10:18PM जम्मू-कश्मीर: स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत
जम्मू कश्मीर में स्वाइन फ्लू की वजह से एक मरीज की मौत. 34 लोग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.
09:45PM बिहार: गया से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
बिहार के गया से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद. 23 ग्रेनेड, 90 किलो विस्फोटक बरामद.
09:25PM PM मोदी के 455 तोहफों की नीलामी होगी
PM मोदी के 455 तोहफों की नीलामी होगी. कल से सूरत में होगी तोहफों की नीलामी. PM का विवादित सूट भी नीलाम होगा. नीलामी में मिले पैसे को गंगा सफाई अभिआन में लगाया जाएगा.
09:00PM दिल्ली: भीखाजी कामा प्लेस के पास लगी आग पर काबू पाया गया
दिल्ली के भीखाजी कामा प्लेस के पास लगी आग पर काबू पाया गया. हादसे में कोई हताहत नहीं.
08:45PM ओमान की राजधानी मस्कट पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
EAM Sushma Swaraj arrives in Muscat (Oman) pic.twitter.com/WfWYFg9fvi
— ANI (@ANI_news) February 17, 2015
गुड़गांव में अब महिलाएं भी चलाएंगी ऑटो और टैक्सी
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए गुड़गांव जिला प्रशासन महिला ड्राइवर वाले कैब और ऑटो चलाने की तैयारी कर रहा है. गुड़गांव जिला प्रशासन एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत करीब 250 महिलाओं को ड्राइवर के रूप में तैयार किया जाएगा.
07:50PM केजरीवाल की चिट्ठी पर बोले जावड़ेकर, अभी तक नहीं मिली है चिट्ठी
केजरीवाल की चिट्ठी पर बोले जावड़ेकर, अभी तक नहीं मिली है चिट्ठी. संजीव चतुर्वेदी के लिए लिखी थी केजरीवाल ने चिट्ठी.
07:45PM दिल्ली: भीखाजीकामा प्लेस के अंसल चैंबर में आग लगी
दिल्ली के भीखाजीकामा प्लेस के अंसल चैंबर के दो फ्लोर पर आग लगी. दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर रवाना.
Delhi: Fire break-out in the Ansal chambers of Bhikaji Cama Place; 15 fire tenders on the spot.
— ANI (@ANI_news) February 17, 2015
07:30PM मध्य प्रदेश: कल से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र
कल से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल राम नरेश यादव के अभिभाषण से होगी.
06:51PM कानपुर: अमेरिका में मंदिर पर हुए हमले के विरोध में वीएचपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Kanpur: VHP & Bajrang Dal protest against Hindu temple vandalized in the US pic.twitter.com/IEEld9184b
— ANI (@ANI_news) February 17, 2015
06:45PM बिहार: JDU ने 7 मांझी समर्थक मंत्रियों को पार्टी से निलंबित किया
JDU ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का समर्थन कर रहे 7 मंत्रियों को पार्टी से निलंबित किया. पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने लिया फैसला.
06:40PM कोलकाता: ब्रिटिश पार्लियामेंट के प्रतिनिधिमंडल ने की ममता बनर्जी से मुलाकात
Kolkata: British Parliamentary delegation meets WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/vOYJEhqvgJ
— ANI (@ANI_news) February 17, 2015
06:26PM मुजफ्फरनगर: विक्की त्यागी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
सोमवार को मुजफ्फरनगर कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी विक्की त्यागी की हत्या के मुख्य आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.
06:23PM गाजियाबाद: लेडिज टॉयलेट में लड़के ने बनाई आपत्तिजनक क्लिप, आरोपी फरार
गाजियाबाद के राजनगर इलाके में एक लड़के ने लेडिज टॉयलेट में घुसकर आपत्तिजनक वीडियो बनाया. आरोपी फरार. मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी पुलिस.
06:15PM राजस्थान: स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक 180 लोगों की मौत
राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस गंभी बीमारी की वजह से अभी तक राज्य में करीब 180 लोगों की मौत हो चुकी है.
06:00PM मुंबई: कोस्ट गार्ड ने 54 लोगों को बचाया
मुंबई में कोस्ट गार्ड ने 54 लोगों को बचाया. एलिफैंटा की गुफाओं से मुंबई तट पर आ रहे थे लोग. डूबते नाव से कोस्ट गार्ड ने सभी लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया.
05:40PM जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने पर जल्द फैसला होगा: राम माधव
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने पर जल्द फैसला किया जाएगा.
