11:29PM बर्दवान से बरामद विस्फोटक दामोदर नदी के पास डिस्पोज
बर्दवान से बरामद विस्फोटकों को दामोदर नदी के पास डिस्पोज किया गया. एनएसजी के अनुसार यह विस्फोटक भारत में ही मौजूद ट्रेन्ड एक्सपर्ट ने बनाए थे.
11:20PM दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में लगी आग
दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एटीएम में आग लग गई. आग से दो कैश मशीनें जलकर खाक हो गईं. आग बुझाने के लिए पहुंची अग्निशमन दस्ते की गाड़ी में भी पानी खत्म हो गया, इसके बाद बाल्टी का इस्तेमाल किया गया. लाखों का कैश जलकर नष्ट हो गया.
10:50PM इराक की राजधानी बगदाद में आतंकी हमले में 47 की मौत
इराक की राजधानी बगदाद में आतंकियों ने किया हमला. हमले में 47 लोगों की मौत हो गई है.
09:26PM दिल्ली: एसीपी की पिटाई मामले में आया नया मोड़
एसीपी पर हमला करने वालों के नाम योगेश कोचर, जसकीरत और रजनी हैं. रजनी जसकीरत की मां हैं. सूत्रों के अनुसार रजनी, योगेश कोचर के साथ लिव-इन में रहती है. योगेश के खिलाफ पहले भी आईपीसी की धारा 307 और 325 के तहत मामला दर्ज हो चुका है. मामले की जांच जारी है.
09:18PM मुशर्रफ को लगता है कि कश्मीर को बार-बार भड़काना जरूरी है: उमर अब्दुल्ला
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा ...तो मुशर्रफ को लगता है कि कश्मीर को समय-समय पर भड़काने की जरूरत है.
08:36PM गाजियाबाद में कांग्रेस नेता के भाई को बदमाशों ने गोली मारी
गाजियाबाद में पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता के भाई को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली. घर लौटते वक्त उन्हें गोली मारी गई, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कविनगर पुलिस जांच में जुट गई है.
08:32PM दिल्ली एयरपोर्ट पर आजम खान के पास मिली .32 बोर की 4 गोलियां
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान के पास .32 बोर की 4 गोलियां मिलीं. लखनऊ जा रहे आजमखान से एयरेपोर्ट पर पूछताछ हुई.
08:14PM बर्दवान: एक घर से 40 हैंड ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक बरामद
दक्षिण बर्दवान में बादशाही रोड के एक घर से एनआईए और एनएसजी की संयुक्त टीम ने 40 हैंड ग्रेनेड, कुछ सॉकेट बम और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं. इस घर की पहले सीआईडी भी जांच कर चुकी है, मामले में पुलिस की भूमिका पर भी संदेह. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. इस घर में 5 लोग किराए पर रहते थे, लेकिन फिलहाल सभी गायब हैं.
07:52PM मैं पटना में आतंकवादियों के निशाने पर था: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय वे आतंकवादियों के निशाने पर थे. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा, आतंकियों की पेन ड्राइव में मेरे 4 फोटो मिले.
07:50PM पाकिस्तान में किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकता भारत: अजीज
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज का कहना है कि भारत उनके देश में किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकता. उन्होंने कहा भारत जानता है कि पाकिस्तान इस मामले में किस तरह से एक्शन लेगा. उन्होंने कहा सीमा रेखा पर ताजा हालात भारत के बड़ी साजिश का हिस्सा हैं, जिसमें वो पाकिस्तान को दोषी ठहराना चाहता है.
07:44PM मोदी ने सानिया मिर्जा की तारीफ की
स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की तारीफ की.
A commendable effort by @MirzaSania! Her efforts towards a Swachh Bharat will go a long way in spreading awareness on the issue.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2014
07:22PM एसीपी अमित सिंह को एम्स में शिफ्ट किया गया
06:49PM देश में पहली बार आलू का आयात होगा
देश में पहली बार आलू का आयात होगा. आलू की बढ़ी कीमतें रोकने के लिए सरकार ने आलू का आयात करने का फैसला किया है.
06:45PM बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी हुआ महा-गठजोड़
कांग्रेस महासचिव बी.के हरिप्रसाद ने बताया है कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी महा-गठजोड़ होना तय हो गया है. झारखंड में जेडीयू, कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान भी हो जाएगा.
