भंग करने का प्रस्ताव दिया. प्रधानमंत्री 12:45 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. मनमोहन सिंह ने मंत्रिमंडल को आज शाम चाय पर बुलाया है.
12:05 PM यह बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है: मोदी
नरेंद्र मोदी: यह बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है. कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. सातों सीट देने के लिए दिल्ली के वोटरों का शुक्रिया. सम्मान के लिए दिल्ली का आभारी हूं. यह 125 करोड़ देशवासी की जीत है.
12:03 PM बीजेपी मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी
गीत-संगीत के बीच बीजेपी मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी.
12:00 PM बीजेपी दफ्तर पहुंची सुषमा स्वराज
दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर पर पार्टी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, विय गोयल समेत कई नेता दफ्तर पहुंच गए हैं.
11:52 AM तीन मूर्ति पहुंची नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा
मोदी की विजय यात्रा में समर्थकों का सैलाब. ढोल-नगाड़े के बीच मोदी-मोदी का नारा लगा रहे समर्थक. मोदी भी सुरक्षा घेरे से बाहर निकलकर लोगों से मिला रहे हाथ.
11:40 AM दिल्ली: 11 मूर्ति पहुंचा नरेंद्र मोदी का काफिला
11 मूर्ति पहुंचा मोदी का काफिला, तीन मूर्ति की ओर बढ़ रही मोदी की विजय यात्रा. समर्थकों ने मोदी को घेरा.
11:36 AM यूपीए कैबिनेट की अंतिम बैठक शुरू
प्रधानमंत्री आवास पर यूपीए सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. बैठक में जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, सुशील कुमार शिंदे, गुलाम नबी आजाद, वीरप्पा मोइली, सचिन पायलट समेत कई मंत्री मौजूद.
11:32 AM दिल्ली: धौलाकुआं पहुंचा नरेंद्र मोदी का काफिला
दिल्ली में मोदी की विजय यात्रा जारी. काफिले में सैकड़ों गाडि़यां. उमड़े समर्थक.
11:25 AM दिल्ली: एयरोसिटी पहुंचा नरेंद्र मोदी का काफिला
11:18 AM धौलाकुआं पहुंचने वाला है नरेंद्र मोदी का काफिला
धौलाकुआं पहुंचने वाला है नरेंद्र मोदी का काफिला. लोगों की भीड़ देखकर गाड़ी से उतरे नरेंद्र मोदी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने वापस गाड़ी में बिठाया.
11:08 AM RSS कार्यालय से निकले सतपाल महराज
11:00 AM दिल्ली में नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा शुरू
दिल्ली पहुंचे ही एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा शुरू हो गई है.
10:55 AM नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे
नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह, गडकरी, हर्षवर्धन समेत कई बीजेपी के नेता मौजूद. बड़ी संख्या में समर्थक मोदी के स्वागत को तैयार. सुरक्षा चाक-चौबंद.
10:50 AM दिल्ली: राजनाथ, गडकरी एयरपोर्ट पहुंचे
10:42 AM अमित शाह और मनोज तिवारी भी RSS कार्यालय पहुंचे
अमित शाह और मनोज तिवारी भी दिल्ली स्थित RSS कार्यालय पहुंचे.
10:39 AM 12:45 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम, मनमोहन आज देंगे इस्तीफा
10:28 AM दिल्ली: बीजेपी दफ्तर में पूजा-अर्चना की गई
दिल्ली: मोदी के आने से पहले बीजेपी दफ्तर में पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान पंडित ने मंत्रों का उच्चारण किया.
10:21 AM राजनाथ सिंह मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट रवाना
10:13 AM सतपाल महराज RSS कार्यालय पहुंचे
सतपाल महराज दिल्ली स्थित RSS कार्यालय केशव कुंज पहुंचे.
10:08 AM यूपी: मिर्जापुर में ट्रक और टेम्पो की भिड़ंत, 6 लोगों की मौत
10:00 AM मैंने देश की सेवा करने की कोशिश की: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राष्ट्र के नाम आखिरी संबोधन- मैंने देश की सेवा करने की कोशिश की. 10 साल में कई उपलब्धियां हासिल की. जो मिला देश से ही मिला. भारत के भविष्य के बारे में इम्तिहान. जनता के फैसले का सम्मान.
09:35 AM दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर सुरक्षा चाक-चौबंद
नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर दिल्ली में बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा एयरपोर्ट से दफ्तर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विजय जुलूस के कारण दो घंटे तक आम लोगों के लिए ट्रैफिक बंद रहेगा.
09:23 AM अहमदाबाद से दिल्ली के लिए निकले नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. दूसरी ओर, दिल्ली में मोदी की अगुवाई के लिए तमाम बीजेपी नेताओं के साथ डॉ. हर्षवर्धन मौजूद.
09:20 AM 10 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
10 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. आज देंगे इस्तीफा.
09:18 AM अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे नरेंद्र मोदी
09:12 AM सीएम आवास से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए निकले मोदी
सीएम आवास से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए निकले मोदी. पांच मिनट बाद वीवीआईपी गेट से करेंगे एंट्री और दिल्ली के लिए होंगे रवाना.