04:58PM RSS कभी भी बीजेपी के रोज रोज के मामलों में दखल नहीं देता: सुशील मोदी
बिहार चुनाव को लेकर RSS की मीटिंग पर सुशील मोदी बोले, 'सब मनगढंत है. RSS कभी भी बीजेपी के रोज रोज के कामों में दखल नहीं देता.'
04:43PM मीडिया पर रोक लगाना लोकतंत्र की हत्या जैसा: विजेंद्र गुप्ता
सचिवालय में मीडिया पर प्रतिबंध के मामले में दिल्ली के बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. विजेंद्र ने कहा कि मीडिया पर रोक लगाना लोकतंत्र की हत्या जैसा है.
04:38PM जोधपुर: स्वाइन फ्लू के कारण नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी 1 मार्च तक बंद
राजस्थान के जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को स्वाइन फ्लू के मद्देनजर 1 मार्च तक के लिए बंद किया गया. छात्रों को वापस घर भेजा जा रहा है.
04:20PM दिल्ली: मुख्यमंत्री ने संजीव चतुर्वेदी के ट्रांसफर के लिए प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर संजीव चतुर्वेदी का ट्रांसफर एंटी करप्शन ब्यूरो में करने के लिए दरख्वास्त की है.
04:00PM बेंगलुरु: एक बोडो आतंकवादी गिरफ्तार
बेंगलुरु से एक बोडो आतंकवादी गिरफ्तार. असम पुलिस की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार. कर्नाटक प्लाईवुड इंटरप्राइजेज में करता था काम.
03:46 PM TMC की जीत पर नीतीश कुमार ने फोन पर ममता बनर्जी को बधाई दी
03:43PM बोधगया मंदिर गए श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथरीपाला सीरीसेना
Sri Lankan President Maithripala Sirisena at Bodhgaya Temple pic.twitter.com/FGMBVxgWfi
— ANI (@ANI_news) February 17, 2015
03:21 PM व्यापम घोटाला: दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं सीएम शिवराज सिंह
व्यापम घोटाले के लिए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के लगाए आरोपों के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह उनके खिलाफ कोर्ट जा सकते. उन्होंने कहा, 'मेरी छवि बर्बाद करने के लिए मुझपर आरोप लगाए गए. कानून विशेषज्ञों की राय के बाद दिग्विजय सिंह पर वैधानिक कार्रवाई होगी.'
02:57PM हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत से प्रशासन हुआ मुस्तैद, स्वास्थ्य मंत्री ने बु
02:22PM मुकुल रॉय आज दिल्ली में राजनाथ सिंह से मिलेंगे
01:27PM किसी भी धर्म के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: नरेंद्र मोदी
01:25 PM पाकिस्तान: लाहौर में पुलिस लाइन के पास ब्लास्ट, 8 की मौत
01:22PM हर धर्म के प्रति आदर-भाव हो: नरेंद्र मोदी
01:20PM पाकिस्तान: लाहौर में ब्लास्ट
01:02 PM अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली जलबोर्ड की बैठक टली
12:40 PM भ्रष्टाचार पर सिर्फ आश्वासन देते हैं नरेंद्र मोदी: अन्ना हजारे
12:35 PM मैंने दो सरकारें गिराई हैं, 6 मंत्रियों को घर भेजा है: अन्ना हजारे
12:26PM गोविंद पानसरे की बेटी स्मिता ने कहा, 'हमें धमकी भरे खत मिले थे, हमने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया'
12:10PM मीडिया काम नहीं करने देता है: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मीडिया काम नहीं करने देता है. घर से निकलते ही मडिया परेशान करता है.
12:04PM BJP की हार से ज्यादा असंभव वादों की जीत है: मनोज तिवारी
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर कहा, 'ये बीजेपी की हार से ज्यादा वादों की जीत है, मैं इसे बीजेपी की शिकस्त नहीं मानता.'
11:45AM SC ने सहारा से पूछा, '10 हजार करोड़ देने में सहारा को इतनी परेशानी, 30 हजार करोड़ कैसे चुकाएंगे'
11:36AM CM केजरीवाल ने सचिवालय में 12 बजे जल बोर्ड की बैठक बुलाई
11:33AM जीतनराम मांझी के घर पहुंचे RJD सांसद पप्पू यादव
11:04 AM अमेरिका के बोथेल में मंदिर पर हमला, हिंदू समुदाय आहत
10:51 AM धारा 370, AFSPA पर पार्टी एजेंडे से समझौता नहीं करेंगे: मुफ्ती मोहम्मद
पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि धारा 370 और AFSPA अहम मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि वो सरकार बनाने के लिए पार्टी एजेंडे से समझौता नहीं करेंगे.
