scorecardresearch
 

14 मई 2014: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह

11:30PM IPL 7: कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया, उथप्पा चमके
कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कटक में हुए एक मैच में कोलकाता ने मुंबई को 6 विकेट से हराया. रॉबिन उथप्पा ने 52 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली.

10:05PM गांधीनगर में बीजेपी नेताओं के साथ मोदी की बैठक खत्‍म
गांधीनगर में बीजेपी नेताओं के साथ मोदी की बैठक खत्‍म. राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी थे बैठक में शामिल.

09:29PM RSS के शीर्ष नेता 16 मई के पहले दिल्ली नहीं आएंगे
खबर है कि RSS का कोई भी शीर्ष नेता 16 मई के पहले दिल्ली नहीं आएगा. केवल RSS नेता दत्तात्रेय कल दिल्ली पहुंचेंगे.

09:06PM मनमोहन के फेयरवेल डिनर में अब तक नहीं पहुंचे हैं राहुल गांधी

08:47PM फेयरवेल डिनर के लिए 10 जनपथ पहुंचे मनमोहन सिंह

Advertisement

08:41PM गांधीनगर: बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी ने गांधीनगर में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आगे की रणनीति पर चर्चा की.

08:34PM नरेंद्र मोदी को अपना उत्तराधिकारी चुनने की पूरी छूट: मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को गुजरात का अगला मुख्यमंत्री चुनने की पूरी छूट है और उनके इस फैसले में RSS कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा.

08:01PM मनमोहन सिंह के फेयरवेल डिनर में पहुंच रहे हैं कई नेता

07:30PM IPL 7: किंग्स इलेवेन पंजाब की हैदराबाद पर धमाकेदार जीत, 6 विकेट से हराया
किंग्स इलेवेन पंजाब ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को 6 विकेट से हराया. 206 रनों का पीछा कर रही पंजाब की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की.

07:13PM नोकिया ने चेन्नई प्लांट से 5000 कर्मचारियों को निकाला
मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अपने चेन्नई प्लांट से 5,000 कर्मचारियों को वीआरएस के जरिए निकाल दिया है.

07:03PM Hyd Vs Punjab: पंजाब ने 13 ओवरों में 3 विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं

06:53PM भारतीय पत्रकारों को पाकिस्तान से वापस भेजना दुर्भाग्यपूर्ण: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से भारतीय पत्रकारों को वापस भेजे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

Advertisement

06:34PM Hyd Vs Punjab: पंजाब ने 8 ओवरों में 2 विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं

06:05PM 25 हजार बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत करेंगे: हर्षवर्धन
बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि करीब 25 हजार बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. मोदी के आगमन के बाद एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर तक विजय जुलूस भी निकाला जाएगा. 

05:58PM Hyd Vs Punjab: वीरेंद्र सहवाग 4 रन बनाकर आउट

05:53PM NDA जितना मजबूत हो उतना ही अच्छा है: रामविलास पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि नतीजों में NDA जितना मजबूत होगा उतना ही अच्छा है.

05:47PM 17 मई को वाराणसी में काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे नरेंद्र मोदी

05:43PM IPL 7: हैदराबाद ने पंजाब को 206 रनों का लक्ष्य दिया
हैदराबाद में खेले जा रहे सनराइजर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए. पंजाब को जीत के लिए बनाने होंगे 206 रन. नमन ओझा ने शानदार बैटिंग की. नमन 36 गेंदों में 79 रन बना कर नॉट आउट रहे.

05:36PM 17 मई को वाराणसी जाएंगे नरेंद्र मोदी: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि चुनाव परिणाम आने के बाद 17 मई को नरेंद्र मोदी वाराणसी जाएंगे जहां वो विजय जुलूस में शामिल होंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

05:30PM कल से दिल्ली में डेरा डालेंगे RSS के दिग्गज
कल यानि वृहस्पतिवार से RSS के दिग्गज दिल्ली में अपना डेरा डालेंगे. बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत, भैय्याजी जोशी और सुरेश सोनी कल दोपहर दिल्ली पहुंच जाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के कुछ नेता कल ही संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात भी कर सकते हैं.

