लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद देश की सियासत के अलावा अब कुछ प्रदेशों की भी राजनीति करवट ले रही है. चुनाव में जेडीयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अब जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने नए सीएम की तलाश शुरू करते हुए लालू की पार्टी आरजेडी से भी हाथ मिलाने के साफ संकेत दे दिए हैं.
शरद यादव ने कहा कि बिहार में एक नई सरकार का गठन होगा, जो जेडीयू की ही होगी. उन्होंने कहा कि नए सीएम के नाम पर रविवार को फैसला किया जाएगा.
शरद यादव ने एक और अहम निर्णय लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी लालू प्रसाद से मतभेद भुलाने को तैयार है. बिहार में नए सियासी समीकरण का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि वे सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए आरजेडी के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू की शर्मनाक हार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल डीवाई पाटिल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
इस्तीफे के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं बिहार में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहा था. परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं होने के कारण इसकी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.'
नीतीश ने साफ किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है, 243 सदस्यीय विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं की है. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक रविवार शाम बुलाई गई है.