10:17 AM जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा से दोपहर 12:30 बजे मिलेंगे डॉ. जितेंद्र सिंह
10:01AM कोल्हापुर: गोविंद पनसरे की हालत स्थिर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं
09:44AM पॉप स्टार लेडी गागा ने दुनिया के सामने शादी करने की घोषणा की
09:27AM मालदा में BSF कैंप में फायरिंग, एक की मौत, 4 घायल
08:54AM वर्ल्ड कप 2015: न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 3 विकेट से हराया
08:46AM मध्यप्रदेश: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से तंग होकर ASI ने खाया जहर, हालत गंभीर
मध्यप्रदेश के उमरिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सविता सोहने की प्रताड़ना से तंग होकर एएसआई एम रावेन्द्र प्रताप सिंह ने खाया जहरीला पदार्थ. गंभीर हालात में जबलपुर रेफर.
08:39 AM गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए हॉन्ग कॉन्ग भारतीय योगा शिक्षक को PM ने दी बधाई
Congrats to Hong Kong based Indian Yoga teacher, Mr. Yogaraj C.P. for creating a Guinness World Record! http://t.co/gsBTcYzZNd
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2015
I appreciate the Indian Consulate in Hong Kong for their efforts to popularise Yoga & their support to Mr. Yogaraj.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2015
08:25 AM महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं: मोदी
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को ढेरो शुभकामनायें । Greetings on Maha Shivratri.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2015
08:11AM जापान में सुनामी की चेतावनी जारी, भूकंप के तेज झटकों के साथ आया था अलर्ट
07:53 AM राजस्थान: स्वाइन फ्लू से अब तक 176 लोगों की मौत
07:22 AM प्रदीप जैन हत्याकांड में सजा का एलान आज
टाडा कोर्ट ने अबू सलेम को दोषी करार दिया. प्रदीप जैन हत्याकांड में सजा का एलान आज.
07:10 AM आरआर पाटिल का अंतिम संस्कार आज
दोपहर 12 बजे सांगली में आज आरआर पाटिल का अंतिम संस्कार होगा.
06:20 AM मुंबई: भारत-पाक क्रिकेट मैच का सट्टेबाज लगाते चार लोग पकड़े गए
दक्षिण मुंबई से चार सट्टेबाजों को भारत पाकिस्तान विश्व कप मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था.
05:50 AM रायपुर: आदिवासियों ने किया पुलिस थाने का घेराव
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हत्या के आरोपी को रिहा करने की मांग को लेकर आदिवासियों ने पुलिस थाने का घेराव किया है.
04:00 AM मुजफ्फरनगर: दो बच्चियों के साथ हुआ रेप
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरनपुर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने दो बच्चियों से रेप किया जिनकी उम्र दो और तीन साल की है.
03:10 AM हैदाराबाद: धोखाधड़ी मामले में दो लोग गिरफ्तार
साइबराबाद पुलिस ने ऐसे दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है जो लोगों की समस्याओं को हल करने दावा कर उनसे धन ऐंठते थे.
02:30 AM मध्य प्रदेश: बस घाटी में गिरी, 10 की मौत 40 घायल
धार जिले में एक निजी बस के मछलिया घाट में गहरी घाटी में गिर जाने के कारण आज रात कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये.
02:17 AM नई दिल्ली: युवक डीएनडी फ्लाईओवर से कूदा
फ्लाईओवर से युमना नदी में छलांग लगा दी. युवक की पहचान 19 वर्षीय रोहित के तौर पर हुई है. वह तैमूर नगर गांव की जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.
02:08 AM पाकिस्तान ने रिहा किये 173 भारतीय मछुआरे
पाकिस्तान सरकार 172 भारतीय मछुआरों और एक असैन्य कैदी को भारत को सौंप दिया. इन लोगों को भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के अंत में झंडा उतारे जाने के बाद सौंपा गया.
12:02AM मिस्र ने IS के ठिकानों पर बमबारी की, 64 आतंकी मारे गए
लीबिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के हाथों मिस्र के 21 ईसाइयों के सिर कलम किए जाने का वीडियो जारी होने के बाद मिस्र ने इस आतंकी संगठन के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी की जिसमें 64 आतंकवादी मारे गए हैं.
12:00AM मध्य प्रदेश: सड़क हादसे में 9 की मौत, 7 घायल
मध्य प्रदेश के झाबुआ में बस पलटने से 9 लोगों की मौत. इस हादसे में 7 लोगों के घायल होने की खबर.