05:24PM गुजरात सीएम पर फैसला पार्टी करेगी: राजनाथ सिंह

05:20PM कुछ कांग्रेसी मानते हैं कि मनमोहन सिंह को राज्यसभा से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए: सूत्र
सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा से भी रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.

05:12PM मोदी के PM बनने के बाद बिहार सरकार में उथल पुथल हो सकती है: प्रकाश झा
फिल्म निर्माता और पश्चिम चंपारण से जेडीयू के उम्मीदवार प्रकाश झा का कहना है कि जेडीयू का प्रदर्शन खराब नहीं रहेगा जैसा कि एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है. प्रकाश ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो बिहार की राजनीति में उथल पुथल हो सकती है.

05:03PM गांधीनगर: राजनाथ सिंह और अरुण जेटली नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे

04:59PM पार्टी में कोई नाराज नहीं, गपशप करने आए हैं: राजनाथ सिंह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, 'पार्टी में कोई नाराज नहीं है, कई बातें हैं जो फोन पर नहीं की जा सकती हैं इसलिए चाय पीने और गपशप करने आए हैं.'

Advertisement

04:52PM स्नूपगेट केस में जज नियुक्त ना करना शर्मनाक: कांग्रेस सूत्र
सूत्रों के मुताबिक शीर्ष कांग्रेस नेता स्नूपगेट केस में कैबिनेट के फैसले के बावजूद जज की नियुक्ति न करने को शर्मनाक बता रहे हैं.

04.40 PM आडवाणी शीर्ष नेता थे, हैं और रहेंगेः नरेंद्र तोमर
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पार्टी में लाल कृष्ण आडवाणी की तुलना किस से नहीं की जा सकती है और वो सर्व मान्य नेता हैं. तोमर ने कहा कि एक्जिट पोल जनता का मूड बता रहा है. तोमर ने कहा कि एनडीए को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार बनेगी.

04.20 PM हम जनता को विश्वास दिलाने में नाकाम रहेः शाजिया इल्मी
शाजिया इल्मी ने कहा, ‘हमें अपनी रणनीति के बारे में सोचना पड़ेगा. हमारे कुछ फैसले ऐसे हुए जो हमें लगता है सही हैं और लोगों को नागवार गुजरे. हम जनता को विश्वास दिलाने में नाकाम रहे. हमने थोड़ी जल्दबाजी कर दी. हमें थोड़ा और वक्त लेना चाहिए था क्योंकि जो बात बताना चाहते थे वो नहीं बता सके. जहां तक पैसे और साथियों का सवाल है हम बड़ी पार्टियों से मुकाबला नहीं कर सके. हमारे पास साधन बहुत कम थे, जितना हो सकता था उतना हुआ. लेकिन अगली बार बेहतर रणनीति के साथ बेहतर तैयारी भी होगी.’

Advertisement

04:15 PM कांग्रेस नेता ए के वालिया ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात
दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के नेता और राज्य में तीन बार मंत्री रहे ए.के.वालिया ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. यह जानकारी बीजेपी के एक सूत्र ने दी, लेकिन वालिया ने इस खबर का खंडन किया है. दिल्ली में शीला दीक्षित नीत कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे वालिया ने इस खबर को झूठा करार दिया है. वालिया ने बताया, ‘मैंने राजनाथ सिंह से कभी मुलाकात नहीं की. यह आधारहीन है. यह कांग्रेस को कमजोर करने का षडयंत्र है.’

04:10 PM मोदी के साथ गठबंधन पर बोली जयललिता- नतीजों से पहले नो कमेंट

04:08 PM बीजेपी महाराष्ट्र में 35 सीटें जीतेगीः गोपीनाथ मुंडे
बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा- हम महाराष्ट्र में 35 सीटें जीत रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से तीन घंटे मुलाकात के बाद उन्होंने ये बातें कही.