09:10 AM आज वाराणसी में भी रोड शो करेंगे मोदी
दिल्ली में विजय जुलूस और बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी वाराणसी के लिए रवाना होंगे. वाराणसी में तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी पहले रोड शो करेंगे. बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. गंगा आरती में शामिल होंगे और बीजेपी दफ्तर में भाषण भी देंगे.
09:00 AM गुजरात: गांधीनगर एयरपोर्ट के लिए निकले मोदी
नरेंद्र मोदी गांधीनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें 10 बजे दिल्ली पहुंचना है.
08:39 AM देश ने सौदेबाजी की राजनीति को नकारा: अर्जुन मुंडा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश ने 2014 के आम चुनावों में सौदेबाजी की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में उसने राजनीतिक सौदेबाजी करने वाले छोटे दलों को पूरी तरह धूल चटा दी है.
08:30 AM कारगिल और लद्दाख के वोटरों का शुक्रिया: मुख्तार अब्बास
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर कारगिल और लद्दाख के वोटरों का शुक्रिया अदा किया. नकवी ने लिखा है- कारगिल और लद्दाख के लोगों का वोट डालने और बीजेपी व मोदी जी का साथ देने के लिए शुक्रिया.
08:25 AM ओबामा ने मोदी को अमेरिका आने का आमंत्रण दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार रात नरेंद्र मोदी को टेलीफोन करके उन्हें लोकसभा चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी. इसके साथ ही ओबामा ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आपसी सहमति वाले समय पर मोदी को अमेरिका का दौरा करने का न्यौता दिया. विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी ए वन वीजा के लिए योग्य होंगे.
08:20 AM हम लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंच सके: दिग्विजय
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- मोदी और बीजेपी को बधाई. हमने लोगों के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन हम लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंच सके.
08:15 AM दिल्ली: एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत की जबरदस्त तैयारी
दिल्ली में एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी के स्वागत की जबरदस्त तैयारी. बड़ी संख्या में बैंड पार्टी के सदस्य मोदी का स्वागत करने को तैयार. खास बात यह कि बैंड वालों की यह फौज बिना किसी के बुलावे के मोदी का स्वागत करने के लिए आई है.
08:10 AM वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होंगे नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होंगे. मोदी 10 बजे दिन में दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वे रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और फिर मोदी वाराणसी के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में मोदी के स्वागत कि लिए बीजेपी दफ्तर से एयरपोर्ट तक विजय जुलूस निकाला जाएगा.
08:05 AM अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत है: यूएस
व्हाईट हाउस के मीडिया प्रवक्ता जे कार्नी ने नरेंद्र मोदी की जीत पर उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के अगले प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत है.
07:55 AM 30 साल में पहली बार देश को स्थिर और मजबूत सरकार मिली: सामना
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने अपने संपादकीय में नरेंद्र मोदी की जीत पर खुशी जताते हुए लिखा है- देश जीता है. 30 साल में पहली बार देश को इतनी स्थिर और मजबूत सरकार मिली है. बीजेपी ने देश जीता है.
07:42 AM दिग्विजय ने ट्विटर पर दी मोदी को बधाई, मोदी बोले- धन्यवाद!
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर बधाई दी है. दिग्विजय ने लिखा है- 'मोदी और बीजेपी को बधाई. अब उनके पास बहुमत है. उन्हें लोगों से किए वादे को पूरा करना चाहिए, अच्छे दिन लाइए!' दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी ने भी जवाब में दिग्विजय सिंह को 'धन्यवाद' कहा है.
Congratulations to Modi and BJP. Now they have the decisive mandate of the People they must fulfil their Promises. ACHHE DIN LAIYE !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 16, 2014
7:24 AM आज दिल्ली में नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा
आज नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में मोदी की विजय यात्रा निकाली जाएगी. एयरपोर्ट से दिल्ली बीजेपी दफ्तर तक निकलेगी मोदी की विजय जुलूस. विजय यात्रा के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक के बाद नरेंद्र मोदी वाराणसी जाएंगे.
5.35 AM जस्टिस मुद्गल करेंगे आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच
न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में जांच समिति बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन पर कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोपों की भी जांच करेगी. जांच दल में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई पुलिसबल से एक-एक पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है. इसके अलावा एक प्रतिष्ठित पूर्व खिलाड़ी को भी जांच दल के सहयोग के लिए शामिल किया जाएगा. जांच समिति को गिरफ्तार करने के अलावा किसी से भी पूछताछ करने का पूरा अधिकार होगा.