06:32PM गाजियाबाद में 18 क्विंटल नकली मावा जब्त
दिवाली नजदीक है और मिलावटखोर भी चुस्त हो गए हैं. गाजियाबाद के कविनगर इलाके में क्राईम ब्रांच ने पकड़ा 18 क्विंटल नकली मावा. नकली मावा उत्तर प्रदेश के मुरादनगर से दिल्ली जा रहा था. खाद्य विभाग ने सैंपल ले लिए हैं और जांच जारी है.
06:20PM नॉर्थ-ईस्ट के लोगों का सम्मान व सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: खुर्शीद
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि नॉर्थ-ईस्ट भारत का महत्वपूर्ण और सुंदर भाग है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका सम्मान व सुरक्षा करें.
06:15PM आलाकमान से चव्हाण की शिकायत करेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस नेता
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता आलाकमान से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की शिकायत करेंगे.
05:54PM स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हुई सानिया मिर्जा
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा भी स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हो गई हैं. सानिया मिर्जा ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए शाहरुख खान, पीवी सिंधु, तेलंगाना के मंत्री के.टी रामा राव, रितेश देशमुख, अभिनव बिंद्रा और साजिद खान को आमंत्रित किया.
05:52PM मुंबई: स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हुईं शोभा डे
स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हुईं शोभा डे. उन्होंने मुंबई में सड़क पर झाडू मारने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई, पीयूष पांडे और यश बिड़ला को नामित किया है.
05:43PM मुख्य आर्थिक सलाहकार बनना गर्व की बात: अरविंद सुब्रहमण्यम
05:29PM स्पेशल सेल के एसीपी अमित सिंह को कुछ लोगों ने पीटा
दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल के एसीपी अमित सिंह को कुछ लोगों ने लोदी श्मशान घाट के पास पीटा. उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा है. उन्हें हेलमेट से बुरी तरह से पीटा गया है. घटना शाम करीब 4.30 बजे की है, जब अमित पुलिस हेडक्वार्टर जा रहे थे. जैसा कि स्पेशल सेल के लोग सादी वर्दी में होते हैं, अमित भी सादी वर्दी में थे.
05:26PM हमारी योजनाओं को नए-नए नाम से ला रहे हैं मोदी: कांग्रेस
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हमारी योजनाओं को ही नए-नए नाम से ला रही है. उन्होंने कहा, काम हमने किया और ये सिर्फ फीता काट रहे हैं, कुछ अपना भी करें. उन्होंने कहा कि मोदी फीता काटें, लेकिन साथ ही बताएं भी कि काम यूपीए सरकार का है.
05:22PM पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने दूसरे दौर में रूस की पोलिकारपोवा को 21-17, 21-19 से मात दी.
05:18PM अरविंद सुब्रहमण्यम को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया
अरविंद सुब्रहमण्यम को वित्त मंत्री अरुण जेटली का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया
05:14PM स्वच्छ भारत अभियान को गांव-गांव तक ले जाएंगे रामदेव: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बाबा रामदेव स्वच्छ भारत अभियान को गांव-गांव तक ले जाएंगे. उनके प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. स्वच्छ भारत अभियान में बाबा रामदेव और उनकी टीम के जुड़ने से अभियान को और भी गति मिलेगी.
बाबा रामदेव स्वच्छ भारत अभियान को गाँव-गाँव तक ले जायेंगे। उनके प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनायें। #MyCleanIndia @yogrishiramdev
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2014
स्वच्छ भारत अभियान में बाबा रामदेव और उनकी टीम के जुड़ने से अभियान को और भी गति मिलेगी। (Twit Pic) #MyCleanIndia pic.twitter.com/JOsHmOZoAt
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2014
05:10PM एक्सिस बैंक ने ब्याज दरें तुरंत प्रभाव से कम कीं
एक्सिस बैंक ने ब्याज दरें तुरंत प्रभाव से कम कीं. पहले जो ब्याज दरें 10.25 फीसदी थे अब उन्हें 10.15 फीसदी कर दिया गया है.