04.07PM शिष्‍टाचार के नाते हुई मुलाकात: सुषमा स्‍वराज
वरिष्‍ठ बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज ने भोपाल पहुंचकर कहा कि दिल्ली में पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से उनकी मुलाकात हुई और यह मुलाकात सिर्फ शिष्‍टाचार के नाते हुए थी.

04:00 PM सेसेक्स 56 अंक लुढ़क कर 23,815.12 पर बंद हुआ

3:30 PM आडवाणी-जोशी को मोदी कैबिनेट में शामिल होना चाहिए: सीपी ठाकुर
सीपी ठाकुर ने कहा आडवाणी और जोशी को मोदी केबिनेट में आना चाहिए, सुशील मोदी ने कहा संसदीय बोर्ड फैसला करेगा.

Advertisement

2:34PM कुडनकुलम बिजली संयंत्र में गर्म पानी फैलने से 6 कार्यकर्ता घायल
कुडनकुलम बिजली संयंत्र में पाइप लाइन के रखरखाव के दौरान गर्म पानी फैल गया. इससे वहां काम कर रहे छह कार्यकर्ता घायल हो गए.

2:09PM मोदी PM बने तो UP में SP-BSP के कई विधायक इस्‍तीफा देंगे: उमा
बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने एक बयान देकर उत्तरप्रदेश की राजनीति में सनसनी फैला दी है. मध्यप्रदेश के छतरपुर के मोटे के महाबीर मंदिर में उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार बैठे हैं. ये विधायक पार्टी नेता अमित शाह के संपर्क में भी हैं.

02:01PM हिसार: ATM मशीन को ही लूट कर ले गए लुटेरे
हिसार में जिन्दल चौक के निकट स्थित एक एटीएम केबिन से रुपयों से भरे एटीएम मशीन ही लूटकर फरार हो गए. लूटी गई एटीएम मशीन में कुल 6 लाख 82 हजार 900 रुपये की रकम बची हुई थी. इस एटीएम पर वारदात के वक्त कोई भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था और जो सीसीटीव कैमरा लगा हुआ था वह भी खराब पड़ा था. अब पुलिस के पास लुटेरों का सुराग लगाने के लिए केवल फिंगर प्रिंट का ही सहारा बचा है. फोरेंसिक जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट ने फिगर प्रिंट ले लिए हैं और जांच शुरू हो गई है.

01:57PM टाइम पास के लिए एग्जिट पोल अच्‍छे हैं: बृंदा करात
बृंदा करात ने कहा, 'सभी एग्जिट पोल अलग-अलग आकलन कर रहे हैं. टाइम पास के लिए एग्जिट पोल अच्‍छे हैं, लेकिन दो दिन बाद सही नतीजे सबके सामने होंगे.'

1:47PM दिग्विजय ने सिंह ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, 'TV पर निर्मल बाबा भी कहते हैं अच्‍छे दिन आएंगे और मोदी जी भी कहते हैं अच्‍छे दिन आने वाले हैं.'

01.41PM हैदराबाद में दो गुटों के बीच हुए झड़प में दो लोगों की मौत

 

 

01.39PM मुंबई में बीजेपी मीटिंग में शामिल होंगे रूडी
मुंबई में आयोजित होने वाली बीजेपी की मीटिंग में राजीव प्रताप रूडी भी गोपीनाथ मुंडे के साथ शामिल होंगे.

01.35PM तय है मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए की सरकार बनेगी: शिवराज चौहान
अपने-आप को प्रधानमंत्री पद की दौड़ के सवाल पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि सच दीवारों पर लिखा हुआ है. अगली सरकार एन.डी.ए की है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में उनके जाने का कोई इरादा नहीं है. शिवराज ने नए एलायंस के बारे मे कहा की बीजेपी का दृष्टिकोण उदार है और हम सारे देश को साथ लेकर चलना चाहते हैं.

01.30PM अच्‍छे दिन आने वाले हैं, हर किसी को नौकरी मिलेगी: दिग्विजय
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हर किसी को नौकरी मिलेगी क्‍यों ‘अच्‍छे दिन आने वाले हैं.’ उन्‍होंने कहा, निर्मल बाबा भी टीवी में कहते हैं कि तुम्‍हारे अच्‍छे दिन आएंगे और मोदी जी भी कहते हैं अच्‍छे दिन आने वाले हैं.

1:25 PM सरकार छोड़ने से पहले सोचना चाहिए था: कुमार विश्‍वास
AAP नेता कुमार विश्‍वास ने कहा, 'सरकार छोड़ने से पहले सोचना चाहिए था. रायशुमारी के बाद ही उठाना था कदम, फैसला लेने में कई गलतियां हुईं.'

11:16 AM गुजरात CM पद की दौड़ में नहीं हैं अमित शाह: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. शाह पार्टी या सरकार में अहम भूमिका निभाएंगे.

1:04 PM CCS की सदस्‍य हो सकती हैं सुषमा स्‍वराज: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्‍वराज CCS की सदस्‍य हो सकती हैं. CCS में प्रधानमंत्री समेत पांच सदस्‍य होते हैं.

12:56 PM सरकार में भूमिका सम्‍मानजनक होनी चाहिए: सुषमा
सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्‍वराज ने नितिन गडकरी से मुलाकात में उनसे कहा कि सरकार में उनकी भूमिका सम्‍मानजनक होनी चाहिए.

12:51PM हम विश्‍वशांति और अहिंसा के लिए प्रतिज्ञा लेते हैं: मोदी
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर विश्‍वशांति और अहिंसा के लिए प्रतिज्ञा ली. उन्‍हें कहा कि हम अहिंसा की राह पर चलकर मानव ज‍ाति की सेवा करेंगे.

 

 

 

12:40PM हमारा समर्थन UPA को है: प्रफुल्‍ल पटेल
एनसीपी नेता प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा, 'हो सकता है हम अपनी बात लोगों तक नहीं पहुंचा पाए जैसा हम चाहते थे, लेकिन हमारा समर्थन यूपीए को है.'

12:34PM आडवाणी पर फैसला सिर्फ मोदी लेंगे: अनंत कुमार
लाल कृष्‍ण आडवाणी की भूमिका पर अनंत कुमार ने कहा, 'अगली सरकार में आडवाणी की भूमिका मोदी तय करेंगे.'

12:16 PM देश के अच्‍छे नहीं बुरे दिन आने वाले हैं: केसी त्‍यागी
गिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'देश के अच्‍छे दिन के बजाए बुरे दिन आने वाले हैं.'

12:12 PM गिरिराज सिंह जैसे लोग मानसिक रोगी हैं: सत्‍यव्रत चतुर्वेदी
कांग्रेस नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने कहा, 'गिरिराज सिंह जैसे लोग मानसिक रोगी हैं. इनके दिमाग का इलाज होना चाहिए.'

12:07PM देश के अगले PM नरेंद्र मोदी होंगे: बाल नंदगांवकर
एमएनएस नेता बाल नंदगांवकर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. मोदी को हमारा पूरा समर्थन है.'

12:01PM हम स्‍थाई सरकार चाहते हैं: तारिक अनवर
बीजेपी को समर्थन पर बोले एनसीपी नेता तारिक अनवर, 'हम स्‍थाई सरकार चाहते हैं. एनडीए को समर्थन देने की बात सिर्फअफवाह.'

11:57AM राजनाथ सिंह से मिले जगदंबिका पाल
जगदंबिका पाल ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बैठक के बाद राजनाथ सिंह बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो गए.

11:51AM गिरिराज जैसे लोगों की राजनीति में जगह नहीं है: मनोज झा
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि गिरिराज जैसे लोगों को राजनीति में आने की अनुमति कैसे मिल जाती है. बीजेपी को ऐसे लोगों का ख्‍याल रखना चाहिए.'

11:44 AM हम 310 सीट जीतेंगे: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने नतीजे आने से पहले ही अपनी जीत की घोषणा कर दी है. जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी 310 सीट जीतेगी.

11:36 AM 16 मई को मेहनत रंग लाएगी: रवि शंकर प्रसाद
बीजेपी प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, '16 मई को मेहनत रंग लाएगी तो खुशी होगी. देश के अच्‍छे दिन आने वाले हैं. मंत्रिमंडल का का विशेषाधिकार पीएम का होता है. फैसले मोदी लेंगे, फैसले सामूहिक होंगे.'

11:27AM बीरभूम: भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद
बीरभूम के रामपुरहट पुलिस स्‍टेशन इलाके से भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद हुआ है. इन विस्‍फोटक में जिलेटिन स्टिक और डीटोनेटर मिला है.

11.09AM सुषमा स्‍वराज के घर पहुंचे गडकरी
वरिष्‍ठ बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज के घर पहुंचे पूर्व बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी

11.01AM मोदी की अच्‍छी दोस्‍त हैं जयललिता: एआईएडीएमके
एआईएडीएमके के एक वरिष्‍ठ नेता का कहना है कि जयललिता नरेंद्र मोदी की अच्‍छी दोस्‍त हैं. हालांकि दोनों के बीच राजनीतिक दूरियां हैं, लेकिन अगर वे प्रधानमंत्री बने तो मैडम उनके करीब हो सकती हैं.

10.45AM हमारी बीजेपी से बात नहीं चल रही: नवीन पटनायक
ओडिसा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि हम बीजेपी के साथ एनडीए में आने को लेकर बात नहीं कर रहे हैं.

10.16AM हम पाकिस्‍तान के साथ शांति चाहते हैं: नितिन गडकरी
पूर्व बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने आज तक से बात करते हुए कहा कि हम पाकिस्‍तान के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आतंकवाद को सहेंगे. उन्‍होंने कहा हम चाहेंगे कि क्षेत्र में शांति बनी रहे, आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है.

10.12AM मोदी हमारी पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता: गडकरी
पूर्व बीजेपी अध्‍यक्ष नरेंद्र मोदी ने आज तक से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उन्‍होंने कहा कि मोदी को बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाया ना कि संघ ने.

10:02AM BJP में कोई नहीं रूठा है: नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने आज तक से कहा, 'बीजेपी में कोई नहीं रूठा है. सरकार कैसी होगी ये PM तय करेंगे.'

9:34AM गुड़गांव: कंपनी में पानी की टंकी फटी, चार लोगों की मौत
गुडगांव के सेक्टर 90 में बड़ा हादसा. सिम्प्लैश स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पानी की टंकी फटी, हादसे में चार लोगो की मौत हो गई है. टंकी का पानी कम्पनी से सटी झुग्गियों पर गिरा, झुग्गियों में मौजूद तीन लोगो की मौके पर मौत. एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. कंपनी मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज, गुडगांव पुलिस जांच में जुटी.

9:20AM मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग: गिरिराज सिंह
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'कुछ लोग नरेंद्र मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इनकी राजनीति का मक्‍का-मदीना पाकिस्‍तान में है.'

8:17AM टर्की में भीषण माइन हादसा, 157 लोगों की मौत
टर्की में भीषण माइन हादसा, कोयला खदान में विस्फोट से 157 लोगों के मारे जाने की खबर, दो सौ से ज्यादा माइनर अभी भी फंसे हुए हैं.

8:08AM आडवाणी को NDA का अध्‍यक्ष बनाने की चर्चा
लाल कृष्‍ण आडवाणी को एनडीए का अध्‍यक्ष बनाने की चर्चा चल रही है. आडवाणी की भूमिका को लेकर बीजेपी-आरएसएस में बात हुई.

8:04AM मनमोहन सिंह के सम्‍मान में डिनर देंगी सोनिया गांधी
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्‍मान में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी डिनर पार्टी देंगी. इस पार्टी में केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.

6:40 AM बड़े अफसरों के खिलाफ जांच से पहले लें इजाजत: सीबीआई
सीबीआई ने अपने अधिकारियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर कहा कि सरकार में किसी संयुक्त सचिव या इससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करने से पहले अतिरिक्त निदेशक स्तर के अधिकारी से इजाजत ले लें.सुप्रीम कोर्ट ने एक हालिया फैसले के बाद यह दिशा निर्देश जारी किया गया है.

6.32 AM आडवाणी को NDA का अध्यक्ष बनाने पर चर्चा
गांधीनगर में आज बीजेपी के तमाम दिग्गजों का जमावडा़ होगा. काउंटिंग के बाद की स्थिती पर चर्चा होगी. साथ ही गुजरात के उत्तराधिकारी को लेकर भी बातचीत हो सकती है.

6.30 AM प्रधानमंत्री के सम्मान में आज डिनर पार्टी
मनमोहन सिंह के सम्मान में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज डिनर पार्टी देंगी. पार्टी में केंद्रीय मंत्री भी शरीक होंगे.

5:00AM आसाराम ने कहा,'बस दो दिन का खेल है'
अपने आश्रम के छात्रावास में रहने वाली नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में दिन गुजार रहे आसाराम ने मंगलवार को एक संदिग्ध बात कही. कोर्ट से बाहर निकलते हुए आसाराम ने कहाकि,'अब बस दो दिन का खेल है, बस देख लेना. 'आसाराम के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. आसाराम ने जमानत के लि ए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है.

3:15 AM यूक्रेन संकट पर बातचीत के प्रयास के बीच हिंसा
यूक्रेन संकट के समाधान को लेकर यूरोप की ओर से प्रयास किए जाने के बीच नए सिरे से हिंसा हुई जिसमें सात यूक्रेनी सैनिक मारे गए. जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमेयर यूक्रेन में है. वह कीव और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच बातचीत के जरिए सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं.

3:10 AM सिक्सर किंग युवराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को जिताया
युवराज सिंह की नौ छक्कों की सजी से नाबाद 68 रन की पारी से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 16 रन से हरा दिया. इसी के साथ आईपीएल-7 में आरसीबी की अपनी उम्मीदें बरकरार हैं. युवराज ने 29 गेंद की अपनी पारी में नौ 9 छक्के और एक चौका लगाया. एबी डिविलियर्स ने 33 और पार्थिव पटेल ने 29 रन जोड़े. आरसीबी ने आखिरी चार ओवरों में 71 रन बटोरकर चार विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. दिल्ली को भी आखिरी चार ओवरों में 64 रन की दरकार थी लेकिन जेपी डुमिनी के 18वें ओवर में आउट हो जाने से डेयरडेविल्स की कोशिशों को झटका लगा.

2:45 AM तुर्की में कोयला खदान में विस्फोट से 17 लोगों की मौत
मानीसा प्रांत में एक कोयला खदान में विस्फोट हो जाने से कम से कम 17 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारी खदान में हवा भेजने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उसमें दबे लोगों को बचाया जा सके. यह खदान सोमा जिले में है. क्षेत्रीय गवर्नर का कहना है कि इलेक्टि्रक फाल्ट के बाद हुए धमाके के कारण खदान ढह गई.

2:15 AM बीजेपी के तीन बड़े नेता नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे अरुण जेटली सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता बुधवार को गांधीनगर में नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद की पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

12:15AM बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेता आज मोदी से मिलेंगे
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी आज पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में मिलने पहुंच रहे हैं. वे 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा के बाद पैदा होने वाली स्थिति पर चर्चा करेंगे.

12:10AM दिल्‍ली: द्वारका में दो मोटरसाइकिल सवारों की दुर्घटना में मौत
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement