मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई अपने नाईट क्लब और देर रात तक चलने वाली लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है. पार्टी के लिए नाईट क्लबों, बीयर बार और पब को सबसे उपयुक्त समझा जाता है. ऐसे में मुंबई पुलिस ने शहर में बीयर बार और पब को 24 घंटे खुले रखने का प्रस्ताव दिया है. पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि इस बाबत एक प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रस्ताव में बार और पब के साथ ही मेडिकल की दुकानों और दूध की दुकानों को भी 24 घंटे खुला रहने देने की बात की गई है. जाहिर तौर पर पुलिस के इस कदम से महाराष्ट्र के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.
गौरतलब है कि मौजूदा समय में मुंबई में रेस्त्रां-बार और 3 स्टार होटल-पब को रात के 1.30 बजे तक खुला रखने की अनुमति है. इसके अलावा फूड ज्वॉइंट्स रात के 12:30 बजे तक बंद हो जाते हैं. हालांकि फोर और फाइव स्टार होटलों को रात के 3:30 बजे तक खुला रखने की अनुमति है.
मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी: आदित्य ठाकरे
दूसरी ओर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने फूड ज्वॉइंट्स, थिएटर आदि को रात भर खुले रखने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
ठाकरे ने ट्विट किया, 'मुख्यमंत्री ने नाइटलाइफ के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और मुझे आश्वासन दिया है कि मार्च-अगस्त सत्र (राज्य विधानसभा का) के दौरान कानूनों में आवश्यक संशोधन कर दिया जाएगा.'
कुछ दिनों से आदित्य बार और पब को 24 घंटे खुले रखने को लेकर सोशल नेटवर्क समेत मुंबई में स्थानीय तौर पर भी सक्रिय दिख रहे हैं. इस बाबत उन्होंने पुलिस कमिश्नर समेत कई होटल मालिकों से भी मुलाकात की थी.
I called up the Police Commissioner, Maria sir, to thank him personally on behalf of Mumbaikars, for his nod to the proposal of nightlife
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 14, 2015
Eateries, Cafes, Milk Shops, Chemists and Malls and Mill-Malls (with all their establishments) can be given the option of staying open
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 14, 2015
Met a delegation of hoteliers, coming along with @ShainaNC from #Mumbai that wanted to thank me for #Mumbai24hrs pic.twitter.com/XSk7V6pMHL
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 17, 2015