04:57PM उद्धव की ‘चायवाला’ टिप्पणी से दुख हुआ: एकनाथ खडसे
बीजेपी नेता एकनाथ खडसे का कहना है कि उनकी पार्टी ने उद्धव ठाकरे से प्रधानमंत्री को चायवाला कहने पर माफी मांगने के लिए नहीं कहा है. उन्होंने कहा, इस मामले में निर्णय केंद्र सरकार को लेना है, लेकिन उनकी इस टिप्पणी से हमें दुख हुआ.
04:55PM मोदी की श्रमेव योजना से BMS नाराज
मोदी की श्रमेव योजना से बीएमएस नाराज. कार्यक्रम में मजदूरों को नहीं बुलाने पर नाराजगी.
04:50 PM यूपी: पीलीभीत के जंगल में बाघ का शव मिला
04:48PM सीपीआई नेता अतुल अंजान ने की मोदी की तारीफ
सीपीआई नेता अतुल अंजान ने श्रमेव जयते कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने भविष्य निधि में जमा उस पूंजी के निपटारे के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की, जिसका कोई दावेदार नहीं है.
04:25PM जयपुर लूट और गैंगरेप मामले में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार
जयपुर लूट और गैंगरेप मामले में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान पुलिस ने पश्चिम बंगाल में कार्रवाई करके किया गिरफ्तार
04:15 PM 24 गैरजरूरी कानूनों को खत्म करेगी मोदी सरकार, लिस्ट तैयार: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी सरकार 24 गैरजरूरी कानूनों को खत्म करने की तैयारी में है. इस बाबत लिस्ट तैयार कर लिया गया है.
3:46PM नार्थ-ईस्ट छात्रों पर हमला: MHA ने मांगी रिपोर्ट
नार्थ-ईस्ट छात्रों पर हमले के मामले में MHA ने हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
3:06PM चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना ने हदें पार की: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना ने हदें पार की. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा.
02:36PM नोएडा: एक स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, एक की मौत
नोएडा में एक स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, बिल्डिंग गिरने से एक की मौत हो गई है और 17 छात्र घायल हो गए हैं. डीएम ने इमारत के मालिक के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.
2:10 PM संकल्प आनंद आत्महत्या केस में गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
संकल्प आनंद आत्महत्या केस में गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश.
1:48PM इबोला वायरस: 18 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बनाए गए कंट्रोल रूम
इबोला वायरस मामले में सरकार ने सावधानी बरतते हुए 18 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कंट्रोल रूम बनाए हैं. ताकि बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा सके. इबोला वायरस से अब तक करीब 4500 लोगों की मौत हो चुकी है. इबोला संक्रमित देशों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. इस बाबत कैबिनेट सचिव ने बैठक ली है.
1:35PM नोएडा: RCJ पब्लिक स्कूल की दीवार गिरी, 1 बच्चे की मौत
नोएडा के RCJ पब्लिक स्कूल की दीवार गिरी, 1 बच्चे की मौत. हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए हैं.
1:27PM अल-कायदा कई शहरों में कर सकता है आतंकी हमला: DG, NSG
एनएसजी के डीजी जंयत चौधरी ने कहा है कि अल-कायदा कई शहरोंमें कर सकता है आतंकी हमला.गोवा, बेंगलुरु में हो सकता है आतंकी हमला.
1:17PM उद्धव के सामने BJP की शर्त, 'माफी मांगे या सरकार से हटें'
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव के सामने BJP चुनाव नतीजों के बाद रखेगी शर्त, 'माफी मांगे या सरकार से हटें'.
1:05PM चीन मसले पर बोले गृहमंत्री,'हम लोग क्रिया करते हैं, प्रतिक्रिया नहीं'
चीन मसले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग क्रिया करते हैं, प्रतिक्रिया नहीं.
1:00PM हरियाणा में तीसरी बार बनाएंगे सरकार: हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 19 तारीख तक का इंतजार कीजिए. हम हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे.
BS Hooda : Congress will perform well, wait till the 19th, will make Govt for the 3rd time pic.twitter.com/jVwrNfV3im
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
12: 57 PM PM मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई
PM मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई. नेविगेशन सेटलाइट IRNSS 1C के सफलतापूर्वक स्थापित होने पर दी बधाई.
