15 जनवरी 2013 को देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़ें.
10.54 PM: पेट्रोल की कीमत में आज मध्य रात्रि से प्रति लीटर 35 पैसे की वृद्धि.
8.51 PM: पाकिस्तानी सीमा पार से फिर हुई गोली बारी, कश्मीर के मेंढर में सीमा पार से फायरिंग.
6.51 PM: कोच्चि वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत, इंग्लैंड को 127 रनों से हराया. 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.
6.26 PM: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, LoC पर बर्बरता मंजूर नहीं.
6.11 PM: पाकिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात.
5.53 PM: पाकिस्तान
में जारी सियासी संकट के बीच तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व
क्रिकेटर इमरान खान ने मांग की है कि देश में चुनाव की तारीखें घोषित हों
और न्यूट्रल केयरटेकर सरकार बने. साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा
खोल रखे मौलाना तहीरुल कादरी का समर्थन किया है.
5.32 PM: पाकिस्तान
में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश के राजनीतिक हालात को देखते हुए
पीपीपी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की सुप्रीम
कोर्ट ने प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
5.03 PM: विदेश
मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि पाकिस्तान की सरकार को सैनिक के सिर
काटे जाने की घटना का पता था. उन्होंने ये भी कहा सरकार सेना चीफ के साथ
खड़ी है.
4.48 PM: पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर बीजेपी के
उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि सरकार को सीमा पर और
पाकिस्तान के हालात पर पैनी नजर रखनी चाहिए. अभी अस्थिरता का माहौल है और
इसका लाभ उठाकर वहां की भारत विरोधी ताकतें मजबूत हो सकती हैं.
4.24 PM: पाकिस्तानी
सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के बाद पहली बार अपनी
चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अब पाकिस्तान
के साथ रिश्ते पहले जैसे नहीं रह सकते.
3.50 PM: भारत ने इंग्लैंड को दिया 286 रनों का लक्ष्य.
3.47 PM: भारत का छठा विकेट गिरा, 72 रन पर धोनी आउट.
3.27 PM: शहीद हेमराज के परिवार से मिलने जायेंगे सेना प्रमुख बिक्रम सिंह.
3.25 PM: अगर कोई भागता है तो NEB चेयरमैन जिम्मेदारः पाक सुप्रीम कोर्ट
3.00 PM: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया.
2.10 PM: सेना
ने फिर कहा है कि पाकिस्तान कार्रवाई के लिए मजबूर कर रहा है , पाक ने कल
से तीन बार तोड़ा है सीजफायर, आबादी वाले इलाकों से हो रही है गोलीबारी.
2.00 PM: युद्ध एकमात्र हल नहीं, मसले को शांति से सुलझाया जाए: मायावती
1.49 PM: भारत का चौथा विकेट गिरा, कोहली 37 रन बनाकर आउट
1.35 PM: समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने की आर-पार की बात, कहा-भारत-पाकिस्तान में युद्ध ही एक मात्र हल
1.30 PM: मेरी छवि को खराब करने में लगे हैं विरोधी: मायावती
1.25 PM: मेरी छवि खराब करने की हरसंभव कोशिश करता है विपक्षः मायावती
12.54 PM: हमें जवाब देने पर मजबूर कर रहा है पाक: उत्तरी कमान चीफ
12.24 PM: भारत को लगा दूसरा झटका, रहाणे भी आउट.
12.21 PM: भारत को लगा पहला झटका, गंभीर आउट. डर्नबैक ने लिया विकेट. गंभीर 8 रन बनाकर आउट.
12.15 PM:मुंबई
से अहमदाबाद शिफ्ट हो सकता है महिला क्रिकेट विश्व कप. मुंबई में
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विरोध के बाद ऐसा कदम उठाया जा सकता है. बीसीसीआई
की बैठक में होगा इस पर फैसला.
11.33 AM:कोच्चि वनडेः भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला.
10.50 AM: सेना राष्ट्र की रक्षा का वचन देती है: सेना प्रमुख
10.48 AM: आज 65वां भारतीय थल सेना दिवस, इस मौके पर सेना प्रमुख ने कहा कि सेना को आधुनिक बनाने की पहल होनी चाहिए.
10.45 AM: सेना राष्ट्र की अखंडता को कायम रखेगी: सेना प्रमुख
10.25 AM: पाक में सियासी संकट, नेशनल असेंबली को भंग करने की मांग
10.05 AM: पाक के मुद्दे पर सुषमा, जेटली से मिलने पहुंचे शिवशंकर मेनन. वो विपक्ष के नेताओं से मिलकर उन्हें सुरक्षा संबधी जानकारी देंगे.
9.55 AM: सेक्स शिक्षा ने बढ़ाया महिलाओं के खिलाफ जुर्म: मुंबई पुलिस कमिश्नर
9.25 AM: सेंसेक्स बीस हजार के पार, जनवरी 2011 के बाद पहली बार सेंसेक्स ने पार किया 20,000 का आंकड़ा, निफ्टी में भी उछाल
9.05 AM:बिना सर की सरकार शहीद का सर कैसे लाएगी: उद्धव ठाकरे
8.45 AM: सोनिया के पास शहीद के परिजन से मिलने का समय नहीं: उद्धव
7.15 AM: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज, टीम इंडिया के सामने राजकोट की हार का बदला लेकर सीरीज में वापसी की चुनौती.
6.15 AM:
सरहद पर तनाव के बीच भारत-रिश्तों को सुधारने की पहल, आज से लागू हो रही
है नई वीजा नीति. 65 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को सीमा पर मिलेगा
वीजा.
5.15 AM: पाक मसले पर प्रधानमंत्री ने सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से की बात, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार देंगे विपक्ष को सारी जानकारी.
4.15 AM:
65 हजार करोड के कर्ज माफी योजना में हुए घोटाले में RBI ने दिए दोषी
अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश, बैंको से कहा वसूलें गलत तरीके से बंटा
पैसा.
3.05 AM: बंगाल में कारोबियों को लुभाने की ममता की आज बड़ी कोशिश, हल्दिया में उद्योगपतियों के सम्मेलन बंगाल लीड्स का आयोजन.
2.05 AM:
पाकिस्तान सरकार को मौलाना कादरी का 11 बजे तक तक अल्टीमेटम, नेशनल
असेंबली और राज्य सरकारों को भंग करने की मांग, इस्लामाबाद पहुंचा लांग
मार्च.
1.03 AM: दुनिया के कई देश भारी बर्फबारी से बेहाल, बर्फ
की सफेद चादर से घिरे ब्रिटेन, रूस, जापान और क्रोएशिया के शहर, भारत के
कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में कल बर्फबारी की भविष्यवाणी.
12.03 AM:
कर्ज माफी योजना घोटाले पर आरबीआई की मुहर. आरबीआई ने दिए कार्रवाई के
आदेश.दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश. 65 हजार करोड़ की थी कर्ज
माफी योजना. सीएजी की ड्राफ्ट रिपोर्ट में हुआ था खुलासा.