scorecardresearch
 

मुंबई में 24 घंटे खुले रहेंगे बीयर बार और पब!

मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई अपने नाईट क्लब और देर रात तक चलने वाली लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है. पार्टी के लिए नाईट क्लबों, बीयर बार और पब को सबसे उपयुक्त समझा जाता है. ऐसे में मुंबई पुलिस ने शहर में बीयर बार और पब को 24 घंटे खुले रखने का प्रस्ताव दिया है. पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि इस बाबत एक प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई अपने नाईट क्लब और देर रात तक चलने वाली लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है. पार्टी के लिए नाईट क्लबों, बीयर बार और पब को सबसे उपयुक्त समझा जाता है. ऐसे में मुंबई पुलिस ने शहर में बीयर बार और पब को 24 घंटे खुले रखने का प्रस्ताव दिया है. पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि इस बाबत एक प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रस्ताव में बार और पब के साथ ही मेडिकल की दुकानों और दूध की दुकानों को भी 24 घंटे खुला रहने देने की बात की गई है. जाहिर तौर पर पुलिस के इस कदम से महाराष्ट्र के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में मुंबई में रेस्त्रां-बार और 3 स्टार होटल-पब को रात के 1.30 बजे तक खुला रखने की अनुमति है. इसके अलावा फूड ज्वॉइंट्स रात के 12:30 बजे तक बंद हो जाते हैं. हालांकि फोर और फाइव स्टार होटलों को रात के 3:30 बजे तक खुला रखने की अनुमति है.

मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी: आदित्य ठाकरे
दूसरी ओर, शि‍वसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने फूड ज्वॉइंट्स, थिएटर आदि को रात भर खुले रखने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

ठाकरे ने ट्विट किया, 'मुख्यमंत्री ने नाइटलाइफ के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और मुझे आश्वासन दिया है कि मार्च-अगस्त सत्र (राज्य विधानसभा का) के दौरान कानूनों में आवश्यक संशोधन कर दिया जाएगा.'

कुछ दिनों से  आदित्य बार और पब को 24 घंटे खुले रखने को लेकर सोशल नेटवर्क समेत मुंबई में स्थानीय तौर पर भी सक्रिय दिख रहे हैं. इस बाबत उन्होंने पुलिस कमिश्नर समेत कई होटल मालिकों से भी मुलाकात की थी.



Advertisement
Advertisement