12:38 PM नार्थ-ईस्ट बॉर्डर मामले में चेतावनी नहीं दे सकता चीन: गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नार्थ-ईस्ट बॉर्डर मामले में चेतावनी नहीं दे सकता चीन. दोनों देशों को बैठकर बात करनी होगी.
12:28 PM महाराष्ट्र गवर्नर ने 9 हस्तियों को बनाया स्वच्छ भारत अभियान का एंबेस्डर
महाराष्ट्र गवर्नर ने 9 हस्तियों को बनाया स्वच्छ भारत अभियान का एंबेस्डर. इन लोगों में अभिषेक बच्चन, राजश्री बिड़ला, नीता अंबानी, अंजलि भागवत, मोनिका मोरे, सुनिधि चौहान, तुषार गांधी शामिल हैं.
12: 14 PM बारामूला-कुपवाड़ा हाईवे में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल
बारामूला-कुपवाड़ा हाईवे में IED ब्लास्ट होने से सेना के 3 जवान जख्मी हो गए हैं. 2 जबानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
12: 12 PM वित्त सचिव अरविंद मायाराम हटाए गए
वित्त सचिव अरविंद मायाराम को हटा दिया गया है. मायाराम का पर्यटन मंत्रालय में तबादला कर दिया गया है.
12: 05 PM जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू हो: सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से AFSPA लागू होना चाहिए. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
Subramanian Swamy on IS flag-waving incident in J&K:They should be arrested,mst put them into jail & interrogate them pic.twitter.com/7c8Zl5VDl3
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
Subramanian Swamy on IS flag-waving incident in J&K: Prez rule should be imposed & the entire J&K should be brought under AFSPA
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
12: 01 PM कल से शुरू होगा विशाखापट्टनम एयरपोर्ट
हुदहुद तूफान की वजह से बंद पड़ा विशाखापट्टनम एयरपोर्ट कल से शुरू होगा. 3 महीने में पूरी तरह से ठीक किया जाएगा विशाखापट्टनम एयरपोर्ट.
11:57AM 'इन्फॉर्मेशन हाइवे' से जानी जाएगी मोदी सरकार: रविशंकर
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अटल सरकार को हाईवे के लिए जाना जाता है. मोदी सरकार को न्फॉर्मेशन हाइवे की वजह से जाना जाएगा.
11:51AM जल्द घट सकते हैं डीजल के दाम
पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि डीजल कंपनियों को 3.56 रुपये प्रति लीटर फायदा हो रहा है. कच्चे तेल के दाम में कमी होने की वजह से फायदा हो रहा है.
11:40AM बच्चों के नशीली दवाओं के सेवन मामले में SC का राज्यों को नोटिस
बच्चों के नशीली दवाओं के सेवन मामले में SC का राज्यों को नोटिस. इस बारे में कैलाश सत्यार्थी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी.
11:36AM स्वास्थ्य मंत्री ने की पटाखों पर बैन लगाने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एलजी नजीब जंग से दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाने की अपील की है.
11:31AM गुड़गांव में नार्थ-ईस्ट के 2 युवकों पर हमला
गुड़गांव में नार्थ-ईस्ट के 2 युवकों पर हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़ितों का कहना है कि उनके साथ नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र से होने की वजह से हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
11:27AM लापता बच्चों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और छत्तीसगढ़ के डीजीपी से 30 अक्टूबर तक जवाब मांगा है कि कोर्ट के पहले दिए आदेशों का पालन क्यों नहीं किया गया. कोर्ट ने कर्नाटक और त्रिपुरा के चीफ सेक्रेटरी को भी नोटिस भेजा है.
11:16AM सेल्फ अटेस्ट करने से खुद पर भरोसा बढ़ेगा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेल्फ अटेस्ट करने से खुद पर भरोसा बढ़ेगा.
11:13AM दुश्मन भारत के विकास से चिढ़ते हैं: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुश्मन भारत के विकास से चिढ़ते हैं. अगर हमारा विरोधी शांति नहीं चाहता है तो उसके आतंक के खिलाफ शक्ति का इस्तेमाल करना सही है.
Rajnath Singh,HM : Am sure that efforts will be made to increase the numbers of female commandos pic.twitter.com/UWw4u77VXJ
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
11:09AM श्रमिकों पर बोलते हुए भावुक हुए मोदी
श्रमिकों पर बोलते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी.
11:07AM सरकार आशंका से नहीं, भरोसे से चलती है: मोदी
PM मोदी ने कहा कि सरकार आशंका से नहीं, भरोसे से चलती है. 2020 तक दुनिया के लिए स्किल्ड फोर्स तैयार करनी है.
PM : Skill development is a big opportunity for India, world requires a huge skilled work force till 2020, we need to work towards it
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
11:05AM स्किल डेवलपमेंट भारत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट भारत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. उद्योगपति की आंख ने नहीं हमें श्रमिक की आंख से समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करना चाहिए.
We have to see labour issues from the eyes of the 'Shramik'. We can't see it from the eyes of an industrialist : PM pic.twitter.com/BKsXVTabLX
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
PM : Skill development is a big opportunity for India, world requires a huge skilled work force till 2020, we need to work towards it
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
11:01AM श्रमिक की आंखों से ही देखी जाए श्रमिकों की समस्या: PM
मोदी ने कहा कि श्रमिक की आंखों से ही देखी जाए श्रमिकों की समस्या.
'Make in India' ko safal karna hai toh Ease of Business ko safal bana na hoga.Ease of Business 'Make in India' ki priority hai : PM
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
10:58 AM गरीबों के 27 हजार करोड़ रुपये लौटाएंगे: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम गरीबों के 27 हजार करोड़ रुपये लौटाएंगे.
PM : Biggest problem is that we who are in Govt think no1 knows anything better than us, this is wrong, we must trust our citizens
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
10:55 AM मेरे विजन को देखते-देखते दुनिया के चश्मे का नंबर बढ़ जाएगा:PM
मोदी ने कहा कि मेरे विजन को देखते-देखते दुनिया के चश्मे का नंबर बढ़ जाएगा.
PM : Initiatives taken for development of entrepreneurship for the industry & ensuring labour welfare,will help boost confidence of youth
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
10:50 AM ITI तकनीकी एजुकेशन का शिशु मंदिर :PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ITI तकनीकी एजुकेशन का शिशु मंदिर है. आईटीआई को लेकर हीन भावना क्यों है.
Shram ko dekhne ka nazariya badalna hoga : PM Modi pic.twitter.com/B0eoBpwlFc
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
10:46 AM श्रमिकों के प्रति नजरिया बदलना होगा :PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रमिकों के प्रति नजरिया बदलना होगा. हमने अब तक श्रम को नीचे दर्जे का माना.
White collar jobs are considered good.If a well-dressed person rings our doorbell we welcome him bt if its a poor do we do the same? PM Modi
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
10:44 AM राष्ट्र निर्माण के लिए श्रम की जरूरत: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए श्रम की जरूरत होती है.
We are all aware of Satyamev Jayate,Shramev Jayate holds equal importance as Satyamev Jayate for the development of the nation : PM Modi
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
10:37 AM PM मोदी ने लॉन्च की 'श्रमेव जयते' योजना
PM मोदी ने लॉन्च की 'श्रमेव जयते' योजना.
Delhi : PM Narendra Modi launches Pandit Deendayal Upadhyay Shramev Jayate scheme pic.twitter.com/t94seGpamC
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
10:08 AM 'श्रमेव जयते' योजना की शुरुआत करने पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'श्रमेव जयते' योजना की शुरुआत करने पहुंचे. यह योजना मजदूरों के लिए होगी. योजना के तहत श्रमिकों को लेबर आइंडिफिकेशन नंबर भी दिया जाना है.
9:48 AM NCP का BJP से गठबंधन का सवाल ही नहीं: तारिक अनवर
NCP नेता तारिक अनवर ने कहा कि NCP का BJP से गठबंधन का सवाल ही नहीं है.
Tariq Anwar,NCP : If exit polls are to be believed,it shows that anti-incumbency was strong but wasn't very visible pic.twitter.com/9URLURhDd3
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
9:42 AM नेपाल में हिमस्खलन: आज सुबह 4 शव मिले
नेपाल में हिमस्खलन के बाद आज 4 शव मिले हैं. इस घटना में अब तक करीब 70 लोगों के लापता होने की खबर है.
9:30 AM कनखल से हर की पौड़ी तक करेंगे सफाई: बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि कनखल से हर की पौड़ी तक करेंगे सफाई. मैं हर हफ्ते 2 घंटे सफाई किया करूंगा.
Will turn Haridwar&Rishikesh into model places,entire country will take inspiration from it:Baba Ramdev #MyCleanIndia pic.twitter.com/ebyXqf9dcc
— ANI (@ANI_news) October 16, 2014
9:22AM NSG राइजिंग डे पर मानेसर पहुंचे राजनाथ सिंह
NSG राइजिंग डे पर मानेसर पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह.
8:30AM गीतकार संतोष आनंद के बेटे, बहू ने की आत्महत्या
गीतकार संतोष आनंद के बेटे, बहू ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है. दोनों के साथ उनका सात वर्षीय बच्चा भी था. घटना में तीनों की मौत हो गई है.
8:23 AM मालदा में बम धमाके में 3 लोग घायल
पष्चिम बंगाल के मालदा में बम धमाके में 3 लोग घायल हो गए हैं. दोनों लोग घर में बम बनाने की कोशिश कर रहे थे.
07:40AM PM मोदी आज श्रमिकों के लिए शुरू करेंगे 'श्रमेव जयते' नाम की योजना
मजदूरों के लिए अच्छे दिन लाने की तैयारी में नरेंद्र मोदी, दीन दयाल उपाध्याय के नाम से शुरू करेंगे श्रमेव जयते नाम की योजना. श्रमिकों को दिया जाएगा लेबर आइंडिफिकेशन नंबर.
07:01AM मुजफ्फरनगर: अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला
मुजफ्फरनगर में पिछले साल हुए दंगो के दौरान कई महिलाओं से हुए रेप के मामले में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. पुलिस पर फायरिंग और पथराव किया गया, जिसमें एक होमगार्ड और एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले में पुलिस की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस कारवाई करते हुए हमले में शामिल तकरीबन 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
03:30AM IRNSS 1 सी का सफल प्रक्षेपण, अपनी निर्दिष्ट कक्षा में पहुंचा
अमेरिका के ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम के अनुरूप क्षेत्रीय नौवहन प्रणाली स्थापित करने के उद्देश्य से भेजे जाने वाले सात उपग्रहों की सीरीज ‘इंडियन रीजनल नेविगेशनल सैटेलाइट सिस्टम’ (IRNSS) के तीसरे उपग्रह IRNSS 1 सी का आज देर रात श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया गया.
02:10AM पश्चिमी ईरान में भूकंप से 16 घायल
पश्चिमी ईरान के दो शहरों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम 16 लोग घायल हो गए, हालांकि घरों को मामूली क्षति पहुंची है. अमेरिकी और ईरानी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप शाम पांच बजे (जीएमटी समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे) आया. 10 किलोमीटर की गहराई पर आए इस भूकंप का केंद्र इराक की सीमा से लगे ईलम प्रांत के देहलोरन शहर से पूर्व दिशा में 51 किलोमीटर की दूरी पर था.
01:40AM गाजियाबादः किसान दिवस पर अनुपस्थित रहने के लिए अधिकारियों पर कार्रवाई
जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने ‘किसान दिवस’ के मौके पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के लिए वाषिर्क गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) में प्रतिकूल टिप्पणी किए जाने का आदेश दिया. किसानों की चकबंदी, भूमि अधिग्रहण और सिंचाई संबंधी समस्याओं को सुलझाने के लिए जिला कलेक्टरेट में हर बुधवार को ‘किसान दिवस’ का आयोजन किया जाता है.
12:40AM इबोला से मरने वालों की संख्या 4,500 के करीब: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के शुरू में पश्चिम अफ्रीका में फैली इबोला महामारी की वजह से अब तक करीब 4,500 लोग मारे गए हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 12 अक्टूबर तक सात देशों में सामने आए कुल 8,997 मामलों में से 4,493 लोग इबोला की वजह से मारे गए.
12:07 AM मैं दिल्ली में ही काम करन चाहता हूं: नितिन गडकरी
12:06 AM महाराष्ट्र में बीजेपी को 124 सीट मिलने का अनुमान: इंडिया टुडे-सिसेरो सर्वे
12:05 AM नेपाल में 12 पर्वतारोहियों की मौत, 85 के लापता होने की खबर
12:00 AM पूर्व शिवसेना नेता शब्बीर शेख का निधन