5:01 AM सउदी अरब की फैक्ट्री में दो भारतीय सहित 11 की मौत
मरनेवालों में 9 मजदूर बंग्लादेशी थे. भारतीय दूतावास के प्रवक्ता सुरिंदर भ्ग्यगत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मोहम्मद वसीम और बिहार के
पटना में आलम मोहम्मद की आग में मौत हो गयी. उन्होंने बबताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4:19 AM तमिलनाडु में सत्तारूढ AIADMK ने अलंदुर उपचुनाव जीता
अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार वी एन पी वेंकटरमन ने द्रमुक प्रतिद्वन्दी आर एस भारती को 18 हजार 708 वोटों के अंतर से हराया है. इसी के साथ तमिलनाडु विधानसभा में अन्नाद्रमुक के 151 सदस्य हो गए हैं. पूर्व डीएमडीके विधायक पंरूत्ती एस रामचंद्रन के इस्तीफे के बाद यह उपचुनाव हुआ. पंरूत्ती बाद में अन्नाद्रमुक में शामिल हो गये थे.
4:16 AM बिहार विधानसभा उपचुनाव में RJD की जीत
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार विधानसभा के लिए पांच सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से तीन पर आरजेडी और एक-एक सीट पर जदयू और बीजेपी की जीत हुई है. चिरैया, बायसी और साहेबपुर कमाल में आरजेडी का डंका बजा है. वहीं जेडीयू सिर्फ कोचाधामन सीट जीत पाया. बीजेपी के खाते में महाराजगंज सीट जुड़ा है.
4:12 AM दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने निर्णायक जनादेश दिया है: ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी है. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने
भारतीय-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक आर्थिक स्थिति पर चर्चा की. वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि
प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेन्द्र मोदी का अमेरिका में दौरे के लिए स्वागत है. गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने 2000 के गुजरात दंगों के बाद कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के आधार पर 2005 में मोदी का वीजा वापस ले लिया था.
3:52 AM विधानसभा चुनाव के बाद भी 2 जून तक तेलंगाना-सीमांध्र में राष्ट्रपति शासन
सीमांध्र में तेलगु देशम पार्टी दस सालों बाद सत्ता में वापस आई है. एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP को 175 में से 102 सीट मिले हैं. वहीं
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर रॉव की पार्टी TRS ने 119 सीटों में से 63 सीटों पर कब्जा किया. इन दोनों राज्यों के विभाजन से जुड़े प्रशासनिक काम 2 जून से पहले पूरे नहीं हो पाएंगे. यानी आंध्र प्रदेश 2 जून तक राष्ट्रपति शासन के तहत ही रहेगा.
3:15 AM झारखंड: सिर्फ दो वर्तमान विधायक ही सांसद बने
राज्य की 14 सीटों पर 11 विधायक भाग्य आजमाने चुनावी अखाड़े में कूदे थे. लेकिन केवल सिंहभूम से बीजेपी विधायक लक्ष्मण गिलुवा और जमशेदपुर से बीजेपी के विद्युतवरण महतो जीत पाए. इससे पहले विद्युतवरण महतो जेएमएम से विधायक थे.
3:O3 AM लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार = टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे शर्मनाक स्कोर
16वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 44 सीट मिले. कांग्रेस के इतिहास की सबसे बड़ी हार की तुलना टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे खराब प्रदर्शन से की जा रही है. 20 जून 1974 को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दूसरी पारी 17 ओवर में केवल 42 रन पर सिमट गयी थी. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में देश का सबसे कम स्कोर है. कांग्रेस की पराजय की तुलना अंग्रेजी फिल्म 'समर ऑफ 42' से भी की जा रही है.
2:17 AM लोकसभा चुनाव 2014 में करीब 60 लाख वोटरों ने नोटा दबाया
16वीं लोकसभा के लिए जितनी वोटिंग हुई उनमें 11 फीसद यानि 59 लाख 78 हजार 208 वोट नोटा थे. पडुचेरी में नोटा का सबसे ज्यादा
इस्तेमाल हुआ. यहां पूरे तीन प्रतिशत यानि 22 हजार 268 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना. मेघालय में 2.8 वोटरों ने नोटा दबाया. वही गुजरात, छत्तीसगढ़ और दादर और नागर हवेली में 1.8 प्रतिशत मतदाताओं ने इसका आसरा लिया.
1:43 AM अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने मोदी को बधाई दी.
राष्ट्रपति के प्रवक्ता ऐमल फैजी ने ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रपति करजई चुनाव में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को अपनी बधाई देते हैं' अफगानिस्तान हमेशा भारत को एक अच्छा मित्र मानता है'. करजई का दूसरा और अंतिम कार्यकाल खत्म होने के करीब है.
01:15 AM लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान 24 घंटों के अंदर 1.56 करोड़ ट्वीट किए गए.
ये ट्वीट कुल 8.698 अरब लोगों तक पहुंचे. नरेंद्र मोदी की जीत पर की गई ट्वीट को महज कुछ ही घंटों में 50 हजार से भी ज्यादा बार
री-ट्वीट किया गया.
12:22AM जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड नहीं है मोदी के नाम
वडोदरा से मिली जीत के रिकार्ड होने का नरेंद्र मोदी का दावा निर्वाचन आयोग के आंकड़ों की कसौटी पर खड़ा नहीं उतर पाया है. मोदी इस सीट से 570,128 मतों के अंतर से जीते हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़े के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के आरामबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी अनिल बसु 2004 में 592,502 मतों के अंतर से जीते थे.
12:19AM अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फोन कर नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी